22/01/2024
travel stories by Sanjeev Jindal
₹6000 दिल्ली टू दिल्ली.........!!!!!
यात्रा वृतांत TRIUND पर्वत.......!!!!
8 दिसंबर 2022 अकेले बैठा हुआ था तो अंदर से आवाज आई मैं TRIUND पर्वत बोल रहा हूं।। बैग पैक करो और मुझसे मिलने चले आओ।। मैंने तुरंत ट्रैवलिंग एजेंसी ढूंढी और उसे 1500 रुपए ट्रांसफर करें।। आधे घंटे में ही व्हाट्सएप पर मेरे पास 9 तारीख रात का मजनू का टीला से धर्मशाला का टिकट और 12 तारीख का धर्मशाला से दिल्ली का टिकट आ गया।। 9 तारीख को मैंने दोपहर को बरेली से दिल्ली के लिए बस पकड़ी और 5:00 बजे आनंद विहार पहुंच गया।। फिर मेट्रो पकड़ कर मुखर्जी नगर Pankaj Gangwar के पास पहुंचा।। फिर हम दोनों घूमते रहे और पंकज ने मुझे रात को 9:30 बजे धर्मशाला के लिए वोल्वो में बैठा दिया।। मुरथल में हवेली पर डिनर करने के बाद सुबह 7:00 बजे वोल्वो ने मुझे धर्मशाला पहुंचा दिया।। कांगड़ा के पास मैंने ट्रैवल एजेंसी को फोन कर दिया था कि मैं 45 मिनट में धर्मशाला पहुंच जाऊंगा तो वहां टैक्सी मैकलोडगंज के लिए मेरा इंतजार कर रही थी।। बस से उतरकर टैक्सी में बैठा और टैक्सी ने मुझे 7:45 पर मैकलोडगंज होटल में छोड़ दिया और कहा आप थोड़ा रेस्ट करिए नहा धोकर नाश्ता कर लीजिए मैं 10:30 बजे लौटकर आता हूं आपको मैकलोडगंज घुमाने के लिए।।
ठीक 10:30 बजे मैं टैक्सी में मैकलोडगंज घूमने निकल गया।। प्रमुख दर्शनीय स्थान दिखाने के बाद 2:00 बजे टैक्सी ने मुझे भकसू नाग मंदिर पर छोड़ दिया और कहा मंदिर, नेचुरल वाटर का स्रोत और झरना देखने के बाद आप होटल चले जाना, कल सुबह 9:00 बजे हम लोग आपको TRIUND पर्वत की यात्रा के लिए लेने आएंगे।। आपका डिनर होटल में ही पैकेज में इंक्लूड है।। 11 तारीख को सुबह ठीक 9:00 बजे मेरा पर्सनल गाइड रविंदर मुझे लेने होटल पहुंच गया।। चढ़ाई के पॉइंट तक हम लोग टैक्सी में गए और ठीक 10:00 बजे हम लोगों ने TRIUND पर्वत की चढ़ाई शुरू कर दी।। बहुत लोगों से मिलते जुलते हुए, बातचीत करते हुए, हौसला छोड़ चुके लोगों को हौसला देते हुए 1:30 बजे हम लोग ऊपर पहुंच गए।। क्या ही मनोहारी दृश्य था ऊपर का और फोटोग्राफी करते हुए कब शाम हो गई पता ही नहीं चला।। सूरज ढलने के बाद वरुण देवता ने ठंड के साथ अपना विराट रूप दिखाना शुरू कर दिया।। डिनर करने के बाद पूरा ग्रुप कैंप फायर के इर्द-गिर्द बैठ गया और फिर शुरू हुआ धमाल, गाने चुटकुले कहानियां शेरो शायरी का एक लंबा दौर।। थोड़ी बहुत देर अपने-अपने टेंट में सभी लोगों ने आराम भी करा और सनराइज देखने के लिए सुबह 6:00 बजे ही सभी लोग अपने-अपने टेंट से बाहर भी आ गए।। सनराइज देखने के बाद चाय नाश्ता करा जोकि पैकेज में ही इंक्लूड था और फिर 8:00 बजे नीचे की उतराई शुरू।। 11:00 बजे दोबारा मै मैकलोडगंज अपने होटल में पहुंच गया।। कुछ सामान मैं नीचे ही होटल में छोड़ गया था उसे दोबारा बैग में पैक करा और बैग पीठ पर लादकर फिर मैकलोडगंज घूमने निकल गया।। 3:00 बजे टैक्सी मुझे धर्मशाला घुमाने तथा वोल्वो बस के पास छोड़ने के लिए मैकलोडगंज चौराहे पर आ गई।। 6:00 बजे तक टैक्सी मुझे धर्मशाला स्टेडियम के साथ-साथ दूसरे दर्शनीय स्थान घुमाती रही फिर 6:30 उसने मुझे एक मॉल पर छोड़ दिया और बताया बिल्कुल इसके बगल से ही आपकी वोल्वो बस जाएगी।। ठीक 8:15 पर बस दिल्ली के लिए चल दी।। रास्ते में डिनर कराने के बावजूद सुबह 5:00 बजे बस ने मुझे दिल्ली छोड़ दिया।। मैं मेट्रो पकड़ कर कौशांबी आ गया और वहां से बस पकड़ कर बरेली।। दोपहर के ठीक 1:30 बजे मैं अपनी दुकान पर था।। आने जाने का बस का किराया, टैक्सी का पूरा सफर, मैकलोडगंज एक रात होटल में रुकना, TRIUND पर्वत पर एक रात टेंट में रुकना, दो डिनर, दो ब्रेकफास्ट सब कुछ ₹6000 में इंक्लूड था।।
बहुत ही शानदार और बहुत ही सस्ती यात्रा थी यह।।
for package details contact * Lord Krishna Boutique stay 9857890700*
*9857890700*
*9857690700*
*01892-220001*
*[email protected]*
Dharamshala ❤
McLeodganj ❤
#2024