Sanvida Chalak

Sanvida Chalak you are in SAFE HANDS in trand Driver's,

Rajasthan Roadways SanvidaChalak Sangh®
is our ragiste

21/06/2024
🚩❤️❤️
02/05/2024

🚩

❤️❤️

❤️
01/05/2024

❤️

🇳🇪😘🎉🎉न्यू कान्सेप्ट 😘
09/04/2024

🇳🇪😘🎉🎉

न्यू कान्सेप्ट 😘

18/02/2024

Introducing our revolutionary 9-meter Premium Intracity Hydrogen Fuel Cell Electric Bus, bringing in a new era of green technology. Equipped with both a High Voltage Battery and Hydrogen Tanks, this innovative vehicle ensures top-tier performance. Its advanced design prioritizes safety and comfort, step into the future of eco-friendly travel with our state-of-the-art electric bus

15/09/2023

G20 Summit: Nalanda University's image forms backdrop at greeting area of President's dinner for delegatesकृपया कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे यदि सबस्क्र...

आप सोचते होंगे कि फौजी को घर तक आने के लिए वारंट दिया जाता है या एयर फैसेलिटी लेकिन जब उसे अचानक छुट्टी निकलना है या 10-...
29/08/2023

आप सोचते होंगे कि फौजी को घर तक आने के लिए वारंट दिया जाता है या एयर फैसेलिटी लेकिन जब उसे अचानक छुट्टी निकलना है या 10-20 दिन पहले भी अपनी योजना बना भी ले तो जिस रेलवे में 120 दिन में भी वेटिंग टिकट मिलता है वहां भला 20 दिन पहले कन्फर्म टिकट..कैसे मिल सकता है ? एक फौजी घर से हजारों किलोमीटर दूर, 2 से 4 दिन का सफर बिना कन्फर्म टिकट के, लोगों को रात में चैन की नींद सोते देख मन ही मन विचलित सा हो जाता है, रेलवे का सड़ा हुआ खाना और उसे झकझोर देता है।
कभी कभी तो उसे टिकट चेकर से भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है क्योंकि लोग....जिस प्रकार फौज के लिए शब्द प्रयोग करते हैं या उसका नाजायज फायदा उठाने के लिए गुणगान करते हैं वैसे होते नहीं है। फौजी दिल और दिमाग से इतना भोला होता है कि सामने वाले की दिखावटी हमदर्दी पर विश्वास कर लेता है और वहां भी उसे धोखा ही मिलता है, राजनीतिक पार्टियां भी खूब मजे लेती है।Anish भी अपने अभी तक कि 8 साल के नौकरी में ऐसे बहुत सी यात्राएं की जिसमें अचानक छुट्टी आते समय वेटिंग टिकट, वर्तमान भारतीय रेलवे की खचा-खच भरी रेलगाड़ियां जिनमें पेर रखने की जगह नहीं वहां कैसे बीततीं है फूस की वो रातें।भारत सरकार से मेरा आग्रह है कि लम्बी दूरी की सभी ट्रेनों में भारतीय सैनिकों के लिए कम से कम एक बोगी रिजर्व रखा जाएं, ताकि किसी फौजी भाई को इस तरह से प्रताड़ित न होना पड़े।

मेरे पिताजी हमारे परिवार में चौथी पीढ़ी के फ़ौजी थे और हमारी माताजी ने फौजियों के आज से भी कठिन जीवन को देखकर ही हमें फ़ौज के लिए प्रेरित नहीं किया, जिससे पुश्तैनी तजुर्बे और जज्बे से फ़ौज भी महरूम हो गई।
मेरा भी भारत सरकार से दिल से अनुरोध है कि आर्मी पर्सन के लिए स्पेशल बोगी हर ट्रेन में हो जिससे कि किसी प्रकार से सेना में सेंध लगाने वाले लपके, स्लीपर सेल, असामाजिक तत्व, हनीं ट्रेप, उठाईगीर, फीशर आदि सीधे सैनिकों तक पहुंच नहीं बना पाए और सुरक्षा और बेफिक्री भी हो सके जब आफ ड्यूटी हों, वैसे देश के सैनिकों की जागरूकता और देशभक्ति तो अगली तीन पीढ़ियों तक जेनेटिकली बनीं रहती है इसमें कोई संदेह नहीं।

मेरे रोडवेज में चालक सीट पर बैठे रहते मैनें आज तक कभी किसी फ़ौजी को परेशानी नहीं होने दी, और उनके छावनियों तक रात के समय आऊट आफ टर्न अकेले फ़ौजी के लिए भी पांच सात किलोमीटर तक फ्री सेवा कि जाती रही है,
साथ ही पहले आखिरी समय में, बूढ़े बच्चे और बिमार के लिए, महिला यात्रियों को जिसके पास सामान और बच्चे हों इनके लिए भी फ़ौजी भाईयों के जैसा ट्रीट किया जाता रहा है ऐसा मेरे यात्री मित्र आज भी मुझे मेरे व्यवहार से जानते हैं,
रही बात सरकार कि तो उनके द्वारा आज भी संविदा मित्रों से जो सेवा में लगे हुए हैं या छोड़ चुके हैं उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है,
इसके लिए सरकार के समानांतर हमारी कंपनी सेफ ट्रैवल प्रोजेक्ट सभी सुविधाओं और उच्च नैतिकता और जीवन मुल्यों के साथ आपको सेवा में समर्पित कि जाएगी हमारे संगठन राजस्थान रोडवेज संविदा चालक संघ® द्वारा, आप सभी मित्रों कि शुभकामनाओं सहित आपका शुभेच्छु मित्र हरभजनसिंह पुन्नी (हनुमानगढ़ जं राज़.)

🚩Congratulations to all my friends,❤️
23/08/2023

🚩

Congratulations to all my friends,
❤️

एक होटल में एक आदमी दाल रोटी खा रहा था, अच्छे परिवार का बुज़ुर्ग था, खाने के बाद जब बिल देने की बारी आई तो वो बोला की उसक...
22/08/2023

एक होटल में एक आदमी दाल रोटी खा रहा था, अच्छे परिवार का बुज़ुर्ग था, खाने के बाद जब बिल देने की बारी आई तो वो बोला की उसका बटुआ घर रह गया है, और वो थोड़ी देर में आकर बिल चूका जाएगा,
काउंटर पर बैठे होटल के मालिक जो सरदार जी थे ने कहा "कोई बात नहीं, जब पैसे आ जाएं तो दे जाना" और वो वहां से चला गया,बेयरा ने जब ये देखा तो उसने काउंटर पे बैठे सरदार जी को बताया कि ये आदमी पहले भी दो तीन होटलों में ऐसा कर चुका है, और ये पैसे कभी नहीं भरेगा,
इसपर होटल के मालिक ने कहा " वो सिर्फ दाल रोटी खाकर गया है, कोई बटर चिकन या कोफ्ते पनीर खाकर नहीं गया, उसने अय्याशी करने के लिए नहीं, सिर्फ अपनी भूख मिटाने के लिए खाना खाया है, वो इसे एक होटल नहीं गुरुद्वारा समझकर आया था,और हम सिख लोग लंगर के पैसे नहीं लेते।
🙏 🙏

🤠😌😊
19/08/2023

🤠😌😊

पिछले कार्यकाल से अब तक राजस्थान रोडवेज के बस ड्राइवर अपनी नियुक्ति कि राह देख रहे हैं और निगम बसों कि कमी से जूझ रहा है...
18/08/2023

पिछले कार्यकाल से अब तक राजस्थान रोडवेज के बस ड्राइवर अपनी नियुक्ति कि राह देख रहे हैं और निगम बसों कि कमी से जूझ रहा है जनता को फ़ोन देने से अच्छा बसें दे देते जनता को सफर में असुविधा नहीं होती और सफ़र निजी वाहनों के हवाले नहीं होता।https://www.facebook.com/100003716400206/posts/3076486852485165/?sfnsn=wiwspmo&mibextid=K8Wfd2

राजस्थान में पिछले माह जुलाई में 9.66% बढ़ी है महंगाई

 #पढ़िए और अपनी  #राय भी दीजिये ?जब देश मे लोकल बस्तुओँ के उपयोग करने की मुहिम चल रही है, तो हमे ये नही भूलना चाहिए, कि ह...
30/07/2023

#पढ़िए और अपनी #राय भी दीजिये ?

जब देश मे लोकल बस्तुओँ के उपयोग करने की मुहिम चल रही है, तो हमे ये नही भूलना चाहिए, कि हर वर्ष हम करोड़ो रुपये टूरिज़्म के नाम पर बिदेशो में लुटाकर घर चले आते हैं....अगर ये पैसा हम भारत टूरिज्म पर खर्च करें, तो घर का पैसा घर मे रहेगा, दूसरा रेवन्यू के साथ साथ लाखों रोजगार भी बढेगे ....

लोकल टूरिज़्म से हमारा और हमारे बच्चों का, अपने इतिहास,अपनी।परम्पराओं का ज्ञान होगा व लगाव भी बढ़ेगा..जो कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है...

कुछ लोग कहेंगे कि जो मजा ,नज़ारा बिदेशो में है, वो भारत मे कहाँ ?????

ये सिर्फ हमारी मानसिकता है, दरसल हमने भारत को सही देखा ही कहाँ है,या देखना ही नही चाह ,हमने 2-4 बड़े मेट्रो शहर देख लिए,तो हमे लगता है हमने भारत देख लिया ..
भारत मे देखने को इतना कुछ है, और उसे देखकर सीखने को इतना कुछ है कि बताना मुश्किल है....जिस भारत को हम देखना नही चाहते ,उसे देखने बिदेशो से लाखों पर्यटक हर वर्ष भारत आते हैं.

भारत के टूरिज्म की खास बजह ये है, की यंहा का 80% टूरिज्म ऐतिहासिक है, लोग दुनिया भर से हमारे इतिहास, हमारी परम्पराओं को देखने आते हैं,जो बिलुप्त होती जा रही है.....

उदाहरण - भारत से कई अमीर लोग ,इटली के वेनिस शहर को देखने जाते हैं, जो कि बहुत खूबसूरत है,जैसा कि फोटो में दिख रहा है, वेनिस शहर समुन्द्र के टापू पर बसा है,या यूँ कहूँ की शहर के चारो तरफ पानी ही पानी है.

वेनिस जंहा जाने आने घूमने का पूरा खर्चा करीब 3 से 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आता है...इतना पैसा हम 3 दिन में इटली को देकर चले आते है....

जबकिं भारत का उदयपुर शहर जिसे, venis of east की संज्ञा दी गयी है...किंयुकि वेनिस शहर भी पानी के बीच मे बसा है, हमारा उदयपुर भी पानी के बीच बसा है.....जो लोग उदयपुर जा चुके हैं,उनसे पूँछियेगा की हमारा भारत कैसा है😊

बस बात वही है, घर की मुर्गी दाल बराबर.
लेकिन भारत के इस उदयपुर में लाखों विदेशी पर्यटक हर वर्ष यंहा आते हैं, उदयपुर के लिए कहावत है कि, अगस्त से लेकर दिसम्बर तक यंहा होटल मिलना मुश्किल हो जाता है..इतने पर्यटक यंहा आते है...

इसलिए #राजन्य_क्रॉनिकल्स पेज की टीम इस मुद्दे को लगातार उठा रही है...👏

● हम मानते हैं,भारत मे टूरिज्म मंत्रालय थोड़ा कमजोर है, सरकारे सुस्त हैं, पर अगर हम तेजी से देशी पर्यटन पर रुख करें,तो हमारे यंहा भी व्यवस्था दुरुस्त होगीं..... किंयुकि सम्भावनाएं अपार हैं..

टूरिज्म सबसे ज्यादा रोजगार देता है,वो भी बिना किसी लागत के...

अब राजस्थान को ले लेते हैं, राजस्थान में रोजगार के लिए ज्यादा कुछ नही है, पूरा राजस्थान टूरिज्म से कमा रहा है, और खा रहा है.
राजस्थान के हर शहर में इतिहास है,ऐतिहासिक इमारते हैं, जंहा लाखो लोग ,हर वर्ष उसे देखने आते हैं, लोग आएंगे तो ट्रांसपोर्टर का काम बढेगा, लोग रुकेंगे तो होटल,लॉज का बिजनेस बढेगा, लोग खाएंगे तो रेस्टोरेंट, ढावा का बिजनेस बढेगा, फिर लोग लोकल में बनी बस्तुओँ को खरीदेंगे ,उससे व्यापार बढेगा.....मतलब टूरिज्म से एक रोजगार की पूरी चैन बन जाती है.

रिक्शा वाले से लेकर हवाई जहाज कम्पनियों का रोजगार जुड़ा है.. इस टूरिज्म से

चाय वाले से लेकर रेस्टोरेंट तक का रोजगार जुड़ा है,इस टूरिज्म से

पीजी से लेकर पांच सितारा होटल तक का रोजगार जुड़ा है ,इस टूरिज्म से...

● एक ऐसा उदाहरण उदाहरण देता हूँ,आपको भी अचम्भित कर देगा, राजस्थान का एक शहर है, #जैसलमेर वहां सिर्फ रेगिस्तान है,दूर दूर तक,ना कोई व्यवसाय ना ही कोई इंडस्ट्रीज...
पर उस शहर की किस्मत है कि वो इतिहास से जुड़ा है, वँहा के राजवंश ने उस रेगिस्तान में विशाल किले बनवाये, ऐतिहासिक मन्दिर बनवाये, यंहा तक कि पानी की झील भी बनवाई... वर्तमान में रेगिस्तान के इस कोहिनूर को लाखों लोग देखने आते हैं,जिसमे सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक होते हैं..

● आप हैरान होंगे सुनकर,जैसलमेर का टूरिज़्म रेवन्यू 500 करोड़ रुपये ,प्रति वर्ष का है..मतलब बिना कुछ किये जैसलमेर में रह रहे करीब 1 लाख लोगों का जीबन यापन आराम से होता है.यंही टूरिस्ट आकर जैसलमेर के पास रेगिस्तान(डिजर्ट) में जाकर केमिल सफारी, डिजर्ट टेंट का आनन्द लेते हैं, जिससे जैसलमेर के आस पास के गांव वालों को भी रोजगार प्रदान होता है.....

● जैसलमेर में हर साल 5 लाख लोग घूमने आते हैं, जो यंहा ,रहना,खाना,आना,जाना,घूमना,खरीदने पर 500 करोड़ का रेवन्यू देकर जाते है.....

अब आप समझे टूरिज्म कैसे काम करता है.....
इसलिए हमें ,विदेश ना जाकर भारत के टूरिज्म।को बढ़ावा देना चाहिये, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो और हम अपने इतिहास व संस्क्रति से जुड़े भी रहें....

Narendra Modi
Lakshyaraj Singh Mewar
Tourism Industry Aotearoa - TIA
Rajendra Rathore
Pratap Singh Khachariyawas
Rajasthan Tourism

शेवर्ले गाड़ी मजबूत है ख़रोंच तक नहीं आई,मारुति कि गाड़ी होती तो आजकल कि सिंगल औलाद के जैसे बचाते फिरते,शेवर्ले कंपनी को...
19/07/2023

शेवर्ले गाड़ी मजबूत है ख़रोंच तक नहीं आई,
मारुति कि गाड़ी होती तो आजकल कि सिंगल औलाद के जैसे बचाते फिरते,

शेवर्ले कंपनी को धन्यवाद मजबूत गाड़ी बनाने के लिए जो बंदा किसी को ठोक कर रोकने कि हिम्मत कर सका,

सबका नजरिया, नज़रें, और तजुर्बा अलग हो सकता है कि कोई क्या देखता है, महिला को उचक्के से बचाना अलग बात है, और मौके पर हेल्प करना अलग, लेकिन यही पर अगर गाड़ी रोककर पकड़ने कि कोशिश कि जाती तो सक्सेस रेट 20% रह जाता,
यह एक एजुकेशन विडियो है ध्यान से देखें और समझें,🙏🙏

महामहिम माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। राजस्थान रोडवेज संविदा चा...
20/06/2023

महामहिम माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

राजस्थान रोडवेज संविदा चालक संघ® परिवार कि ओर से हम आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन कि कामना करते हैं,
🌺🌻🌹🌷🌺🌹🌷🌺🌹🌷🌺🌻🌹🌷
हरभजनसिंह पुन्नी (हनुमानगढ़ जं)
प्रदेश महासचिव, संयोजक
राजस्थान रोडवेज संविदा चालक संघ,®
🌺🌹🌷🌺🌹🌷

नारी शक्ति की नई आभा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिवस की सादर बधाई एवं शुभकामनाएं!

आपने संघर्ष, सेवा, समर्पण और सफलता से आदर्श जीवन की नई परिभाषा लिखी है। आपसे अपार प्रेरणा मिलती है।

ईश्वर आपको सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु रखें।

President of India

Address

272, Kali Mata Mandir Road, Near Chuna Fatak
Hanumangarh
335512

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanvida Chalak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Travel Services in Hanumangarh

Show All