03/07/2023
. 🌳पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम🌳
🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की साकेत इकाई , अयोध्या द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सैर सपाटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजीवन सदस्य गोविल जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर 35 सदस्यीय टीम को रवाना किया।
सोहावल स्थित समदा झील के किनारे बर्ड वाचिंग प्राकृतिक अध्ययन एवं वृहद वृक्षारोपण सदस्यों द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे अमित सिंह व प्रादेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक शीतला पाण्डेय ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर विवेक जैन ने पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत सोहावल स्थित रिसोर्ट में ग्रैंड पार्टी के साथ मैंगो पार्टी का आयोजन भी किया गया। जहां सदस्यों ने विभिन्न भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में इकाई सचिव अनुज वैश्य भज्जा के साथ अंशुल, आशीष, शोभना खरे, शुभम रघुवंशी , अंश कुमार जायसवाल, अंजली गुप्ता, आदित्य, गीतिका, वेदिका मेहता, अनिल मौर्य,नमन रस्तोगी, राजन कुमार, अरविंद अग्रवाल, विवेक जैन, नवनीत रस्तोगी गिरीश चंद्र वैश्य, पार्थ अग्रवाल,विवेकानंद पांडेय, देवेश अग्रवाल, दीपक रस्तोगी , वन्दना पांडेय,रेनू रस्तोगी, वैशाली जैन अंशिका सिंह,सोनी पाण्डेय,भास्कर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻