Smart City Jhansi

Smart City Jhansi We are here to showcase the journey of making the historical city Jhansi to a Smart City.

दिनाँक 17 जनवरी 2025 को झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना इन्क्यबेशन सेंटर में She Rise के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में ...
20/01/2025

दिनाँक 17 जनवरी 2025 को झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना इन्क्यबेशन सेंटर में She Rise के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट https://smartcityjhansi-com/ एवं मोबाईल एप्लीकेशन पर झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा झाँसी एवं आस-पास क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 Electric Vehicles परियोजना अन्तर्गत उपलब्ध कराई गई इलेक्ट्रिक कार की आनलाइन बुकिंग किये जाने हेतु बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ माननीय सांसद, झाँसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र, श्री अनुराग शर्मा जी द्वारा किया गया। कैब बुकिंग की तर्ज पर इस पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से झाँसी नगर एवं आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण किये जाने हेतु झाँसी नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत किसी भी स्थान से इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
कारों को बुक कराने के लिये झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट https://smartcityjhansi-com/ अथवा मोबाईल एप्लीकेशन के Booking ऑप्शन में जाकर Tourist Cab Booking के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। OTP के आधार पर बुक की गयी कार की जानकारी प्राप्त होगी एवं OTP के माध्यम से ही यात्री अपने भ्रमण को प्रारम्भ एवं समाप्त कर सकेंगे। वर्तमान में इस सुविधा का लाभ लेने के लिये राशि रु0 25/- बुकिंग चार्ज एवं रु0 10/- प्रति किमी0 किराया निर्धारित किया गया है। बुकिंग रद्द (कैन्सल) किये जाने पर बुकिंग चार्ज वापस नहीं किया जाएगा । इलेक्ट्रिक कार आनलाइन बुक कर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे (सोमवार अवकाश) के मध्य अधिकतम 50 किमी0 की यात्रा की जा सकती है।

Smart Cities Mission

09/01/2025

आज दिनांक 9 जनवरी, 2025 को सोशल मीडिया पर वाटर एटीएम के संबंध में एक भ्रामक पोस्ट साझा करते हुए वाटर एटीएम को कार्य न करते हुए दर्शाया गया है।

पोस्ट के वायरल होने पर सत्यता हेतु तत्काल टीम भेजकर वास्तविक स्थिति की पड़ताल की गई. पड़ताल में पाया गया कि वॉटर एटीएम पूर्णतया संचालित है तथा सिक्का डालने पर कार्य कर रहा है जिसका वीडियो भी इस पोस्ट के साथ साझा किया जा रहा है.समस्त स्थापित अन्य वाटर एटीएम भी पूर्णतया संचालित पाए गए ।

पेयजल संवेदनशील क्षेत्र झाँसी के वासियों को रियायती दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने वाली इस परियोजना में वाटर एटीएम मशीन में ₹1 का सिक्का डालने पर 200mL पानी, ₹5 का सिक्का डालने पर 5 L पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त वाटर एटीम कार्ड की सहायता से ₹10 में 20 L पानी उपलब्ध कराया जाता है। उल्लेखनीय है कि बिना वांछित सिक्का डाले वाटर एटीएम से पानी नहीं निकलता है।

स्पष्ट है कि ऐसा वीडियो मात्र आम जनमानस को भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित की गई है। ऐसी भ्रामक पोस्ट का पुरजोर खंडन किया जाता है तथा आम जनमानस से अपील की जाती है कि मात्र भ्रामक सूचना फैलाने तथा गलत संदेश देने के उद्देश्य पोष्ट साझा न करें.


Jhansi Times
Nagar Nigam Jhansi

04/01/2025

Jhansi Smart City Limited & Smart City Mission || Explore Completed Projects & Must-Visit Places.
https://youtu.be/Y7YCSjDOyzo

Smart Cities Mission

Smart Cities Mission
01/01/2025

Smart Cities Mission

ULB code 801030Smart Cities Mission
27/12/2024

ULB code 801030

Smart Cities Mission

झांसी नगर में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 15.12.2024 को जिला प्रशासन के अधिकारियों (स्वच्छ प्रहर...
15/12/2024

झांसी नगर में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 15.12.2024 को जिला प्रशासन के अधिकारियों (स्वच्छ प्रहरी प्रशासन) एवं नगर के पत्रकार बंधुओं (स्वच्छ प्रहरी पत्रकार) के बीच “स्वच्छ क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया। यह मैच राजकीय इंटर कॉलेज में झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित मल्टीस्पेशियल्टी स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला गया।

इस मैत्री मैच में स्वच्छ प्रहरी प्रशासन के टीम ने जिलाधिकारी महोदय श्री अविनाश कुमार जी के सर्वाधिक 71 रनों के योगदान से 12 ओवर्स में 145 रन बनाये, जिसके जवाब में स्वच्छ प्रहरी पत्रकार की टीम 96 रन ही बना सकी।

मैच के पश्चात मंडलायुक्त महोदय श्री विमल कुमार दुबे जी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया।

मंडलायुक्त महोदय ने नगर आयुक्त महोदय श्री सत्य प्रकाश जी के दिशा-निर्देशन में मैच के उत्कृष्ट आयोजन के लिए नगर निगम टीम व झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम की सराहना की।
Smart Cities Mission

Promotion of Tourism in Jhansi by Jhansi Smart City Limited.Let's have a look at various works done by Jhansi Smart City...
07/12/2024

Promotion of Tourism in Jhansi by Jhansi Smart City Limited.

Let's have a look at various works done by Jhansi Smart City Limited to promote tourism in Jhansi.
https://youtu.be/JVt8lfXtPjY?si=8wPzhZkFQNfwT3cE

Smart Cities Mission

Let's have a look at various works done by Jhansi Smart City Limited to promote tourism in Jhansi.

20/11/2024

https://x.com/aksharmabharat/status/1859181377641423240?s=46

प्रदेश सरकार का संकल्प-
विरासत का सम्मान एवं संरक्षण

स्मार्ट सिटी झांसी द्वारा किया गया प्रयास

This was great pleasure for team Jhansi Smart City Ltd, to get appreciation by IAS, IPS and IFS officer trainees during ...
11/11/2024

This was great pleasure for team Jhansi Smart City Ltd, to get appreciation by IAS, IPS and IFS officer trainees during their Jhansi visit.

Visit included ICCC, Space Museum and Light & Sound Show.....

31/10/2024

Jhansi Smart City Ltd wish you all a very Happy & Prosperous Deepwali.....


Rise Jhansi Incubation Centre Internship DriveDate: Thursday, 24th October 2024Dear Students,Join our Internship Drive o...
19/10/2024

Rise Jhansi Incubation Centre Internship Drive

Date: Thursday, 24th October 2024

Dear Students,

Join our Internship Drive on 24th Oct '24!🗓

Connect with innovative startups as an intern, part-time, or full-time employee.

Interested? Enroll now: https://forms.gle/8yZgCv3Rvoni4y3h8

Smart Cities Mission

12/10/2024
क्या आप जानते हैं कि आप किस वॉर्ड मे रहते हैं ????अपने वार्ड की जानकारी के लिए झाँसी स्मार्ट सिटी की मोबाइल ऐप डाउनलोड क...
01/10/2024

क्या आप जानते हैं कि आप किस वॉर्ड मे रहते हैं ????

अपने वार्ड की जानकारी के लिए झाँसी स्मार्ट सिटी की मोबाइल ऐप डाउनलोड करे एवं लोकेशन ऑन करें तत्पश्चात " Know SWM vehicle near your ward" पर क्लिक करें। आपको पता चलेगा कि आप किस वार्ड में हैं।

इसके साथ ही आपको आपके वार्ड में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन का कार्य कर रहे वाहन की लाइव लोकैशन का भी पता चलेगा।

Smart Cities Mission

दिनांक 24.09.2024 को झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 32वीं बोर्ड बैठक का आयोजन मंडलायुक्त सभागार में किया गया। बैठक की अध्...
25/09/2024

दिनांक 24.09.2024 को झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 32वीं बोर्ड बैठक का आयोजन मंडलायुक्त सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ0 बिमल कुमार दुबे, मंडलायुक्त/अध्यक्ष, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री सत्यप्रकाश द्वारा परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। निदेशक मंडल द्वारा सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा Balance Sheets प्रस्तुत की गयी, जिसका निदेशक मण्डल द्वारा अवलोकन किया गया तथा अध्यक्ष महोदय, द्वारा झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, झाँसी का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण, टाउन प्लानर, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, अधीक्षण अभियन्ता, डी०वी०वी०एन०एल० एवं अन्य अधिकारीगण के साथ झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम उपस्थित रही।
Smart Cities Mission

RISE झांसी हैकथॉन 2.0 और यंग इनोवेटर्स कॉन्क्लेव आ रहे हैं! 13-14 दिसंबर 2024 को अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत करें, वास...
24/09/2024

RISE झांसी हैकथॉन 2.0 और यंग इनोवेटर्स कॉन्क्लेव आ रहे हैं! 13-14 दिसंबर 2024 को अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत करें, वास्तविक समस्याओं को हल करें और विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करें। यह अवसर छात्रों, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स के लिए है। अभी आवेदन करें: https://risejhansi.in/risehackathon2.0/
Smart Cities Mission

आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 को झाँसी नगर निगम परिसर में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर में राइज़ झाँसी इन्क्यूबेशन सेंटर फाउण्डे...
21/09/2024

आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 को झाँसी नगर निगम परिसर में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर में राइज़ झाँसी इन्क्यूबेशन सेंटर फाउण्डेशन की निदेशक मण्डल की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड/निदेशक राइज़ झाँसी इन्क्यूबेशन सेंटर फाउण्डेशन ने अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में राइज़ झाँसी इन्क्यूबेशन सेंटर फाउण्डेशन अन्तर्गत वर्तमान तक किये गये कार्यों की समीक्षा तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गयी। राइज़ झाँसी इन्क्यूबेशन सेंटर को सफल बनाये जाने एवं दीर्घकालीन विकास हेतु दीर्घकालिक मॉडल (Sustainable model) तैयार किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में श्री मो0 कमर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं निदेशक, राइज इन्क्यूबेशन सेंटर, श्री अमित सिंह, निदेशक, राइज इन्क्यूबेशन सेंटर, श्री हेमंत नायक, कम्पनी सचिव, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड आदि उपस्थित रहें। बैठक के अंत में श्री अंकित रजक, परियोजना प्रबन्धक, राइज इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया ।
Smart Cities Mission

वर्षा जल संचयन एक सरल प्रक्रिया या तकनीक है जिसका उपयोग बाद में उपयोग के लिए छतों, पार्कों, सड़कों, खुले मैदानों आदि से ...
19/09/2024

वर्षा जल संचयन एक सरल प्रक्रिया या तकनीक है जिसका उपयोग बाद में उपयोग के लिए छतों, पार्कों, सड़कों, खुले मैदानों आदि से निकलने वाले वर्षा जल को इकट्ठा करके, संग्रहीत करके, पहुँचाकर और शुद्ध करके वर्षा जल के संरक्षण के लिए किया जाता है।
भारत में दुनिया की आबादी का 18 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन इसके जल संसाधनों का केवल 4 प्रतिशत है, जो इसे दुनिया के सबसे अधिक जल की कमी वाले देशों में से एक बनाता है। भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहले से ही उच्च से अत्यधिक जल तनाव का सामना कर रहे हैं। विश्व बैंक के हालिया अनुमानों के अनुसार, 2030 तक भारत की पानी की मांग में 40% की वृद्धि होगी, जो वर्तमान दर पर आपूर्ति की जा सकती है। भारत सरकार ने बढ़ती जनसंख्या और जल आपूर्ति पर बोझ को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है।
भारत में वर्षा जल संचयन प्रचीन काल से ही किया जाता रहा है, हमारे पूर्वजों ने जल प्रबंधन की कला को परिपूर्ण किया है। सिंधु घाटी की सभ्यताएँ आज के समय की तुलना में कहीं अधिक उन्नत थीं। चोल राजाओं ने 11वीं शताब्दी में 16 किलोमीटर लंबी वर्षा जल संचयन टंकी बनाई।
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वर्षा जल संचयन को cross wave technology के माध्यम से झाँसी शहर के 56 सरकारी भवनों में स्थापित किया गया है। विगत 3 वर्षो में लगभग 13.71 करोड़ लीटर वर्षा जल संचयन किया गया है । आप भी अपने क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रयोग करें ।
Smart Cities Mission

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार गुणवत्ता एवं सुधार हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण (NCAP) कार्यक...
09/09/2024

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार गुणवत्ता एवं सुधार हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण (NCAP) कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया जाता है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश के 131 शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 03 से 10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में नगर आयुक्त, झाँसी नगर निगम / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लि0 श्री सत्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व में झाँसी शहर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

दिनांक 07.09.2024 को मा0 मंत्री जी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री जी राजस्थान द्वारा नगर आयुक्त महोदय को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में 25 लाख रूपये का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।


#स्वच्छभारत #स्वच्छता

Smart Cities Mission

Address

Nagar Nigam, Near Elite Crossing
Jhansi
284001

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Smart City Jhansi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share