25 जून को आप सभी सादर आमंत्रित है....।
अपने साथ अपनी पानी के बोतल, Gloves की जोड़ी व छाता लेकर आएं।
वीरू बसंती के बीच की नोक झोंक
एक छोटे से बच्चे की जुबानी।
देखिए और मजा लीजिए। समय मिले तो छोटे से बच्चे के डायलॉग याद रखने, बोलने और इस तरह एक्ट करने पर जरूर अपने विचार रखियेगा।
वीडियो : गिरिक ठाकुर (गांव बड़ी झरवाड़, बरोट)
Culture of CHHOTA Bhangal area of Kangra.
सफाई अभियान
बरोट वैली paradise on earth, नेचर क्लब ऊहल के स्थानीय जागरूक युवाओं और बच्चों के साथ सफाई अभियान में अपनी उपस्थिति देते हुए।
सरी जोता री करडियो
घाटी में ऐसे कई छिपी हुई गायिका हैं जो अक्सर जब मवेशियों के लिए जंगल से पत्ते लाने के लिए जाते हैं तब अपनी मधुर आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। और यही हमारे कल्चर का एक अटूट हिस्सा भी बन जाता है। लेकिन बरोट में आने वाले टूरिस्ट न तो इसकी झलक देख पाते हैं न ही कभी गांव का जीवन जो अनमोल रिश्तों से बंधा रहता है, उसे देख पाते हैं। मेरा यह मानना है कि किसी भी नए क्षेत्र में जब आप घूमने जाते हो तो केवल उसकी भौगोलिक खूबसूरती देखकर वापिस आ जाना मात्र उस क्षेत्र में विद्यमान विविध सुंदर रंगों में से एक ही रंग देख पाना है। बड़े बड़े शहरों से आये लोगों का यह देखना, अनुभव करना, और इससे सीखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आज के दिखावटी जीवन में इंसान में इंसानियत से लेकर सभी गुण मरते जा रहे हैं। रिश्ते नाते, प्रेम सब एक दिखावटी प्रतीत होते हैं। जबकि कुछ दूर दराज के गाँव में यह आदर्श अभी भी जिंदा है। और उस क्षेत्र को अपनी खुशबु से महकाते रहते हैं।
इस वीडियो में बामणु गाने वाले माता जी चुहार घाटी के देवगढ़ इलाके के पंजोण्ड गांव से सम्बंध रखते हैं। आज इन छिपे हुए कलाकारों को आपके प्यार और समर्थन की खूब आवश्यकता है।
अच्छा लगे तो टिपणी कर और शेयर कर जरूर इनके इस हुनर की प्रशंसा कीजियेगा।
Save Monal, Say no to kalagi
मोनाल और मोनाल की कलगी पर इस विस्तृत वीडियो को जरूर देखें इससे आपके डाउट भी क्लियर होंगे, और आपको यह ज्ञात होगा कि मोनाल की कलगी रजिस्टर्ड हो या न हो इससे फर्क नहीं पड़ता, मोनाल के पंख लगी कलगी को पब्लिक प्लेस में पहनना एक अपराध है तथा इसकी सजा का भी प्रावधान है, और इसके साथ आपको मोनाल की इकोलॉजिकल वैल्यू का भी पता चलेगा।
मैं चाहूंगा इस पोस्ट को आप ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर मोनाल को बचाने और लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान जरूर दें।
वीडियो By : Mukesh Thakur
इसे Youtube में देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और अपनी राय जरूर दें।
https://youtu.be/aVHNVWI7vDE
गीत के बोल : हुस्न पहाड़ों का
गीतकार : ठाकुर करम दीप (Tour Guide)
ऐसे melodious गायक जब गाइड हो तो आपका सफर और आपकी रात यादगार जो जाती है।
आप चुहार घाटी में कोई भी टूर प्लान कर रहे हों तो इनसे जरूर सम्पर्क करें। 👇 comment box में जनाब को मेंशन किया जा रहा है।
चुहार घाटी की शान
It hardly rained in Himalayas and outcome is this. Who to blame us or them ? This is Ashwani khad and water supply source of Shimla & Solan. Very close to it is Solan cities solid waste dumpyard ( salogra)
Himalayas, Rivers, our backyards everything is facing consequences because of our habits and lack of awareness.
Rain is washing out all the waste that we leave behind , be more aware where your trash is going. How it’s going to be treated.
Above all be more aware to minimise your plastic waste.
Video taken by Xanadu cafe around 7th or 8th July 2018 ( district - Solan )
Description by Founder Of Healing Himalaya #Pradeep_sangwan
आज आपसे एक ऐसी शॉर्ट क्लिप शेयर कर रहा हूँ जिसे हिमाचल प्रदेश वन विभाग में काम कर रहे एक होनहार wildlifer ने स्वयं बनाया है और बहुत मेहनत और कुर्बानी से बनाया है। जी हां यह क्लिप WILD Lahaul Spiti द्वारा बनाई गई है जिस पेज को Shiv Kumar Lahaul Spiti जी रन करते हैं। यह क्लिप आपको देखने में जरूर छोटी लगे पर इसके पीछे की मेहनत अगर आप देख पाओ तो समझ आएगा कि वाइल्डलाइफ को फिल्माना कितना कठिन काम है कितना संयम चाहिए।
हिमाचल वन विभाग में ऐसे कई टैलेंट है जरूरत है तो ऐसे होनहारों को financially सपोर्ट की। ताकि उनका यह उम्दा काम रुक न पाए।
अगर क्लिप अच्छी लगे तो शिव भाई के पेज और उनके यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब कीजियेगा वे वक्त वक्त पर ऐसी स्पेशल चीज़ें लेकर आते रहते हैं.. ।
वीडियो का यूट्यूब लिंक 👇
https://youtu.be/SgMpGCPQ6c4
कृप्या अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में देकर बताएँ कि आपको उनका यह काम कैसा लगा..
एक तो यह नज़ारे ही दिल चुरा लेते हैं ऊपर से ऐसी खूबसूरत वादियों में इतनी प्यारी धुन..
वाह सोने पे सुहागा..
ठाकुर जी का नया वीडियो,
कलाकार की कला की प्रशंसा तो बनती है 👌👌
उम्दा और जबरदस्त।
आप भी सुनें और 2 शब्द जरूर कहें।
Thakur Karam Deep
आज मिलवाता हूँ जोगिंदर नगर के 2 नायाब हीरों से
तिवारी जी और करम जी
चलचित्र में गिटार में धुन दे रहे हैं तिवारी जी और गायकी में साथ दे रहे हैं करम दीप जी..
करम दीप जी के बारे में बता दूं कि यह बहु प्रतिभा के धनी है और टूर गाइड के साथ साथ गाने और बजाने का बहुत शौक रखते हैं।
अच्छा लगे तो शेयर और कमेंट करने में हिचकिचाहट न कीजियेगा । क्योंकि कलाकार सिर्फ तालियों और प्रशंसा का भूखा होता है।
Thakur Karam Deep Niten Tiwari
आज आपसे कुछ दिन पहले का वीडियो शेयर कर रहा हूँ जब मुझे बरोट पहुंचने में दुगना वक्त लग गया था क्योंकि कहीं कहीं रोड बहुत तंग है जिससे पासिंग के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है। इस वीडियो से आप सभी पर्यटकों की आवाजाही का अंदाजा लगा ही सकते हैं।
Barot valley : paradise on earth आगे आने वाले सभी पर्यटकों की सहूलियत के लिए यही सलाह देती है कि एडवांस में बुकिंग कर ही बरोट आएं । वरना हो सकता है आपको accommodation न मिलने से वापिस घटासनी , जोगिंदर नगर ही जाना पड़े। अच्छा यही है कि आने से 1 हफ्ता पहले ही अपनी बुकिंग कन्फर्म करा लें।
#पर्यटकों_के_हित_में_जारी
लीजिये बरोट वैली से आपके लिए
दिल को छू लेने वाली धुन लेकर आये हैं.. यह धुन एक बामणु की है जिसके बोल कुछ यूं है ।👇
"बलि बिशली बणा
बलि फुलू सा फुलू रे रागे"
बांसुरी वादक : बुद्धि सिंह
आइये इन कलाकार से आपका परिचय करवाते हैं। नाम तो आपको पता चल ही गया होगा। बुद्धि सिंह जी पंचायत सेक्टरी के पद पर कार्यरत है। तथा बरोट वैली के लपास गांव से सम्बन्ध रखते हैं। लपास गांव बरोट से लगभग 6 km की दूरी पर स्थित है। बुद्धि सिंह के जैसे कई अज्ञात टैलेंट इस घाटी में है।
कुल्लू की पायल ठाकुर की दिल छूने वाली गायकी :)
बधाई और शुभकामनाएं पायल.
#सावधान 👇
अगर पब्लिक प्लेस में हो तो आंसू रोक न पाओगे
बरोट में एक बार फिर से बर्फबारी .. साल 2017 की रिकोर्ड तोड़ बर्फबारी से सामान्य जीवन अस्त व्यस्त..खबर आ रही है कि भांग के लडुओं की मांग बढ़ चुकी है.. :p
video source : Ramesh Thakur