Tahalaka. in

Tahalaka. in This channel for informative porous only
(1)

21/12/2024

ब्रेकिंग मऊ

अमितशाह अम्बेडकर मुद्दे पर सपा नेताओं का मऊ कलक्ट्रेट परिसर जम कर हंगामा

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

अमितशाह मुर्दाबाद के लगाए नारे

सपा के साथ काम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बोल हल्ला बोल

मुहम्मदाबाद विधायक राजेंद्र राम ने संभाला मोर्चा

बाईट - राजेंद्र राम विधायक मुहम्मदाबाद Ptc विनय ज्ञान चंद्र

13/12/2024

मऊ ब्रेकिंग

ग्राम प्रधान ने नलकूप के जमीन को कब्जा कर बनाया था रास्ता अब देना होगा पूरा मुआवजा

मुआवजा नहीं भरा तो विभाग करेगा Fir सहित मुकदमा दर्ज

कोपागंज विकासखंड अंतर्गत मुस्कुरा गांव का मामला

नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार गुप्ता ने जारी की नोटिस

13/12/2024

मऊ ब्रेकिंग

देवर ने किया कुल्हाड़ी से भाभी गले पर वार गयी जान!!

पारिवारिक विवाद में हुई विवाहिता की हत्या

धारदार हथियार से विवाहिता का गले पर वार

परिवार ने लगाया आरोप देवर नशे में करता था रोज बवाल

परिवार ने कहा देवर ने हीं किया है बेटी की हत्या

पूरा मामला थाना दक्षिण टोला अंतर्गत का

12/12/2024

बलिया इब्राहिम पट्टी में चंद्रशेखर सिंह के अस्पताल में डॉक्टर संजय सिंह की कामों को सराहा -उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

11/12/2024

*आजमगढ़*

*आजमगढ़ अपमिश्रित शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 4 पर लगा गैंगेस्टर एक्ट, रिश्तेदार समेत 12 के खिलाफ लगा था गैंगेस्टर, उसी चार्ट में हुए शामिल*

आजमगढ़ में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि में 04 और अपराधियों को गैंगेस्टर एक्ट में समाहित किया गया है। पूर्व में गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मंगलवार को उक्त घटना में संलिप्त सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 04 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है। थाना अहरौला पर वर्ष 2022 में पंजीकृत ग़ैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोप पत्र बनाम रंगेश यादव समेत 12 पर कोर्ट में दाखिल है। पूरक गैंग चार्ट में रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज हाल पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान सा. रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि सा. सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है।

बाईट:- चिराग जैन SP ग्रामीण

09/12/2024

एक होता है मिलावटी, दूसरा होता है नकली

100% नकली दूध बनाने का डेमो देखिए..

06/12/2024

*आजमगढ़ ब्रेकिंग*

घर में घुसने का विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने घर पर चढ़ कर की मारपीट....

एक की मौत, 3 जख्मी, 5 पर नामजद FIR दर्ज....

पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में....

आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र का मामला.....

04/12/2024

मऊ। न्यायलय में मामला विचाराधीन फिर भी घोसी पुलिस कर रही हस्तक्षेप... मोबाइल छिना

03/12/2024

मऊ। कोपागंज विकासखंड अंतर्गत मुस्कुरा गांव में प्रधान के बदमाशी के बाद अधिशासी अभियंता भड़के... नोटिस के बाद हो सकता है मुकदमा दर्ज

01/12/2024

ब्रेकिंग मऊ

मन बढ़ ने खेत किनारे बैठी दलित महिलाओं को पीटा एवं कपड़े फाड़े!!

दलित महिलाओं ने थाना सराय लखनसी में दी तहरीर

महिलाओं के अनुसार खेत का किनारे बकरी चराने के दौरान मनबढ़ ने पहले दलित महिलाओं को पहले गाली दी उसके बाद मारपीट की

पूरी घटना ग्राम ओहनाइच पोस्ट बगली पिंजरा थाना सराय लखनसी अंतर्गत की

29/11/2024

*आजमगढ़ ब्रेकिंग*

पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 15 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

एक घर में चल रहा था बड़े पैमाने पर जुआ.....

अभियुक्तों के पास से 83100 रुपय व 14 अदद मोबाइल फोन, दो ताश की गाड़ी बरामद....

आजमगढ़ के शहर थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला....

28/11/2024

Bsa की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे प्राथमिक स्कूल के बच्चे

रतनपुरा विकासखंड अंतर्गत राजनपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ किया जा रहा जातीय भेदभाव

1 साल से ऊपर से बच्चों का शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ना पढ़ा रहे हैं ना टीसी दे रहे हैं ताकि बच्चे दूसरे विद्यालय में पढ़ सके

एक साल पहले बच्चों ने जातीय भेद को लेकर दिया था डीएम को ज्ञापन

दलित जाति के बच्चों को शौचालय में पानी एवं सैण्डल से मारने का लगाया था आरोप

इस बार फिर बच्चे डीएम से मिले नहीं मिला न्याय...

डीएम ने कहा, इस बार बसा नहीं मजिस्ट्रेट खुद पहुंचेंगे विद्यालय

26/11/2024
26/11/2024

संविधान दिवस पर यातायात जागरूकता मार्च का आयोजन

20/11/2024

मऊ। घोसी कांड में पुलिस ने दर्ज किया तीसरा फिर शोएब पर Nsa की कार्रवाई भेजा गया जेल

19/11/2024

मऊ ब्रेकिंग

बेसमेंट में चलने अवैध लाइब्रेरी पर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार ने मारा छापा

छापेमारी के दौरान 300 की क्षमता वाले अवैध रूप से संचालित लाइब्रेरी को किया गया सील

दिल्ली के राजेंद्र नगर बेसमेंट कांड के बाद मानकों के खिलाफ चल रहे लाइब्रेरी के ऊपर प्रशासन फिर हुआ एक्टिव

सिटी मजिस्ट्रेट के साथ सदर कोतवाल फोर्स के साथ रहे मौजूद

जनपद मऊ के थाना कोतवाली अंतर्गत निजामुद्दीन पुरा में चल रहा था अवैध रूप से लाइब्रेरी

पूरी खबर जनपद मऊ के निजामुद्दीन पुरा से

बाइट
बृजेन्द्र कुमार
सीटी मजिस्ट्रेट मऊ

15/11/2024

*आजमगढ़*

*आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा में स्थित श्री हरिहर जी पीजी कॉलेज में बी ए कि छात्रा से अध्यापक ने किया छेड़खानी पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार किया।*

आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा में स्थित हरिहर जी महाविद्यालय में पड़ने वाली बीए तृतीय वर्ष कि छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले दो अध्यापकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । निजामाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने कॉलेज गई थी। कॉलेज प्रांगण में वह झूले पर बैठ कर अपने पिता से फोन पर फॉर्म भरने को लेकर बात कर रही थी। इसी बीच कॉलेज के एक अध्यापक मौके पर आकर खड़े हुए और इधर उधर बहुत देर तक देखते रहे जब कोई अगल बगल नजर नहीं आया तो छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा । जब छात्रा ने विरोध किया तो उससे मार पीट करने लगा फिर इसकी सूचना छात्रा ने अपने पिता को दी तो उसके पिता और भाई कालेज में पहुंचकर उससे सारी बात कि जानकारी ली और डायल 112 को सूचना दिया और थाना प्रभारी निजामाबाद को घटना कि जानकारी दी तो थाना प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा द्वारा बताए गए अध्यापक को हिरासत में ले लिया और कालेज

Address

Mau
Maunath Bhanjan
275101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tahalaka. in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tahalaka. in:

Share