YHAI Uttar Pradesh

YHAI Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की समस्त इकाइ?

09/11/2023
हर हर महादेव
29/10/2023

हर हर महादेव

.           🌳वृक्षारोपण अभियान 🌳यूथ हॉस्ट्ल्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की लखनऊ इकाई के स्थापना दिवस ...
14/07/2023

. 🌳वृक्षारोपण अभियान 🌳

यूथ हॉस्ट्ल्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की लखनऊ इकाई के स्थापना दिवस के अवसर पर इकाई द्वारा आज दिनांक 14 जुलाई, 2023 को श्री लेटे हुये हनुमान जी मन्दिर परिसर, निकट पक्का पुल, चौक, लखनऊ में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इकाई सचिव शिवकुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथिगणों व सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री लेटे हुये हनुमान जी मन्दिर के वरिष्ठ महन्त, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध न्यासी, डा0 विवेक तांगडी जी व यूथ हॉस्टल्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया की उत्तर प्रदेश राज्य् शाखा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा द्वारा गुलमोहर के पौधों का रोपण करके किया गया।

इसके पश्चात् अतिथिगण रिद्धि किशोर गौर, अल्केश सोती, प्रमीत सिंह व मनीष शर्मा तथा इकाई पदाधिकारीगण यथा चेयरमैन, राजेश कुमार मिश्रा, संगठन सचिव, पंकज श्रीवास्तव, कोषाध्य‍क्ष, राजेन्द्र कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष, माधुरी कश्यप, सदस्य, रेखा, रंजना व मनीषा द्वारा भी अपने कर कमलों से इस पावन कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।

सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु ऐसे कार्यक्रमों के निरन्तर आयोजन की आवश्यकता जताई तथा इसी क्रम में हरित धरा हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मेधा, ध्रुव व इशान का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के अन्त में पंकज श्रीवास्तव, संगठन सचिव द्वारा उपस्थिति एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिए गए सहयोग हेतु सद्स्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐
🌳🌴🌱🌿🎋🍃🪴🍀☘️🌴🌱🌳

.         🌳पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम🌳🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃          यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश र...
03/07/2023

. 🌳पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम🌳
🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की साकेत इकाई , अयोध्या द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सैर सपाटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजीवन सदस्य गोविल जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर 35 सदस्यीय टीम को रवाना किया।
सोहावल स्थित समदा झील के किनारे बर्ड वाचिंग प्राकृतिक अध्ययन एवं वृहद वृक्षारोपण सदस्यों द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे अमित सिंह व प्रादेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक शीतला पाण्डेय ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर विवेक जैन ने पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत सोहावल स्थित रिसोर्ट में ग्रैंड पार्टी के साथ मैंगो पार्टी का आयोजन भी किया गया। जहां सदस्यों ने विभिन्न भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में इकाई सचिव अनुज वैश्य भज्जा के साथ अंशुल, आशीष, शोभना खरे, शुभम रघुवंशी , अंश कुमार जायसवाल, अंजली गुप्ता, आदित्य, गीतिका, वेदिका मेहता, अनिल मौर्य,नमन रस्तोगी, राजन कुमार, अरविंद अग्रवाल, विवेक जैन, नवनीत रस्तोगी गिरीश चंद्र वैश्य, पार्थ अग्रवाल,विवेकानंद पांडेय, देवेश अग्रवाल, दीपक रस्तोगी , वन्दना पांडेय,रेनू रस्तोगी, वैशाली जैन अंशिका सिंह,सोनी पाण्डेय,भास्कर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻

.             🌳वृक्षारोपण कार्यक्रम 🌳                उत्तरप्रदेश में मानसून की दस्तक होते ही यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इं...
03/07/2023

. 🌳वृक्षारोपण कार्यक्रम 🌳
उत्तरप्रदेश में मानसून की दस्तक होते ही यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तरप्रदेश राज्य शाखा सक्रियता के साथ पर्यावरण संरक्षण की तरफ अग्रसर हो गई है। इसी कड़ी में आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को कानपुर कैंट इकाई द्वारा कौशिक पार्क सिविल लाइंस में एक वृहद व्रक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में श्री यशपाल सिंह पार्षद प्रांतीय सभापति श्री जे पी शर्मा, सचिव कैंट इकाई श्री मोहित सिंह, श्री राकेश पांडेय, श्री आजाद वर्मा, श्री अमित शुक्ला एवम् उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कुल 51 वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम के अंत में श्री यशपाल जी ने सभी उपस्थित लोगों के वृक्षों को लगाने के साथ उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी लेने के लिए आग्रह किया जिसे सभी लोगो ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। प्रांतीय सभापति श्री जे पी शर्मा ने सभी इकाईयों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया।
🌳🌴🌱🌿☘️🍀🪴🍃🎋🌿🌱🌴
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐

आज पचपेड़वा में वर्ष 2022 के 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इ...
05/11/2022

आज पचपेड़वा में वर्ष 2022 के 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर द्वारा श्री अग्रसेन सेवा समिति के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्घाटन नगरपंचायत की ई ओ डॉ अनिता शुक्ला के द्वारा किया गया। शिविर में इकाई चेयरमैन आलोक अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय सहित डॉक्टर्स की टीम व अन्य लोग उपस्थित रहे। कुल 34 यूनिट रक्तदान हुआ। सभी रक्तदानियों को प्रमाणपत्र दिए गए।

25/10/2022

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का छोटी दीपावली के दिन अयोध्या का दिव्य एवं भव्य दीपोत्सव समारोह में उपस्थित रहना हम सब प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है....

25/10/2022
 #प्रभु_श्रीराम_के_चरणों_मेँ #श्रीरामजन्मभूमि ।।उस दिन दीप जले अयोध्या में थे पर जगमगाया पूरा विश्व था।।हम सब का सौभग्य ...
25/10/2022

#प्रभु_श्रीराम_के_चरणों_मेँ
#श्रीरामजन्मभूमि
।।उस दिन दीप जले अयोध्या में थे पर जगमगाया पूरा विश्व था।।हम सब का सौभग्य ही था की हम सबको प्रभु श्री राम की चरणों मेँ सेवा का अवसर मिला... श्री राम जन्म भूमि के गर्भ गृह मेँ जहाँ प्रभु श्री राम विराजमान होंगे उस पावन भूमि मेँ हम सब लोगो को दीपोत्सव का अवसर मिला और हम सब जानते है उस स्थान का क्या महत्व है यें किसी को बताने की अवश्यकता नहीं इसको तो सिर्फ अंतर्मन से महसूस किया जा सकता है जहाँ प्रभु श्री राम जी का जन्म हुआ...प्रभु की ऐसी कृपा पा कर हम सब धन्य हुए.. जय श्रीराम
।।मैं अपनी टीम के साथ इस दीपोत्सव के यादगार पलों को संजोते हुए।।
#अयोध्या_दीपोत्सव_2022
#अयोध्या_नही_देखा_तो_यूपी_नही_देखा


25/10/2022

#प्रभु_श्रीराम_के_चरणों_मेँ
#श्रीरामजन्मभूमि
।।उस दिन दीप जले अयोध्या में थे पर जगमगाया पूरा विश्व था।।हम सब का सौभग्य ही था की हम सबको प्रभु श्री राम की चरणों मेँ सेवा का अवसर मिला... श्री राम जन्म भूमि के गर्भ गृह मेँ जहाँ प्रभु श्री राम विराजमान होंगे उस पावन भूमि मेँ हम सब लोगो को दीपोत्सव का अवसर मिला और हम सब जानते है उस स्थान का क्या महत्व है यें किसी को बताने की अवश्यकता नहीं इसको तो सिर्फ अंतर्मन से महसूस किया जा सकता है जहाँ प्रभु श्री राम जी का जन्म हुआ...प्रभु की ऐसी कृपा पा कर हम सब धन्य हुए.. जय श्रीराम
।।मैं अपनी टीम के साथ इस दीपोत्सव के यादगार पलों को संजोते हुए।।
#अयोध्या_दीपोत्सव_2022
#अयोध्या_नही_देखा_तो_यूपी_नही_देखा


यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर द्वारा बच्चों के लिए *आजादी का महोत्सव* योजन...
17/07/2022

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर द्वारा बच्चों के लिए *आजादी का महोत्सव* योजना के अंतर्गत सरकार की महत्वपूर्ण घोषणा के अनुसार *हर घर तिरंगा* अभियान की जागरूकता के लिए एक पोस्टर बनाना है, जिससे प्रत्येक नागरिक जागरूक होते हुए अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यालय, स्कूल व अन्य स्थानों पर दिनाँक 11 से 17 अगस्त 2022 तक भारतीय ध्वज को लगाकर इस अभियान में अधिक से अधिक सम्मिलित हो सके।

प्रत्येक प्रतिभागी के भेजे गए पोस्टर के लिए उसे एक ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा एवं चुनिंदा पोस्टर्स को मंत्रालय को भी प्रेषित किया जाएगा। पोस्टर भेजने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार को रात्रि 8.00 बजे तक है और भेजने के लिए मोबाईल नम्बर 9450515980 है। पोस्टर में दाहिने नीचे कोने पर अपना नाम, उम्र/क्लास, शहर एवं संस्था में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन इंडिया, इकाई - तुलसीपुर लिखना है, जो इतना बड़ा रहे कि पढ़ा जा सके। पोस्टर के बाएं ऊपर के कोने पर YHA का लोगो भी बनाना है जो साफ़ दिखाई देना चाहिए।

https://wortheum.news/balrampur//4r8oz4
27/05/2022

https://wortheum.news/balrampur//4r8oz4

50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हुआ रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन बलरामपुर: स्थानीय संयुक....

*50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हुआ रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन अंजू अग्रवाल की रिपोर्ट* http...
27/05/2022

*50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हुआ रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन अंजू अग्रवाल की रिपोर्ट* https://www.dainiknusmedia.com/archives/25213

✍️ प्रकाशनार्थ प्रेस विज्ञप्ति 50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हुआ रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग .....

https://bit.ly/3LXPLqN
27/05/2022

https://bit.ly/3LXPLqN

बलरामपुर रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन हुआ HDNadmin May 27, 2022 मोहसिन बलरामपुर।संयुक्त चिकित्सालय स....

http://www.crimejunction.com/2022/05/balrampur_89.html
27/05/2022

http://www.crimejunction.com/2022/05/balrampur_89.html

अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र  जनपद बलरामपुर मे 50वीं बटालियन ससस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार को रक्तद.....

50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हुआ रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन - https://www.indianhelplinene...
27/05/2022

50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल में हुआ रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार एवं काउंसिलिंग का आयोजन - https://www.indianhelplinenews.com/Seminar-on-blood-donation-awareness-held-in-50th-Battalion-Border-Security-Force

50वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बात करते हुए सीएमएस डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि ब्लड बैंक बलरामपुर में 600 यू.....

19/05/2022

Youth Hostel Association of India introduces you our new hostel in the lap of rugged mountains in leh. You will get a feeling of home away from home. For booking Kindly visit our website https://www.yhaindia.org/our-hostels.html

15/05/2022
02/05/2022
02/05/2022

Yet Another achievement for YHAI

Today the Youth Hostels Association of India has received an "Adventure Tour Operators dealing with Mountaineering and Trekking" Licence from Uttarakhand Tourism Development Board w.e.f 02nd May 2022.

27/04/2022

Kashmir is known as Heaven on earth. The majestic mountains and serene lakes awaits you. Join Kashmir Great lakes trekking cm training expedition 2022

Address

Kanpur
208001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YHAI Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YHAI Uttar Pradesh:

Videos

Share

Category