09/02/2023
प्रिय यूथ हॉस्टलर ,
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( YHAI) की ओर से आपका हार्दिक अभिनन्दन।
जैसा कि आप जानते हैं कि YHAI देश के विभिन्न प्रांतों,धर्मों,एवं पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के बीच आपसी मेलजोल के अवसर प्रदान करता है। इसके अलावा यहाँ ट्रेकिंग-सह-प्रशिक्षण, साहसिक गतिविधियों, विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों सहित विभिन्न मिशन-आधारित गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। YHAI का मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों को कम खर्चे पर सुरक्षित आवास प्रदान करना है और इसी उद्देश्य से YHAI ने नई दिल्ली, मैसूर, दार्जिलिंग में तीन अंतरराष्ट्रीय यूथ होस्टल और लेह में एक अंतरराष्ट्रीय युवा होस्टल (पट्टे की संपत्ति पर) शुरू किया है। ओडिशा के गोपालपुर-ऑन-सी में शीघ्र ही एक और छात्रावास आ रहा है।
जैसा कि आप जानते हैं YHAI काफी समय से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली क्षेत्र में साहसिक गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है। अभी तक ये कार्यक्रम पट्टे कि जमीन में आयोजित किये जाते थे, किन्तु विगत कुछ वर्षो से हो रही समस्याओ के मद्देनज़र हमें ऐसा लगा कि अब समय आ गया है जबकि हमारे पास भी स्वयं कि कैंपिंग साइट हो, और इसी सन्दर्भ में हमने सुमारूपा क्षेत्र, जो कि कसोल से मात्र 2 किलोमीटर पहले है, यहाँ हमने एक जमीन का चुनाव किया, यह जगह हमारे कार्य्रकर्मों हेतु हर लिहाज़ से एक उपयुक्त जगह है। इस जमीन की कीमत पंजीकरण और अन्य कानूनी खर्चों सहित लगभग 6 करोड़ रुपये होगी, साथ ही शिविर स्थल को विकसित करने एवं हमारे युवा छात्र वासियों को बजटीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वहां एक छोटे से अंतर्राष्ट्रीय यूथ होस्टल के निर्माण भी किया जाना है, जिसके लिए अतिरिक्त राशि 3.5 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। .
यहाँ इस बात का जिक्र जाना जाना उचित है कि हिमाचल प्रदेश के अनिवासी उस राज्य में जमीन नहीं खरीद सकते हैं। किन्तु, आपको बताते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र वी. आर्लेकर, जो हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल भी हैं, के मार्गदर्शन एवं बहुमूल्य सहयोग से, हमें एचपी किरायेदारी और भूमि की धारा 118 और सुधार अधिनियम, 1972 के तहत जमीन खरीदने की अनुमति मिल चुकी है। अतः अब भूमि की खरीद से सम्बंधित सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं।
मित्रों, जैसा कि आप यह भी जानते हैं कि प्रथम अंतर्राष्ट्रीय यूथ हॉस्टल (IYH), नई दिल्ली का उद्घाटन 1977 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री नीलम संजीव रेड्डी द्वारा किया गया था और इसकी नींव तत्कालीन भारत के राष्ट्रपति, श्री वी.वी. गिरि द्वारा रखी गई थी। उस समय आईवाईएच, नई दिल्ली के निर्माण के लिए, हमारे फाउंडर सेक्रेटरी श्री आर जी पड़की साहब के नेतृत्व में, प्रति ईंट की लागत के अनुसार हमारे माननीय सदस्यों ने धनराशि इकट्ठी की, उनका ये अमिट योगदान आजीवन याद रखा जायेगा, जिनके प्रयासों के फलस्वरूप देश का पहला IYH, नई दिल्ली में 1977 में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के स्वरुप बन पाया।
आप सभी जानते हैं कि YHAI एक गैर सरकारी संगठन है, जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत है और "न लाभ और न हानि" के आधार पर अपनी गतिविधियों का आयोजन करता है। इसलिए, यह अधिशेष का न्यूनतम मार्जिन रखता है। कोविड-19 के प्रभाव के कारण YHAI को 2020 और 2021 में ग्रीष्मकालीन के समस्त साहसिक कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा और उसके बाद के कार्यक्रमों में भी प्रतिभागियों कि उपस्थिति कम ही दर्ज़ की गयी। किन्तु उस दौरान भी प्रशासनिक कार्य बंद नहीं होने एवं नयी इनकम नहीं आने कि वजह से हम पर वित्तीय बोझ लगातार बढ़ता गया, जिससे उबरने में थोड़ा वक़्त लगेगा। पर चूँकि कुल्लू एवं मनाली एरिया में स्वयं कि कैंपिंग साइट का निर्माण न केवल आवश्यक है बल्कि ये हम सब का एक सपना भी है, तथा उक्त कार्य के लिए ये एक मुफ़ीक़ समय भी है, अतः इस कार्य में और देरी न करते हुए इसे मूर्तिरूप देना आवश्यक हो गया है।
वर्तमान में YHAI के पास उक्त कार्य को संपन्न करने हेतु, धन की कमी है। फिर भी हमने,आप सबके सहयोग से इस कार्य को अतिशीघ्र संपन्न करने का निर्णय लिया है, और हम आशा करते है कि आप हमारे इस निर्णय से सहमत भी होंगे।
मित्रों आज से 45 वर्ष पूर्व, जब हम केवल कुछ ही हज़ार कि संख्या में थे, हमारे पूर्वजो ने आप सबके सहयोग से दिल्ली में हॉस्टल का निर्माण करवाया। आज हम वालंटियर्स कि संख्या लांखो में है, तो अब एक बार फिर हम आपकी तरफ सहायतार्थ हेतु देख रहे हैं। आप सबने तन मन धन से इस संगठन को मजबूत बनाया है, यदि आपका प्यार और आशीर्वाद इस पुनीत कार्य को मिला तो अवश्य ही ये हॉस्टल बन कर तैयार होगा।
उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने "YHAI सुमारूपा इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल एंड कैंप साइट डेवलपमेंट फंड" नाम से एक कार्पस फंड बनाने का फैसला किया है, ताकि वहां एक कैंप साइट एवं विश्व स्तरीय इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल को विकसित किया जा सके।
आप सभी से अपील है कि इस पुनीत कार्य में, नीचे दिए गए कोष में न्यूनतम रु. 200/- का योगदान करने का कष्ट करें। याद रखें आपका ये योगदान आनेवाली पीढ़ी के लिए एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करेगा, जिसे सदियों तक याद रखा जायेगा। उक्त योगदान को नीचे दिए गए बैंक खाते में या राष्ट्रीय कार्यालय, राज्य शाखाओं एवं इकाइयों के माध्यम से जमा कराना होगा, जिसकी बाकायदा आपको रसीद भी दी जाएगी।आपके द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि पर,आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत छूट भी प्राप्त है।
आपके योगदान को YHAI के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सभी को सूचित किया जाएगा। वो सदस्य जो 1 लाख रुपये या अधिक का योगदान दे रहे हैं, उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय युवा छात्रावास, सुमरूपा में लगायी जाने वाली दान पट्टिका में स्थायी रूप से अंकित किए जाएंगे ताकि उनके योगदान को सदियों तक संजोया जा सके।
आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित खाते में इस उद्देश्य के लिए न्यूनतम रु. 200/- का योगदान करें।
खाते का नाम : YHAI सुमारूपा इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल एंड कैंप साइट डेवलपमेंट फंड
बैंक का नाम: पंजाब नेशनल बैंक
खाता संख्या: 1736000100175779
IFSC कोड: PUNB0173600
शाखा का नाम: सरदार पटेल मार्ग, मालचा मार्केट, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली - 110021
कृपया दानदाता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन नंबर भी दें।
आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में दान करने के साथ साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, आपके इस पुनीत कार्य के लिए समस्त YHAI परिवार आजीवन आपका आभारी रहेगा।
धन्यवाद