Desi Yatri

Desi Yatri SARANSH HOLIDAYS

We Make your Holidays Memorable

We are established name in Travel Industry

हैलो जी हैलोराम राम 🙏आज हम आपके लिए लाए हैं जिम कॉर्बेट में लक्जरी होटल एवं रिसोर्ट में बहुत ही कम दामों में गर्मियों की...
03/04/2024

हैलो जी हैलो
राम राम 🙏

आज हम आपके लिए लाए हैं जिम कॉर्बेट में लक्जरी होटल एवं रिसोर्ट में बहुत ही कम दामों में गर्मियों की छुट्टियां बिताने का बेहतरीन अवसर।

इन गर्मियों की छुट्टियों में बिताइए बेहतरीन पल अपनों के संग मात्र -

3000/- प्रति व्यक्ति विथ ब्रेकफास्ट
3500/- प्रति व्यक्ति विथ ब्रेकफास्ट एंड डिनर
4000/- प्रति व्यक्ति विथ ब्रेकफास्ट, लंच एंड डिनर

ज्यादा जानकारी के लिए आप Saransh Holidays के +91 8630624993 पर संपर्क कर सकते हैं।

हेलो जी हेलो आज है 16 जनवरी 2024 और आप सभी को सुबह की राम-राम 🙏🙏जैसा कि सर्व विदित है की अयोध्या जी में श्री राम लला विर...
16/01/2024

हेलो जी हेलो आज है 16 जनवरी 2024 और आप सभी को सुबह की राम-राम 🙏🙏

जैसा कि सर्व विदित है की अयोध्या जी में श्री राम लला विराजमान होने जा रहे हैं और हम सभी लोग उनके दर्शनों को लालायित हैं।

हम सभी लोग अपने-अपने स्तर पर दर्शन को जाने के लिए व्यवस्था करने में लगे हुए हैं तो जी अगर आप अयोध्या जी में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुष्पक विमान से जाने के लिए हवाई टिकट बुक कर रहे हैं या करवा रहे हैं तो एक बार हमसे रेट जरूर ले लें।

99% केसेस में हम आपको MMT से भी सस्ती टिकट उपलब्ध करा सकते हैं चाहे वह फर्क केवल ₹100 का ही क्यों ना हो।

फ्लाइट मतलब सारांश

आप हमसे निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं -

+91 86306 24993
+91 74173 47298
+91 581 7964147 (Office hours)

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में  #गुड़  #तिल और  #खोए की बनी हुई  #कतली #मकरसक्रांति के शुभ अवसर पर सभी सत्य सनातन धर्मियो...
14/01/2024

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में #गुड़ #तिल और #खोए की बनी हुई #कतली

#मकरसक्रांति के शुभ अवसर पर सभी सत्य सनातन धर्मियों को स्नान-दान एवं सूर्य उपासना के महापर्व की हार्दिक शुभ मंगलकामनायें ।

मकरसंक्रांन्तिपर्वणः सर्वेभ्यः शुभाशयाः।।
मकर_संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।

जयकारा वीर बजरंगी
हर हर महादेव
जय श्री राम 🙏🙏

09/01/2024

राष्ट्र प्रथम।
हम इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस में मुख्यतया 3 डेस्टिनेशन्स सर्व करते हैं। थाईलैंड, बाली और दुबई। मालदीव्स कभी भी हमारी प्रियोरोटी में नही रहा, न हमने कभी हमारी एडवरटाइज में उसे प्रोमोट किया। कारण उसका महँगा होना और Query Raised Vs Query Matured का परसेंटेज बहुत कम होना।
फिर भी न न करके भी आठ-10 पेकेज़ साल के मालदीव्स के बेच ही लेते थे क्यों कि उसमे करना कुछ नही होता बस ग्राहक को प्रॉपर्टी पसंद करवानी होती है। माले एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रोपेरटीस के काउंटर बने होते हैं, जैसे अपने यहां एयरपोर्ट पर टेक्सी वालो के काउंटर होते है।
वहां प्रॉपर्टी वाले गेस्ट को पिक कर लेते हैं। फिर उनका ट्रांसफर तीन प्रकार से या तो स्पीड बोट, या सी प्लेन या फिर इंटरनल फ्लाइट। मतलब हमे सिर्फ प्रॉपर्टी ही बुक करनी है बाकी प्रॉपर्टी वाला मैनेज करेगा। मालदीव्स में पेकेज़ जैसा कुछ नही है।
सारांश हॉलीडेज, हम ट्रेवल इंडस्ट्री की बहुत छोटी सी चींटी है। अभी वाले ताज़ा मालदीव विवाद में हम ज्यादा कुछ तो नही कर सकते लेकिन बात देश की इज़्ज़त की है, हमारे देश के प्रधानमंत्री को Clown बोलने की है, भारत के सभी होटलों को बदबूदार बताने की है तो हमने आज अपनी वेबसाइट से मालदीव्स के सारे पेकेज़स हटा दिए है, और प्रण करते हैं की भविष्य में भी कभी मालदीव्स का पेकेज, प्रॉपर्टी या फ्लाइट टिकट नही बेचेंगे।
राष्ट्र प्रथम।


✍️✍️Kamal Ramwani Saransh

07/01/2024

07 जनवरी 2024
दिन रविवार
#बरेली

अपने हौसलों को ये खबर करते रहो...ज़िंदगी मंज़िल नहीं, सफर है, चलते रहो..
06/01/2024

अपने हौसलों को ये खबर करते रहो...

ज़िंदगी मंज़िल नहीं, सफर है, चलते रहो..

02/01/2024

दर्शन लाभ
बड़े बाग, हनुमान मंदिर
बरेली

02 जनवरी 2024 दिन मंगलवार

02/01/2024

आप सभी को कैलेंडर नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏

29/12/2023

पौष मास में भीषण ठंड का मौसम होता है ऐसे में गर्म चीजे जैसे गुड़, लौंग, अजवाइन का ज्यादा सेवन करें, ये सेहत के लिए लाभदायक रहता है।

और अलाव व अंगीठी का उपयोग भी कर सकते हैं ठंड दूर करने के लिए 😄😄

   सपनों की दुनिया है 'बाली', मौका मिले तो जरूर घूम कर आएं!! बाली सबसे लोकप्रिय इंडोनेशियाई द्वीप है जो अपनी प्राकृतिक स...
24/12/2023



सपनों की दुनिया है 'बाली', मौका मिले तो जरूर घूम कर आएं!!
बाली सबसे लोकप्रिय इंडोनेशियाई द्वीप है जो अपनी प्राकृतिक सेटिंग्स, सुंदर समुद्र तटों, पारंपरिक संस्कृति, समृद्ध इतिहास, रचनात्मकता, कला और शिल्प और स्थानीय लोगों की वास्तविक गर्मजोशी के लिए जाना जाता है।
शादी के बाद हर शादीशुदा कपल बाली जाना चाहता है। यहां की नाइटलाइफ, संस्कृति, लोग और ठहरने की जगह भारतीय पयर्टकों को बहुत आकर्षित करती हैं। इसी कारण बाली भारतीय पर्यटकाें के बीच सबसे अधिक डिमांड वाला इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बन चुका है।

Air ticket, railway reservation, holiday packages इत्यादि सेवाओं के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं -

Saransh Holidays

+91 86306 24993
+91 74173 47298
+91 581 7964147

Email - [email protected]

Website - www.saranshholidays.com

Location - https://maps.app.goo.gl/dU4eLWejjsPUQwt59

कहीं से कहीं की भी डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक करवाने या खुद करने से पहले हमसे रेट जरूर ले लें...फ्लाइट बुकिं...
23/12/2023

कहीं से कहीं की भी डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक करवाने या खुद करने से पहले हमसे रेट जरूर ले लें...

फ्लाइट बुकिंग्स के लिए हम एक विश्वसनीय नाम है। हम आपको न सिर्फ कॉम्पिटिटिव रेट्स में टिकट करके देते है उसके साथ कई सर्विसेस कॉम्प्लीमेंट्री भी देते हैं। जैसे जरूरत है तो निःशुल्क व्हील चेयर ऐड करना ओर भी कई ऐड-ओंस करवाना। गारंटीड नही है लेकिन अधिकांश केसेस में तो हम फ्री सीट सेलेक्शन और फ्री मील भी करवा देते हैं।

आपकी यात्रा संबंधी किसी भी समस्या की स्थिति में हम एक कॉल पर हाज़िर हैं।
तो फिर इधर उधर क्यों जाना सारांश है ना...

फ्लाइट मतलब सारांश✈️✈️

आप हमसे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं -

+91 86306 24993 (केवल वाट्स एप)
+91 74173 47298 ( केवल फोन काल)
+91 581 7964147 ( प्रातः 9 से सांय 8 बजे तक)

Email id - [email protected]
Location - https://maps.app.goo.gl/dU4eLWejjsPUQwt59
Website - www.saranshholidays.com

इसके अलावा हमारे होलिडे पेकेजेस की जानकारी के लिए आप हमारी वेब साइट विज़िट कर सकते हैं।

सारांश होलिडेज़
"भ्रमण से ही भ्रम टूटते हैं"

वैसे एक बात तो है --सर्दियों में खाने का आनंद कई गुना बढ़ जाता है !!सब्जियों के साथ साथ अनाज में भी वैरायटी मिलती है 😄😄थ...
22/12/2023

वैसे एक बात तो है --
सर्दियों में खाने का आनंद कई गुना बढ़ जाता है !!
सब्जियों के साथ साथ अनाज में भी वैरायटी मिलती है 😄😄

थाली में बाजरे की रोटी, फूल गोभी की सब्जी और कढ़ी उपलब्ध हो तो क्या ही कहना!!

आनन्द परमानंद 😀😀

जो सब कुछ मिल गया जिंदगी से तो तमन्ना किस की करोगे ??कुछ अधूरी ख्वाइशे ही तो जीने का मजा देती हैं !!
14/12/2023

जो सब कुछ मिल गया जिंदगी से तो तमन्ना किस की करोगे ??

कुछ अधूरी ख्वाइशे ही तो जीने का मजा देती हैं !!

घुमक्कड़ी जिंदाबाद (Ghumakkadi Zindabad) ग्रुप के एडमिन महोदय ने ग्रुप में एक पोस्ट शेयर की ट्रैवल एजेंट को कैसी-कैसी परि...
13/12/2023

घुमक्कड़ी जिंदाबाद (Ghumakkadi Zindabad) ग्रुप के एडमिन महोदय ने ग्रुप में एक पोस्ट शेयर की ट्रैवल एजेंट को कैसी-कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसा ही एक किस्सा सुनाता हूं।

अब क्योंकि मैं इस ट्रेड में पिछले एक डेढ़ साल से ही जुड़ा हुआ हूं तो ऐसे किस्से मेरे साथ तो रोज ही होते हैं पर ऐसा पहली बार हुआ की डील बिल्कुल मुहाने पर आकर के मेच्योर होते होते रह गई 🤐🤐

10 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया हिमांशु जी मुझे आपका नंबर इन भाई साहब ने दिया है और हमें केरल घूमने जाना है, हम 7 एडल्ट हैं और एक बच्चा है।

जिन सर ने उनको हमारा नंबर दिया था वह हमारे थ्रू केरल घूम चुके थे उन्हें हमारी सर्विसेज अच्छी लगी तो उन्होंने हमें अपने एक रिश्तेदार को रिकमेंड कर दिया।

फिर शुरू हुआ हमारी बातचीत का दौर जो फोन कॉल और व्हाट्सएप दोनों पर ही 26 नवंबर तक चला, लगभग देढ़ महीने 😮😮

इस दौरान कोच्चि, मुन्नार, थेकड़ी, एलेप्पी, वायनाड कोवलम, त्रिवेंद्रम और कन्याकुमारी घूमने के सभी ऑप्शंस पर बात हुई और फाइनली कोच्चि-मुन्नार-थेकड़ी -एलेप्पी पर जाकर आइटनरी फाइनल हुई।

इसी दौरान होटल और हाउसबोट की कैटेगरी भी कई बार बदली गई, 3 स्टार फिर 4 स्टार फिर 3 स्टार इस तरीके से ।

और इस तरह डेढ़ महीने की मेहनत मशक्कत के बाद 22 नवंबर को डील फाइनल हुई ।

कस्टमर ने हमसे बोला हिमांशु जी हम फ्राइडे को ऑफिस आएंगे और जो भी आपका एडवांस बनता है वह दे देंगे और इसको क्लोज कर देंगे हमने कहा सर ठीक है।

संडे को हमने सुबह सर को मैसेज ड्रॉप किया सोचा आच छुट्टी है तो सर से पूछ लेते हैं आज आएंगे नहीं आएंगे 🤔🤔

आज 13 दिसंबर हो गया व्हाट्सएप पर मैसेज अनसीन है आप नीचे देख सकते हैं 😂😂

 Saransh Holidays PresentsEternal Mewar Fixed DepartureJanuary 5 to 7, 20242 Nights, 3 DaysProperty: Resort Justa Rajput...
11/12/2023



Saransh Holidays Presents
Eternal Mewar Fixed Departure
January 5 to 7, 2024
2 Nights, 3 Days
Property: Resort Justa Rajputana (4-Star), Udaipur, Rajasthan

Inclusions:
- 2 Breakfasts
- 2 Dinners
- 1 Lunch
- 2 Nights' Accommodation in a 4-star property
- AC Vehicle for Udaipur Local Sightseeing

Exclusions-
- Air fare/Train Fare.
- Monument Fees/Guide Fees/Personal Expenses

For bookings, आप हमसे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं -

+91 86306 24993 (केवल वाट्स एप)
+91 74173 47298 ( केवल फोन काल)
+91 581 7964147 ( प्रातः 9 से सांय 8 बजे तक)

Email id - [email protected]
Location - https://maps.app.goo.gl/dU4eLWejjsPUQwt59
Website - www.saranshholidays.com

वाह रे इंसान !!हरे भरे जंगल काट कर पहले सीमेंट की बिल्डिंग बना ली, और अब सीमेंट के घर में बैठ कर ये हरी चाय पी रा 🙃🙃
04/12/2023

वाह रे इंसान !!

हरे भरे जंगल काट कर पहले सीमेंट की बिल्डिंग बना ली,

और अब सीमेंट के घर में बैठ कर ये हरी चाय पी रा 🙃🙃

मुनादी - सुनो सुनो सुनो 📣📣हमने क्रिसमस और न्यू इयर की बुकिंग लेनी बंद कर दी है।वजह, अच्छे होटल्स और रिसॉर्ट लगभग सोल्ड आ...
04/12/2023

मुनादी - सुनो सुनो सुनो 📣📣

हमने क्रिसमस और न्यू इयर की बुकिंग लेनी बंद कर दी है।

वजह, अच्छे होटल्स और रिसॉर्ट लगभग सोल्ड आउट है और जो बचे हैं वे उनके अच्छे होने की गारंटी कोई न।

जो भी सज्जन और सज्जनीं न्यू इयर के तुरंत बाद Saransh Holidays के साथ राजस्थान घूमना चाहते हैं वे हमारे साथ फिक्स डिपार्चर में चल सकते हैं।

जो लोग फिक्स डिपार्चर में ज्वाइन नहीं कर सकते हम उनके लिए कस्टमाइज्ड ट्रिप भी बना सकते हैं पूरी डिटेल के लिए आप नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट डीटेल्स पर हमसे संपर्क कर सकते हैं -

+91 86306 24993 (केवल वाट्स एप)
+91 74173 47298 ( केवल फोन काल)
+91 581 7964147 ( प्रातः 9 से सांय 8 बजे तक)
Email id - [email protected]
Location - https://maps.app.goo.gl/dU4eLWejjsPUQwt59
Website - www.saranshholidays.com

मुनादी - सुनो सुनो सुनो 📣📣हमने क्रिसमस और न्यू इयर की बुकिंग लेनी बंद कर दी है।वजह, अच्छे होटल्स और रिसॉर्ट लगभग सोल्ड आ...
04/12/2023

मुनादी - सुनो सुनो सुनो 📣📣

हमने क्रिसमस और न्यू इयर की बुकिंग लेनी बंद कर दी है।

वजह, अच्छे होटल्स और रिसॉर्ट लगभग सोल्ड आउट है और जो बचे हैं वे उनके अच्छे होने की गारंटी कोई न।

जो भी सज्जन और सज्जनीं न्यू इयर के तुरंत बाद Saransh Holidays के साथ राजस्थान घूमना चाहते हैं वे हमारे साथ फिक्स डिपार्चर में चल सकते हैं।

जो लोग फिक्स डिपार्चर में ज्वाइन नहीं कर सकते हम उनके लिए कस्टमाइज्ड ट्रिप भी बना सकते हैं पूरी डिटेल के लिए आप नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट डीटेल्स पर हमसे संपर्क कर सकते हैं -

+91 86306 24993 (केवल वाट्स एप)
+91 74173 47298 ( केवल फोन काल)
+91 581 7964147 ( प्रातः 9 से सांय 8 बजे तक)
Email id - [email protected]
Location - https://maps.app.goo.gl/dU4eLWejjsPUQwt59
Website - www.saranshholidays.com

 #शुभ  #दीपावली
11/11/2023

#शुभ #दीपावली

सफरनामा बात 1 सितम्बर 2022 की है जब अपने घुमक्कड़ी जिंदाबाद (Ghumakkadi Zindabad)  परिवार में Travelling Foodie Saransh ज...
10/11/2023

सफरनामा
बात 1 सितम्बर 2022 की है जब अपने घुमक्कड़ी जिंदाबाद (Ghumakkadi Zindabad) परिवार में Travelling Foodie Saransh जी की पोस्ट देखी जो उन्होंने ट्रेवल ट्रेड में करियर बनाने के सम्बद्ध में लिखी थी।

फिर 3 - 4 दिन फेसबुक मैसेंजर पर पीछा करने के बाद उन्होंने हमारा मैसेज देखा और हमसे अपना CV शेयर करने को कहा।

उसी दौरान नीरज जी के आह्वाहन पर कमल जी ने भीलवाड़ा फ़ूड वॉक के आयोजन का खाका तैयार किया और इस तरह हमें पहली बार भीलवाड़ा जाकर कमल जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

बस यहीं से फॉर्मेलिटी का एक दौर चला और नवंबर आते आते Saransh Holidays की पहली फ्रैंचाइज़ी ऑफिस बरेली में खुलने का रास्ता प्रसस्त हुआ।

10 नवंबर 2022 को ऑफिस के उद्धघाटन समारोह होना निश्चित हुआ जिसमे अलीगढ, लखनऊ, पीलीभीत से भी कमल जी कुछ परिचित सम्मिलित होने आये जो हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात थी।

आज हमें पूरा एक साल हो गया और इस उपलक्ष में सारांश हॉलीडेज बरेली ऑफिस के समस्त परिवारजनों की तरफ से हम उन सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित करते हैं जिनके सहयोग और आशीर्वाद से ये सफर निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

आप अपना हाथ हमारे साथ ऐसे ही बनाये रखें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
एक बार पुनः आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🙏

#घुमक्कड़ी_जिंदाबाद

कभी रसोई का उपकरण होता था पुरखों का सिल-बट्टा, शगुन के एकाकी कार्य हो या रोजमर्रा की जिंदगी में रसोई चलाने के, सिलबट्टा ...
13/10/2023

कभी रसोई का उपकरण होता था पुरखों का सिल-बट्टा, शगुन के एकाकी कार्य हो या रोजमर्रा की जिंदगी में रसोई चलाने के, सिलबट्टा हमारे पुरखों का जूसर, मिक्सर व ग्राईन्डर (थ्री-इन-वन) यंत्र रहा है ।

हम आज भी घर में सिलबट्टे का ही इस्तेमाल करते हैं।

सिलबट्टे का अपना महत्व होने के बावजूद, समय के इस कालखण्ड में बहुत से लोगों ने सिलबट्टे को भुला-बिसरा दिया है।

असल मायनों में सिलबट्टा कम से कम हमारी पीढ़ी के लोगों के दिलो-दिमाग से अभी दूर नहीं हुआ है। अगर हमारी आने वाली पीढ़ी सिलबट्टे को अपनी रसोई में रख सके और उसका प्रयोग करे तो बात ही कुछ और होगी ।

Chandra Prakash Mishra भाई साहब चटनी पिसवा लिए है, आ जाइए 😀

Address

83 Sewadham Colony Karamchari Nagar
Bareilly
243122

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Telephone

+918630624996

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi Yatri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desi Yatri:

Videos

Share

Category