श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
निकल गए हम स्टेशन से
जिसके लिए थे एक नए मिशन पे
ट्रेन के अन्दर अपनी सीट पर
रात्रि में क्या नींद आई
मानो जैसे प्रकृति ने
इक प्यारी सी लोरी सुनाई
गजब के थे वे सारे नजारे
आंखो देखे सारे के सारे
10 कदम पर मिल गई थी बस
सफर हुआ आसान और मस्त
थोड़ी थोड़ी गर्मी में
कुछ समय के लिए हो गई थी दुविधा
20 रुपए के फरक में
मिल गई थी फिर AC की सुविधा
पहली बारे किसी स्टेट में देखी थी इसी तैयारी
स्वच्छ - सुरक्षा की दृष्टि से पूरी बस की हुई चैकिंग हमारी
तिगड़म लड़ाकर लॉकर पाया
घंटो भर का समय बचाया
आगे मोबाइल की पाबंदी रही
व्यवस्था कंपार्टमेंट्स की बड़ी गंदी रही
17 घंटे का इंतजार करवाया
तिरुपति जी के दर्शन को
रब का प्यारा बन के आया
गोविंद सिंह सुदर्शन को..
नए बनाए दोस्त भी वहां
मिलनसार सा नाता है,
मुश्किल वक्त पर जरूर किसे को
गोविंदा बूलाता है।
मधुर दर्शन हुए हमारे
विश्वास हुआ प्रबल दावेदार
स
जजंतरम ममंतरम
हम जायेंगे अब रामेश्वरम 😂😂
यात्रा की कड़ी को जोड़कर
अब आगे हमने जाना था
खींच खींच कर हरेक धागे को
बड़े प्यार से सजाना था..
सभी ट्रेनों की रूट का, रास्ता मनमाना था
डेस्टिनेशन पर पहुंच कर, आपको रामेश्वरम मंदिर भी तो दिखाना था।।
बड़ी सुंदर है ये प्रकृति, इससे भी तो मिलवाना था
कुछ सीखना था आपसे, और बहुत कुछ सिखाना था।
थोड़ा झूमना था मस्ती में और घूमना था कश्ती में
पर धूप बड़े कड़ाके की, छाता चढ़ाया था हमने बस्ती में।।
रामेश्वरम, धनुषकोडी, लक्ष्मण मंदिर, हनुमान मंदिर, नटराजन मंदिर आस पास में ही सावरे थे,
लंका राज छोड़ कर विभीषण जी भी तो पधारे थे..
24 कैरेट का अति शुद्धम उस मंदिर का सोना था
अपनी तारीफ बयां करता हर एक वहां का कोना था।।
चलो बातो में अब क्या बताऊं,
एक बार तुम भी देख लेना
प्रकृति के नजरों से
आंखे आप लोग भी सेक लेना।।
(कन्याकुमारी से रामेश्वरम)
आप
भूलनी न चाहिए औकात अपनी
अमीर भी दाल रोटी ही खाता है
आसमान में फ्लाइट सही,
डेस्टिनेशन पर सस्ते में ऑटो रिक्शा ही पहुंचता है।।
चारो कोने कवर किए भारत के
जांच ली दुनिया भी सारी,
अंत में फिर पहुंच गए
भारत के अंत स्टेशन, "कन्याकुमारी"
(Journey from Trivanthpuram Railway Station to Kaniyakumari)
आगे की जर्नी जानने के लिए बने रहिए मेरे साथ
आपका अपना साथी
Kaim Vlogger 🤘
आओ तुम्हें कुछ देर और आसमान की सैर कराता हूं
अपनी आंखों से एक बार फिर तुम्हे जहाज में उड़ाता हूं।
पुणे तो पार हो गया, अब त्रिवेंद्रम की बारी है।
परवाह नी करनी पैसों की, मोदी साथ अपनी यारी है 😀
खैर कुछ मजाक सह लिया करो
ये भी जरूरी है।
मेरे घर में कोन सा रखी
सोने की तिजोरी है।
लालच कर ली 2 फ्लाइट की
स्टोरी भी तो बाटनी थी,
न न करते यारो हमने
रात भी तो काटनी थी,
अंबानी को हम तोफे में 10 दर्जन अनार दे दे।
बस हमको बदले में वो वर्ल्ड टूर का उपहार दे दे। 😂😂
पुणे से त्रिवेंद्रम (तिरवंथपुरम), केरल।
(By flight journey)
#FlightJourney
आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger
कहने लगे कुछ लोग भी मुझ से
क्यूं इतना इतराते हो,
ऐसा भी क्या हो गया
हर महीने ही चले जाते हो??
जवाब देकर कहा क्या मैंने...
जाता है क्या कुछ लोगो का?
हम पैसा अपना लगाते है..
जीने के लिए ही तो कमाते हैं
फिर जीना ही भूल जाते है।।
मैं तो झूमू जी भर के
कल का कोई भरोसा नहीं,
जिंदगी है यार,
कोई फ्राइपेन में डाला समोसा नहीं।। 🤘
(पुणे की मस्ती)
आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger
#masti #fun #memes #instagram #follow #funny #funnymemes #friends #comedy #like #enjoy #india #instagood #jokes #happy #photography #meme #life #followforfollowback #trending #funnyvideos #likeforlikes #instadaily #friendship #bollywood #smile #dance #viral
कीचड़ भरे माहौल में अब कमल तो आ कर खिल गया
जैसे पीसते जीवन को कुछ नया ही रंग मिल गया।।
उड़ान लगा कर आज दिखा दी
अपने खुद के पैरो से
खड़ा बदौलत मां बाप अपने
न किसी अन्य गैरो से।
सफरनामा आओ तुम्हे दिखाऊं
एहसास में झुक जाओगे,
कभी तो मन में ठान कर
तुम भी रामेश्वरम आओगे।।
दिल्ली से पुणे (वन स्टॉप)
फिर, पुणे से त्रिवेंद्रम (तिरवंथपुरम)
आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger
किस तरह करनाल से गया हूं।
किस तरह आगे पहुंच पाऊंगा।।
धीरे धीरे विस्तार से "जानकारी"
तुमको, सारी मैं, जुबानी अपनी बताऊंगा।।
मूड मेरा मस्त है, थोड़ा सा व्यस्त है
करनाल से नई दिल्ली तक की,
दास्तान बड़ी जबरदस्त है👌
साथी मेरा लाडी है। Yoginder Chopra
स्टील की भाई की बॉडी है।। 😀
ऊपर से चाहे लोहे की खान
अंदर से बड़ा नेक इंसान 🤞
सहज मीठे स्वभाव से वर्णन हम करवाएंगे
महादेव - शिव शम्भू के सभी को दर्शन करवाएंगे 🔱
चलो आगे का इंतजार रखना
दुआओं में याद रखना।। 🤲
आपका अपना साथी..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger