09/12/2023
बल्ले की जगह हाथ से बॉल हैंडल करने के आरोप में आउट होने वाले मुशफिकुर रहीम पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जेमीसन के 41वें ओवर की चौथी गेंद बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ थी। मुशफिकुर रहीम ने इसे सॉफ्ट हैंड से डिफेंड किया। फिर गेंद को विकेट से दूर करने के लिए राइट हैंड का इस्तेमाल किया।
यह गेंद विकेट के बिल्कुल भी करीब नहीं थी। ऐसे में समझ नहीं आया कि मुशफिकुर रहीम ने अपने हाथ का इस्तेमाल क्यों किया। गेंदबाज ने अपील कर दी और थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया। बल्लेबाज और बांग्लादेशी समर्थकों को यह निर्णय अटपटा लगा। उन्होंने स्टेडियम में इस फैसले का कड़ा विरोध किया। साल 2017 में हैंडलिंग द बॉल विथ हैंड को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड कैटेगरी में लाया गया था। मुशफिकुर रहीम पर इसकी पहली गाज गिरi मुशफिकुर रहीम को हैंडलिंग द बॉल के आरोप में आउट देना सही या गलत? ❤️follow💗💗 me🌷🌷🌷