अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

  • Home
  • India
  • Purnea
  • अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट? पूर्णियाँ एयरपोर्ट हमारा शॉक नही हमारी जरूरत है।��

Purnea Airport के इस ऑफिसियल पेज से आप सबों को  #विजयादशमी की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।💐💐🚩 #मां_दुर्गा आप सभी के जीव...
24/10/2023

Purnea Airport के इस ऑफिसियल पेज से आप सबों को #विजयादशमी की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।💐💐🚩

#मां_दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और बरक्कत दें और जल्द से जल्द तैयार हो, यही प्रार्थना है हमसबों की। जय माता दी।🙏🚩🚩🌞

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?


07/10/2023

#पूर्णियां_सांसद_का_बयान__सच्चा_या_झूठा??

Mithila Student Union द्वारा Purnea Airport को लेके बीते दिनों अनशन के दौरान #पूर्णियां_सांसद श्री Santosh Kumar Kushwaha जी 4 अक्टूबर को पब्लिकली मीडिया के सामने कहा है की #दिल्ली में आंदोलन या धरना यदि हो तो हम भी उस आंदोलन में साथ बैठेंगे और धरना में सहयोग करेंगे इस मांग के लिए।

#सांसद_महोदय के इस कथन कर पूर्णियां की समस्त जनता जनार्दन सांसद जी से कल ्तूबर को होनेवाले #दिल्ली के #जंतर_मंतर पर #एकदिवसीय_धरना में बैठ रहें हैं या नहीं, इसपर विचार और निर्णय सुनना चाहती है। सांसद महोदय पब्लिकली जवाब दें, जैसा कि आपने 3 अक्तूबर को मीडिया के सामने कहा था।

सांसद जी, जवाब दें और अपनी बयान पर काबिज रहते हुए कल के धरना में उपस्थित हों आप, नही तो पब्लिकली अपने बयान को वापिस लें आप। अन्यथा आप #झूठा_व्यक्ति कहलाएंगे पूर्णियां के द्वारा।





#बिहार

Purnea Airport  से पोर्टा केबिन के तहत हवाई सेवा को चालू करने को लेके विगत 4 दिनों से चल रहे Mithila Student Union द्वार...
06/10/2023

Purnea Airport से पोर्टा केबिन के तहत हवाई सेवा को चालू करने को लेके विगत 4 दिनों से चल रहे Mithila Student Union द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को पूर्णियां सांसद द्वारा दिसंबर 2023 तक हवाई सेवा को बहाल करने की अस्वाशन मिलने के बाद अनशन समाप्ति की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए सभी प्रिंट मीडिया को पूर्णियां वासी धन्यवाद व्यक्त करती है।

विशेष धन्यवाद Dainik Bhaskar पूर्णियां को।🙏

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?





#बिहार

 #दिसंबर_23 तक  #उड़ान_शुरू करवाने का वचन M.P द्वारा।✈️✈️Purnea Airport विगत 2 अक्टूबर से थाना चौक पूर्णियां में चल रहे ...
05/10/2023

#दिसंबर_23 तक #उड़ान_शुरू करवाने का वचन M.P द्वारा।✈️✈️

Purnea Airport

विगत 2 अक्टूबर से थाना चौक पूर्णियां में चल रहे #जनसत्याग्रह_आंदोलन_सह_अनिश्चितकालीन_भूख हड़ताल का आज चौथे दिन #पूर्णियां_सांसद श्री #संतोष_कुशवाहा जी अनशन स्थल पर पहुंचकर #पूर्णियां_एयरपोर्ट के निमित्त बैठे अनशनकारियों से व इस अभियान के तमाम समर्थकों और सहयोगी सामाजिक संगठनों से खुले मंच पर तमाम प्रेस और मीडिया कर्मियों के समक्ष इस वर्ष #दिसंबर_2023 के अंत तक पूर्णियां एयरपोर्ट से #पोर्टा_केबिन के तहत #हवाई_सेवा शुरू करवाने का वचन दिया है।

और साथ ही साथ अपने हाथों से जूस पिलाकर इस अनशन को समाप्त करने का आग्रह भी किया।

इसी के साथ पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज समाप्त हुई।

इस आंदोलन में आप सभी सहयोग, मार्गदर्शन और साथ सराहनीय और प्रसंशनीय है और हमेशा ही रहेगा।

जबतक उड़ान नहीं, तबतक आराम नहीं। जय पूर्णियां।✊

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?





#बिहार

चौथा दिवस:—Purnea Airport से अविलंब हवाई सफर शुरू करने को लेके Mithila Student Union द्वारा विगत 2 अक्तूबर से थाना चौक प...
05/10/2023

चौथा दिवस:—

Purnea Airport से अविलंब हवाई सफर शुरू करने को लेके Mithila Student Union द्वारा विगत 2 अक्तूबर से थाना चौक पूर्णियां में हो रहे जनसत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आज चौथे दिन #ग्रीन_पूर्णियां के संस्थापक व पूर्णियां के जानेमाने स्वास्थ्य सर्जन #डॉक्टर_A_K_गुप्ता सर व उनकी टीम अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों का हौसला बढ़ाए और इस मुहिम को मजबूती देने का काम किए।

आप भी साथ आएं और इस आंदोलन को और अधिक तेज गति प्रदान करें।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?
MSU Purnea





#बिहार

विगत 3 दिनों से निरंतर चल रहे पूर्णियां के थाना चौक पर Purnea Airport  के लिए अनिश्चितकालीन अनशन अभियान में आज पूर्णियां...
04/10/2023

विगत 3 दिनों से निरंतर चल रहे पूर्णियां के थाना चौक पर Purnea Airport के लिए अनिश्चितकालीन अनशन अभियान में आज पूर्णियां के #मातृशक्तियों की उपस्थिति प्रसंशनीय है।

आपसे भी निवेदन है कि आने का भरपूर प्रयास करें और यदि आने से असमर्थ हैं तो अपने सोसल मीडिया के id से जागरूक करें।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?




#बिहार

आज अनशन के तीसरे दिन Mithila Student Union  के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व  #दरभंगा_संसदीय_क्षेत्र से इसबार के  #मिथिलावाद...
04/10/2023

आज अनशन के तीसरे दिन Mithila Student Union के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व #दरभंगा_संसदीय_क्षेत्र से इसबार के #मिथिलावादी_पार्टी से भावी सांसद प्रत्यासी श्री #अविनाश_भारद्वाज जी की उपस्थिति प्रसंशनीय है।

इनके आगमन से और साथ होने से इस अभियान को और अधिक मजबूती मिल गई है।

आप भी आएं और इस मुहिम में सहयोग करें।





#दरभंगा

#बिहार

तीसरा दिवस:—Purnea Airport से अविलंब पोर्टा कैबिन के तहत हवाई सफर की तिथि निर्धारित करवाने को लेके Mithila Student Union...
04/10/2023

तीसरा दिवस:—

Purnea Airport से अविलंब पोर्टा कैबिन के तहत हवाई सफर की तिथि निर्धारित करवाने को लेके Mithila Student Union द्वारा जनसत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अनवरत जारी है।

स्थान— थाना चौक, पूर्णियां।

आप समस्त जनमानस अनशन स्थल पर पहुंचकर हिम्मत बढ़ाएं और साथ दें। क्योंकि अपने हक और अधिकार की लड़ाई में अब भी यदि साथ नही हुए तो हमेशा कमजोर ही पड़े रहे जाएंगे और अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते ही रह जाएंगे।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?





#बिहार

04/10/2023




Purnea Airport
अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

Purnea Airport आज अनशन के दूसरे दिन जाप सुप्रीमो व पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र से इस बार के वर्तमान सांसद उम्मीदवार Rajesh ...
03/10/2023

Purnea Airport

आज अनशन के दूसरे दिन जाप सुप्रीमो व पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र से इस बार के वर्तमान सांसद उम्मीदवार Rajesh Ranjan उर्फ #पप्पू_यादव जी अनशन स्थल पर पहुंचे और पूर्णियां एयरपोर्ट की वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग को समर्थन देते हुए हर प्रकार से साथ और सहयोग करने की बात कही।

आप भी आएं और इस मांग को मजबूती प्रदान करें।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?




#बिहार

दूसरा दिवस:—Purnea Airport से अविलंब पोर्टा कैबिन के तहत हवाई सफर की तिथि निर्धारित करवाने को लेके Mithila Student Union...
03/10/2023

दूसरा दिवस:—

Purnea Airport से अविलंब पोर्टा कैबिन के तहत हवाई सफर की तिथि निर्धारित करवाने को लेके Mithila Student Union द्वारा जनसत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अनवरत जारी है।

स्थान— थाना चौक, पूर्णियां।

आप समस्त जनमानस अनशन स्थल पर पहुंचकर हिम्मत बढ़ाएं और साथ दें।



#बिहार


प्रथम दिवस:—Purnea Airport से अविलंब पोर्टो कैबिन के तहत हवाई सफर की तिथि निर्धारित करवाने को लेके Mithila Student Union...
02/10/2023

प्रथम दिवस:—

Purnea Airport से अविलंब पोर्टो कैबिन के तहत हवाई सफर की तिथि निर्धारित करवाने को लेके Mithila Student Union और पूर्णियां के अनेकों सहयोगी सामाजिक संगठनों द्वारा जनसत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज से शुरू हो गई है।

#स्थान— थाना चौक, पूर्णियां।

आप समस्त जन आवाम सहयोग करें और अनशन स्थल पर अवश्य पहुंचे। क्योंकि ये हमारे पूर्णियां और पूरे प्रमंडल समेत उत्तर बिहार के विकास, समृद्धि और रोजगार का श्रीजन इत्यादि महत्वपूर्ण विषय से संबंधित मुद्दा है।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?



#बिहार

MSU Purnea द्वारा आगामी 2 अक्तूबर से Purnea Airport के लिए शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन  ्याग्रह_आंदोलन सह  #भूख_हड़ताल में...
27/09/2023

MSU Purnea द्वारा आगामी 2 अक्तूबर से Purnea Airport के लिए शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन ्याग्रह_आंदोलन सह #भूख_हड़ताल में सहयोग और समर्थन देने के लिए गांव से लेकर शहर तक और युवा, बच्चे और बुजुर्गों के बीच की महत्ता को लेके जागरूकता अभियान चरम पर देखी जा रही है।

आप भी इस अभियान के साक्षी बनें और अपने पूर्णियां के तरक्की, समृद्धि के लिए आगे आएं और हरसंभव सहयोग करें और आंदोलन में साथ दें।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?



#बिहार

आगामी  ्टूबर गांधी जयंती के दिन से Purnea Airport के लिए शुरू हो रहे अब आर या पार की लड़ाई में जनसत्याग्रह आंदोलन सह अनि...
26/09/2023

आगामी ्टूबर गांधी जयंती के दिन से Purnea Airport के लिए शुरू हो रहे अब आर या पार की लड़ाई में जनसत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के लिए Mithila Student Union द्वारा पूर्णियां के सघन इलाके, बाजार, मंडी इत्यादि जगहों पर जनजागरुकता अभियान।

लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पूर्णिया व आसपास के लोग अब आगे आए और सहयोग/समर्थन देते हुए वोट बैंक की राजनीति की आर में अटक चुके #पूर्णियां_एयरपोर्ट से जल्द से जल्द हवाई सफर शुरू करवाने के लिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़े और खुलकर साथ दें।

जय पूर्णियां।✊

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?



#बिहार

#जनसत्याग्रह_आंदोलन

आगामी 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) से शुरू हो रहे Purnea Airport के लिए  #जनसत्याग्रह_आंदोलन सह  #अनिश्चितकालीन_भूख_हड़ताल क...
24/09/2023

आगामी 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) से शुरू हो रहे Purnea Airport के लिए #जनसत्याग्रह_आंदोलन सह #अनिश्चितकालीन_भूख_हड़ताल के लिए आज पूर्णियां के अनेकों संगठनों और एयरपोर्ट अभियान से जुड़े सैकड़ों लोगों ने एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया, जिसमें आगामी रणनीति पर मिलकर विचार विमर्श किया गया। और आर या पार की लड़ाई लड़ने को कृत संकल्पित हुआ।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?



  ✈️✈️ ितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी  #अररिया आ रहे हैं, तो ऐसे में अररिया और आसपास के जिलों के सांसद औ...
12/09/2023

✈️✈️

ितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी #अररिया आ रहे हैं, तो ऐसे में अररिया और आसपास के जिलों के सांसद और जनप्रतिनिधि Purnea Airport को लेके डटकर बिना डरे सवाल पूछे की आखिर इसे अबतक क्यों अधेड़ में अटका के रखा गया है??

क्योंकि यहीं से आपकी 2024 और 2025 का भविष्य तय होगी, इतना ध्यान रखें सभी नेतागण।

विशेष रूप से अररिया के MP, इस क्षेत्र के MLC, स्थानीय MLA's व अन्य क्षेत्रीय नेतागण इस विषय को गंभीरता से लें। क्योंकि का मुद्दा को यदि आपलोग हल्के में ले रहे हैं, तो आनेवाले चुनाव में ये मुद्दा आपके लिए बहुत ही ज्यादा भाड़ी पड़नेवाला है।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट? ✈️✈️

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें कृपया।🙏






12/08/2023

कल के ट्विटर ट्रेंड के लिए अभिनेत्री #मृणाली_मृतेशना जी की अपील।

इस हेस्टेग को कल यानी 13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें।

Purnea Airport

11/08/2023

13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दिन के 02 बजे तक हेस्टेग को ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें और Purnea Airport को शुरू करवाने के लिए सरकार से मांग को मजबूती दें।

वीडियो क्लिप में #मिथिला के मशहूर लोक गायक/मैथिली गायक श्री #धीरजकांत जी हैं।

11/08/2023

13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दिन के 02 बजे तक हेस्टेग को ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें और Purnea Airport को शुरू करवाने के लिए सरकार से मांग को मजबूती दें।

वीडियो क्लिप में #पूर्णियां के मशहूर कॉमेडियन Comedian Raj Soni जी हैं।

07/08/2023

Purnea Airport के लिए 13 अगस्त को होनेवाले ट्विटर कैंपेन में ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करके सभी लोग सोए हुए सरकार तक पूर्णियां एयरपोर्ट की आवश्यकता को समझाने और अपनी मांग प्रमुखता से पहुंचाने में सहयोग करें।

इसबार का हेस्टेग है—

जो भी ट्विटर अकाउंट अबतक नही बनाएं हैं, वो जल्द से जल्द ट्विटर लोड करके अकाउंट क्रिएट कर लें।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

Purnea Airport के लिए पूर्णियां में जगह जगह हो रहे नुक्कड़ नाटक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित।याद रखें 13 अगस्त दिन रविवार...
07/08/2023

Purnea Airport के लिए पूर्णियां में जगह जगह हो रहे नुक्कड़ नाटक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित।

याद रखें 13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें हेस्टेग के साथ।

13 अगस्त को होनेवाले ट्विटर ट्रेंड के लिए आज के समाचार पत्रों में प्रकाशित कल हुए ट्विटर संगोष्ठी की खबर।याद रखें 13 अगस...
07/08/2023

13 अगस्त को होनेवाले ट्विटर ट्रेंड के लिए आज के समाचार पत्रों में प्रकाशित कल हुए ट्विटर संगोष्ठी की खबर।

याद रखें 13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें हेस्टेग के साथ।

Purnea Airport

आगामी 13 अगस्त को होनेवाले Purnea Airport  के लिए ट्विटर ट्रेंडिंग संबंधित प्रोटोकॉल इत्यादि जानकारी के लिए आज एक बैठक र...
06/08/2023

आगामी 13 अगस्त को होनेवाले Purnea Airport के लिए ट्विटर ट्रेंडिंग संबंधित प्रोटोकॉल इत्यादि जानकारी के लिए आज एक बैठक रखी गई, जिसमें शहर के अनेकों युवा शामिल हुए।

इसबार का हेस्टेग है—
#समय— 13 अगस्त सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक।

सभी लोग ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करेंगे।

अभी से तैयारी शुरू कर दें और सभी कोई अपना ट्विटर अकाउंट क्रिएट कर लें 13 अगस्त से पहले ही।

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

When the issue is related to public concern, then it is not seen which parties, which organizations, which religions, wh...
05/08/2023

When the issue is related to public concern, then it is not seen which parties, which organizations, which religions, which communities are the people who cooperate in it, there should be cooperation from all.

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?
Purnea Airport


Short Achievement for Purnea Airport 🎇😊 - 13 October Sunday Morning 10 AM to 02 PM Please Many Twists own your Twitter A...
28/07/2023

Short Achievement for Purnea Airport 🎇😊

- 13 October Sunday Morning 10 AM to 02 PM Please Many Twists own your Twitter Account

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

एक मिशन जो अब जनांदोलन का रूप ले चुकी है।सदियों से कोशी और मिथिलांचल को ठगने की होड़ में  #बिहार आज रसातल में जा चुका है...
25/07/2023

एक मिशन जो अब जनांदोलन का रूप ले चुकी है।
सदियों से कोशी और मिथिलांचल को ठगने की होड़ में #बिहार आज रसातल में जा चुका है। पर अब और नहीं।

हम लेके रहेंगे Purnea Airport ✈️

13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 से 2 बजे तक इस हेस्टेग को सभी कोई हरेक सोसल मीडिया प्लेटफार्म पे मुख्य रूप से अपने अपने ट्विटर हैंडल से ज्यादा से ज्यादा इस हेस्टेग को ट्वीट करेंगे—


अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

23/07/2023

✈️✈️

तो करें तैयारी और आनेवाले ्त दिन #रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक के लिए सबसे बड़ा ट्विटर कैंपेन में इस हेस्टेग का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा सभी ट्विटर हैंडलर ट्वीट करें, और सरकार का कान खड़ा कर दें।💪

Purnea Airport

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

 #पूर्णियां के सम्मानित प्रबुद्धजनों द्वारा   के सीघ्र निर्माण हेतु आज एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम।स्थान— अंबेडकर सेव...
22/07/2023

#पूर्णियां के सम्मानित प्रबुद्धजनों द्वारा के सीघ्र निर्माण हेतु आज एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम।

स्थान— अंबेडकर सेवा सदन, पूर्णियां।

आइए आप भी और अपने क्षेत्र के दूरगामी विकास के लिए एक सजग नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।

Purnea Airport

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?

  ✈️✈️जब बात जनकल्याण और क्षेत्र की तरक्की व समृद्धि से जुड़ी हुई हो, तो यह नहीं देखा करते की कौन दल और कौन सा समूह या स...
20/07/2023

✈️✈️

जब बात जनकल्याण और क्षेत्र की तरक्की व समृद्धि से जुड़ी हुई हो, तो यह नहीं देखा करते की कौन दल और कौन सा समूह या संगठन लड़ाई लड़ रहा है। बस सबको मिलकर एकसाथ लड़ाई में साथ देना चाहिए, तभी जीत सुनिश्चित होती है।

इसलिए आइए और हमसब मिलके आगामी ्त दिन रविवार को के लिए सबसे बड़ा ट्विटर कैंपेन को सफल बनाते हैं, और सोए हुए राज्य से लेकर केंद्र सरकार को एकसाथ लोकसभा चुनाव से पहले जागते हैं।

इसबार का हेस्टेग है—


Purnea Airport

  के संरक्षक श्री चिराग पासवान जी द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय के मंत्री श्री  #ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी को Purnea Airp...
15/07/2023

के संरक्षक श्री चिराग पासवान जी द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय के मंत्री श्री #ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी को Purnea Airport के निमित्त लिखे गए पत्र के आलोक में जो जवाब प्राप्त हुई है, वह सुखद व संतोषप्रद कही जा सकती है।

अब देखना यह होगा कि एयरपोर्ट पर आगे की कार्य कबतक शुरू होती है?

अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?



“ के संरक्षक श्री जी द्वारा के मंत्री श्री जी को के निमित्त लिखे गए पत्र के आलोक में जो जव.....

08/06/2023

#उपलब्धि।✈️✈️😊😊

#दरभंगा_एयरपोर्ट की सफलता बता रही है की बिहार सरकार के उदासीनता के चलते #बिहार आजतक पीछे और पिछड़ा रहा है, न की किसी अन्य वजह से।

और दावा के साथ यह कहा जा सकता है की Purnea Airport भी #भारत के टॉप 10 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में एक वर्ष के भीतर सूचीबद्ध होगी।😊

✈️✈️


Another strong initiative of the government moving towards the success of   .Special thanks to the Ministry of Civil Avi...
05/06/2023

Another strong initiative of the government moving towards the success of .

Special thanks to the Ministry of Civil Aviation and the Minister of Aviation.😊😊

Purnea Airport



20/05/2023

क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पिछले चुनाव की तरह वोटबैंक का बहुत बड़ा मुद्दा बनेगी?? ✈️✈️

08/05/2023

#पूर्णियां शहर के ऊपर ऐसा सुंदर नजारा कबतक देखने को मिलेगा, अब ऊपरवाला ही जाने??

क्योंकि नीचेवाले को तो फिलहाल अपनी समर्थन और भीड़ बढ़ाने से फुर्सत ही कहां है। और अभी #एयरपोर्ट शुरू कराने से ज्यादा महत्वपूर्ण काम है 2024 में देश का #प्रधानमंत्री बनने के लिए जमके मेहनत किया जाए।




कुछ ऐसा ही नजारा होगी हमारे पूर्णिया का, जब   से उड़ान शुरू हो जाएगी तो।  जी कृपया ध्यानाकर्षित हों और   से आपसी समन्वय ...
02/05/2023

कुछ ऐसा ही नजारा होगी हमारे पूर्णिया का, जब से उड़ान शुरू हो जाएगी तो।

जी कृपया ध्यानाकर्षित हों और से आपसी समन्वय और विकास नीति स्थापित कर अग्रिम कार्यवाही करवाएं।

Please take Action


मुंबई से  #पूर्णिया के लिए आज के डेट में यदि डायरेक्ट फ्लाइट होती तो देश के महान क्रिकेटर युवराज सिंह जी बागडोगरा या दरभ...
29/04/2023

मुंबई से #पूर्णिया के लिए आज के डेट में यदि डायरेक्ट फ्लाइट होती तो देश के महान क्रिकेटर युवराज सिंह जी बागडोगरा या दरभंगा ना उतरकर डायरेक्ट पूर्णिया उतरते जिससे उनकी समय और किराया में काफी बचत होता जिसे अन्य चीजों में खपत की जाती।

Had there been a direct flight from Mumbai to , the great cricketer of the country Yuvraj Singh Ji would have landed directly at Purnea Airport without landing at Bagdogra,which would have saved a lot of time and fare which would have been consumed in other things😢

ICC - International Cricket Council



घर घर से आती अब एक ही आवाज,Purnea Airport ✈️✈️  का जल्द हो जीर्णोद्धार। #पूर्णियां के एक रसोई घर में गृहणी द्वारा   को भ...
06/04/2023

घर घर से आती अब एक ही आवाज,
Purnea Airport ✈️✈️ का जल्द हो जीर्णोद्धार।

#पूर्णियां के एक रसोई घर में गृहणी द्वारा को भविष्य में साकार होने हेतु वर्तमान में कल्पनाओं का रूप दिया जाने लगा है।

जी से आग्रह है कि तत्काल इसपर हस्तक्षेप करें।

Purnea Airport

30/03/2023

#बालाजी_सेवा_संघ_पूर्णियां द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल भक्तजनों द्वारा Purnea Airport ✈️✈️ की मांग को एक झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो अद्भुत रहा।

हर तरफ उठ रही है मांग,
है अपनी शान।

Honr #ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी से निवेदन कि इसे निरंतर अपने स्तर से देखा जाए।



 #पूर्णियां_एयरपोर्ट अब सिर्फ एक आवागमन का विकल्प ही नही बल्कि पूरे कोसी सीमांचल के जन जन का सपना और जरूरत बन चुकी है।  ...
23/03/2023

#पूर्णियां_एयरपोर्ट अब सिर्फ एक आवागमन का विकल्प ही नही बल्कि पूरे कोसी सीमांचल के जन जन का सपना और जरूरत बन चुकी है।

की दीवानगी अब इस हद तक दिखने लगी है की भोजन में भी एयरपोर्ट का आकार सजने लगा है।



 #बिहार के सभी जिलों में रात में भी हो सकेगी  #हेलीकाप्‍टर_की_लैंडिंग, पुलिस लाइन में बनेगा विशेष हेलीपैड।🙂✈️✈️बिहार के ...
03/04/2022

#बिहार के सभी जिलों में रात में भी हो सकेगी #हेलीकाप्‍टर_की_लैंडिंग, पुलिस लाइन में बनेगा विशेष हेलीपैड।🙂✈️✈️

बिहार के उड्डयन संस्थान के लिए नया सिमयूलेटर खरीदा जाएगा। साथ ही वायुयान संगठन के लिए तीन हैंगर शैक्षणिक भवन एवं निदेशालय के प्रशासनिक भवन का निर्माण भी होगा। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि सभी जिले में हेलीकाप्‍टर की लैंडिंग रात में भी कराने की व्‍यवस्‍था होगी।

राज्य के सभी जिलों की पुलिस लाइन में 2022-23 से दिन के साथ-साथ रात में भी हेलिकाप्टर उतर सकेगा। नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) के तहत नाइट लैंडिंग फैसिलिटी के साथ हैलीपैड निर्माण की योजना स्वीकृत की है। सरकार के इस फैसले को आधारभूत संरचना निर्माण की कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में मंत्रिमंडल सचिवालय के बजट में बढ़ोत्तरी की है। बीते वर्ष की अपेक्षा 2022-23 में इस विभाग के बजट में करीब 103 करोड़ रुपये बढ़ाए गए हैं। जबकि इस वर्ष स्थापना मद की राशि में कटौती की गई है। बीते वर्ष स्थापना मद में 230.18 करोड़ रुपये स्वीकृत थे जो इस वर्ष 216.10 करोड़ कर दिए गए हैं।

उड्डयन संस्थान के लिए नया सिमयूलेटर

सरकार ने मंत्रिमंडल सचिवालय के अधीन आने वाले प्रदेश के उड्डयन संस्थान के लिए नया सिमयूलेटर खरीदने का फैसला किया है। इसी वर्ष उड्डयन संस्थान के साथ वायुयान संगठन के लिए तीन हैंगर, शैक्षणिक भवन एवं निदेशालय के प्रशासनिक भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही सभी जिलों में अंधेरे में भी हेलीकाप्टर लैंड हो सके इसकी व्यवस्था पर सर्वाधिक फोकस किया गया है। ताकि आपात स्थिति में रात में भी बिना किसी रुकावट, बाधा के हेलीकाप्टर लैंड कराया जा सके। इस काम को प्राथमिकता पर करने के लिए हैलीपैड निर्माण की योजना मंजूर की गई है।

बता दें कि फिलहाल रात के समय हेलीकाप्‍टर लैंड कराने की सुविधा कुछ ही महानगरों में है। अन्‍य जगह हवाईजहाज तो रात में लैंड करते ओर उड़ान भरते हैं लेकिन हेलीकाप्‍टर नहीं।

2022-23 का बजट

कुल बजट - 514.66 करोड़
स्कीम मद में - 298.56 करोड़
स्थापना मद में - 216.10 करोड़


खबर©DainikJagran

ये बहुत बड़ी सुखद खबर है।🙂✊

Address

Purnea
854301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट? posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby travel agencies