Apna Bikana

Apna Bikana अलमस्त 'राव बीकाजी' की 'मरूनगरी' बीकानेर में आपका अभिनंदन है 🙏🏻

#पधारो_म्हारे_देस
(6)

25/03/2024

बीकानेर का प्रसिद्ध चंग धमाल!

रात्रि में जगमग जस्सूसर गेट! #बीकानेर  #राजस्थान
12/02/2024

रात्रि में जगमग जस्सूसर गेट!

#बीकानेर #राजस्थान

बीकानेर में आज की सुबह,,,,
24/01/2024

बीकानेर में आज की सुबह,,,,

बीकानेर के महाराजा रायसिंह राठौड़ द्वारा मंत्री करमचंद की देखरेख में बनवाया गया जूनागढ़ दुर्ग!महाराणा प्रताप की बहन जसवंतद...
24/12/2023

बीकानेर के महाराजा रायसिंह राठौड़ द्वारा मंत्री करमचंद की देखरेख में बनवाया गया जूनागढ़ दुर्ग!
महाराणा प्रताप की बहन जसवंतदे का विवाह इन्हीं रायसिंह राठौड़ से हुआ था!

गयो ऊनालोआयो सियाडो,कद आवेली ठावड़ी....?
17/12/2023

गयो ऊनालो
आयो सियाडो,
कद आवेली ठावड़ी....?

बीकानेर महाराजा गंगासिंह जी ने 1900 ई. में पड़े कुख्यात अकाल की हृदय-विदारक विभीषिका देखी और अपनी रियासत के लिए पानी के ...
30/11/2023

बीकानेर महाराजा गंगासिंह जी ने 1900 ई. में पड़े कुख्यात अकाल की हृदय-विदारक विभीषिका देखी और अपनी रियासत के लिए पानी के स्थाई समाधान के लिए पंजाब की सतलज नदी का पानी ‘गंगनहर’ के ज़रिये बीकानेर जैसे सूखे प्रदेश तक लाकर किसानों को खेती करने और बसने के लिए ज़मीनें दी! धन्य है ऐसे राजा!!

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को: मथुरा, वृंदावन और द्वारिका में 19 अगस्त को मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, पुरी में 18 को...
18/08/2022

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को: मथुरा, वृंदावन और द्वारिका में 19 अगस्त को मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, पुरी में 18 को मनेगी अष्टमी

Krishna Janmashtami 2022 Date Timings, Krishna Janmashtami Shubh Muhurat, Krishna Janmashtami Significance And Other Details श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और ये दो...

03/05/2022

बीकानेर के 535वे स्थापना दिवस की शुभकामनायें 🙏🏻

मानसून विदाई की थोड़ी राहत,,,,
12/09/2021

मानसून विदाई की थोड़ी राहत,,,,

बीकानेर में  प्री-मानसून एक्टिविटी, जमकर बरसे बदरा !
05/06/2021

बीकानेर में प्री-मानसून एक्टिविटी, जमकर बरसे बदरा !

आखा तीज पर बसे थे तीन शाही शहर: बीकानेर, नागौर और उदयपुर मना रहे स्थापना दिवस; मस्ती और शौर्य का इतिहास समेटे हैं यह शहर...
14/05/2021

आखा तीज पर बसे थे तीन शाही शहर: बीकानेर, नागौर और उदयपुर मना रहे स्थापना दिवस; मस्ती और शौर्य का इतिहास समेटे हैं यह शहर !

Three cities of Marudhara Bikaner, Nagaur and Udaipur celebrating the birthday

"पनरे सौ पैतालवे सुद वैसाख सुमेर,थावर बीच थरपियों बीको बीकानेर!!" आप सभी को बीकानेर के 534वें स्थापना दिवस की हार्दिक शु...
13/05/2021

"पनरे सौ पैतालवे सुद वैसाख सुमेर,
थावर बीच थरपियों बीको बीकानेर!!"

आप सभी को बीकानेर के 534वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय जय बीकाणा..!!

12/05/2021

#अभी_abhi

बीकानेर में आया रेत का बवंडर,,,

राजस्थान में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन: वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां रहेंगी; जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी दफ्तर बंद रहेंगे, फैक्ट्...
19/04/2021

राजस्थान में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन: वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां रहेंगी; जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी दफ्तर बंद रहेंगे, फैक्ट्रियां, राशन, दूध-सब्जी की दुकानें खुलेंगी.

#लॉकडाउन

राजस्थान सरकार ने इसे लॉकडाउन की जगह जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया | Curfew will continue till 3 May in Rajasthan, restrictions with weekend curfew will continue for 15 days; All government office...

 #राजस्थान_दिवस की शुभकामनायें !
30/03/2021

#राजस्थान_दिवस की शुभकामनायें !

19/09/2020

अभी-अभी....

#बीकानेर में बारिश l

  सड़क किनारे - लकड़ी के खिलौने । #बीकानेर में  #पंडित_दीनदयाल चौराहे से जब आप गंगानगर उरमूल सर्कल की तरफ जाएंगे तब आपको स...
16/09/2020



सड़क किनारे - लकड़ी के खिलौने ।

#बीकानेर में #पंडित_दीनदयाल चौराहे से जब आप गंगानगर उरमूल सर्कल की तरफ जाएंगे तब आपको सड़क के दोनों तरफ लकड़ी के खिलौने बेचने वाले बैठे ज़रूर मिलेंगे।लकड़ी के ट्रक,ट्रैक्टर ट्रॉली इत्यादि खिलौने आपको मिलेंगे । बच्चो के लिए खरीदे । भले ही चाहे रिमोट से ना चलते हो , बैटरी से ना चलते हो। पर डिज़ाइन इनका देसी है शानदार है और खिलौने मज़बूत भी है । देसी खिलौने खरीदे ।ये भी एक असंगठित उद्योग है । ये भी एक व्यवसाय है । मैं ये नही कहता कि दुकानों पर मिल रहे खिलौने ना खरीदे । पर देसी खिलौने भी खरीदे ।
अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग देसी खिलौने बनाते है । स्पोर्ट करें । मोलभाव हलक फुल्का कर लीजिए पर ये खिलौने अपने बच्चों के लिए ज़रूर ख़रीदे । आपकी एक खरीद देसी खिलौने बनाने वालों को प्रोत्सहित करेगी और एक असंगठित क्षेत्र से जुड़ा उद्योग पनपेगा ।

वर्तमान मे चल रही जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा स्पेशल गाड़ी के स्थान पर अब गाड़ी संख्या 02387/02388 बीकानेर से हावड़ा के मध्य स...
12/09/2020

वर्तमान मे चल रही जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा स्पेशल गाड़ी के स्थान पर अब गाड़ी संख्या 02387/02388 बीकानेर से हावड़ा के मध्य सप्ताह मे 3 दिन व गा.सं.02385/02386 जोधपुर-हावड़ा सप्ताह में 4 दिन चलेगी।यह परिवर्तन हावड़ा से चलने वाली गाड़ी से 1.10.20से प्रभावी होगा।तिथि/समय निम्नानुसार है -

Drm Office Bikaner

 #बीकाणे में बरसाती बादलों की आवाजाही तो खूब है लेकिन बरसने का समय नहीं,,,,,,,,    l
26/08/2020

#बीकाणे में बरसाती बादलों की आवाजाही तो खूब है लेकिन बरसने का समय नहीं,,,,,,,,

l

19/08/2020

येलो अलर्ट
से
ऑरेंज अलर्ट
से
येलो अलर्ट
से.......... ?

#बीकानेर का मानसून न हुआ....

कोर्ट की तारीख हो गई 😇😃

 #बीकानेर ढ़लती हुई शाम पर प्रकृति के विभिन्न रंग.... !!!!
25/07/2020

#बीकानेर

ढ़लती हुई शाम पर प्रकृति के विभिन्न रंग.... !!!!

25/07/2020

* #राजस्थान के जिलों के बारे में जानकारी ।।*

गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई-माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरु, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा ।।

अब कृपया इन नामों को ध्यान से देखें इन नामों में एक भी मुगलों के नाम नहीं है, अर्थात एक भी जिले का नाम मुगलो पर नही है ।।

क्योंकि लोग राजपूतों पर बहुत अंगुलिया उठाते है ।। बोलते है राजपूतो ने क्या किया.? इन जिलों के नाम से ही पता चलता होगा, राजपूतो ने क्या किया ।। अब एक एक जिलों का परिचय इस तरह है ।।

* #अजमेर:*
अजमेर 27 मार्च1112 में चौहान राजपूत वंश के तेइसवें शासक अजयराज चौहान ने बसाया ।।

* #बीकानेर:*
बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश, राव बीकाजी राठौड़ के नाम से बीकानेर पड़ा ।।

* #गंगानगर:*
महाराजा गंगा सिंहजी से गंगानगर पड़ा ।।

* #जैसलमेर:*
जैसलमेर, महारावल जैसलजी भाटी ने बसाया ।।

* #उदयपुर:*
महाराणा उदय सिंह सिसोदियाजी ने बसाया उनके नाम से उदयपुर पड़ा ।।

* #बाड़मेर:*
बाड़मेर को राव बहाड़जी ने बसाया ।।

* #जालौर:*
जालौर की नींव 10 वी शताब्दी में परमार राजपूतों के द्वारा रखी गई ।। बाद में चौहान, राठौड़, सोलंकी आदि राजवंशो ने शासन किया ।।

* #सिरोही:*
राव सोभाजी के पुत्र, शेशथमल ने सिरानवा हिल्स की पश्चिमी ढलान पर वर्तमान शहर सिरोही की स्थापना की थी ।। उन्होंने वर्ष 1425 ईसवी में वैशाख के दूसरे दिन (द्वितिया) पर सिरोही किले की नींव रखी ।।

* #डूंगरपुर:*
वागड़ के राजा डूंगरसिंह ने ई.1358 में डूंगरपुर नगर की स्थापना की ।। बाबर के समय में उदयसिंह वागड़ के राजा थे जिसने मेवाड़ के महाराणा के संग्रामसिंह के साथ मिलकर खानुआ के मैदान में बाबर का मार्ग रोका था ।।

* #प्रतापगढ़:*
प्रताप सिंह महारावत ने बसाया ।।

* #चित्तौड़:*
स्वाभिमान, शौर्य, त्याग, वीरता, राजपुताना की शान चित्तौड़, सिसोदिया (गहलोत) वंश ने बहुत शासन किया बप्पा रावल, महाराणा प्रताप सिंहजी यहाँ षासन किया ।।

* #हनुमानगढ़:*
भटनेर दुर्ग 285 ईसा में भाटी वंश के राजा भूपत सिंह भाटी ने बनवाया इस लिए इसे भटनेर कहाँ जाता है ।। मंगलवार को दुर्ग की स्थापना होने कारण हनुमानजी के नाम पर हनुमानगढ़ कहा जाता है ।।

* #जोधपुर:*
राव जोधा ने 12 मई, 1459 ई. में आधुनिक जोधपुर शहर की स्थापना की ।।

* #राजसमंद:*
शहर और जिले का नाम मेवाड़ के राणा राज सिंह द्वारा 17 वीं सदी में निर्मित एक कृत्रिम झील, राजसमन्द झील के नाम से लिया गया है ।।

* #बूंदी:*
इतिहास के जानकारों के अनुसार 24 जून 1242 में हाड़ा वंश के राव देवा ने इसे मीणा सरदारों से जीता और बूंदी राज्य की स्थापना की ।। कहा जाता है कि बून्दा मीणा ने बूंदी की स्थापना की थी, तभी से इसका नाम *बूंदी* हो गया ।।

* #सीकर:*
सीकर जिले को "वीरभान" ने बसाया ओर "वीरभान का बास" सीकर का पुराना नाम दिया ।।

* #पाली:*
महाराणा प्रताप की जन्मस्थली एवं महाराणा उदयसिंह का ससुराल है ।। पाली मूलतया पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया है ।।

* #भीलवाड़ा:*
किवदंती है कि इस शहर का नाम यहां की स्‍थानीय जनजाति भील के नाम पर पड़ता है, जिन्‍होंने 16 वीं शताब्‍दी में अकबर के खिलाफ मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की मदद की थी ।। तभी से इस जगह का नाम भीलवाड़ा पड़ गया ।।

* #करौली:*
इसकी स्‍थापना 955 ई. के आसपास राजा विजय पाल ने की थी जिनके बारे में कहा जाता है कि वे भगवान कृष्‍ण के वंशज थे ।।

* #सवाई_माधोपुर:*
राजा माधोसिंह ने ही शहर बसाया और इसका नाम सवाई माधोपुर दिया ।।

* #जयपुर:‌*
जयपुर शहर की स्थापना सवाई जयसिंह ने 1727 में की ।। सवाई प्रताप सिंह से लेकर सवाई मान सिंह द्वितीय तक कई राजाओं ने शहर को बसाया ।।

* #नागौर:*
नागौर दुर्ग भारत के प्राचीन क्षत्रियों द्वारा बनाये गये दुर्गों में से एक है ।। माना जाता है कि इस दुर्ग के मूल निर्माता नाग क्षत्रिय थे ।। नाग जाति महाभारत काल से भी कई हजार साल पुरानी थी ।। यह आर्यों की ही एक शाखा थी तथा ईक्ष्वाकु वंश से किसी समय अलग हुई ।।

* #अलवर:*
कछवाहा राजपूत राजवंश द्वारा शासित एक रियासत थी, जिसकी राजधानी अलवर नगर में थी ।। रियासत की स्थापना 1770 में प्रभात सिंह प्रभाकर ने की थी ।।

* #धौलपुर:*
मूल रूप से यह नगर ग्याहरवीं शताब्दी में राजा धोलन देव ने बसाया था ।। पहले इसका नाम धवलपुर था, अपभ्रंश होकर इसका नाम धौलपुर में बदल गया ।।

* #झालावाड़:*
झालावाड़ गढ़ भवन का निर्माण राज्य के प्रथम नरेश महाराजराणा मदन सिंह झाला ने सन 1840 में करवाया था ।।

* #दौसा:*
बड़गूजरों द्वारा करवाया गया था ।। बाद में कछवाहा शासकों ने इसका निर्माण करवाया ।।

राजपूतों ने हमेशा शत्रुओं को पछाड़ा है, ना कभी किसी से हारे हमेशा विजय रहे, अपने क्षत्रिय धर्म पर अटल रहे ।।
कुछ युद्ध हारे है, जो नगण्य है ।।

ाजस्थान

 #बीकानेर  #लालगढ़ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण का कार्य प्रगति पर है....
24/07/2020

#बीकानेर #लालगढ़ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण का कार्य प्रगति पर है....

“रेलवे द्वारा प्रवासी श्रमिकों को "गरीब कल्याण रोजगार योजना" के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी कड़ी म...

24/07/2020

#बीकानेर में उमड़ी घनघोर घटाएं,,,,,

कल रात हुई बूंदाबांदी के बाद आज सुबह से ही बीकानेर के आसमान में मानसूनी बादलों का डेरा.....
22/07/2020

कल रात हुई बूंदाबांदी के बाद आज सुबह से ही बीकानेर के आसमान में मानसूनी बादलों का डेरा.....

"दाने दाने पर लिखा है... खाने वाले का नाम !वो नीली छतरी वाला... रखता है सबका ध्यान !"
19/07/2020

"दाने दाने पर लिखा है... खाने वाले का नाम !
वो नीली छतरी वाला... रखता है सबका ध्यान !"

बीकानेर में मानसूनी बादलों का आगमन..... !
15/07/2020

बीकानेर में मानसूनी बादलों का आगमन..... !

सुनसान  #बीकानेर शहर,,,,  #कर्फ्यू
11/07/2020

सुनसान #बीकानेर शहर,,,,

#कर्फ्यू

महामारी में बढ़ते मरीजों की चेन रोकने के लिए

ढ़लती सुनहरी साँझ....... !
08/07/2020

ढ़लती सुनहरी साँझ....... !

Address

Http://www. Facebook. Com/ApnaBikana
Bikaneri
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bikana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Bikana:

Videos

Share

Category