सनातन धर्म की ताकत श्रीगंगोत्री धाम में जबरदस्त बर्फबारी के बाद तापमान माइनस में उसके बाद भी उसी बर्फीले गंगा जल में स्नान करते तपस्वी साधु महाराज
इस वक्त माँ गंगा जी का जल जमा हुआ भी है
बाबा के धाम में आज हुई ज़ोरदार बर्फबारी
जय श्री केदार 🔱📿
01.02.24
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
दयानिधान श्रीकेदारनाथ धाम से आज के मंगल दर्शन।
बाबा के द्वार पर तैनात ITBP जवानो ने आज होली का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया
प्रभु की दया सभी भक्तो पर सदैव बनी रहे💞🙏
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा 📿🙏💐
बद्रीनाथ धाम के रावल जी स्त्री वेश धारण करके माता लक्ष्मी के विग्रह को प्रभु बद्री विशाल जी के निकट विराजित करने के लिए ले जाते हुए
साँसों की माला पे में सदा ही तेरा नाम सिमरू! जय माँ गङ्गे 🙏
उत्तराखंड में आपका हार्दिक स्वागत है 🙏
पृथ्वी का साक्षात बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज प्रातः काल 4:00 बजकर 15 मिनट पर भक्तों के लिए 6 माह ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं,भगवान श्री हरि विष्णु सभी भक्तों के कष्टों को दूर करें,इस महामारी से सबको बचाये,जिनके अपने इस बीच स्वर्ग सिधार गए उनको अपने श्री चरणों में आश्रय दे।जय बद्रीविशाल🙏🏻🙏🏻