Dev Bihar chhath

Dev Bihar chhath Dev chhath puja bhagwan Bhaskarदेव छठ पूजा औरंगाबाद भगवान भास्कर की देव भूमि आपका स्वागत है

20/10/2024

*कार्तिक छठ मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने देव का किया निरीक्षण*औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं प...
19/10/2024

*कार्तिक छठ मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने देव का किया निरीक्षण*

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा कार्तिक छठ मेला की तैयारियों के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया।

स्थल निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा देव मोड़ से लेकर हरिकीर्तन बिगहा तक गाड़ियों की पार्किंग हेतु जगह जगह पर स्थल का चयन कर समतलीकरण कराने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी चिन्हित आवासन स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं इन आवासन स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड का निरीक्षण किया गया एवं दोनों कुंड पर साफ सफाई एवं पेंटिंग करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी देव को देव प्रखंड परिसर अवस्थित सभी क्वार्टर्स को बाहर से आने वाले पदाधिकारियो को इसमें ठहरने की व्यवस्था करने हेतु साफ सफाई एवं मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

इस स्थल निरीक्षण में अपर समाहर्त्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन,नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*देव में छठ मेला से पूर्व चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान*औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा अगामी देव कार्तिक ...
18/10/2024

*देव में छठ मेला से पूर्व चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान*

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा अगामी देव कार्तिक छ्ठ मेला 2024 की तैयारी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि इस बार छठ पूजा 5 से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। छठ मेला का उदघाटन के लिए अगले बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

छठ पर्व के अवसर पर देव में आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए अवासान की समुचित व्यवस्था किया जाना है। आवासन स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान, सिंचाई कॉलोनी, चांदपुर मध्य विद्यालय, नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के पास इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों को चिन्हित कर निर्माण कराया जाएगा। उक्त सभी अवासन स्थलों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अवासन हेतु टेंट, पंडाल, लाइटिंग, जनरेटर, दरी आदि सामग्री की व्यवस्था हेतु विभिन्न एजेंसियां यथा बीआरबीसीएल नबीनगर, एनएसपीटीएस नबीनगर, श्री सीमेंट औरंगाबाद, पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद, भारतीय स्टेट औरंगाबाद, इंडियन बैंक औरंगाबाद, आइसीआइसीआइ बैंक औरंगाबाद, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया औरंगाबाद तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी चयन के लिए अनुरोध किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि देव को जोड़ने वाली सङकें जिससे श्रद्धालुओं, व्रतियों सूर्यकुंड, रूद्र कुंड, सूर्य मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर पहुंचते हैं उनमें काफी संख्या में भीड़ रहती है। उन सभी सड़कों को मरम्मती मेला प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। मेला परिसर के चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट स्थलों को चिन्हित कर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कहां-कहां बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट बनाना है इसकी सूची प्राप्त कर ड्रॉप गेट निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दिया गया कि मेला अवधि के दौरान पेयजल की व्यवस्था हेतु बंद पड़े चपकालों की मरम्मती करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं मेले के दौरान 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति अथवा आवश्यकता अनुसार टैंकर का भी व्यवस्था करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेला अवधि के दौरान अर्ध्य के समय को छोड़कर पूरे दिन निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

सिविल सर्जन औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि सूर्य मंदिर के समीप एवं अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अप्रिय घटना से निपटने के लिए एंबुलेंस एवं स्ट्रेचर का भी पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। छठ मेला अवधि में सभी दिशाओं से आने वाली वाहनों की पार्किंग के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साथ मिलकर एक नजरी नक्शा तैयार करेंगे की किस- किस मार्ग से श्रद्धालु मेला में आएंगे। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग जोन कहां रहेगी, नक्शे में यह स्पष्ट अंकित करेंगे।

मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी के लिए विधि व्यवस्था प्रबंधन समिति का गठन किया गया है जिसमें अपर समाहर्ता औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद को सौंपा गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया मेला क्षेत्र में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब परिसर के आसपास मांस, मछली की दुकान एवं अवैध गुमटी न लगाई जाए। स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे अविलंब हटावाना सुनिश्चित किया जाए।

आकस्मिकता से निपटने हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त करने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग से मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही अनुरोध करने निर्देश दिए। इसके अलावा दोनों सूर्यकुंड तालाब के पास पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट, गोताखोर, जाल आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

छठ पर्व के अवसर पर देव शहरी क्षेत्र की नालियों, गलियों की सफाई हेतु स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व से ही मेला क्षेत्र के नालियों, गलियों, सड़कों की सफाई कर ली जाएगी। खासकर सूर्यकुंड के पास वाले क्षेत्र में हर दो-दो घंटे पर सफाई करने की व्यवस्था की जाएगी।

जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव मेला प्रारंभ होने से पूर्व जेसीबी एवं कूड़ा उठानी हेतु सफाई कर्मी एवं वाहन की व्यवस्था करेंगे। साथ ही टूटे नालियों एवं ढक्कन का मरम्मती एवं फॉगिंग का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। डस्टबिन, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया पूर्व की भांति इस बार भी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक दंडाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नियंत्रण कक्ष में आवश्यकता अनुसार वॉलिंटियर्स एवं एनसीसी के वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्त करने निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

18/10/2024
18/10/2024

🙏🌹🌹 जय माता दी 🌹💞🥀    आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं जय माता दी 🌹🌹🙏
03/10/2024

🙏🌹🌹 जय माता दी 🌹💞🥀
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं जय माता दी 🌹🌹🙏

कहते है कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत असफलता नामक बीमारी को मारने की सबसे अच्छी दवा है। यही आपको एक सफल व्यक्ति बनाएगी ।आ...
21/09/2024

कहते है कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत असफलता नामक बीमारी को मारने की सबसे अच्छी दवा है। यही आपको एक सफल व्यक्ति बनाएगी ।

आज उसी का जीता जागता उदाहरण औरंगाबाद में देखने को मिला है ।

औरंगाबाद जिले के एक छोटे से गाँव (कामा बीघा) निवासी सतेंद्र यादव जी की पुत्री दीपा कुमारी का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 टीम में हुआ है । जो औरंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है ।

मैं इस बिटिया को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं ।

बेटा तूने असंभव को भी संभव कर दिखाया है ।। ❤️💪✌️

*औरंगाबाद में पुल पार करते समय 5 लोग बहे, तीन को बचाया गया, 2 लापता की खोजबीन जारी*अंबा देव रोड स्थित बटाने नदी पुल पार ...
18/09/2024

*औरंगाबाद में पुल पार करते समय 5 लोग बहे, तीन को बचाया गया, 2 लापता की खोजबीन जारी*

अंबा देव रोड स्थित बटाने नदी पुल पार करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग पानी की तेज धार में बह गए जिसमें तीन को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि दो अन्य की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। घटना मंगलवार की रात की हैं।

दरअसल देव से अंबा जाने के लिए बटाने नदी पर बने पुल के काफ़ी उपर तक पानी की तेज़ बहाव थी और ये सभी पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर पुल को पार कर रहे थे। ऐसे में जरा सी लापरवाही से लोगों की जान चली जा रही है जिसका लोगों को अंदाजा तक नहीं है।

घटना की सूचना पर कुटुंबा अंचलाधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अंबा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों के सहयोग से खोजबीन की गई जिसमें तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पाया है।

गोताखोरों ने कासमा थाना क्षेत्र के पखनोउर निवासी 45 वर्षीय शीला देवी, गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी संतोष पाल एवं दो वर्षीय सत्यम को सुरक्षित बाहर निकाला है। जबकि संतोष पाल की पत्नी प्रियंका देवी एवं एक वर्षीय पुत्र अभय कुमार की खोजबीन जारी है।

17/09/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने  पदभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में कार्यालय के सभी शाखा प्र...
17/09/2024

औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी के साथ बैठक किया। जिसमें सभी संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

31/08/2024

स्त्री कभी संतुष्ट नहीं होती ..... स्त्री से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं कि वो आपसे पूरी तरह खुश है तो आप नादानी में हैं
ये स्त्री के मूल में ही नहीं है अगर आप बहुत ज्यादा केयर करते है तो उससे भी ऊब जाएगी

अगर आप बहुत उग्र हैं तो वो उससे भी बिदक जाएगी

अगर आप बहुत ज्यादा विनम्र हैं तो वो उससे भी चिढ जाएगी

अगर आप उससे बहुत ज्यादा बात करते हैं तो वो आपको टेक इट फौर ग्रांटड लेने लगेगी

अगर आप उससे बहुत कम बात करते हैं तो वो मान लेगी कि आपका चक्कर कहीं और चल रहा है

यानी आप कुछ भी कर लीजिए वो संतुष्ट नहीं हो सकती

ये उसका स्वभाव है वो एक ऐसा डेडली काॅम्बीनेशन खोजती है जो बना ही न हो बन ही न सकता हो

ठीक वैसे ही जैसे कपड़ा खरीदने जाती है तो कहती कि इसी कलर में कोई दूसरा डिजाइन दिखाओ,

इसी डिजाइन में कोई दूसरा कलर दिखाओ

कपड़े का गट्ठर लगा देती है...

बहुत परिश्रम के बाद एक पसंद आ भी गया, तो भी संतुष्ट नहीं हो सकती...

आखिरी तक सोचती है कि इसमे ये डिजाइन ऐसे होता तो परफैक्ट होता...

इन सबके बावजूद एक बहुत बड़ी खूबी भी है स्त्री के अंदर ...

एक बार उसे कुछ पसंद आ गया तो उसे आखिरी दम तक सजो के रखती है वो चाहे रिश्ते हो या चूड़ी

रंग उतर जाएगा चमक खत्म हो जाएगी पर खुद से जुदा नहीं करेगी

बस यही खूबी स्त्री को विशिष्ट बनाती है

स्त्री से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं कि वो आपसे पूरी तरह खुश है तो आप नादानी में हैं...

ये स्त्री के मूल में ही नहीं है...

28/08/2024

Nh139 औरंगाबाद से लेकर पटना तक बना मौत के कुँवा से परेशान होकर ओबरा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जामकर धनरोपनी !...
24/07/2024

Nh139 औरंगाबाद से लेकर पटना तक बना मौत के कुँवा से परेशान होकर ओबरा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जामकर धनरोपनी !20 दिन के बीच अगर सड़क का गढ़ा नही भरा गया तो fir के मार को सहते हुए इससे भी बड़ा आंदोलन के लिए तैयार है रणनीति इसलिए nh से सम्बंधित अधिकारी से आग्रह है कि हमारे बातों को nh सम्बन्धित प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी तक हमारी बातों को भेज दिया जाए !
✍️ ओबरा वासी

हाथरस हादसा: शवों को देखकर आया हार्ट अटैक, ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौतउत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग...
03/07/2024

हाथरस हादसा: शवों को देखकर आया हार्ट अटैक, ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हादसे में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की ड्यूटी में तैनात सिपाही रवि यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रवि यादव की ड्यूटी मृतकों के शव की व्यवस्था करने में लगी थी. एकसाथ ज्यादा शव देखने के बाद रवि यादव को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मृत्यु हो गई.

Address

Gaya

Telephone

9097972409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dev Bihar chhath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dev Bihar chhath:

Videos

Share