SHREE Travels & Tour's

SHREE Travels & Tour's one time give a chans....

जब JNU की दीवारों पर लिखा गया था कि, "ब्राह्मण बनिया भारत छोडो" तब सुखदेव जी ने दहाडते हुए कहा था कि, " ब्राह्मण बनिया क...
07/12/2023

जब JNU की दीवारों पर लिखा गया था कि, "ब्राह्मण बनिया भारत छोडो" तब सुखदेव जी ने दहाडते हुए कहा था कि, " ब्राह्मण बनिया को भारत छुडवाने वालो को पहले क्षत्रियों की तलवारों से गुजरना होगा"

कैसे भूल जाएं उस वीर के इस वचन को..!

हे ईश्वर ऐसी महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे..!! 🙏🙏🙏

22/11/2023

मैंटनेंस केस CrPC धारा-125 में पति से क्या प्रश्न पूछे जाते है ?

मैन्टनेंस केस में पति से प्रति- परीक्षण (क्रॉस एग्जामिनेशन) में क्या प्रश्न पूछे जाते है ?

आम तौर पर झूठे केस में फसे आदमी ये तो पता करते है की पत्नी से केस में क्या प्रश्न करना है पर वो ये भूल जाते है की उनका क्रॉस-एग्जामिनेशन होगा और उनसे क्या प्रश्न पूछे जायेगे। हम आपको ये बातएंगे की पति से CrPC धारा-125 मैंटनेंस केस में उसकी पत्नी का वकील क्या प्रश्न पूछता है और उसका उसे क्या जवाब बना है।

आम तौर पर ये देखते है की पत्नी IPC धारा-498a का भी केस लगाई होती है, इस सन्दर्भ में CrPC धारा-125 के केस में पति से जो प्रश्न पूछे जाते है वो है :

प्रश्न: आपकी पत्नी ने आपके ऊपर IPC धारा-498a का केस लगाया है ?

उत्तर: यहाँ पर पति ध्यान नहीं देता और वो बोल देता है की हाँ जबकि ये समझने वाली बात है की ये प्रश्न उससे क्यों किया गया है। ये प्रश्न इसलिए किया गया है ताकि CrPC धारा-125 भरण-पोषण की कोर्ट में पत्नी का वकील ये बता सके की पत्नी के साथ प्रताड़ना हुई है इसलिए उसने 498a का केस डाला है केस डालने की पुस्टि उसका पति भी कर रहा है।

तब ऐसे में एक पति क्या जवाब दे, ऐसे में पति को जवाब देना है की मेरी पत्नी ने झूठा IPC धारा-498a का केस गलत तथ्य के आधार पर पैसे ऐठने को किया है।

हो सकता है जज आपकी पूरी बात न लिखे पर आपको निवेदन कर के अपनी पूरी बात लिखना है फिर भी यदि नहीं लिखी जाती तो लिख कर कोर्ट में देना है की आपने पूछे गए सवाल का जो उत्तर दिया था की: मेरी पत्नी ने झूठा IPC धारा-498a का केस गलत तथ्य के आधार पर पैसे ऐठने को किया है वो नहीं लिखा गया है।

IPC धारा-498a से सम्बंधित पति से दूसरा प्रश्न उसकी अपील के सम्बन्ध पूछा जाता है :

प्रश्न: आपने IPC धारा-498a की कोई अपील ( crpc-482) उच्च न्यायालय में नहीं की है ?

(ये प्रश्न पातियो से पूछा जाता है, जिसने IPC धारा-498a को क्वैश के लिए उच्च-न्यायालय में नहीं गए। इस प्रश्न को पति से पूछने का उदेश कोर्ट को ये बताना है की पत्नी में जो आरोप पति पर लगाए है वो पति को मान्य है, इसलिए वो अपील नहीं किया है।)

उत्तर: यदि पति ने सच में अपील नहीं की है, तब पति को बोलना है की मुझे निचली कोर्ट में भी भरोसा है की वो मुझे ट्रायल से ही दोष मुक्त कर देगा इसलिए मै अपील में नहीं गया। ऊपर आप समझ ही गए होंगे की आपका उतर न लिखा जाये तो क्या करना होगा।

पति से CrPC धारा-125 भरण-पोषण मैन्ट्नन्स केस में पत्नी को पैसे देने को लेकर पति से जो प्रश्न पूछे जाते है वो निमलिखत है :

प्रश्न: आप अपनी पत्नी को भरण-पोषण मैन्ट्नन्स की राशि नहीं देना चाहते हो ?

यहाँ पति गलती कर बैठता है और बोल देता है की ऐसा नहीं है जिसका इस्तमाल पत्नी का वकील बहस में करता है और बोलता है की पति, पत्नी को पैसे देना तो चाहता है।

उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर पति को देना है की हा नहीं देना चाहता हू, क्योंकी मेरी पत्नी बिना किसी कारन के झूठे आरोप लगा कर मुझसे अलग रह रही है।

प्रश्न: यह की आप जब पत्नी के साथ रहते थे तब भी आप पत्नी को भरण-पोषण मेंटेनेंस राशि नहीं देते थे ?

उत्तर: मै भले ही कोई राशि न देता हु पर जब मेरी पत्नी मेरे साथ थी तब मै उसका भरण-पोषण करता था।

वकील उच्च स्तय का हो तो यह भी प्रश्न पूछ सकता है कि

प्रश्न: आप न्यायालय को बोलते हो कि मैं अपने पत्नी बच्चे को रखना चाहता हूं तो आप अपने पत्नी व बच्चे/बच्चों का भरण पोषण करने के लिए सामर्थ्य हो या नही हो

ऐसे प्रश्न पूछ देने पर पति सोच में पड़ जाता है यदि नहीं बोलूं तो चाइल्ड कस्टडी बच्चों की मिलेंगे नहीं और हां बोलूं तो मतलब इसके पास बहुत सारे पैसे हैं यह भरण पोषण करने में सक्षम है पूरी तरह और ऐसा यह शपथ पूर्वक कह रहा है इसको मोटा रकम बांध दो। और कोट अक्सर कहती भी है कि पति बेरोजगार भी है कुछ भी नहीं करता फिर भी वह अपने दायित्वों व कर्तव्यों से भाग नहीं सकता उसे भरण-पोषण की राशि बीवी बच्चों को देनी ही होगी।

ऐसे प्रश्नों का उत्तर हां में देने से पत्नी का वकील आपको सीआरपीसी 125 के प्रावधानों के अनुसार पर्याप्त साधनों वाला व्यक्ति कोर्ट के नजर में आपको प्रमाण कर देता है। और बहस में वकील यह कहते हैं कि यह भरण पोषण की राशि देने में पूरी तरह से सक्षम /समर्थ है इनपर पर भरण पोषण राशि आदेश किए जाय

उत्तर- यदि मेरी पत्नी व मेरे बच्चे मेरे साथ रहे तो मैं अपने सामर्थ्य व शक्ति अनुसार अपनी पत्नी वह बच्चे का भरण पोषण करने के लिए सक्षम हूं,मैं जो भी खाउगा पहले इनको खिलाऊंगा फिर मैं खाऊंगा और खुश रखूंगा

और बच्चे नहीं हैं तो यह कहना है कि मैं सीआरपीसी 125 के प्रावधानों के अनुसार पर्याप्त साधनों वाला व्यक्ति नहीं हूं इसलिए मैं अपने पत्नी का भरण पोषण करने के लिए सक्षम नहीं हूं मेरी पत्नी स्वयं अपना भरण-पोषण करने में सक्षम है व अपना भरण-पोषण कर रही है किंतु यदि वह मेरे साथ रहे तो मैं अपने सामर्थ्य और शक्ति अनुसार उसका भरण पोषण करने के लिए सक्षम हूं ( यदि पति ने तलाक का केस दाखिल नहीं कर रखा है तभी कहना है यह भी ध्यान दें)

और यदि पति ने तलाक का केस दाखिल किया है तो

उत्तर दें कि- मेरी पत्नी अपना भरण-पोषण करने में सक्षम है व अपना भरण-पोषण स्वयं कर रही है और वह अपनी मर्जी से हमारा घर छोड़ कर के चली गई थी इसलिए उसका भरण पोषण करने का दायित्व मेरा नहीं है मेरी पत्नी का स्वयं का है

इस तरह से पति से पत्नी का वकील और भी कई सवाल करता है ताकि पति को फसा सके इसलिए पतियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है और साक्छ्य सोच समझ कर देना है।

अन्तर्राष्ट्रीय "पुरुष दिवस" की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🎉🙏 आज के दिन आप अपने परिवार, रिश्तेदार तथा आस-पास...
19/11/2023

अन्तर्राष्ट्रीय "पुरुष दिवस" की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🎉🙏 आज के दिन आप अपने परिवार, रिश्तेदार तथा आस-पास और जीवन में सहयोगी रहे ऐसे पुरुषों का धन्यवाद करें जिनके कारण आपने जीवन में कभी भी कुछ लाभ प्राप्त किया हो !

17/11/2023
श्री ओम नमो कंकाली दुर्गा उत्सव समिति
28/10/2023

श्री ओम नमो कंकाली दुर्गा उत्सव समिति

27/10/2023

श्री ओम नमो कंकाली दुर्गा उत्सव समिति जय हो माई की चिंता काहे की श्री मां भगवती का विशाल भंडारा 29 दिनांक 2023 दिन रविवार समय 2:00 बजे से मां भगवती की कृपा तक आप सभी भक्तों कोअवश्य आना है श्री मां भगवती के प्रसाद के लिए आप सभी लोगों से निवेदन है इसमें तन मन धन से सहयोग करें स्थान ब्रज कॉलोनी राजपूत धर्म कांटे के पास करोंद भोपाल 🚩🙏🏻

13/10/2023

हम मे से अधिकांश हनुमान चालीसा पढते तो हैं, लेकिन चालीसा पढते समय पता भी होता है कि हम हनुमानजी से क्या कह रहे हैं या क्या मांग रहे हैं?

बस रटा रटाया बोलते जाते हैं। आनंद और फल शायद तभी मिलेगा जब हमें इसका मतलब भी पता हो।

तो लीजिए पेश है श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित!!

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।
📯《अर्थ》→ गुरु महाराज के चरण.कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला हे।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।★
📯《अर्थ》→ हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन.करता हूँ। आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सदबुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥1॥★
📯《अर्थ 》→ श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों,स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥2॥★
📯《अर्थ》→ हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नही है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥★
📯《अर्थ》→ हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी, सहायक है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥4॥★
📯《अर्थ》→ आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे, काँधे मूँज जनेऊ साजै॥5॥★
📯《अर्थ》→ आपके हाथ मे बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग वंदन॥6॥★
📯《अर्थ 》→ हे शंकर के अवतार! हे केसरी नंदन! आपके पराक्रम और महान यश की संसार भर मे वन्दना होती है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर॥7॥★
📯《अर्थ 》→ आप प्रकान्ड विद्या निधान है, गुणवान और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम काज करने के लिए आतुर रहते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मन बसिया॥8॥★
📯《अर्थ 》→ आप श्री राम चरित सुनने मे आनन्द रस लेते है। श्री राम, सीता और लखन आपके हृदय मे बसे रहते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सूक्ष्म रुप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रुप धरि लंक जरावा॥9॥★
📯《अर्थ》→ आपने अपना बहुत छोटा रुप धारण करके सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके.लंका को जलाया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भीम रुप धरि असुर संहारे, रामचन्द्र के काज संवारे॥10॥★
📯《अर्थ 》→ आपने विकराल रुप धारण करके.राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के उदेश्यों को सफल कराया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
लाय सजीवन लखन जियाये, श्री रघुवीर हरषि उर लाये॥11॥★
📯《अर्थ 》→ आपने संजीवनी बुटी लाकर लक्ष्मणजी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर आपको हृदय से लगा लिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरत सम भाई॥12॥★
📯《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत प्रशंसा की और कहा की तुम मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं, अस कहि श्री पति कंठ लगावैं॥13॥★
📯《अर्थ 》→ श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से.लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद,सारद सहित अहीसा॥14॥★
📯《अर्थ》→श्री सनक, श्री सनातन, श्री सनन्दन, श्री सनत्कुमार आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद जी, सरस्वती जी, शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते, कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते॥15॥★
📯《अर्थ 》→ यमराज,कुबेर आदि सब दिशाओं के रक्षक, कवि विद्वान, पंडित या कोई भी आपके यश का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा॥16॥★
📯《अर्थ 》→ आपनें सुग्रीव जी को श्रीराम से मिलाकर उपकार किया, जिसके कारण वे राजा बने।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेस्वर भए सब जग जाना ॥17॥★
📯《अर्थ 》→ आपके उपदेश का विभिषण जी ने पालन किया जिससे वे लंका के राजा बने, इसको सब संसार जानता है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू, लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥18॥★
📯《अर्थ 》→ जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है की उस पर पहुँचने के लिए हजार युग लगे। दो हजार योजन की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझ कर निगल लिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहि, जलधि लांघि गये अचरज नाहीं॥19॥★
📯《अर्थ 》→ आपने श्री रामचन्द्र जी की अंगूठी मुँह मे रखकर समुद्र को लांघ लिया, इसमें कोई आश्चर्य नही है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥20॥★
📯《अर्थ 》→ संसार मे जितने भी कठिन से कठिन काम हो, वो आपकी कृपा से सहज हो जाते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥21॥★
📯《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप.रखवाले है, जिसमे आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश नही मिलता अर्थात आपकी प्रसन्नता के बिना राम कृपा दुर्लभ है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू.को डरना॥22॥★
📯《अर्थ 》→ जो भी आपकी शरण मे आते है, उस सभी को आन्नद प्राप्त होता है, और जब आप रक्षक. है, तो फिर किसी का डर नही रहता।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपन तेज सम्हारो आपै, तीनों लोक हाँक ते काँपै॥23॥★
📯《अर्थ. 》→ आपके सिवाय आपके वेग को कोई नही रोक सकता, आपकी गर्जना से तीनों लोक काँप जाते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै॥24॥★
📯《अर्थ 》→ जहाँ महावीर हनुमान जी का नाम सुनाया जाता है, वहाँ भूत, पिशाच पास भी नही फटक सकते।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा॥25॥★
📯《अर्थ 》→ वीर हनुमान जी! आपका निरंतर जप करने से सब रोग चले जाते है,और सब पीड़ा मिट जाती है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥26॥★
📯《अर्थ 》→ हे हनुमान जी! विचार करने मे, कर्म करने मे और बोलने मे, जिनका ध्यान आपमे रहता है, उनको सब संकटो से आप छुड़ाते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सब पर राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा॥ 27॥★
📯《अर्थ 》→ तपस्वी राजा श्री रामचन्द्र जी सबसे श्रेष्ठ है, उनके सब कार्यो को आपने सहज मे कर दिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
और मनोरथ जो कोइ लावै, सोई अमित जीवन फल पावै॥28॥★
📯《अर्थ 》→ जिस पर आपकी कृपा हो, वह कोई भी अभिलाषा करे तो उसे ऐसा फल मिलता है जिसकी जीवन मे कोई सीमा नही होती।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा॥29॥★
📯《अर्थ 》→ चारो युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर तथा कलियुग मे आपका यश फैला हुआ है, जगत मे आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
साधु सन्त के तुम रखवारे, असुर निकंदन राम दुलारे॥30॥★
📯《अर्थ 》→ हे श्री राम के दुलारे ! आप.सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता॥३१॥★
📯《अर्थ 》→ आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ है, जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते है।★
1.) अणिमा → जिससे साधक किसी को दिखाई नही पड़ता और कठिन से कठिन पदार्थ मे प्रवेश कर.जाता है।★
2.) महिमा → जिसमे योगी अपने को बहुत बड़ा बना देता है।★
3.) गरिमा → जिससे साधक अपने को चाहे जितना भारी बना लेता है।★
4.) लघिमा → जिससे जितना चाहे उतना हल्का बन जाता है।★
5.) प्राप्ति → जिससे इच्छित पदार्थ की प्राप्ति होती है।★
6.) प्राकाम्य → जिससे इच्छा करने पर वह पृथ्वी मे समा सकता है, आकाश मे उड़ सकता है।★
7.) ईशित्व → जिससे सब पर शासन का सामर्थय हो जाता है।★
8.)वशित्व → जिससे दूसरो को वश मे किया जाता है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा॥32॥★
📯《अर्थ 》→ आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण मे रहते है, जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै॥33॥★
📯《अर्थ 》→ आपका भजन करने से श्री राम.जी प्राप्त होते है, और जन्म जन्मांतर के दुःख दूर होते है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अन्त काल रघुबर पुर जाई, जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई॥34॥★
📯《अर्थ 》→ अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलायेंगे।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
और देवता चित न धरई, हनुमत सेई सर्व सुख करई॥35॥★
📯《अर्थ 》→ हे हनुमान जी! आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते है, फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नही रहती।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥36॥★
📯《अर्थ 》→ हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन करता रहता है, उसके सब संकट कट जाते है और सब पीड़ा मिट जाती है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करहु गुरु देव की नाई॥37॥★
📯《अर्थ 》→ हे स्वामी हनुमान जी! आपकी जय हो, जय हो, जय हो! आप मुझपर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जो सत बार पाठ कर कोई, छुटहि बँदि महा सुख होई॥38॥★
📯《अर्थ 》→ जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे परमानन्द मिलेगा।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा॥39॥★
📯《अर्थ 》→ भगवान शंकर ने यह हनुमान चालीसा लिखवाया, इसलिए वे साक्षी है कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
तुलसीदास सदा हरि चेरा, कीजै नाथ हृदय मँह डेरा॥40॥★
📯《अर्थ 》→ हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास सदा ही श्री राम का दास है।इसलिए आप उसके हृदय मे निवास कीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥★
📯《अर्थ 》→ हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनन्द मंगलो के स्वरुप है। हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय मे निवास कीजिए।★

19/09/2023

न्यूटन का चौथा नियम... पुरुषों के पोस्ट की तुलना में महिलाओं के पोस्ट का गुरुत्वाकर्षण बल अधिक होता है..🤣🤣

लड़के हमेशा खड़े रहेखड़ा रहना उनकी कोई मजबूरी नहीं रहीबस उन्हें कहा गया हर बारचलो तुम तो लड़के हो, खड़े हो जाओतुम मलंगों...
15/09/2023

लड़के हमेशा खड़े रहे
खड़ा रहना उनकी कोई मजबूरी नहीं रही
बस उन्हें कहा गया हर बार
चलो तुम तो लड़के हो, खड़े हो जाओ
तुम मलंगों का कुछ नहीं बिगड़ने वाला
छोटी-छोटी बातों पर ये खड़े रहे कक्षा के बाहर

स्कूल विदाई पर जब ली गई ग्रुप फोटो
लड़कियाँ हमेशा आगे बैठी
और लड़के बगल में हाथ दिए पीछे खड़े रहे
वे तस्वीरों में आज तक खड़ेंं हैं

कॉलेज के बाहर खड़े होकर
करते रहे किसी लड़की का इंतजार
या किसी घर के बाहर घंटों खड़े रहे
एक झलक एक हाँ के लिए
अपने आपको आधा छोड़
वे आज भी वहीं रह गए हैं।

बहन-बेटी की शादी में खड़े रहे मंडप के बाहर
बारात का स्वागत करने के लिए
खड़े रहे रात भर हलवाई के पास
कभी भाजी में कोई कमी ना रहे
खड़े रहे खाने की स्टाल के साथ
कोई स्वाद कहीं खत्म न हो जाए
खड़े रहे विदाई तक दरवाजे के सहारे
और टैंट के अंतिम पाईप के उखड़ जाने तक
बेटियाँ-बहनें जब लौटेंगी
वे खड़े ही मिलेंगे।

वे खड़े रहे पत्नी को सीट पर बैठाकर
बस या ट्रेन की खिड़की थाम कर
वे खड़े रहे बहन के साथ घर के काम में
कोई भारी सामान थामकर
वे खड़े रहे माँ के ऑपरेशन के समय
ओ. टी. के बाहर घंटों
वे खड़े रहे पिता की मौत पर अंतिम लकड़ी के जल जाने तक
वे खड़े रहे दिसंबर में भी
अस्थियाँ बहाते हुए गंगा के बर्फ से पानी में

लड़कों रीढ़ तो तुम्हारी पीठ में भी है
क्या यह अकड़ती नहीं?

आपका अपना दोस्त

06/09/2023

अंग्रेजों का इंडिया
मुगलों का हिंदुस्तान
सनातन का भारत
एक देश एक नाम , भारत 🇮🇳

डरने की कोई बात नही है हमने मेटा का फ्यूज कंडक्टर निकाल दिया हे अब ये किसी का डेटा लीक नही कर पायेगा 😜 ब्रिगेडियर सूर्यद...
29/08/2023

डरने की कोई बात नही है हमने मेटा का फ्यूज कंडक्टर निकाल दिया हे अब ये किसी का डेटा लीक नही कर पायेगा 😜 ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह तिरंगा वाले 🤣🤣🤣

FIDE वर्ल्ड कप में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हमें प्रगनानंदहा पर गर्व है! उन्होंने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन कि...
24/08/2023

FIDE वर्ल्ड कप में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हमें प्रगनानंदहा पर गर्व है! उन्होंने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और फाइनल में शानदार मैग्नस कार्लसन को कड़ी टक्कर दी. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. अपने आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं.

चन्द्रमा पर तिरंगा 🇮🇳सभी देशवासियों को बधाई!जय हिंद!!!
23/08/2023

चन्द्रमा पर तिरंगा 🇮🇳
सभी देशवासियों को बधाई!
जय हिंद!!!

कभी सुना है इस ईद सेवइयां से नहीं चॉकलेट से मुंह मीठा कीजिए? कभी क्रिसमस पर सुना है केक नहीं कैडबरी खाइए ?यह कैडबरी वाले...
11/08/2023

कभी सुना है इस ईद सेवइयां से नहीं चॉकलेट से मुंह मीठा कीजिए? कभी क्रिसमस पर सुना है केक नहीं कैडबरी खाइए ?

यह कैडबरी वाले सिर्फ दिवाली, रक्षाबंधन और होली पर ही क्यों एक्टिवेट होते हैं ?

तस्वीर देख कर हैरान मत होईए। ये बात सच है कि कभी दिल्ली से लंदन आप बस से भी जा सकते थे क्योंकि तब दुनिया का सबसे लम्बा स...
01/08/2023

तस्वीर देख कर हैरान मत होईए। ये बात सच है कि कभी दिल्ली से लंदन आप बस से भी जा सकते थे क्योंकि तब दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग कलकत्ता से लंदन हुआ करता था और इस मार्ग पर बस भी चलती थी।

कोई हिंदुस्तानी या अंग्रेज ने नहीं बल्कि सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने शुरु की रहे ये सेवा। 1950 के दशक के शुरू में होने के बाद लगभग 25 साल तक चली पर बाद में इसे किन्ही कारणों से बंद करना पड़ा। किराया था महज 85 पाउंड्स से लेकर 145 पाउंड्स।

कलकत्ता से शुरू होकर बनारस, इलाहाबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहोर, रावलपिंडी,काबुल कंधार, तेहरान,इस्तांबुल से बुलगेरिया, युगोसलाविया,वीएना से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए ये बस लंदन पहुंचती थी। इस दौरान ये करीब 20300 KM चलती थी और 11 मुल्कों को क्रॉस करती थी।

#इतिहासनामा

वो भी एक ज़माना था जब एक मेले मे लखना डकैत के पतलून की चैन खुली रह गयी थीमैंने उसे बहुत खरी खोटी सुनाई किमेला  माताओ बहनो...
15/07/2023

वो भी एक ज़माना था जब एक मेले मे लखना डकैत के पतलून की चैन खुली रह गयी थी
मैंने उसे बहुत खरी खोटी सुनाई कि
मेला माताओ बहनो से भरा पड़ा है
ससुरे तुझे तनिक भी लज्जा नहो आई
उसने बड़ी ही विन्रमता से कहा सरदार
भूल हो गयी
लखना मेरे आक्रोशित स्वभाव से परिचित था तुरन्त अपनी गलती पर माफ़ी मांगकर शर्मिंदा हुआ
आज की महिलाओ की देखकर लगता है लखना उस हिसाब से बहुत आधुनिक था बे।।

किसी ने  #सच ही  #कहा कि, एक  #पड़ा  #लिखा  #पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या  #अनपढ़  #महिला के साथ अपना पूरा  #जीवन बिता ...
02/07/2023

किसी ने #सच ही #कहा कि, एक #पड़ा #लिखा #पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या #अनपढ़ #महिला के साथ अपना पूरा #जीवन बिता सकता हैं, लेकिन एक महिला अपने से कम पढ़ा लिखा व्यक्ति के साथ अपना एक पल भी नहीं बीता सकती है l

🙏👉 पुलिस की वर्दी में वटसावित्री व्रत करती बहनों की ये तस्वीर बताती है कि नौकरी कभी परम्पराओं को निभाने के लिए बाधक नही ...
21/05/2023

🙏👉 पुलिस की वर्दी में वटसावित्री व्रत करती बहनों की ये तस्वीर बताती है कि नौकरी कभी परम्पराओं को निभाने के लिए बाधक नही बन सकती....बशर्ते आपके के मन मे अपने धर्म संस्कृति परम्पराओं के प्रति समर्पण हो। 👈🙏

संयुक्त परिवार में मर्यादा से रहना पड़ता है इसीलिए बहुएं चूल्हे बांटती हैं या पति को लेकर अकेले रहने लगती हैं...पति काम ...
18/05/2023

संयुक्त परिवार में मर्यादा से रहना पड़ता है इसीलिए बहुएं चूल्हे बांटती हैं या पति को लेकर अकेले रहने लगती हैं...
पति काम पर और फिर मटरगस्ती शुरू...कौन है साला रोकने-टोकने वाला

बहू का जानने वाला ससुराल में कौन आ रहा है??
किसलिए और किस काम से आया है??
जो आया है वो घर के बड़े बुजुर्गो के साथ ही बैठेगा..!!

पढ़ें लिखे सभ्य सदस्यों वाली ससुराल में उल्टे सीधे कपड़े पहन नहीं सकती...
गैर मर्दों के साथ खिल खिलाकर, बुक्का फाड़कर हंस बोल नहीं सकती...
द्विअर्थी संवादों में मजाक नहीं कर सकती...
वक्त, बेवक्त और देर रात तक कहीं मटरगस्ती नहीं कर सकती हैं..!!

इन्हीं सब कारणों से कुछ बहुएं पहले चूल्हे बांटती है और रोज किसी ना किसी बात पर झगड़ा शुरू कर देती हैं...
पति भी परेशान और उसके घरवाले भी परेशान।
फिर एक दिन घरवालों को ही कहना पड़ता है कि जब बहू की घर में पटरी नहीं खा रही है तो इसको लेकर अलग रहने लगो और खुश रहो..!!
अब यदि पति, पत्नी का विरोध करता है तो यहीं से शुरू होते हैं झूठे घरेलू हिंसा के मुकदमे,
घर के बड़े बुजुर्गों पर शारीरिक शोषण का झूठा आरोप, मां और पति पर झूठे दहेज उत्पीड़न के मुकदमे..!!

ध्यान रहे कुंवारे लड़कों-
तुम्हें तुम्हारे भाइयों और माता-पिता से दूर करने वाली कुल्टा... हर त्यौहार और छुट्टियों में मायके बनी रहेगी और तुम से ही अपने मां-बाप की सेवा करवाएगी और खुद आजाद जिंदगी जिएगी..!!
कसम खा लो- यदि पत्नी के गलत बर्ताव के कारण मां को वृद्धाश्रम जाना पड़ रहा है तो लानत है आपकी मर्दानगी पर...उसे मायके का रास्ता दिखाएं और माता-पिता की उसी तरह सेवा करें जैसे उन्होंने आपके बचपन में आपकी देखभाल करी थी।।

90% मामलों में पत्नी की मां का बहुत बड़ा योगदान होता है... अपनी ही बेटी को उल्टी सीधी सलाहें देकर उसका घर उजाड़ने में....!!
ेटी_मेरी

28/04/2023
लंगडा आम का नाम पहले तगड़ा आम था..। उसका नाम लंगड़ा आम कैसे पड़ा उसके पीछे एक कहानी है...दशहरी के पापा ने दशहरी का रिश्त...
17/04/2023

लंगडा आम का नाम पहले तगड़ा आम था..।
उसका नाम लंगड़ा आम कैसे पड़ा उसके पीछे एक कहानी है...

दशहरी के पापा ने दशहरी का रिश्ता चौस आम के साथ तय कर दिया था। लेकिन तगडा उसे चाहता था। वो रोज दशहरी के गली का चक्कर लगाने आ जाता था । एक दिन वो दशहरी को प्रपोज करने गया और चौसा ने उसे पकड़कर कूट दिया और तगड़ा आम का एक पैर टूट गया तब से उसका नाम लंगड़ा आम पड़ गया..🤣🤣

मूल से प्यारा ब्याज होता है,दादा अपने पोते पोतियों के प्यारे होते हैं, लाखो रूपए की कीमत को कम कर देने वाली तस्वीर जिसमे...
19/11/2022

मूल से प्यारा ब्याज होता है,दादा अपने पोते पोतियों के प्यारे होते हैं, लाखो रूपए की कीमत को कम कर देने वाली तस्वीर जिसमें दादा अपनी पोती के लिए मेले से गुड़िया ला रहे हैं

Jay Shree Krishna
01/10/2022

Jay Shree Krishna

05/08/2022

Welcome to the group

9981291537
15/07/2022

9981291537

Jay Shree Ram jiJay Shree Hanuman ji
15/07/2022

Jay Shree Ram ji
Jay Shree Hanuman ji

सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि आप सभी के द्वारा लगाई गई फसलें लगभग अब कटने को तैयार है , इसलिए अपने - अपने खेतों पर लग...
20/03/2022

सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि आप सभी के द्वारा लगाई गई फसलें लगभग अब कटने को तैयार है , इसलिए अपने - अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आस पास लगभग 10x10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दे, ताकि किसी भी प्रकार के फाल्ट होने पर आपकी खड़ी फसल को नुक्सान ना हो । 🔥🔥 🙏🙏🙏

15/02/2022

Jay Shree Mahakaal

Address

New Jail Rond Vakeel Colney Karond Choraha Bhopal
Bhopal

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 8pm

Telephone

9981291537

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHREE Travels & Tour's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHREE Travels & Tour's:

Videos

Share

Category