18/03/2024
नवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुदेव, राधा रानी और माता रानी की कृपा से नवरात्रि स्पेशल विन्ध्याचल दर्शन यात्रा 11,12 अप्रैल को आयोजित की जा रही है. जिसमें भक्तों को एसी बस से आने जाने और एसी रूम में रुकने की व्यवस्था के साथ साथ खाने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इस यात्रा में भक्तों को माता रानी के विशेष दर्शन, बाबा नीब करोरी तपस्थली आश्रम और विभिन्न सिद्ध स्थलों के दर्शन कराए जायेगे. अगर आप इस नवरात्रि में माता रानी की असीम कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही सपरिवार अपनी सीट बुक करा लें. बुकिंग शुल्क प्रति भक्त 600 रुपये है. अधिक जानकारी के लिए कॉल या Whatsapp करें.
Radhe Krishna Tour & Travels 9506993777/9839833343