13/10/2024
गयावासियों को रेलवे की ओर से दीपावली का तोहफा, आजादी के बाद गया से मुंबई के लिए सीधी रेल सेवा शुरू प्रत्येक बुधवार को गया से व लोकमान्य तिलक से शुक्रवार को खुलेगी, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन बुधवार को चला करेगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शुक्रवार को चलेगी। गया जंक्शन से यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन के लिए शाम 7:00 बजे खुलेगी। जो गया से खुलने के बाद कोडरमा, हजारीबाग टाउन, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, राजगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बंड़ेरा, अंकोला, भुसावल, नागपुर, जलगांव, नासिक और कल्याण स्टेशन रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल अगले दिन सुबह 05:50 में पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर बाद 1 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी। जो गया जंक्शन पर रात 10:50 में पहुंचेगी।