जनरलगंज स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर 🙏
कानपुर में दो वर्ष बाद प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा का आयोजन हुआ। परंपरा के अनुसार पूजन व अभिषेक किया गया और छप्पन भोग लगाया गया।
जनरालगंज स्थिति जगन्नाथ मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। ये मंदिर लकड़ी की मूर्ति का सबसे पुराना मंदिर है।
एक स्थान पर ही इन तीन मंदिरों के होने के कारण जनरलगंज क्षेत्र में इस स्थान को भगवान जगन्नाथ जी गली के नाम से पुकारा जाता है।
आज, भारतीयता के अलौकिक, सांस्कृतिक व धार्मिक सौंदर्य से सुशोभित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की उत्सव-यात्रा की शुरुआत हो गई 🙏
एक जुलाई को प्रथम दिवस पर बाईजी मंदिर से रथयात्रा निकली और दो जुलाई को द्वितीय दिवस पर बिरजी भगत और उमा जगदीश मंदिर से रथ यात्रा निकलेगी।
जगन्नाथ जी के रथयात्रा उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
#kanpurtourism #kanpur #jagannath #rathyatra #jagannathrathyatra #uttarpradeshtou