दीवाली धमाका ऑफर
हर सामान पर मिलेगा आकर्षक उपहार
सम्राट कंम्यूनकेशन, बस स्टेंड निकट पेट्रोल पंप श्रीनगर में दीपावली के अवसर पर विशेष ऑफर।। मौका हाथ से न गवाएं।।
+918077497975 इस नम्बर पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त करें।
Satu Aathu।
अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में।।
सिरोली, कनालीछीना
रोड खोलने के लिए देवी देवताओं से प्रार्थना
बीच रोड में ढोल दमाऊ के साथ लगा जागर
𝐘𝐨𝐠𝐚𝐃𝐡𝐲𝐚𝐧 𝐁𝐚𝐝𝐫𝐢
योगध्यान बद्री मंदिर हिन्दुओं का प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर में से एक है। यह मंदिर चमोली जनपद के पांडुकेश्वर में स्थित है। यह मंदिर अलकनंदा नदी के गोविंद घाट के किनारे पर तथा समुद्र तल से लगभग 1,920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
ऐसा माना जाता है कि महाभारत के नायक पांच पांडवों के पिता राजा पांडु ने इस स्थान पर भगवान विष्णु की कांस्य की मूर्ति स्थापित करी थी। यही वह स्थान है जहां पर पांडव पैदा हुए थे। राजा पांडु ने इस स्थान पर मोक्ष प्राप्त किया था। इस मंदिर भगवान विष्णु की मूर्ति एक ध्यान मुद्रा में स्थापित है इसलिए इस स्थान को ‘योग-ध्यान बद्री’ कहा जाता है।
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने पर भगवान बद्रीनाथ की उत्सव-मूर्ति के लिए योगध्यान बद्री को शीतकालीन निवास माना जाता है।
चमोली करंट हादसा 😥😢
हादसे का वीडियो आया सामने, ऐसे लगा था लोगो को करंट
अत्यंत दुःखद खबर 😥
जनपद चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु, एक पुलिस SI, 3 होमगार्ड जवानों की भी मौत
उत्तराखंड के चमोली से दुखद घटना सामने आई है. जहां अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.
सीमांत नीती घाटी के गमशाली गांव में आयोजित होम महायज्ञ की कुछ झलकियां
भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने आराध्य देवताओं के दर्शनों को नीती घाटी पहुँचते है। 12 वर्षों में महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें भूमियाल देवता और फैला पंचनाग देवता के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक आयोजनों में देश के कोने-कोने से भोटिया जनजाति के श्रद्धालु क्षेत्र में पहुंचते हैं। भोटिया जनजाति की ध्याणियां भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होती है।
दुःखद खबर 😥
मंदिर में जल चढ़ाने जा रही दो बालिकाएं, नदी में पैर फिसलने से बह गई
आज दिनांक 17.07.2023 को थाना सतपुली पर समय 06.05 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दो बालिकायें दंग्लेश्वर महादेव मंदिर में जल चढाने गयी थी| जल चढ़ाने से पूर्व नयार नदी में नहाते समय उनका पैर फिसलने से वे दोनों नदी में बह गयी है| सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों बालिकाओं को दंग्लेश्वर महादेव मंदिर से लगभग डेढ किमी0 सतपुली पौड़ी मुख्य हाईवे पुल के पास से मृत अवस्था में पुलिस, राजस्व टीम व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू किया गया। उक्त दोनों मृत बालिकाओं के शवों को उप जिला चिकित्सालय सतपुली भेजा गया| जिनके पंचनामा की कार्यवाही राजस्व पुलिस द्वारा की जा रही है।
Sissu bridge Himachal,Then and now 😑
मंत्री जी की नींद पूरी हो गयी हो तो इस मामले मैं संज्ञान ले, एवं हमारे कांवड़ भाइयो को पूरी सुरक्षा प्रदान करें, और जिसने ये पाप किया है उसपे उचित करवाई की जाए
.
Source: @haritv2021
बिग ब्रेकिंग –
बद्रीनाथ हाइवे पर पलटी बस।
खबर सार –बद्रीनाथ हाइवे पर कौड़ियाला के समीप अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक बस साढ़े सात बजे के आसपास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। गनीमत रही कि यात्री ज्यादा चोटिल नही हुए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला वहीं जेसीबी की मदद से बस किनारे लगाकर यातायात भी सुचारू किया गया।
इन जैसे लोगो के चक्कर में ही हादसे होते है.
फिर सब कहते है केदार धाम में ये हो गया।
भाई बाबा के धाम के अद्भुत पल जरूर कैप्चर करो पर तरीके से
🙏🙏बाबा केदार सद्बुद्धि दे 🙏🙏जय श्री केदार 🙏🙏
आप उत्तराखंड मैं कहाँ से हो??
.
#narendramodi #bjp #india #modi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath #congress #hindu #rss #delhi #indian #namo #politics #instagram #hinduism #covid #indianarmy #indianpolitics #news #mumbai #bjpindia #bhfyp #hindutva #memes #bharat #love #hindustan #pmmodi #lockdown
बारिश का कहर : गदेरे में बहा मकान
पौड़ी जिले के बीरोंखाल के गांव में