18/11/2022
Gurjar'$ tour and travels
की 1 अपील
रात में चलने वाले सभी छोटे एव बडे वाहनो (बस, ट्रक, ट्रेलर, डम्पर, 407, कैम्पर पिकअप, बोलेरो, कारें, ट्रेक्टर, जीप, दुपहिया वाहन आदि) के ड्राईवर व चालको से हाथ जोङ कर निवेदन हे कि सामने से जो भी छोटा बङा वाहन की लाईट दिखे तो 100 फुट की दुरी से अपनी गाडी के डीपर का प्रयोग करे तो आप कई लोगों की व जानवरो की जाने बचा सकते हैं क्योकि डीपर का प्रयोग करने से सामने वाले ड्राईवर को रोड पर बैठी हुई गायें, कुत्ते, खराब वाहन, खड्डे आदि। साफ दिख जाएंगे, तो एक्सीडेंट कभी नहीं होगा यह मेसेज जनहित में है , अच्छा लगे तो आपके पास जितने भी ग्रुप हे सबको सेन्ड करो काफी हद तक एक्सीडेंट कम होंगे। शेयर करने का कष्ट करें कई जाने बच जाएंगीं....🙏🏻