31/03/2024
राजस्थान में हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा:आज रात से प्रदेश के 30 टोल प्लाजा पर करना होगा 10% तक ज्यादा भुगतान
लोकसभा चुनाव से पहले आगम जनता को नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राजस्थान में नए फाइनेंशियल ईयर के साथ ही आज रात 12 बजे से ही टोल टैक्स की रेट में भी 5 से 10% तक ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
NHAI द्वारा आज रात से प्रदेश के 30 टोल प्लाजा पर से गुजरने के लिए आम आदमी को ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद आज रात 12 बजे बाद से जयपुर से सीकर और टोंक जाना महंगा हो जाएगा। इन दोनों ही बाइपास पर बने टोल बूथों पर आज रात 12 बजे (1 अप्रैल) से टोल टैक्स 10 फीसदी बढ़ जाएगा। वहीं टाटियावास ( जयपुर - सीकर ), बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर - टोंक) के साथ ही हिंगोनिया ( रिंग रोड दक्षिण ) पर भी टोल की रेट आज रात 12 बजे से 10 फीसदी बढ़ जाएगी। जबकि जयपुर - आगरा, जयपुर - दिल्ली और जयपुर - अजमेर बाइपास पर टोल की रेट अभी नहीं बढ़ेगी। इन बाइपास पर टोल की रेट जून - जुलाई के बाद से रिवाइज होगी।
जयपुर में हाइवे पर बने टोल बूथों पर टोल की रेट कार चालकों के लिए 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक बढ़ेगी। रिंग रोड दक्षिण पर अभी हिंगोनिया टोल से गुजरने वाले कार चालक को 60 रुपए देने पड़ते है। जो 1 अप्रैल से बढ़कर 65 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह इसी रोड पर सीतारामपुरा टोल पर 55 रुपए देने होते है। जो बढ़कर 60 रुपए हो जाएंगे। वहीं जयपुर-टोंक बाइपास पर चंदलाई टोल पर कार चालक को अभी 110 रुपए देने होते है। जो बढ़कर 120 रुपए हो जाएंगे।
Follow & for more