26/07/2023
Kedarnath: धाम में अब ग्लास हाउस में होगी मंदिर के चढ़ावे की गिनती, CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
केदारनाथ धाम में दान राशि में पारदर्शिता लाने के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने चढ़ाए गए नकदी, सोना, चांदी की गिनती के लिए अलग से ग्लास हाउस बनाया है।
Kedarnath Temple offerings will now be counted in glass house and will monitored by CCTV camera
केदारनाथ मंदिर में चढ़ाने की गिनती अब शीशे से बने कमरे में होगी। ग्लास हाउस के अंदर गिनती प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सोमवार को बाबा केदार की पूजा अर्चना कर ग्लास हाउस का उद्धाटन किया गया।
केदारनाथ धाम में दान राशि में पारदर्शिता लाने के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने चढ़ाए गए नकदी, सोना, चांदी की गिनती के लिए अलग से ग्लास हाउस बनाया है। इससे दान राशि की गिनती पूरी पारदर्शिता के साथ की जा सकेगी। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर ग्लास हाउस का उद्घाटन किया। जिसके बाद नए ग्लास हाउस में दान की गिनती शुरू की गई।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की ओर से मंदिर समिति की वित्तीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक दानदाता के माध्यम से केदारनाथ मंदिर के पास ग्लास हाउस का निर्माण किया गया। इस बार लगातार मौसम खराब रहने से निर्माण सामग्री नहीं पहुंचाई गई। जिससे ग्लास हाउस के निर्माण में कुछ देरी हुई। इस मौके पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रूवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला मौजूद थे।
बीकेटीसी को हुई 18 करोड़ की आय
केदारनाथ में श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को अब तक 18 करोड़ से अधिक की आय हो चुकी है। इस राशि में प्रोटोकॉलधारी शिव भक्तों से हुई 45 लाख की आमदनी भी शामिल है। बीकेटीसी के अनुसार कपाट खुलने के बाद से अभी तक 15000 से अधिक प्रोटोकॉलधारी अतिथि श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं।
कपाट खुलने के बाद से श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को केदारनाथ में भेंट, चढ़ावा, दान-दक्षिणा से 18 करोड़ और बदरीनाथ में 16 करोड़ की आय हो चुकी है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि इस बार प्रोटोकॉलधारी वीवीआईपी व वीआईपी अतिथि श्रद्धालुओं से दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। पूरे यात्राकाल में कुल आमदनी 18 करोड़ तक हो गई है। केदारनाथ धाम में दान, चढ़ावा और वीआईपी शुल्क का प्रतिदिन का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है।
Source : अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
अलका त्यागी