Anurag Tiwari

Anurag Tiwari बेहतर सेवा देने का प्रयास

16/10/2021

गौ सेवा की एक झलक दोस्तों

 #भैया_हमारी_मदद_करोनमस्कार दोस्तों जंग जारी है जिंदगीयों को बचाने की इस केस में भी कुछ संघर्ष करना पड़ा असल में जिस तरीक...
23/09/2021

#भैया_हमारी_मदद_करो
नमस्कार दोस्तों जंग जारी है जिंदगीयों को बचाने की इस केस में भी कुछ संघर्ष करना पड़ा असल में जिस तरीके से टाइप कर रहा हूं लिख देना शायद बहुत आसान होता है पर उस माहौल को जीना उस माहौल में रहना और हर एक स्थिति को देखते हुए सामने वाले की मदद किस तरह से की जाए इसके लिए काफी कुछ सोच समझकर आगे बढ़ना पड़ता है तब जाकर कहीं किसी एक की मदद हो पाती है आप में से शायद बहुत से लोग स्लाइड करके आगे बढ़ जाएंगे। हां कहानी लंबी होती है क्योंकि इसके पीछे का संघर्ष भी लंबा होता है कोशिश करता हूं की इस पूरे सेवा की गतिविधि से आपको रूबरू करवा पाऊं यह छोटा सा प्रयास होता है
बात लगभग 3 दिन पहले की है हमारी रायपुर टीम को सूचना दिया गया एक व्यक्ति मां को लेकर बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है उनकी मां का बच्चा दानी का ऑपरेशन हुआ है इस दौरान ऑपरेशन का बजट बढ़ गया परिवार काफी परेशान है रायपुर टीम से मुझ तक यह सूचना पहुंचे और तब से शुरू हुई इस सेवा की शुरुआत रायपुर टीम ने मरीज के बेटे गुलशन को मेरा नंबर दिया और कहा आप इनसे संपर्क कीजिए कुछ मदद हो सकती हैं आपको पता है दोस्तों जब कॉल मेरे पास आया था मुझे बहुत अच्छे से याद है उस समय दिन के 10:00 बज रहे थे और मैं अपने रोजाना शेड्यूल के हिसाब से अपने काम के लिए तैयार हो रहा था तभी फोन आया पहला शब्द था भैया अनुराग जी बोल रहे हैं क्या मेरी तरफ से जवाब था हां और तभी भरे हुए गले से घबराए हुए स्वर में सिर्फ एक ही बात सामने वाला कहे जा रहा था #भैया_प्लीज_हमारी_मदद_करो_,भैया प्लीज हमारी मदद करो* इस शहर में हमारा कोई अपना नहीं है और परिस्थिति ऐसी है जिस से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है अब मुझे मैंने पूछा पहले पूरा मामला बताइए क्या बात है और हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं उस समय उन्होंने बताया कि गांव की किसी व्यक्ति ने उन्हें बिलासपुर आकर बच्चा दानी का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी साथ ही यह कहा कि आयुष्मान कार्ड द्वारा आप का इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा क्योंकि यह मारीज् डिंडोरी जिला मध्य प्रदेश के पास एक गांव से आए हुए थे । मरीज की स्थिति ऐसी थी जिसको देखकर बेटे की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि बिना इलाज करवाएं वापस चला जाए इतनी दूर आने के बाद कुछ हद तक जब ट्रीटमेंट हो गया तभी इन्हें पता चला की इलाज कार्ड से नहीं हो पाएगा अपनी स्थिति के हिसाब से जब इन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि ऑपरेशन में जो खर्च हैं वह है तो थोड़ी ज्यादा अपनी हैसियत के हिसाब से इन्होंने हामी भर दी और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों की मदद से लगभग आधे पैसे तो जुटा लिए पर पर मुश्किल यहीं पर खत्म नहीं थे ऑपरेशन होते होते यही खर्चा दुगना हो गया क्योंकि कुछ जरूरी मेडिसिन और बाकी चीजें के कारण बजट ज्यादा हो गया । ऑपरेशन हो चुका था अब बारी थी पेशेंट को डिस्चार्ज करवाने की दोस्तों सबसे भावुक कर देने वाला पल यह था पेशेंट का ऑपरेशन सफल होने के बाद भी अब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह पैसे चुका कर अपने मरीज को डिस्चार्ज करा कर वापस गांव ले जाएं लिहाजा इन्होंने इधर-उधर मदद के लिए कोशिश करना शुरू किया काफी जगह इन्होंने प्रयास किया पर कहीं से कोई मदद नहीं मिली अंततः कहीं से इनको हमारा नंबर मिला संपर्क हुआ आप सबका सहयोग हुआ हॉस्पिटल प्रबंधन से निवेदन करने पर उन्होंने भी अपना एक हिस्सा कम कर दिया धन्य है ऐसे डॉक्टर और ऐसे अस्पताल जो लोगों का दर्द वास्तव में समझते हैं और यह सेवा सफल भी हुई आज बताते हुए खुशी हो रही है कि कल शाम बचत की जो भी पैसे थे वह हमारी टीम के कुछ सदस्यों की ही मदद से दे दिए गए पेशेंट को डिस्चार्ज करवा दिया गया है वह अपने घर के लिए आज ही सुबह निकल गए हैं दोस्तों जिस समय मैं हॉस्पिटल का बिल दे रहा था
बिल देने के बाद जैसे ही पीछे मुड़ा वह लड़का जिसकी मां एडमिट थी हमारे पैरों के नीचे छूने की कोशिश करने लगा मैंने उठाया अरे अरे यह क्या कर रहे हो आपको पता है उसके मुंह से जो शब्द निकला वो था भैया कैसे धन्यवाद दूँ आप सब को आज आप सामने आए और हमारी इतनी बड़ी मदद अपने पूरे ग्रुप की तरफ से किया इस चीज को मैं कभी जीवन में नहीं भूलूंगा मैंने उसे कह दिया अरे आप हमारे भाई हो भले ही आप कहीं से आए हैं पर इस वक्त आप हमारे अपने हो आपको पता है जब सुबह आपके लिए पैसे जुटाने थे समय इतना नहीं था सोशल मीडिया में यह मैसेज वायरल करुँ और लोगों से अपील करूं तब उस वक्त कुछ हाथ उठे सेवा के लिए और उन सब की मदद से आज यह सेवा हो पाए तब भरी हुई आंखों से उसने दिल से दुआएं दी और कहां भैया जिन्होंने मेरी मदद की है उन्हें तो मैंने कभी नहीं देखा है पर हां भगवान से हमेशा कहूंगा भगवान उन्हें और उनके परिवार को हमेशा खुश रखें यह दिल से दुआ है तो दोस्तों इस तरह से यह सेवा संपन्न हुई आइए जानते हैं इस सेवा में किस-किस ने अपना अमूल्य योगदान दिया हमारी आदरणीय बानी संधू जी, आदरणीय भीमसेन( राहुल) अग्रवाल जी, बी प्रमिला जी, श्री अभिषेक बुधिया जी, ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया इस सेवा में समय दान करने वाले हमारे साथी आदरणीय पालन सिंह जी, सनी वैष्णो जी, आप दोनों का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा🙏
#आइये_ऐसे_लोगों_की_मदद_करें_आप_भी_हमसे_जुड़े_केवल_एक_कॉल_करके_हमसे_जुड़ने_के_लिए_दिए_हुए_नम्बर_पर #सम्पर्क_करें

अनुराग तिवारी
सुमित फाउन्डेशन"जीवनदीप"
8770577851

11/09/2021
आज सुबह सूचना मिली केवल 1 माह के नवजात बच्ची सुनकर दिल पसीज गया था जब पता चला कि इस बच्ची के दिल में छेद है बिलासपुर में...
06/09/2021

आज सुबह सूचना मिली केवल 1 माह के नवजात बच्ची सुनकर दिल पसीज गया था जब पता चला कि इस बच्ची के दिल में छेद है बिलासपुर में इलाज होने के बाद डॉक्टर से रायपुर ले जाने का सलाह दिए परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा कमजोर है रोजी कमाने वाले लोग भला कहां से महंगे एंबुलेंस और कार का खर्च उठाते इलाज के लिए तो उन्हें पता चला कि जहां वह जा रहे हैं वहां निशुल्क इलाज होता है पर सबसे बड़ी समस्या जो थी वो ये थी कि वहां तक पहुंचा कैसे जाएं ट्रेन और बस में इतनी छोटी बच्ची को सफर कराना बिल्कुल भी सही नहीं था कल से परिवार परेशान हो रहा था कि आखिर कैसे पहुंचा जाए रायपुर तक इस परिवार की मदद किसी ने कर दी हमारा नंबर देकर यह कॉल जब मेरे पास आया स्थिति को समझा और तुरंत निर्णय क्या लिया जाए यही समझ नहीं आ रहा था प्रथम दृष्टि में लगा किए थोड़ी देर इंतजार करें तो शायद कोई आज रायपुर जा रहा हो उनके साथ इन्हें भेज दिया जाए इधर-उधर पता करने के बाद पता चला कि फिलहाल तो ऐसा कोई नहीं है और अब समय भी नहीं था बस कोशिश की जितनी जल्दी पहुंच जाए यह बच्ची रायपुर के अस्पताल पहुंच जाएं तो मां बाप के अलावा हम टीम मेंबर के भी जान में जान आए निर्णय लिया कि अब हम अपनी ही कार से इस बच्ची को रायपुर रिफर करेंगे तुरंत इस सेवा में क्योंकि उस वक्त मेरे पास गाड़ी उपलब्ध नहीं थी पर हमारे टीम के आदरणीय सदस्य श्री राहुल अग्रवाल जी जोकि ट्रेवल्स जोन के संचालक भी हैं उनको जब मैंने कॉल किया तो वह तत्काल अपनी गाड़ी बिना किसी किराए के(निशुल्क) देने के तैयार हो गए अब अब अड़चन थी की गाड़ी की सहयोग तो राहुल भैया से हो गई पर इस में होने वाले खर्च डीजल टोल ड्राइवर यह सब की व्यवस्था आखिर कहां से की जाए तत्काल रविंद्र सर के मार्गदर्शन से मैसेज मैंने ग्रुप में पोस्ट कर दिया और यकीन मानिए केवल 5 मिनट ही हुए थे मैसेज डाले हुए और हमारे ग्रुप की परम आदरणीय जीवनदीप के कदम से कदम मिलाकर चलने वाली आदरणीय बानी संधू दीदी का कॉल आया और उन्होंने कहा तुरंत खर्च मुझसे ले जाओ जो भी लगता है और बच्ची को तुरंत पहुंचाओ दोस्तों आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है बच्चे सुरक्षित वहां पहुंच चुकी है कुछ ही देर में उसका इलाज भी शुरू होने वाला है इस सेवा में जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान किया समय प्रदान किया उन सब के लिए सुमित फाउंडेशन जीवनदीप हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है🙏
*अगर आपके आसपास बिलासपुर में कहीं भी ऐसी स्थिति दिखे तो घबराएं नहीं हमें कॉल करें हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी मदद करने की*
अनुराग तिवारी
सुमित फाउंडेशन"जीवनदीप"
8770577851

26/05/2021

बहुत बहुत आभार बंसल न्यूज हमारे सेवा को अपने न्यूज के माध्यम से आम जन तक पहुंचने के लिए 🙏

चलें एक नये सफर में 🚕
18/03/2021

चलें एक नये सफर में 🚕

*जन्मदिवस खास*लगातार जन्मदिन खास की इस अनवरत सेवा मे कल रात्रि एक बार फिर हमारे ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य श्री के. श्रीनिवास...
03/10/2020

*जन्मदिवस खास*
लगातार जन्मदिन खास की इस अनवरत सेवा मे कल रात्रि एक बार फिर हमारे ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य श्री के. श्रीनिवास जी के सुपुत्र के. आकाश जी के 31वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे कल 2/10/20 को रात 8 बजे से भोजन सेवा रखा गया था जिसमे 120जरुरतमंदो तक निशुल्क भोजन के पैकेट वितरण किया गए आपके द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए आपका सह्रदय आभार ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूरी करें हमारे कल के इस भोजनसेवा रूपी महायज्ञ मे सहयोगी रहे तरुण साहू जी, ठाकुर पालन सिँह जी, राजेश साहू जी, भोजनसेवा एक्सपर्ट रोशन साहू जी एवं शिवनन्दन जी,

आप भी बनाये अपने व अपने प्रियजनो के जन्मदिन को खास आइये जन्मदिन मानते है इस बार कुछ खास कर जाते है
हमसे जुड़े और बने सहभागी इस पुण्य कार्य का

अनुराग तिवारी
सुमित फाउंडेशन"जीवनदीप"
अंशु टैक्सी सर्विस
8770577851

हमारी क़ल की भोजनसेवा ग्रुप की सदस्य मनीषा सचदेवा दीदी की ओर से गुरुवार को साईं बाबा जी के प्रसाद स्वरूप 80 पैकेट भोजन जर...
02/10/2020

हमारी क़ल की भोजनसेवा ग्रुप की सदस्य मनीषा सचदेवा दीदी की ओर से गुरुवार को साईं बाबा जी के प्रसाद स्वरूप 80 पैकेट भोजन जरुरत मंदो तक पहुँचाया गया "जीवनदीप" टीम साथियो द्वार यह सेवा रेलवे स्टेशन परिसर में दी गयी इस सेवा के सहभागी रहे तरुण यादव जी एवं समीर यादव जी

आइये आप भी हमसे जुड़िये और बनिए सहभागी इस सेवा का

अनुराग तिवारी
सुमित फाउंडेशन "जीवनदींप"
8770577851

जन्मदिन विशेष क़ल रात की भोजन सेवा बहुत ही शानदार था और एक अलग ही आनंद था श्री मति  मोनी अखिलेश कौशिक जी के सुपुत्र अवि क...
30/09/2020

जन्मदिन विशेष क़ल रात की भोजन सेवा बहुत ही शानदार था और एक अलग ही आनंद था श्री मति मोनी अखिलेश कौशिक जी के सुपुत्र अवि कौशिक अपने तीसरे वर्ष को पूरा करके चौथे वर्ष में प्रवेश किये इस अवसर पर आज क़ल के तौर तरीको से अलग जरुरतमंद लोगों को भोजन करवा कर जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया एवं पुरे परिवार के साथ स्वयं सेवा में आ कर जरूरतमंदो को भोजन करवाये एवं सब के बीच केक काट कर अवि बेटे का जन्मदिन मनाये वास्तव में ये एक सुखद अनुभव था इनकी इस सोंच और नेक भावना को मेरा सेल्यूट है पूरी टीम की तरफ से अवि बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें इस सेवा में कल वर्तमान स्थिति को देखते हुए सोसल डिस्टेंस में सबको बैठने का दाइत्व था शत्रुघ्नदास मानिकपुरी एवं तरुण साहू जी का भोजन पैकेट एक एक कर बाटने का दाइत्व था सन्नी वैष्ण्व जी,एवं पालन सिंह जी, सेवा एवं सहयोग रहा अखिलेश कौशिक जी सपरिवार हमारे रसोईया रहे मिस्टर फूडीस रेस्टोरेंट संगम सोनी भैया इस तरह से क़ल की भोजन सेवा सम्प्पन हुयी "जीवनदीप" के इन सभी साथियो को मेरा सादर प्रणाम एवं बहुत बहुत धन्यवाद सभी का 🙏
आप भी इस तरह खुशियाँ बाँट सकते हैं हमसे जुड़े और बाँटे खुशियाँ !!

अनुराग तिवारी
सुमित फाउंडेशन "जीवनदीप"
अंशु टैक्सी सर्विस बिलासपुर
8770577851

लगातार चल रहे भोजनसेवा की कड़ी में हमारे ग्रुप के सदस्य आदरणीय प्रमोद अग्रवाल जी की तरफ से 140 जरुरतमंदो तक भोजन के पैकेट...
29/09/2020

लगातार चल रहे भोजनसेवा की कड़ी में हमारे ग्रुप के सदस्य आदरणीय प्रमोद अग्रवाल जी की तरफ से 140 जरुरतमंदो तक भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाये गए हमारे क़ल के सेवा सहभागी रहे रोशन साहू जी, सन्नी वैष्णव जी, पालन सिंह ठाकुर जी इस अनवरत सेवा के सहभागी आप भी हो सकते हैं हमसे जुड़े

अनुराग तिवारी
सुमित फाउंडेशन "जीवनदीप"
8770577851

लगातार अनवरत चल रहे भोजनसेवा की कड़ी में कल रात बानी संधू जी के सहयोग से क़ल 100पैकेट  स्वादिष्ट भोजन जरूतमंदो तक पहुंचाया...
28/09/2020

लगातार अनवरत चल रहे भोजनसेवा की कड़ी में कल रात बानी संधू जी के सहयोग से क़ल 100पैकेट स्वादिष्ट भोजन जरूतमंदो तक पहुंचाया गया हमारे क़ल के सेवादार सहयोगी राहुल कौशिक जी, एवं सन्नी वैष्ण्व जी रहे आप भी आ सकते हैं किसी का दर्द बाटने हमसे जुड़े और समाजकार्य में सहयोगी बने

अनुराग तिवारी
सुमित फाउंडेशन "जीवनदीप"
8770577851

*जन्मदिन स्पेशल*इससे खास और बेहतरीन जन्मदिन शयाद बहुत कम  लोग मनाते हैं  एक हफ्ते से भी ज्यादा टाइम बाकि था जन्मदिन आने ...
26/09/2020

*जन्मदिन स्पेशल*
इससे खास और बेहतरीन जन्मदिन शयाद बहुत कम लोग मनाते हैं एक हफ्ते से भी ज्यादा टाइम बाकि था जन्मदिन आने में तब से ही *जीतेन्द्र नायक भैया* भोजन सेवा के लिए 25तारिक का डेट बुक कर दिए थे भगवान ऐसी ही उत्सुकता हर पिता को दे क़ल 25/9/2020 को भैया की बिटिया अपना सोलह साल पूरी करके सत्रहवें साल में प्रवेश की हम पुरे *जीवनदीप टीम* की ओर से *जसिका बिटिया* की दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इसी उपलक्ष्य में क़ल *जीतेन्द्र भैया* की तरफ से 120 जरुरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट जिसमे स्वादिष्ट पुलाव एवं अचार था
क़ल के इस भोजन सेवा और अपने बिटिया का जन्मदिन इस प्रकार मानाने के लिये मै पूरी टीम की तरफ से *श्री मति सत्या जीतेन्द्र नायक जी* हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित करता हु 🙏
*क्या आप सब भी अपने अपनों का जन्मदिन इस तरह से जरुरतमंदो की सेवा कर के खास बनाना चाहते हैं तो हमसे जुड़े*
क़ल के जन्मदिन स्पेशल सेवा में हमारे सहभागी रहे *रोशन साहू जी*, *शिवनंदन जी* एवं *संगम सोनी भैया जी*

*अनुराग तिवारी*
*सुमित फाउंडेशन*"जीवनदीप"
*अंशु टैक्सी सर्विस बिलासपुर*
8770577851

 #लॉकडाउन_और_भोजन_सेवाहमारी क़ल की भोजन सेवा बेहद खास थी या यूँ कहु की क़ल की सेवा वास्तविक जरुरतमंद तक पहुंची ज़ब हम अपनी ...
25/09/2020

#लॉकडाउन_और_भोजन_सेवा
हमारी क़ल की भोजन सेवा बेहद खास थी या यूँ कहु की क़ल की सेवा वास्तविक जरुरतमंद तक पहुंची ज़ब हम अपनी टीम के साथ स्टेशन के पास पहुंचे उस समय का नजारा देख के ये अंदाजा लगया जा सकता था की अभी की स्थिति में उन बेघर लोगों की क्या स्थिति होगी ना ही सर पे छत और ना ही खाने का भोजन लम्बे समय से भोजन सेवा करने के कारण अब वहां के जरुरत मंद अब हमारी सभी गाड़ियों को पहचानने लगे हैं हमारी गाड़ी स्टेशन के सामने पहुंची ही थी की सैकड़ो की संख्या में लोग दौड़ पड़े मै गाड़ी से उतारते ही जोर की आवाज लगया दुरी बना कर खड़े हों #सिमरन_भैया_और_भैया तुरंत उनको सोसल डिस्टेंस करवाते हुए लाइन से खड़े होने के तरीके तो समझाये ही साथ में संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताये इधर ग्रुप के सेल्फी बॉय #रोशन_साहू_जी_एवं_संकल्प_शुक्ला_भैया तुरंत पोजीशन लेकर भोजन वितरण व्यवस्था सम्हाल लिया मै बहुत ही भावुक हो गया ज़ब देखा की एक छोटी सी बच्ची हाथ में खाना का पैकेट ले कर ऐसे छुपा रही थी जैसे कोई छीनने ही वाला हों उससे मै समझ गया की जरुरत इस बच्ची का भोजन कोई और छिना होगा उससे मैंने उसे मुस्कुराते हुए कहा बेटा डरो मत और ले लेना इतना कहते ही उसकी जो प्यारी सी मुस्कान थी वो आप तस्वीर में जरुर देखिये मै क़ल के सेवा के लिये बहुत बहुत आभारी हु हमारे ग्रुप के सदस्य #मनीषा_सचदेवा_जी_एवं_अनिल_सिंह_जी का जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में जरूरंदो का दर्द समझा और सेवा के प्रथम योगदान में आगे आये ी_ऐसे_सेवा_के_लिये_प्रयास_करें_हमसे_जुड़े_और__बाँटे_दर्द_उनका_जिनके_सर_में_नहीं_है_छत
#विशेष_आभार__मिस्टर_फूडीज_रेस्टोरेंट_{संगम सोनी भैया}

#अनुराग_तिवारी
#सुमित_फाउंडेशन_"जीवनदीप"
#अंशु_टैक्सी_सर्विस_बिलासपुर
8770577851

आईये बने  किसी के चेहरे की मुस्कान
22/09/2020

आईये बने किसी के चेहरे की मुस्कान

Address

Bilaspur
485001

Telephone

+918770577851

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anurag Tiwari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anurag Tiwari:

Videos

Share

Category


Other Travel Companies in Bilaspur

Show All