Subh Yatra tour and travel

Subh Yatra tour and travel we provide all type of air ticket and e rail ticket .we also provide complete tour packages
(2)

23/08/2023
चेक पोस्ट चास के बाद चीरा चास में भी हम आ गए है अपनी सेवा देने के लिए
31/03/2023

चेक पोस्ट चास के बाद चीरा चास में भी हम आ गए है अपनी सेवा देने के लिए

30/11/2022

IXR TO BLR
1 DECEMBER
5000
HURRY LIMITED SEATS

रांची- पटना- रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन गया- रांची के बीच रद्द रहेगी। झारखंड सरकार के अनुरोध पर यह सुनिश्चित किया गया ...
10/07/2020

रांची- पटना- रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन गया- रांची के बीच रद्द रहेगी। झारखंड सरकार के अनुरोध पर यह सुनिश्चित किया गया है कि, 13 जुलाई से रांची -पटना- रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन गया- रांची - गया के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन केवल पटना- गया- पटना के बीच ही चलेगी।

15/06/2020
देश में लॉकडाउन के दौरान एक राहत भरी खबर है. अब 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुर...
20/05/2020

देश में लॉकडाउन के दौरान एक राहत भरी खबर है. अब 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. सभी हवाई अड्डों को सूचना दी जा रही है. यात्रियों के लिए SOP भी जारी किया जा रहा है. हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी. एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा.

लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही देश में विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने ट्वीट कर संक...
15/05/2020

लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही देश में विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने ट्वीट कर संकेत दिया है कि बहुत जल्द फ्लाइटों की शुरूआत होने वाली है.

फ्लाईटों के फिर से शुरू होने के बाद जो मुसाफिर सफर करना चाहते हैं उनके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने छः सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किया गया है. जिसमें ‘आरोगय सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेकइन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य है.

1. एएआई ने अपने दिशानिर्देश में कहा है कि यात्रियों के लिए आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
2. मास्क पहनने सहित दूसरे सुरक्षात्मक कदम उठाना जरूरी होगा.
3. मुसाफिरों को 4 फिट की सामाजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करना होगा.
4. बोर्डिंग कार्ड प्रिंटिग के बजाय वेब चेक इन करना होगा. और उसका प्रिंट आउट साथ रखना होगा.
5. मुसाफिरों को अपने हाथ समय समय पर धोना होगा या सैनिटाइज करना होगा. 350 ml की सैनेटाइज़र की बोतल हर समय अपने साथ रखनी होगी .
6. मुसाफिरों को एयरपोर्ट स्टॉफ के साथ सहयोग करना होगा

दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कम्पनियां करती हैं, एएआई नहीं. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि यात्री अब विमान में अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर ले जा सकता है.

सरकारी प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘ घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा.’’

भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगा है. देश में कोविड-19 के 81,900 से अधिक मामले हैं और अभी तक 2,600 लोगों की इससे जान जा चुकी है.

दिल्ली से बोकारो की बुकिंग खुली है
11/05/2020

दिल्ली से बोकारो की बुकिंग खुली है

लॉकडाउन के बीच सरकार ने सार्वजनिक यातायात के सबसे बड़े साधन यानि यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. कल यानि मंगलव...
11/05/2020

लॉकडाउन के बीच सरकार ने सार्वजनिक यातायात के सबसे बड़े साधन यानि यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. कल यानि मंगलवार से शर्तों के साथ देश के 15 बड़े शहरों के लिए एसी ट्रेनें चलने लगेंगी. लेकिन याद रखिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा इसलिए स्टेशन पर जाने की गलती ना करें.

रेलवे 12 मई से धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है. शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई यानी आज शाम 4 बजे से शुरू होगी.

रेलवे ने कल से जिन पंद्रह रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारी की है वो हैं...

दिल्ली से पटना
दिल्ली से रांची
दिल्ली से मुंबई
दिल्ली से जम्मू
दिल्ली से चेन्नई
दिल्ली से बेंगलुरु
दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
दिल्ली से डिब्रूगढ़
दिल्ली से भुवनेश्वर
दिल्ली से सिकंदराबाद
दिल्ली से भुवनेश्वर
दिल्ली से मडगांव
दिल्ली से अगरतला
दिल्ली से बिलासपुर
दिल्ली से हावड़ा

बड़ी बात ये है कि अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर या IRCTC के मोबाइल ऐप पर ही टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी जिसकी शुरुआत आज शाम 4 बजे से होगी.

- सभी लोग टिकट बुक करा सकते हैं

- टिकट काउंटर से बुकिंग नहीं होगी

- जिनको कन्फर्म टिकट मिलेगा वही यात्रा कर पाएंगे

- सिर्फ एसी कोच वाली ट्रेनें चलेंगी

- ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस वाला होगा

- इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी

- इन ट्रेनों के लिमिटेड स्टॉपेज होंगे

- ट्रेन का नया टाइम टेबल आज जारी किया जाएगा

कोरोना संकट में ट्रेन से सफर के लिए आपको ये बातें भी जान लेना बेहद जरूरी है

- यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा

- स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले लोगों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति

- मास्क पहनना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा

- सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य

- टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी

- तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी

- ट्रेन में कंबल, चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी

- ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होगी, सफर में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा. अपना खाना आपको खुद लेकर चलना होगा

सबसे बड़ी बात जो आपको ख्याल रखना है. पहला तो ये कि टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी इसलिए स्टेशन जाने की कतई जरूरत नहीं है. दूसरा ये कि दिल्ली से सिर्फ 15 जगहों के लिए 15 ट्रेन चलाई जा रही है. याद रखिए इन 15 पैसेंजर ट्रेनों का मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक ट्रेनों से कोई लेना देना नहीं है. श्रमिक ट्रेनें पहले से तय टाइम टेबल के मुताबिक चलती रहेंगी.

रेलवे ने कहा कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड...
10/05/2020

रेलवे ने कहा कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है. ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी, रिजर्वेशन के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना, स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंग

रेलवे ने कहा है कि उसने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है. इसके तहत 15 जोड़ी ट्रेन शुरू हो सकती है. ये स्पेशल ट्रेन होगी जो नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होगी और वह देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी. हालांकि, ये आम यात्रियों के लिए नहीं होंगी.

✍️नेताजी जब हिटलर को पहली बार मिलने जर्मनी गये, तो हिटलर के आदमियों ने उन्हें बाहर प्रतीक्षा हॉल में बैठा दिया।नेताजी उस...
09/05/2020

✍️नेताजी जब हिटलर को पहली बार मिलने जर्मनी गये, तो हिटलर के आदमियों ने उन्हें बाहर प्रतीक्षा हॉल में बैठा दिया।
नेताजी उसी समय बैठे-बैठे किताब पढ़ने लगे।
थोड़ी देर बाद एक आदमी आया हिटलर का हम शक्ल बनकर और नेताजी के साथ बात कर के चला गया। नेता जी ने कोई भाव व्यक्त नहीं किया, थोड़ी देर के बाद दूसरा आदमी हिटलर के वेश में आकर नेताजी से हिटलर बन कर बात की।नेता जी ने उसको भी कोई भाव नहीं दिया.... इस तरह एक के बाद एक कई बार हिटलर के वेश धारण कर के उनके हमशक्ल आ के खुद को हिटलर बता कर बात करते रहे लेकिन नेताजी फिर भी बैठे बैठे किताब पढते रहे...
हिटलर को मिलने के लिए ( जबकि आम तौर पर दूसरे लोग हिटलर के हमशक्ल को मिलते ही, खुद हिटलर को मिलके आये हैं ऐसे भ्रम में वापस लौट आते थे).... आखिर में खुद हिटलर आया और आते ही हिटलर ने नेताजी के कंधे पर हाथ रखा.... नेताजी तुरंत बोल उठे.... हिटलर....!!!! ...

हिटलर भी आश्चर्य में पड़ गया इतने सारे मेरे हमशक्ल आये फिर भी आप मुझे कैसे पहचान गये... जब की हमारी पहले कभी कोई मुलाकात नहीं हुई।।
नेताजी ने तब जवाब दिया कि जिसकी आवाज़ से ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी कांपते हैं वो सुभाष चंद्र बोस के कंधे पर हाथ रख ने कि गुस्ताखी इस दुनिया में सिर्फ हिटलर कर सकता है दुसरा कोई नहीं और ना ही हिटलर का आदमी भी।
गुलाम भारत के आजाद फौजी को हम सब का कोटि कोटि नमन
बारंबार नमन उस भारतीय शेर को जिसने हमारे देश को स्वतंत्र कराया
जय हिन्द
वन्दे मातरम्
भारत माता की जय।

उन्होंने माँ को नहीं बताया था कि वो रेलमंत्री हैं। कहा था, ''मैं रेलवे में नौकरी करता हूँ।'' वो एक बार किसी कार्यक्रम मे...
06/05/2020

उन्होंने माँ को नहीं बताया था कि वो रेलमंत्री हैं।

कहा था, ''मैं रेलवे में नौकरी करता हूँ।''

वो एक बार किसी कार्यक्रम मे आए थे जब उनकी माँ भी वहाँ पूछते पूछते पहुची कि मेरा बेटा भी आया हैं वो भी रेलवे में हैं।

लोगों ने पूछा क्या नाम है तो उन्होंने जब नाम बताया तो सब चौक गए बोले, ''ये झूठ बोल रही है।''

पर वो बोली, ''नहीं वो आए है।''

लोगो ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री के सामने ले जाकर पूछा, ''क्या वहीं हैं ?''

तो माँ बोली, ''हाँ, वो मेरा बेटा है।''

लोग, मंत्री जी से दिखा कर बोले, ''वो आपकी माँ है।''

तो उन्होंने अपनी माँ को बुला कर पास बैठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।

तो पत्रकारों ने पुछा, ''आप ने, उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया।''

''मेरी माँ को नहीं पता कि मैं मंत्री हूँ। अगर उन्हें पता चल जाय तो लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाउंगा। ...... ....... और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।''

जवाब सुन कर, सब सन्न रह गए।

"कहाँ गए वो निस्वार्थी सच्चे ईमानदार लोग "
हम सदैव स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे लोगों को अपना जीवन आदर्श मानकर ,अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते रहो 😊🙏🌹🌹🌹🌹

पोस्ट को शेयर करे ताकि इस पोस्ट से दूसरो को भी प्रेरणा मिल सके....
जय हिन्द !!

05/05/2020
kindly share this post:बोकारो से देवघर के लिये फास्ट पांडव की    AC _2/2 बस सेवा शुरू हो गयी है जिसका रूट भाया  चास, धनब...
22/07/2019

kindly share this post:
बोकारो से देवघर के लिये फास्ट पांडव की
AC _2/2 बस सेवा शुरू हो गयी है
जिसका रूट भाया चास, धनबाद,गोविंदपुर.गिरिडीह मधुपुर होते हुए देवघर जाएगी !
समय सारिनी निचे दिया हुआ है !
Fare. Rs. 250 प्रति सीट का किराया है बोकारो से !

बोकारो से देवघर के लिये सुबह 05:40 AM नया मोड़ बस स्टैंड से खुलेगी
for booking contact (8789278883)

(Boarding point: Naya more Bus Stand, Bokaro)

धनबाद से देवघर के लिये सुबह 07:15 am मैं खुलेगी
for booking contact ,(9608455543)

(Boarding point: Near by puja Talkies, and sarkari bus stand Dhanbad )

गिरिडीह से देवघर के लिये सुबह 09:20 am मैं खुलेगी !
(Boarding point: giridhi bus stand)

देवघर से बोकारो के लिये खुलने का समय दोपहर 02:35 PM है!
for booking contact
(Boarding point: Deoghar sarkari bus stand )

गिरिडीह से बोकारो के लिये खुलने का समय शाम 05:00 PM है!

Bus facilities
Mob Charging point, wifi, gps live tracking, blanket, reading light, cctv camera

For online booking visit:
Fast Pandav bus service

Our online booking partners
Redbus
paytm

BJYM hydrabad trip
26/10/2018

BJYM hydrabad trip

19/08/2017

Address

Gujrat Colony Chas
Bokaro Steel City
827013

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Subh Yatra tour and travel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Subh Yatra tour and travel:

Videos

Share

Category


Other Travel Agencies in Bokaro Steel City

Show All