Adventure 24x7

Adventure 24x7 Adventure24x7 is the community of adventure traveler. We also provide adventure trips such as Motorcy
(63)

One of the best moment of my life to conquered the highest peak of Europe.
26/09/2023

One of the best moment of my life to conquered the highest peak of Europe.

06/09/2023
24/06/2023

मोबाइल को आवाज बढ़ाकर सुने 🔊
सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्लान।


15/06/2023

Eating Hot Spicy Indian food with Last Day

पैसे कमाओ लेकिन ख़ुद को भूल जाओ मत करो ख़ुद के साथ ऐसा👇🏻
31/03/2023

पैसे कमाओ लेकिन ख़ुद को भूल जाओ
मत करो ख़ुद के साथ ऐसा
👇🏻

 प्राग पहुँचते ही ऐसे लगा कि आखिर अब तक इस शहर की तरफ क्यों आना नही हुआ? प्राग में पहुँचते ही आपको हरे और लाल गुम्बदों स...
19/06/2022


प्राग पहुँचते ही ऐसे लगा कि आखिर अब तक इस शहर की तरफ क्यों आना नही हुआ? प्राग में पहुँचते ही आपको हरे और लाल गुम्बदों से सुसज्जित चर्च और लाल झोपड़ीनुमा छत के साथ पीले रंग वाले घर दिखना शुरू हो जाते है। यहाँ आते ही ऐसा लगता है कि सही में ये शहर तो कैसे पर्यटन के लिए ही बसाया गया है और यूँही इसे यूरोप का सबसे सुंदर शहर नही कहते। यहाँ के ओल्ड टाउन स्क्वायर पर पहुँचने से पहले पड़ने वाला ओल्ड लेडी चर्च एक तरह से इसका गेट है और जैसे ही इसे पार करके आप इस स्क्वायर पर आते है तो सामने ऐस्ट्रनामिकल क्लाक को देखती हुई है भारी भीड़ आपका स्वागत करती है यहाँ स्क्वायर पर ही बने सेंट निकोलस चर्च को देखकर ऐसा लगता है जैसे पूरी तन्मयता के साथ बनाया गया हो इसी के बराबर में एक मनुष्य पुस्तक पढ़ते हुए एक लोहे की प्रतिमा बनी है। अब यहाँ से चार्ल्स ब्रिज की तरफ जाते हुए नेशनल थिएटर, ओल्ड सिटी टाउन हॉल, स्पेनिश सिनेगोग इत्यादि पड़ते है और दोनो तरफ पर्यटकों से भरी हुई दुकाने और रेस्टौरेंट से गुजरते हुए आप जैसे ही चार्ल्ज़ ब्रिज पर पहुँचा तो प्राग की वास्तविक ख़ूबसूरती सामने थी। जब भी आप कभी प्राग की फ़ोटोज देखते है तो उनमे ये ब्रिज और इसके पार लाल-हरे गुम्बद की इमारतें दिखती है। यहाँ पर अनेको लोग पर्यटकों के चित्र बना रहे थे तो अनेको लोग संगीत बजाकर भीख माँग रहे थे। यहाँ थोड़ी दे एक मूर्ति की छाँव में बैठकर आते जाते पर्यटकों को देखते हुए इस शहर की ख़ूबसूरत को खुद में समेटने लगा और फिर कुछ देर बाद प्राग कैसल की तरफ चल पड़ा। इस समय गर्मी अपने देश में ही नही बल्कि यूरोप में भी जमकर पड़ रही है। चिलचिलाती धूप में बैगपैक लेकर क़िले तक 200 के क़रीब सीढ़ियाँ चढ़ने में हालत ख़राब हो चली थी लेकिन ऊपर कैसल से पूरे शहर को देखने की चाह आखिर चला ही गया और ऊपर जाकर प्राग को देखा तो लगा कि इतना चलना बेकार नही गया। बहुत ही खूबसूरत दिख रहा था। कुछ देर यहाँ बैठकर अब वापसी की बारी थी। आज मेरी इस 16 दिन की ट्रिप का लास्ट दिन है अब एक-दो दिन बाद फिर किसी नई जगह लिए यात्रा शुरू होगी।

Manwithnoaddress

  कल रात ज़ुरिक आने में लेट हो गया था हालाँकि पहली मेरे होस्ट Loic ने साथ डिनर का प्लान बनाया हुआ था लेकिन फिर जैसे ही म...
16/06/2022


कल रात ज़ुरिक आने में लेट हो गया था हालाँकि पहली मेरे होस्ट Loic ने साथ डिनर का प्लान बनाया हुआ था लेकिन फिर जैसे ही मुझे लगा मैं बहुत लेट हो जाऊँगा मैंने उसको खाने के लिए बोल दिया। मैं रात को करीब 12 बजे पहुँचा तो उसने मेरे लिए डिनर बनाया हुआ था थकान के कारण शरीर टूट रहा था लेकिन शॉवर लेने के बाद राहत मिली तो स्विस डिनर Fondue के साथ गरमागर्म चाय पीने में आनंद आ गया। काफ़ी देर तक हम दोनो बैठकर बातें करते रहे और यात्राओं की कहानियाँ शेयर करते रहे। Loic का ये घर बहुत ही उम्दा लोकेशन पर था यहाँ से ज़ुरिक लेक एकदम सामने दिख रही थी। मेरे पास ज़ुरिक में तीन होस्ट थे लेकिन लोकेशन के कारण में यहाँ पर रुका ये झील के किनारे बनी एक विला थी। अगले दिन सोकर उठा तो Loic ने नाश्ता बनाया हुआ था नाश्ता करके हम दोनो ज़ुरिक की सैर करने निकल गये। रात जब आया था तो इस समय पता नही चला लेकिन दिन में देखा कि ज़ुरिक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बहुत ही बढ़िया सुविधा थी मेरे पास 24 घंटे का पास था तो हम बस में ट्रेन में टीम में कहीं भी घूम सकते थे। सबसे पहले हम ज़ुरिक के सबसे फेमस चारों चर्च पर गये। उसके बाद वहाँ से यहाँ लिम्मत नदी पर बने दर्शनीय ब्रिज पर और फिर ओल्ड टाउन की राह पकड़ी यहाँ पर पहले बार coffee बींस बनाने का कारख़ाना देखा और पता चला कि कॉफ़ी बींस सफेद रंग के होते है और बाद में उनपर रंग किया जाता है। इसके बाद हम ऊँचाई पर स्थित Lindorholf पार्क में पहुँचे वहाँ से पूरे ज़ुरिक का शानदार नजारा दिखता है यहाँ बहुत से आर्ट स्टूडेंट बैठे थे तो शहर की पेंटिंग बना रहे थे। हम जब भी स्विटजरलैंड के बारे में सोचते है तो दिमाग में एकदम ठंडी जगह की इमेज आती है और लगता है कि यहाँ हर समय बहुत ठंड रहती होगी लेकिन अभी गर्मियों में यहाँ भयंकर गर्मी पड़ी हुई है बेशक दिल्ली जितना तापमान नही है लेकिन ज़ुरिक में आज तापमान 29° था। यहाँ से धीरे धीरे टहलते हुए हम ज़ुरिक सेंट्रल तक आए तो यहाँ चलने वाली Polybann नामक एक डब्बे की टॉय ट्रेन से हम लोग Zurich University पहुँचे। वहाँ से घूमते घूमते पहले लिम्मत नदी में तो बाद में ज़ुरिक लेक में स्विमिंग का आनंद लिया तो गर्मी से थोड़ी राहत मिली अब यहाँ के बाद हम वापस घर की तरफ चल पड़े और घर आकर मैंने इंडीयन मसाले डालकर पास्ता बनाया हालाँकि मैंने मिर्च डाली ही नही थी लेकिन केवल मसाले के कारण ही इन्हें वो बहुत तीखा लगा।

Address

B54/1B Street No. 2, North Chajjupur, Shahdara
Delhi
110094

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adventure 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Delhi travel agencies

Show All

You may also like