Tribal expedition jungle adventure and sports club

Tribal expedition jungle adventure and sports club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tribal expedition jungle adventure and sports club, Tour guide, Khangser, Keylong.

Until you dig a hole, you plant a tree, you water it and make it survive, you haven't done a thing. You are just talking...
21/05/2024

Until you dig a hole, you plant a tree, you water it and make it survive, you haven't done a thing. You are just talking.

आज दिनांक 18/05/2024 को TEJAS क्लब खंगसर ने शानदार तीन वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। जिसके लिए क्लब के सभी मेंबर्स बधाई के पात्...
18/05/2024

आज दिनांक 18/05/2024 को TEJAS क्लब खंगसर ने शानदार तीन वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। जिसके लिए क्लब के सभी मेंबर्स बधाई के पात्र हैं तथा क्लब के BODY MEMBERS भी बधाई के पात्र हैं।
आज हमने अपने तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपने क्लब के RISING DAY के उपलक्ष्य पर 300 पोधे गाँव खंगसर में लगाये तथा पर्यावरण सुरक्षा तथा स्वच्छता की और एक कदम और बढ़ाया।
उपरोक्त वृक्षारोपण में हमारे लाहौल फारेस्ट डिवीज़न के तेज तर्रार DCF श्री अनिकेत मारुति वानवे जी ने बत्तौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा क्लब के सामाजिक कल्याण के लिए किए हुए कार्यों की प्रशंसा की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्लब ने भी उनका उपस्थित आने पर धन्यवाद किया तथा समृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

🙏🙏पेड़ो बिना हो जायेगा जीवन अपूर्ण
वृक्षारोपण करके करो प्रकृति को परिपूर्ण।🙏🙏

वृक्षारोपण ड्राइव वनों की कटाई, मिट्टी के कटाव, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण की सुं...
17/05/2024

वृक्षारोपण ड्राइव वनों की कटाई, मिट्टी के कटाव, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाने जैसे कई पर्यावरणीय मुद्दों का मुकाबला करता है। पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है|
कृपया पोधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सभी सहयोग करें ।
Organised by:-
TRIBAL EXPEDITION JUNGLE ADVENTURE & SPORTS CLUB KHANGSAR (TEJAS)

CHIEF GUEST:-SH. ANIKET MARUTI WANVE (IFS)
DCF LAHAUL FOREST DIVISION

With Lahaul Spiti Police – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
07/05/2024

With Lahaul Spiti Police – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी जी का बहुत बहुत आभार 🙏🙏🙏🙏
03/05/2024

पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी जी का बहुत बहुत आभार 🙏🙏🙏🙏

Press release on Dated 03/05/2024

🫡🫡🫡
02/05/2024

🫡🫡🫡

02/05/2024

🙏🙏🙏🙏

02/05/2024
आज दिनाँक 02/05/2024 को TRIBAL EXPEDITION JUNGLE ADVENTURE & SPORTS CLUB खंगसार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति सब सेंटर ख...
02/05/2024

आज दिनाँक 02/05/2024 को TRIBAL EXPEDITION JUNGLE ADVENTURE & SPORTS CLUB खंगसार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति सब सेंटर खंगसर में असिस्टेंट कमांडेंट स्वर्गीय श्री शमशेर सिंह ठाकुर की पुण्यतिथि में उनकी याद में BLOOD DONATION CAMP व MEDICAL CHECKUP का सफल आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीती श्री मयंक चौधरी IPS बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहे। TEJAS क्लब के द्वारा ब्लड बैंक की सहायता से कुल 45 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया जिसके लिये क्लब ने CMO केलांग डॉक्टर रोशन लाल, BMO गोंधला डॉक्टर ओम प्रकाश, SMO डॉक्टर हीरालाल बोध ब्लड बैंक इंचार्ज कुल्लू का मोमेंटो देकर धन्यवाद किया। केलांग से पुलिस स्टाफ के ब्लड डोनर्स का भी क्लब आभारी रहेगा।

हम TRIBAL EXPEDITION JUNGLE & ADVENTURE SPORTS (TEJAS) के सभी मेंबर्स आपसे सहर्ष निवेदन करना चाहते हैं कि प्रत्येक वर्ष ...
29/04/2024

हम TRIBAL EXPEDITION JUNGLE & ADVENTURE SPORTS (TEJAS) के सभी मेंबर्स आपसे सहर्ष निवेदन करना चाहते हैं कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शहीद स्वर्गीय श्री शमशेर सिंह ठाकुर जी सहायक कमांडेंट BSF की पुण्य तिथि 02 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे सब-सैंटर खंगसर में रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं। अतः आप सभी से सादर निवेदन है कि कृपया रक्तदान पहल में शामिल हों व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठायें।
वर्तमान में ब्लड बैंक कुल्लू को 50 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है कृपया हमारी इस कोशिश को अपना सहयोग देकर सफल बनाने में हमारी मदद करें।🙏🙏

आज दिनाँक 17-01-2024 को निर्मल ग्राम पंचायत खंगसर में प्रधान श्री सुरेश कुमार व उपप्रधान श्री अशोक की उपस्तिथी में TEJAS...
17/01/2024

आज दिनाँक 17-01-2024 को निर्मल ग्राम पंचायत खंगसर में प्रधान श्री सुरेश कुमार व उपप्रधान श्री अशोक की उपस्तिथी में TEJAS क्लब के प्रधान श्री देवेंद्र व मेंबर्स के साथ मिल कर महिला मंडल खंगसर, महिला मंडल शुगू, महिला मंडल जगला, महिला मंडल मूर्तिचा, महिला मंडल रालिंग, महिला मंडल खोरपनी व महिला मंडल शूलिंग के सहयोग से पूरी पंचायत (खंगसार से शूलिंग) में सफ़ाई अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया व पंचायत के लोगो को कचरे का निष्पादन करने संबंधी जागरूक भी किया गया।
ग्राम पंचायत प्रधान ने सभी पंचायत के लोगो का इस अभियान में सहयोग देने का धन्यवाद किया व TEJAS Club को आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्श पर वन मण्डल केलांग द्वारा बुलाये जाने पर पोधारोपण व साफ़ सफ़ाई अभियान में TEJAS क्लब खं...
05/06/2023

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्श पर वन मण्डल केलांग द्वारा बुलाये जाने पर पोधारोपण व साफ़ सफ़ाई अभियान में TEJAS क्लब खंगसर ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जिसके लिये ACF श्री अनिकेत मारुति वानवे जी द्वारा क्लब के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
क्लब वन मंडल केलांग व ज़िला प्रशासन का उपरोक्त पुनीत कार्य में क्लब को शामिल होने का मौक़ा देने के लिये तहे दिल से धन्यवाद करता है|

आज दिनांक 02-05-2023 को स्वर्गीय श्री शमशेर सिंह ठाकुर जी की पुण्ये तिथि पर उनकी याद में प्रत्येक वर्ष की भाँति Blood Do...
02/05/2023

आज दिनांक 02-05-2023 को स्वर्गीय श्री शमशेर सिंह ठाकुर जी की पुण्ये तिथि पर उनकी याद में प्रत्येक वर्ष की भाँति Blood Donation Camp व Free Medical Check-Up Camp का सफल आयोजन TEJAS क्लब द्वारा सब सेंटर खंगसर में किया गया। जिसमे ज़िला परिषद् अध्यक्ष कुमारी अनुराधा राणा जी ने मुख्यतिथि, श्री अमर सिंह ठाकुर जी ने विशेष अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीती डॉक्टर रोशन लाल जी, खंड चिकित्सा अधिकारी गोंधला डॉक्टर ओम प्रकाश जी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर हीरालाल बोध जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय जी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शबनम जी व अन्य मेडिकल स्टाफ व ब्लड बैंक स्टाफ कुल्लू व क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कैम्प के आरंभ में दीप प्रज्वलित कर व फूल चडा कर स्वर्गीय शमशेर सिंह ठाकुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व कैम्प का शुभारंभ किया गया।
कैम्प में लाहौल वैली से 56 महिलाओं व पुरुषों ने मेडिकल चेकअप का लाभ लिया। 30 महिलाओं व पुरुषों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर कैम्प का लाभ लिया व ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 30 यूनिट एकत्रित किया गया। उपरोक्त कैम्प में कुल 116 लोगों ने व क्लब के 25 सदस्यों ने कैम्प का लाभ लिया।
कैम्प के सफल आयोजन के लिए श्री अमर सिंह ठाकुर जी ने क्लब को 10000/- की राशि व मुख्याचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोशन लाल जी ने 2000/- व क्लब के सदस्यों ने विभिन्न वस्तुयें कैम्प को सफल बनाने के लिए दान की हैं।
महिला मंडल खंगसर का TEJAS Club पूर्ण सहयोग देने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद करता है। महिला मंडल खंगसर ने आगन्तुकों के लिए चाये, हल्वा व दूध का प्रबंध निःशुल्क किया है।
ग्राम पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार जी का भी क्लब तहे दिल से आभार प्रकट करता है।
मुख्यतिथि ज़िला परिषद् अध्यक्षा कुमारी अनुराधा राणा जी, श्री अमर सिंह ठाकुर जी विशेष अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीती डॉक्टर रोशन लाल जी, खंड चिकित्सा अधिकारी गोंधला डॉक्टर ओम प्रकाश जी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर हीरालाल बोध जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय जी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शबनम जी व अन्य मेडिकल स्टाफ व ब्लड बैंक स्टाफ कुल्लू का TEJAS Club आपका क़ीमती समय देने के लिए हर्धिक् धन्यवाद करता है।

नमस्कार 🙏🙏🙏आप सभी सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी *स्वर्गीय श्री शमशेर सिंह ठाकुर ...
27/04/2023

नमस्कार 🙏🙏🙏
आप सभी सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी *स्वर्गीय श्री शमशेर सिंह ठाकुर जी की पुण्य तिथि पर TEJAS CLUB द्वारा Free Medical Check up Camp व Blood Donation Camp* का आयोजन Sub Centre खंगसर में दिनांक में 02/05/2023 को किया जा रहा है। उपरोक्त कैम्प में मुख्यतिथि ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा राणा जी, विशेष अतिथि अमरसिंह ठाकुर जी, व CMO लाहौल स्पीती डॉक्टर रोशन लाल जी, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर हीरालाल बोध जी,MO साहब डॉक्टर अजय जी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), ब्लड बैंक स्टाफ, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त कैम्प में इच्छुक व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकते हैं व अन्य Free Medical Camp का लाभ ले सकते हैं। आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त कैम्प में पधार कर कैम्प को सफल बनायें व TEJAS क्लब खंगसर को अपना आशीर्वाद दें । 🙏🙏🙏
*Blood can circulate forever if you keep donating it.*
TEAM TEJAS Khangser.

09/04/2023

आज के पौधारोपण अभियान के सफल आयोजन के उपरांत हमारे क्लब के प्रेसिडेंट श्री देवेन्द्र जी के द्वारा ज़िला परिषद अध्यक्षा माननीय अनुराधा राणा जी एवं मूर्तिचा महिला मण्डल का इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए समस्त क्लब के सदस्यों की और से आभार व्यक्त किया और माननीय अनुराधा राणा जी ने भी आगे से किसी भी कार्य में क्लब को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
माननीय ज़िला परिषद अनुराधा राणा जी का क्लब को संदेश...

09/04/2023
आज ग्राम सभा के पश्चात ज़िला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा जी, उपअरंयपाल श्री अनिकेत मारुति वानवे जी, ज़िला आपदा प्रबंधन प...
02/04/2023

आज ग्राम सभा के पश्चात ज़िला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा जी, उपअरंयपाल श्री अनिकेत मारुति वानवे जी, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री नितिन शर्मा जी, वन खंड अधिकारी श्री बालक राम, प्रभारी वन टुकड़ी श्रीमती टिंकल बट्ट व ग्राम पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार जी के साथ TEJAS क्लब की मीटिंग की गई जिसने सभी अधिकारियों को पंचायत की समस्याओं से अवगत करवाया गया व FRA/FCA के विषय में विभागों से सहयोग के बारे निवेदन किया गया। जिस पर सभी अधिकारियों पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इसके पश्चात ज़िला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा जी को अगले शनिवार को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया व उपअरंयपाल श्री अनिकेत मारुति वानवे जी को रविवार के दिन मुख्यतिथि के रूप में दुबारा आने का निमंत्रण भी दिया गया जिसमे दोनों माननीयों ने आने के लिए हामी भरी है ।
सभी TEJAS क्लब के सदस्यों ने सभी अधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

शहीद शमशेर सिंह ठाकुर की स्मृति में  रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,,,,, शहीद शमशेर सिंह ठाकुर के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने...
30/08/2022

शहीद शमशेर सिंह ठाकुर की स्मृति में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,,,,,


शहीद शमशेर सिंह ठाकुर के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने किया सबसे पहले रक्तदान ,,,,,

मुख्यातिथि डॉ विवेक गुलेरिया ने भी किया रक्तदान ,,,,,

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के चंद्राघाटी के गांव खंगसर में शहीद शमशेर सिंह ठाकुर की याद में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बीडीओ केलांग डॉक्टर विवेक गुलेरिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किया वहीं शहीद के पिता अमर सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। ट्राइबल एक्सपीडिशन एडवेंचर जंगल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस रक्तदान शिविर का रक्त एकत्र संग्रहालय कुल्लू के तत्वाधान में किया गया जिस दौरान 60 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर शहीद शमशेर सिंह ठाकुर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । रक्तदान शिविर का विदिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि एवं क्लब के प्रधान उप प्रधान व शहीद के भाई द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई,, वही क्लब के सदस्यों व ग्राम पंचायत खंगसर के पंचायत प्रधान सुरेश ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया व टोपी व खतग पहना कर सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया । रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं व महिलाओं में खासा जोश नज़र आया , शिविर के शुरुआत में शहीद के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने रक्तदान किया और इस दौरान मुख्यातिथि डॉ विवेक गुलेरिया ने भी अपना अंशदान दिया । मुख्य अतिथि डॉ विवेक गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक ऐसा बेशकीमती दान है जिस का महत्व उस जरूरतमंद मरीज को महसूस होता है जिनको समय पर रक्त नहीं मिल पाता उन्होंने कहा कि वह एचएस बनने से पहले स्वास्थ्य विभाग में बतौर डॉक्टर 9 साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं और इस सेवा के दौरान वह कई मरीजों के तीमारदारों को रक्त के लिए तड़पते देखते आए हैं उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को एक सफल रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी व अपने संबोधन में कहा कि निकट भविष्य में उनके विभाग व प्रशासन की तरफ से क्लब को जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वह हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे ।अंत में क्लब के प्रधान देवेंद्र कुमार ने बताया कि काफी समय से उनके मन में शहीद शमशेर सिंह ठाकुर को एक सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान शिविर आयोजित करने कर देने का था लेकिन कोविड के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया और आज एक उचित समय देखकर उन्होंने इस रक्तदान शिविर को एक श्रद्धांजलि के तौर पर आयोजित किया और निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन हर साल करते रहेंगे ।।शहीद के पिता अमर सिंह ठाकुर ने क्लब को 10 हजार की सहयोग राशि दी गई और उन्हें आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व शहीद शमशेर सिंह ठाकुर की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया । रक्तदान शिविर में जोनल हॉस्पिटल कुल्लू व केलांग हॉस्पिटल के टीम उपस्थित रहे ।

विश्व पर्यावर्ण दिवस के मौके पर (TEJAS club khangsar ) के युवाओं  के द्वारा साफ़ सफाई की तरफ रखा गया एक छोटा सा कदम. आने...
07/06/2022

विश्व पर्यावर्ण दिवस के मौके पर (TEJAS club khangsar ) के युवाओं के द्वारा साफ़ सफाई की तरफ रखा गया एक छोटा सा कदम. आने वाले समय मे भी club के युवा साथी पर्यावर्ण की सुरक्षा. और एक स्वच्छ वातावरण के लिए इलाके और इलाके से बाहर बी हमेशा इस पर कदम उठाते रहेगी 🙏

Address

Khangser
Keylong
175140

Telephone

+917876484993

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal expedition jungle adventure and sports club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Tour Guides in Keylong

Show All