Wtaxi.in

Wtaxi.in Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Wtaxi.in, Travel Service, नोरंगपुरा सरकारी स्कूल के सामने, Pilani.
(1)

Airport Experts
झुंझुनू, चिड़ावा, पिलानी, दिल्ली एयरपोर्ट
पिलानी, चिड़ावा, झुंझुनू, जयपुर एयरपोर्ट
Door to Door Service at affordable
Oneway, Round trip, Sharing Taxicab

डेली एयरपोर्ट सर्विस केवल 1499/- सस्ते में अच्छी सर्विस के लिए Wtaxi फेसबुक को फॉलो करें और अधिक जानकारी www.wtaxi.in   ...
29/01/2025

डेली एयरपोर्ट सर्विस केवल 1499/-
सस्ते में अच्छी सर्विस के लिए Wtaxi फेसबुक को फॉलो करें और अधिक जानकारी www.wtaxi.in

 #मंड्रेला निवासी व मुंबई प्रवासी भामाशाह सीए गौतम लाठ को भारतीय जनता पार्टी मुंबई के प्रोफेशनल सेल का ज्वाइंट सेक्रेटरी...
23/01/2025

#मंड्रेला निवासी व मुंबई प्रवासी भामाशाह सीए गौतम लाठ को भारतीय जनता पार्टी मुंबई के प्रोफेशनल सेल का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया

मंड्रेला।भारतीय जनता पार्टी (मुंबई) ने मंड्रेला निवासी व मुंबई प्रवासी भामाशाह सीए गौतम लाठ पुत्र शिवकुमार लाठ को अपनी प्रोफेशनल सेल का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है।यह निर्णय पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रेसिडेंट शैलेश आर घेड़िया की सहमति से लिया गया है, जो पार्टी की नई दिशा और रणनीति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सीए गौतम लाठ ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और वे आईसीएआई के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व कौशल को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी एवं पिलानी खंड प्रचार प्रमुख गौरव मित्तल ने कहा कि गौतम की नियुक्ति से प्रोफेशनल सेल की गतिविधियों में नई ऊर्जा आएगी और यह सेल भाजपा के मिशन और विजन को और भी अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में मदद करेगा। भास्कर से बातचीत में गौतम लाठ इस ने कहा यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मैं भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण के साथ इस नई भूमिका को निभाने के लिए तत्पर हूं। मेरा लक्ष्य पार्टी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित करना होगा।

सीए गौतम लाठ की इस नियुक्ति पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी,सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,आरएसएस पिलानी खंड प्रचार प्रमुख गौरव मित्तल,अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष सुशील रूंगटा,उपाध्यक्ष लालजी रूंगटा,मंत्री सुरेंद्र लाठ, कोषाध्यक्ष रामू टीबड़ा,व्याख्याता वीरेंद्र सिंह निर्वाण सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बधाई प्रेषित की।

बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड ना करें, आज की भागदौड़ में जाने-अंजाने में माता- पिता अपने बच्चों की जिन्दगी बर्बाद कर देते...
21/01/2025

बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड ना करें, आज की भागदौड़ में जाने-अंजाने में माता- पिता अपने बच्चों की जिन्दगी बर्बाद कर देते हैं.. कृति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है RIP 🙏

कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि :-
"मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूं कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें,

ये कोचिंग छात्रों को खोखला कर देते हैं।

पढ़ने का इतना दबाव होता है कि बच्चे बोझ तले दब जाते हैं।
कृति ने लिखा है कि वो कोटा में कई छात्रों को डिप्रेशन और स्ट्रेस से बाहर निकालकर सुसाईड करने से रोकने में सफल हुई लेकिन खुद को नहीं रोक सकी।

बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मेरे जैसी लड़की जिसके 90+ मार्क्स हो वो सुसाइड भी कर सकती है,
लेकिन मैं आपलोगों को समझा नहीं सकती कि मेरे दिमाग और दिल में कितनी नफरत भरी है।

अपनी मां के लिए उसने लिखा- "आपने मेरे बचपन और बच्चा होने का फायदा उठाया और मुझे विज्ञान पसंद करने के लिए मजबूर करती रहीं।
मैं भी विज्ञान पढ़ती रहीं ताकि आपको खुश रख सकूं।

मैं क्वांटम फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषयों को पसंद करने लगी और उसमें ही बीएससी करना चाहती थी लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आज भी अंग्रेजी साहित्य और इतिहास बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये मुझे मेरे अंधकार के वक्त में मुझे बाहर निकालते हैं।"

कृति अपनी मां को चेतावनी देती है कि- ‘इस तरह की चालाकी और मजबूर करनेवाली हरकत 11 वीं क्लास में पढ़नेवाली छोटी बहन से मत करना,
वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है।

इसको पढ़कर मन विचलित हो जाता है कि इस होड़ में हम अपने बच्चों के सपनो को छीन रहे है।
आज हम लोग अपने परिवारों से प्रतिस्पर्धा करने लगे है कि फलां का बेटा-बेटी डॉक्टर बन गया,
हमें भी डॉक्टर बनाना है।

फलां की बेटी-बेटा सीकर/कोटा हॉस्टल में है तो हम भी वही पढ़ाएंगे,चाहे उस बच्चे के सपने कुछ भी हो...हम उन्हें अपने सपने थोंप रहे है।
आज हमारे स्कूल(कोचिंग संस्थान) बच्चों को परिवारिक रिश्तों का महत्व नही सीखा पा रहे,उन्हें असफलताओं या समस्याओं से लड़ना नही सीखा पा रहे।

उनके जहन में सिर्फ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के भाव भरे जा रहे है जो जहर बनकर उनकी जिंदगियां लील रहा है।
जो कमजोर है वो आत्महत्या कर रहा है व थोड़ा मजबूत है वो नशे की ओर बढ़ रहा है।
.in

टोल टैक्स भारतीय वाहन चालकों के लिए हमेशा एक बड़ी समस्या रहा है। महंगे टोल टैक्स के कारण वाहन चालक ऐसे रास्तों की तलाश क...
29/12/2024

टोल टैक्स भारतीय वाहन चालकों के लिए हमेशा एक बड़ी समस्या रहा है। महंगे टोल टैक्स के कारण वाहन चालक ऐसे रास्तों की तलाश करते हैं, जहां टोल प्लाजा न हो। इससे न केवल यात्रा में समय की बर्बादी होती है, बल्कि यातायात भी प्रभावित होता है। हालांकि, अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ऐलान किया है कि सरकार भारत को टोल फ्री बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसके लिए एक नया GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम क्या है?

GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम एक नई तकनीक है, जिसके माध्यम से टोल कलेक्शन की प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाएगा। इस सिस्टम में वाहन के GPS ट्रैकिंग डिवाइस का उपयोग किया जाएगा, जो वाहन की यात्रा की दूरी और लोकेशन को ट्रैक करेगा। टोल शुल्क वाहन के यात्रा के दौरान की गई दूरी के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा और यह राशि सीधे वाहन मालिक के बैंक अकाउंट से कट जाएगी। इसका मुख्य लाभ यह है कि वाहन चालक को अब टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनका समय बचेगा और यातायात भी सुगम होगा।

यह सिस्टम कैसे काम करेगा?

GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम के तहत, हर वाहन में एक GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जाएगा। यह डिवाइस वाहन की यात्रा की दूरी और उसकी लोकेशन को ट्रैक करेगा। जब वाहन किसी टोल क्षेत्र में प्रवेश करेगा, तो टोल शुल्क को स्वचालित रूप से निर्धारित किया जाएगा और सीधे वाहन मालिक के खाते से काट लिया जाएगा। यह तरीका टोल कलेक्शन को अधिक पारदर्शी, तेज और सरल बनाएगा।

नए कमर्शियल वाहनों में GPS ट्रैकिंग अनिवार्य

सरकार ने पहले से ही नए कमर्शियल वाहनों में GPS ट्रैकिंग डिवाइस को अनिवार्य कर दिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि टोल कलेक्शन प्रणाली को और भी अधिक सटीक और प्रभावी बनाया जा सके। इसके बाद अब सरकार पुराने वाहनों में भी GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगाने पर जोर दे रही है। इस प्रणाली के लागू होने के बाद, वाहन मालिकों को टोल प्लाजा पर रुकने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, जिससे यातायात की गति बढ़ेगी।

टोल फ्री भारत का उद्देश्य

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, सरकार का मुख्य उद्देश्य हाइवे पर यातायात को सुगम बनाना है। GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम के लागू होने से न केवल टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यातायात की स्थिति भी बेहतर होगी। इससे समय की बचत होगी और यात्रा में आरामदायक अनुभव मिलेगा।

भारत को टोल फ्री बनाने का सपना अब सच होने जा रहा है। GPS

डेली एयरपोर्ट सर्विस केवल 2499/- सस्ते में अच्छी सर्विस के लिए Wtaxi फेसबुक को फॉलो करें और अधिक जानकारी www.wtaxi.in   ...
26/12/2024

डेली एयरपोर्ट सर्विस केवल 2499/-
सस्ते में अच्छी सर्विस के लिए Wtaxi फेसबुक को फॉलो करें और अधिक जानकारी www.wtaxi.in

Address

नोरंगपुरा सरकारी स्कूल के सामने
Pilani
331303

Telephone

+919610757565

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Wtaxi.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Wtaxi.in:

Videos

Share

Category