11/09/2023
अभी तक हमने जितनी भी कैंपिंग साइट पर केपिंग करी है उन सब में यह वाली जो कैंपिंग साईट है सबसे कम्फ़र्टेबल और सेफ़ साइट है । एक वाइल्ड कैंपिंग करने के लिए जो जो संसाधनों की जरूरत पड़ती है नेचर के थ्रू वह सारी चीज़े इस लोकेशन पर अवेलेबल है । इस लोकेशन पर पानी भी था और प्लेन सरफेस भी था जहां पर हमने अपना कैम्प सेट किया उसके अलावा कैंपिंग करते समय जो दो चीज है जो नहीं हुई वह यह है कि जिनमें से एक होती है मच्छर ना हो दूसरी होती हवा अच्छी चलती रहे ।हमारी जो कैंपिंग स्पॉट थी उसके पास में ही कुछ लोग वही रह रहे थे वहां के जो भैंस व गाय को लेकर जंगल मैं उन्हें चराने के लिए जाते हैं । और ये लोग हमारी कैंपिंग स्पॉट से 100 मीटर की दूरी पर अपने कच्चे बास व पथरो से बने हुए घरों मे रहते थे , जिनसे हमारी खूब अच्छी बातें हुई व नाइट में हमारे साथ आकर बैठे ।
बहुत सारी कैंपिंग के स्पॉट हाडोती के अंदर ऐसे हैं जो कि लोकल पब्लिक पता भी नहीं है , हम हमारे चैनल के माध्यम से आपको वह लोकेशन समझाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आप भी हमारी तरह वाइल्ड कैंपिंग का मजा ले सके ।
Jai Hind Jai Bharat 🇮🇳
TAG LINE : चलते रहेंगे तो थकान कम होगी । 😇
Winter Wild Camping Video Link 👇
https://youtu.be/YUjooJNxEBs
Summer Wild Camping Video Link 👇
https://youtu.be/ZAWMdkdhJ4c