RAHUL FECTS

RAHUL FECTS आपका और अपना पेज है भाइयो संस्कृति पोस्ट वीडियो इंडियाँ की हर कोने की पोस्ट डाली जाये गई फॉलो

क्या आपको पता है यह किस तरीके का नंबर है अगर आपको नहीं पता तो मैं बताता हूं आपको इस तरीके के नंबर को BH सीरीज नंबर कहते ...
13/08/2024

क्या आपको पता है यह किस तरीके का नंबर है अगर आपको नहीं पता तो मैं बताता हूं आपको इस तरीके के नंबर को BH सीरीज नंबर कहते हैं BH सीरीज नंबर भारत सीरीज नंबर कहलाती है और इसका यह फायदा है की हिंदुस्तान में यह गाड़ी कहीं भी रोक नहीं जाएगी
अगर आपको इस तरीके की नंबर लेने की आवश्यकता है तो उसके लिए आपको कुछ नियम व शर्तें माननी पड़ेगी
1पहला नियम की आप किसी प्राइवेट फॉर्म या गवर्नमेंट जॉब में हो
2 दूसरा नियम की प्राइवेट फॉर्म या गवर्नमेंट जॉब आपकी ट्रांसफरेबल होनी चाहिए
3 तीसरा नियम आपकी कंपनी या गवर्नमेंट जॉब कम से कम चार राज्यों में होनी चाहिए
नई गाड़ी लेते समय आपको अपना आधार कार्ड अपना आईडी कार्ड साथ में विभाग द्वारा दिया गया फार्म 60 देना होगा साथ में इस बात का ध्यान भी रखना होगा की आधार कार्ड पर जिस जिले का एड्रेस होगा इस जिले से आपको गाड़ी भी लेनी होगी

इस नंबर प्लेट पर सबसे पहले आपको दो गिनती दिखती हैं जो दर्शाती हैं की गाड़ी किस सन में ली गई है अगर यहां पर 23 लिखा होता तो इसका मतलब यह है की गाड़ी 2023 में ली गई है और यहां पर 24 लिखा है इसका मतलब यह गाड़ी 2024 में ली गई है उसके बाद भारत सीरीज का BH लिखा है उसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन क्रमांक लिखा है और उसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सीरीज लिखी है।

अगर आपको यह जानकारी नहीं पता थी तो लाइक करके आप मुझे धन्यवाद कह सकते हैं और इस जानकारी को साझा कर सकते हैं.

100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाने वाला भारत विश्व का पहला देश है
03/06/2024

100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाने वाला भारत विश्व का पहला देश है


02/06/2024

RAHUL FECTS Swag Haryana

आपका और अपना पेज है भाइयो संस्कृति पोस्ट वीडियो इंडियाँ की हर कोने की पोस्ट डाली जाये गई फॉलो

बताइए तो जरा ?
02/06/2024

बताइए तो जरा ?

भारत की सबसे ठंडी जगह द्रास (लद्दाख) हैं।
02/06/2024

भारत की सबसे ठंडी जगह द्रास (लद्दाख) हैं।


01/06/2024

ये सच है जो दिल्ली जम्मू हाइवे बना बना कर पेड़ काटे जा रहे ऐसे न जाने कितने ही पहाड़ नदियां और पेड़ नष्ट किए जा रहे हैं ...
01/06/2024

ये सच है जो दिल्ली जम्मू हाइवे बना बना कर पेड़ काटे जा रहे ऐसे न जाने कितने ही पहाड़ नदियां और पेड़ नष्ट किए जा रहे हैं जिससे प्रकृति तो रूष्ट होगी ही ये सब उसी का प्रकोप है क्योंकि विकास ही कहीं न कहीं विनाश बनता जा रहा हैं

01/06/2024

ईमानदारी से बताइए 🙂 #पेंटिंग
31/05/2024

ईमानदारी से बताइए 🙂
#पेंटिंग

ये  #पेंटिंग उन्नीसवीं सदी यानी लगभग 1842 के दौरान एक इंग्लिश खातून Elizabeth Butler के हाथों से बनाया हुआ है। इस पेंटिं...
31/05/2024

ये #पेंटिंग उन्नीसवीं सदी यानी लगभग 1842 के दौरान एक इंग्लिश खातून Elizabeth Butler के हाथों से बनाया हुआ है। इस पेंटिंग की खास बात ये है कि इसमें एक आदमी घोड़े की सवारी करते हुए शहर से बाहर जा रहा है। थका हुआ घोड़ा और उसपर बैठा हुआ घायल शख्स कोई और नहीं बल्कि ब्रिटिश आफिसर है। पहले एंग्लो अफगान लड़ाई (1839-42) में अपने 16000 साथियों को खोने के बाद,(बचने वालों में अकेला यही था) अपने साथ ज़लालत और शर्मिंदगी लिए काबूल छोड़कर जलालाबाद के रास्ते #अफगानिस्तान से जान बचाकर भागा और फिर दोबारा पीछे मुड़कर इस मुल्क की तरफ कभी भी नहीं देखा,


#निर्वासित

गांव तो दुल्हैडी में बूथ  नंबर 95 96 97 पर जलपान की व्यवस्था करते हुए
31/05/2024

गांव तो दुल्हैडी में बूथ नंबर 95 96 97 पर जलपान की व्यवस्था करते हुए

नीम का पेड़ 55°C से 100°C तक का तापमान सहन कर सकता है। सिर्फ़ एक 12 फुट का पेड़ 3 AC एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक पैदा करता...
30/05/2024

नीम का पेड़ 55°C से 100°C तक का तापमान सहन कर सकता है। सिर्फ़ एक 12 फुट का पेड़ 3 AC एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक पैदा करता है
पेड़ ही जीवन हैं
पेड़ एक बहुमूल्य पूंजी है एक पौधा लगाइए
जीवन बचाएं------ अपने साथ अन्य प्राणियों के लिए भी इसे आसान बनाएं!
#इतिहास

दिल्ली बस स्टैंड कभी ऐसा हुआ करता था           #इतिहास
29/05/2024

दिल्ली बस स्टैंड कभी ऐसा हुआ करता था
#इतिहास

चित्तौड़गढ़ ❤️❤️             #इतिहास
27/05/2024

चित्तौड़गढ़ ❤️❤️
#इतिहास

लेह दिल्ली कभी इस तरह की बसें चलती थी इनका रुतबा अलग ही था उस timeहम बात कर रहे हैं 1992 कीPhoto K.S गुलरिया जी द्वारा भ...
16/05/2024

लेह दिल्ली कभी इस तरह की बसें चलती थी इनका रुतबा अलग ही था उस time
हम बात कर रहे हैं 1992 की
Photo K.S गुलरिया जी द्वारा भेजा गया
#इतिहास

तस्वीर देख कर हैरान मत होईए। ये बात सच है कि कभी दिल्ली से लंदन आप बस से भी जा सकते थे क्योंकि तब दुनिया का सबसे लम्बा स...
15/05/2024

तस्वीर देख कर हैरान मत होईए। ये बात सच है कि कभी दिल्ली से लंदन आप बस से भी जा सकते थे क्योंकि तब दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग कलकत्ता से लंदन हुआ करता था और इस मार्ग पर बस भी चलती थी।

कोई हिंदुस्तानी या अंग्रेज ने नहीं बल्कि सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने शुरु की रहे ये सेवा। 1950 के दशक के शुरू में होने के बाद लगभग 25 साल तक चली पर बाद में इसे किन्ही कारणों से बंद करना पड़ा। किराया था महज 85 पाउंड्स से लेकर 145 पाउंड्स।

कलकत्ता से शुरू होकर बनारस, इलाहाबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहोर, रावलपिंडी,काबुल कंधार, तेहरान,इस्तांबुल से बुलगेरिया, युगोसलाविया,वीएना से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए ये बस लंदन पहुंचती थी। इस दौरान ये करीब 20300 KM चलती थी और 11 मुल्कों को क्रॉस करती थी।

#इतिहास

सच्ची बात         #इतिहास
19/01/2024

सच्ची बात
#इतिहास

Address

Haryana (Bhiwani)
Bhiwani
127029

Telephone

+919306234308

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RAHUL FECTS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category