18/10/2024
*देव में छठ मेला से पूर्व चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान*
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा अगामी देव कार्तिक छ्ठ मेला 2024 की तैयारी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि इस बार छठ पूजा 5 से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। छठ मेला का उदघाटन के लिए अगले बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
छठ पर्व के अवसर पर देव में आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए अवासान की समुचित व्यवस्था किया जाना है। आवासन स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान, सिंचाई कॉलोनी, चांदपुर मध्य विद्यालय, नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के पास इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों को चिन्हित कर निर्माण कराया जाएगा। उक्त सभी अवासन स्थलों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अवासन हेतु टेंट, पंडाल, लाइटिंग, जनरेटर, दरी आदि सामग्री की व्यवस्था हेतु विभिन्न एजेंसियां यथा बीआरबीसीएल नबीनगर, एनएसपीटीएस नबीनगर, श्री सीमेंट औरंगाबाद, पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद, भारतीय स्टेट औरंगाबाद, इंडियन बैंक औरंगाबाद, आइसीआइसीआइ बैंक औरंगाबाद, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया औरंगाबाद तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी चयन के लिए अनुरोध किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि देव को जोड़ने वाली सङकें जिससे श्रद्धालुओं, व्रतियों सूर्यकुंड, रूद्र कुंड, सूर्य मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर पहुंचते हैं उनमें काफी संख्या में भीड़ रहती है। उन सभी सड़कों को मरम्मती मेला प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। मेला परिसर के चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट स्थलों को चिन्हित कर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कहां-कहां बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट बनाना है इसकी सूची प्राप्त कर ड्रॉप गेट निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दिया गया कि मेला अवधि के दौरान पेयजल की व्यवस्था हेतु बंद पड़े चपकालों की मरम्मती करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं मेले के दौरान 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति अथवा आवश्यकता अनुसार टैंकर का भी व्यवस्था करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेला अवधि के दौरान अर्ध्य के समय को छोड़कर पूरे दिन निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि सूर्य मंदिर के समीप एवं अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अप्रिय घटना से निपटने के लिए एंबुलेंस एवं स्ट्रेचर का भी पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। छठ मेला अवधि में सभी दिशाओं से आने वाली वाहनों की पार्किंग के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साथ मिलकर एक नजरी नक्शा तैयार करेंगे की किस- किस मार्ग से श्रद्धालु मेला में आएंगे। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग जोन कहां रहेगी, नक्शे में यह स्पष्ट अंकित करेंगे।
मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी के लिए विधि व्यवस्था प्रबंधन समिति का गठन किया गया है जिसमें अपर समाहर्ता औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद को सौंपा गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया मेला क्षेत्र में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब परिसर के आसपास मांस, मछली की दुकान एवं अवैध गुमटी न लगाई जाए। स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे अविलंब हटावाना सुनिश्चित किया जाए।
आकस्मिकता से निपटने हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त करने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग से मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही अनुरोध करने निर्देश दिए। इसके अलावा दोनों सूर्यकुंड तालाब के पास पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट, गोताखोर, जाल आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।
छठ पर्व के अवसर पर देव शहरी क्षेत्र की नालियों, गलियों की सफाई हेतु स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व से ही मेला क्षेत्र के नालियों, गलियों, सड़कों की सफाई कर ली जाएगी। खासकर सूर्यकुंड के पास वाले क्षेत्र में हर दो-दो घंटे पर सफाई करने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव मेला प्रारंभ होने से पूर्व जेसीबी एवं कूड़ा उठानी हेतु सफाई कर्मी एवं वाहन की व्यवस्था करेंगे। साथ ही टूटे नालियों एवं ढक्कन का मरम्मती एवं फॉगिंग का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। डस्टबिन, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया पूर्व की भांति इस बार भी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नियंत्रण कक्ष में आवश्यकता अनुसार वॉलिंटियर्स एवं एनसीसी के वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्त करने निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।