Devbhoomi Uttarakhand

Devbhoomi Uttarakhand devbhumi Tourism
(7)

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
01/01/2024

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

आप सभी को Devbhoomi Uttarakhand  परिवार की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🌹
31/12/2023

आप सभी को Devbhoomi Uttarakhand परिवार की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.. 🌹

31/12/2023
Devprayag 🏞️
27/12/2023

Devprayag 🏞️

26/12/2023

उत्तराखंड के नाम पर पैसे कमाने वाले बड़े लोगों ने मूल निवास पर क्यों चुप्पी साधी है?
ऐसे लोगों को भी चिन्हित करना जरूरी है।

Kya khtey h isse??
26/12/2023

Kya khtey h isse??

बड़े बड़े होटलों की दाल मखानी भी फेल है इसके सामने…क्या आपने भी लिया है  कभी कसेरे में बनी दाल का स्वाद😋😋गाँव में बड़े स...
14/12/2023

बड़े बड़े होटलों की दाल मखानी भी फेल है इसके सामने…
क्या आपने भी लिया है कभी कसेरे में बनी दाल का स्वाद😋😋

गाँव में बड़े समारोह में दाल बनाने के लिए इस बर्तन का उपयोग करते हैं हमारे वहाँ इसे भडडू कहते हैं ….
और आपके वहाँ क्या कहते हैं??????

बद्रीनाथ धाम के पुजारी प्रतिकूल परिस्थिति में नियम से पूजा कर रहें है।वह दिन में 5 बार स्नान करते है और मंदिर में नंगे प...
22/11/2023

बद्रीनाथ धाम के पुजारी प्रतिकूल परिस्थिति में नियम से पूजा कर रहें है।
वह दिन में 5 बार स्नान करते है और मंदिर में नंगे पैर चलकर आते है। भगवान बद्रीनाथ की सर्वोच्च सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुजारियो को पानी पी पी कर कोसने वालों माइनस तापमान में सुबह 3 बजे स्नान करके नंगे पांव वर्फ पर चलकर मंदिर एक दिन जाकर बताओ तब पता चलेगा कि पंडित पुजारी होना कितना मुश्किल काम है..
आप जैसे लोग ही हमारी सनातन धर्म सँस्कृति के रक्षक है,आपको सह्रदय कोटिशः बारम्बार नमन।

Location??
10/11/2023

Location??

10/11/2023

दीवाली धमाका ऑफर
हर सामान पर मिलेगा आकर्षक उपहार

सम्राट कंम्यूनकेशन, बस स्टेंड निकट पेट्रोल पंप श्रीनगर में दीपावली के अवसर पर विशेष ऑफर।। मौका हाथ से न गवाएं।।
+918077497975 इस नम्बर पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त करें।

जनपद पिथौरागढ़ उत्तराखंड निवासी मुक्केबाज बृजेश टम्टा जी को कजाकिस्तान में आयोजित जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप के ...
04/11/2023

जनपद पिथौरागढ़ उत्तराखंड निवासी मुक्केबाज बृजेश टम्टा जी को कजाकिस्तान में आयोजित जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 46 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपका उत्कृष्ट खेल, आपकी दृढ़ता सराहनीय है, सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं।

हमें आप पर गर्व है।

पहाड़ के पिथौरागढ बड़ालू गांव की बेटी   #निकिता. #चंद ने रचा ईतिहाष  #कजाकिस्तान मे मिला  #स्वणॅ  #पदक 🥇🇮🇳।। बहुत बहुत ब...
04/11/2023

पहाड़ के पिथौरागढ बड़ालू गांव की बेटी #निकिता. #चंद ने रचा ईतिहाष #कजाकिस्तान मे मिला #स्वणॅ #पदक 🥇🇮🇳।। बहुत बहुत बधाई। ।संसाधनों की कमी के बावजूद उत्तराखंड की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। पिथौरागढ़ के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता चंद ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। बकरी पालक पिता की इस होनहार बिटिया ने महज 8 साल की उम्र में ही मुक्केबाजी को अपना लक्ष्य बना लिया था, और गांव से निकलकर एशियन चैंपियनशिप तक का सफर तय किया। मूनाकोट के बड़ालू गांव में किसान परिवार में जन्मी निकिता चंद का परिवार आज भी गरीबी में जीवन जीता है। पिता सुरेश चंद खेती-बाड़ी और बकरी पालन कर परिवार का पेट भर रहे... जब गाँव के प्रधान श्री डीडी जोशी जोशी जी ने निकीता चंद की इस सफलता के बारे मे पिता सुरेश चंद को बताया तो वो भावुक हो गये निकीता की इस सफलता पर समूचे पिथौरागढ वड्डा क्षेत्र और बडालू मे खुशी की लहर है सभी लोग निकीता चन्द की सफलता पर घर जाकर खुशी बाॅट रहे है ।।शाबाश बिटीया ऐसे ही समूचे पिथौरागढ और उत्तराखंड को गौरवान्वित करते रहो।💐🙏🏻

आज पाँच साल बाद अपने कॉलेज की तरफ़ आया था तो पास वाली कैंटीन में चाऊमीन खाने रुक गयाबात एसी है कि जब कॉलेज पढ़ते थे तो इ...
04/11/2023

आज पाँच साल बाद अपने कॉलेज की तरफ़ आया था तो पास वाली कैंटीन में चाऊमीन खाने रुक गया
बात एसी है कि जब कॉलेज पढ़ते थे तो इसी कैंटीन में महीने में एक आधी बार चाऊमीन और समोसा खा लेते थे इतने पैसे नहीं होते थे कि रोज़ रोज़ खा सके
और आज जब पैसे आ गये तो वो दोस्त नहीं है साथ में
वाह रे ज़िंदगी

उत्तराखंड(गंगोलीहाट) का लाल भारत माँ की सेवा में हुआ शहीदबेलपट्टी गंगोलीहाट के सुगड़ी गांव के "दीपक सुगड़ा" जम्मू कश्मीर...
26/10/2023

उत्तराखंड(गंगोलीहाट) का लाल भारत माँ की सेवा में हुआ शहीद

बेलपट्टी गंगोलीहाट के सुगड़ी गांव के "दीपक सुगड़ा" जम्मू कश्मीर में हुए शहीद। अभी 10 दिन पहले ही छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर लौटे थे।

भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को ये असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
विनम्र श्रद्धांजलि!

जय हिंद 🇮🇳

सिर्फ़ आउटिंग या मज़े के लिए घूम लेना अथवा कोई राजकीय अतिथि बन कर घूम लेना अर्थहीन है। इसे पर्यटन तो कह सकते हैं किंतु य...
25/10/2023

सिर्फ़ आउटिंग या मज़े के लिए घूम लेना अथवा कोई राजकीय अतिथि बन कर घूम लेना अर्थहीन है। इसे पर्यटन तो कह सकते हैं किंतु यह घुमक्कड़ी नहीं। घुमक्कड़ी का मतलब है, आप रास्ते में पड़ने वाले मनुष्यों, पशुओं, नदियों, पहाड़ों और समुद्र को कितना आत्मसात् कर पाते हैं। वहाँ की संस्कृति को कितना महसूस कर पाते हैं। इस संदर्भ में देखा जाए तो धार्मिक घुमक्कड़ी आपको ज़्यादा लोगों से जोड़ती है। इस तरह आप समस्त चराचर जगत को महसूस करते हैं। अंतिम घुमक्कड़ राहुल सांकृत्यायन थे। आप सोचिए, आज से सौ वर्ष पूर्व वे कैसे पहुँचे होंगे तिब्बत! सिर्फ़ सौदागरों के क़ाफ़िले के साथ चल कर। वह रास्ता पैदल का रहा होगा, इसलिए वे पहाड़ों को तोड़ कर बनाये हुए मार्ग से नहीं बल्कि पहाड़ों द्वारा छोड़े गए रास्तों से ही गए होंगे। पानी के लिए पहाड़ी झरने थे और पेट भरने के लिए पहाड़ी फल या याक का मांस!
उनका सामान ढोने के लिए खच्चर रहे होंगे जिन पर लाद कर वे वहाँ से बौद्ध धर्म की वे पुस्तकें लाए, जो अमूल्य थीं। जो बोधिसत्त्व और उनके दर्शन तथा उनका समय जानने की एकमात्र स्रोत हैं। यही नहीं जब राहुल जी लंका स्थित अनुराधा पुर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र पढ़ने के लिए गए तो विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा, कि उनके पास आय के स्रोत कम हैं, आप वेतन क्या लेंगे? तब राहुल जी ने कहा, बस साल में दो जोड़ी धोती-कुर्ते और सुबह-शाम भोजन। इस तरह घुमक्कड़ी की जाती है।
ऐसे ही चीन का एक तीर्थयात्री ह्वेनसांग सातवीं सदी में जब भारत आया, तब यहाँ सम्राट हर्षवर्धन का राज था। वह हज़ारों मील पैदल चला, कई मरुस्थल पार किए, भूख और प्यास की मार झेली। बर्फ़ से ढके पर्वत शिखरों को पार किया। संस्कृत सीखी। बौद्ध धर्म का अध्ययन किया। फिर वह वापस गया। इसके भी कई सौ साल पहले फाहियान भारत आया था। जो लोग व्यापार के लिए अथवा साम्राज्य विस्तार के लिए किसी देश में जाते हैं तो लूट-मार मचाते हैं, पर जब कोई प्यार और प्रेम का विस्तार करने के लिए या धर्म की निष्ठा से घूमने जाते हैं तो प्रेम, प्यार के मार्फ़त और उस देश से वे कुछ सीखते भी हैं। फिर वे चाहे साधु-संत हों भिक्खु हों अथवा मोंक। इसलिए किसी क्षेत्र में जाओ तो बाज़ार विकसित करने के लिए नहीं बल्कि उस क्षेत्र को आत्मसात् करने के लिए।

23/10/2023

धृतकुवारी(एलोवेरा) को कुमाऊनी मैं क्या बोलते हैं

🙏
13/10/2023

🙏

 रन फॉर सिटी (से नो टू ड्रग्स)आओ दौड़े हर चीज को पीछे छोड़ेतो आप लोग हो जाओ रेडी फॉर फर्स्ट मैराथन आपके अपने लिए आपके अप...
11/10/2023


रन फॉर सिटी (से नो टू ड्रग्स)
आओ दौड़े
हर चीज को पीछे छोड़े
तो आप लोग हो जाओ रेडी फॉर फर्स्ट मैराथन आपके अपने लिए आपके अपने शहर के लिए
रजिस्ट्रेशन ओपन

श्रीनगर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज रणवीर रमोला के बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा, बने असिस्टेंट कमांडेंटयूपीएससी की केन्द...
07/10/2023

श्रीनगर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज रणवीर रमोला के बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा, बने असिस्टेंट कमांडेंट

यूपीएससी की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की असिस्टेंट कमांडेड की परीक्षा पास की

पिछले साल आयोजित हुई भी यूपीएससी की परीक्षा

श्रीनगर। श्रीनगर कोतवाली के अन्तर्गत बाजार चौकी प्रभारी एसआई रणवीर चन्द्र रमोला के पुत्र मनीष चन्द्र रमोला ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पिछले साल यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की असिस्टेंट कमांडेड की परीक्षा पास करने के बाद मनीष के घर में खुशी का मौहाल है। जबकि मनीष ने उक्त परीक्षा पास कर टिहरी जिले के चंबा कखवाड़ी गांव का नाम भी रोशन किया है।

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhoomi Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devbhoomi Uttarakhand:

Videos

Share


Other Dehra Dun travel agencies

Show All