Rajiv Tomar Aligarh

Rajiv Tomar Aligarh जय जय श्री राम
जय जय श्री राधे कृष्णा

11/08/2023

2017 में चुनाव के बाद जब उत्तरप्रदेश में यह घोषणा हुई थी कि अगले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, तब अधिकतर लोगों ने आश्चर्य जताया था.

अरे ये तो संत हैं.
अरे ये तो भगवा पहनते हैं
अरे ये तो हिन्दू मुस्लिम करते हैं
अरे ये तो लोगों को भड़काते हैं
ये business कैसे लाएंगे?? इन्हे तो अंग्रेजी बोलनी भी नहीं आती

सारे सवाल अपनी अपनी जगह सही भी थे... लेकिन असली योद्धा वही होता है जो चुनौतियों से लड़े, उनसे जीते, और अपने विरोधियो को मुहतोड़ जवाब भी दे.

उत्तरप्रदेश कुछ साल पहले तक बेकार कानून व्यवस्था और दंगो के लिये बदनाम था... लेकिन योगी जी ने इसे बदला. कानून व्यवस्था सही हुई तो प्रदेश में Corporates का आना बढ़ा.... कई clusters बने.. और Business में तेजी आई.

मैं इस post में सिर्फ Electronics की बात कर रहा हूँ.... इस साल उत्तरप्रदेश Electronics में Export में भारत में दूसरे स्थान पर है.... लेकिन क्या यह एकाएक हो गया है??

नहीं.

अगर Facts देखें..... तो 2017 से 2023 के बीच UP से Electronics से Export में 11,000% का जबरदस्त उछाल आया है.

🔸FY 2017-18 ~ 42.9 Million USD
🔸FY 2018-19 ~ 1.23 Billion USD
🔸FY 2019-20 ~ 2.48 Billion USD
🔸FY 2020-21 ~ 2.84 Billion USD
🔸FY 2021-22 ~ 3.77 Billion USD
🔸FY 2022-23 ~ 4.90 Billion USD

2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे... तब उत्तरप्रदेश लगभग 330 करोड़ रूपए के Electronics export करता था... इस साल उत्तरप्रदेश ने 39,000 करोड़ के electronics export किये.

जाहिर सी बात है... इतने सारे सामान बनाने के लिए ढेरों Companies ने plant लगाए होंगे... लाखों लोगों को नौकरियां मिली होंगी... और यह सब इन्ही संत महाराज के नेतृत्व में हुआ है.

जैसे लोग अनपढ़, संत, भगवा पहनने वाला, लड़ाई झगडे करने वाला बताया करते थे... वह आज देश में सबसे ज्यादा Expressway बनवा रहा है, सबसे ज्यादा railway stations upgrade करवा रहा है, सबसे ज्यादा international airports बनवा रहा है... सबसे ज्यादा Hospitals, Nursing कॉलेज बनवा रहा है... सबसे ज्यादा स्कूल, colleges, ITI खुलवा रहा है.... साथ में ढेरों Religious Corridors भी बनवाये जा रहे हैं....Tourism में लम्बी छलांग लगाई है..

साथ ही माफिया, अपराधियों का खात्मा भी किया है.

यही होती है एक अच्छे नेता की पहचान.. उसके उसके कपड़ो से, बोली से, भाषा से या रहन सहन से नहीं मापा जाता.... उसकी नेतृत्व क्षमता से मापा जाता है.

नहीं तो अंग्रेजी में गिट पिट करने वाले, अरमानी के shirt पेंट पहनने वाले, लाखों के जूते और करोड़ों की गाड़ियों में घूमने वाले पप्पू बहुत घूमते हैं market में...
साभार

09/03/2023
07/02/2022

*10 फरवरी को
प्रातः नहा कर
पवित्र होकर
सुबह 7 बजे
लोकतंत्र के मंदिर में जाकर
स्वच्छ हाथ से
Evm
श्रीं जी के चरणों में *( कमल )* अर्पण करें एवं
करावे......
सुखी, समृद्ध, एवं सुरक्षित रहे ।

यह मेसेज 11जनो को भेजें आगे पांच साल में बहुत फायदा होगा

ये सत्य है फालतू नहीं....
जय श्री राम, 'जनहित में जारी

15/08/2021
16/06/2021

भ्रम को खत्म करे

Address

Gate No 1 Sunhari Nagar Sikohabad Road Etah
Etah

Telephone

+19368107997

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajiv Tomar Aligarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share