11/04/2023
*डोंगरे जी टूर वाले (इंदौर)*
9826077305,855332400007312494141
*चार धाम यात्रा (उत्तराखंड)*
*आस्था, रोमांच और सौंदर्य का अनूठा संगम'*
हिमालय की गोद में स्थित इस राज्य की प्राकृतिक
सुंदरता अनूठी है। हिमालय की ऊंची चोटिया, घने जंगल, घाटियां, कल-कल करती नदियां, सुंदर झरने, फूलों से सजी वादियां, अनुपम दृश्य से परिपूर्ण रोमांच से भरपुर और देव भूमि के रूप में जाने जाने वाला हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र प्रदेश उत्तराखंड । हर हिंदू अभिलाषा रखता है की सम्पूर्ण जीवन में एक बार चार धाम के दर्शन करने की जो बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री है। हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे पवित्र तीर्थ स्थल भी इसी प्रदेश में स्थित हैं इसके साथ ही यहाआप देखेंगे *पंचप्रयाग*
विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग इसके अलावा हिंदुओं की पवित्र नदियां गंगा एवं यमुना का
*उद्गम स्थल *गंगोत्री और यमुनोत्री'*
रास्ते में आप देखेंगे रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड, जोशीमठ, टिहरी बांध, उत्तरकाशी, औली जैसे सुन्दर और प्रकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल
*बद्रीनाथ (एक धाम)*
*'केदारनाथ (ज्योतिलिंग)*
संपर्क करे :- डोंगरेजी टूर वाले
जैसा कि आप जानते है की चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए रजिस्ट्रेशन अत्यंत आवश्यक है।
और हमारी यात्रा दिनांक : 20/05/2023 से 02/06/20230 तक अब कुछ ही रजिस्ट्रेशन शेष बचे है।कृपया आपसे अनुरोध है की यदि आपने अपनी बुकिंग नही करवाई है तो शीघ्र ही बुकिंग करवाए ताकि हम रेल यात्रा बुकिंग और रजिस्ट्रेशन करवा सके। यात्री का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है उसके बिना यात्रा नहीं की जा सकती।
बुकिंग हेतु अभी आपको ₹5000 एडवांस के तौर पर देकर अपनी सीट सुरक्षित करवानी है।
और 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के मध्य आपको अपनी शेष राशि जमा करवानी है। रेलवे टिकट भी करानी आवश्यक है क्योंकि अब टिकट वेटिंग में आ रही है।
धन्यवाद
व्यवस्थापक
डोंगरे जी टूर वाले इंदौर
9826077305