Ghumakkad Aatma

Ghumakkad Aatma आइए चल पड़ते हैं पहाड़ों की ओर,
भीड़भाड़ से दूर सूकून भरे गांवों की ओर।

प्रकृति के कुछ रंग📸घुमक्कड़ आत्मा संग🤩बेहतरीन बीतें हुये क्षणों को स्मृतियों में बदलने का दिन😍
19/08/2023

प्रकृति के कुछ रंग📸
घुमक्कड़ आत्मा संग🤩

बेहतरीन बीतें हुये क्षणों को स्मृतियों में बदलने का दिन😍












वो शहर की भीड़ भाड़ से दूर, कितना सूकुन है न इन पहाड़ी बाखलियों के बीच❣️सबसे पहले तो मन में यहीं सवाल आता होगा ना कि बाख...
16/08/2023

वो शहर की भीड़ भाड़ से दूर,
कितना सूकुन है न इन पहाड़ी बाखलियों के बीच❣️

सबसे पहले तो मन में यहीं सवाल आता होगा ना कि बाखलियां होती क्या है...?? तो बताते चलूं कि घरों के एक लम्बे समूह (Longest Chain/Series of House) को बाखली बोला जाता है। उत्तराखंड की सबसे लम्बी बाखलियों में से एक यह कुमाटी की बाखली है, जो कि समुद्रतल से लगभग 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह बाखली खुद में ही एक सम्पूर्ण गांव को विरासत के रूप में समेटे हुए है। वर्तमान समय में बाखलियों का स्वरूप डिब्बेनुमा घरों द्वारा ले तो लिया गया है, परन्तु असल जिंदगी से रूबरू होने का मौका इन बाखलियों में ही मिलता था। जो खुद ही में एक समाज, संस्कृति और अपनेपन का खज़ाना हुआ करती थी। दुपरा शैली में बनी इस बाखली की लम्बाई लगभग डेढ़ सौ मीटर की है।

आइए कभी और चलते हैं इन विरासत बन रही पहाड़ी बाखलियों के बीचोंबीच 😍

साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जायेगा मिलकर बोझ उठाना😍आजकल हमारे पहाड़ों में फलों का सीज़न चला हुआ है जिसमें आजकल नाशपाती ...
29/07/2023

साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जायेगा मिलकर बोझ उठाना😍

आजकल हमारे पहाड़ों में फलों का सीज़न चला हुआ है जिसमें आजकल नाशपाती की तुड़ाई चल रही है। नाशपाती तोड़ते हुए पेश है आपके सामने इक तस्वीर😍

आइए चल पड़ते हैं पहाड़ों की ओर,भीड़भाड़ से दूर सूकून भरे गांवों की ओर।मानसून का मौसम है तो बादलों का धरती से मुलाकात कर ...
26/07/2023

आइए चल पड़ते हैं पहाड़ों की ओर,
भीड़भाड़ से दूर सूकून भरे गांवों की ओर।

मानसून का मौसम है तो बादलों का धरती से मुलाकात कर स्वर्ग बन जाना तो लाजमी है। बादलों के आगोश में लुका छिपी का खेल खेलता पर्वतराज हिमालय, और तस्वीर में दिखाई देता मुक्तेश्वर वैली का इक खूबसूरत गांव बना😍

Dop: 10July








Address

Lucknow

Telephone

+919761701651

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghumakkad Aatma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ghumakkad Aatma:

Share

Category


Other Tour Guides in Lucknow

Show All