#पूर्णियां_सांसद_का_बयान__सच्चा_या_झूठा??
Mithila Student Union द्वारा Purnea Airport को लेके बीते दिनों अनशन के दौरान #पूर्णियां_सांसद श्री Santosh Kumar Kushwaha जी 4 अक्टूबर को पब्लिकली मीडिया के सामने कहा है की #दिल्ली में आंदोलन या धरना यदि हो तो हम भी उस आंदोलन में साथ बैठेंगे और धरना में सहयोग करेंगे इस मांग के लिए।
#सांसद_महोदय के इस कथन कर पूर्णियां की समस्त जनता जनार्दन सांसद जी से कल #8_अक्तूबर को होनेवाले #दिल्ली के #जंतर_मंतर पर #एकदिवसीय_धरना में बैठ रहें हैं या नहीं, इसपर विचार और निर्णय सुनना चाहती है। सांसद महोदय पब्लिकली जवाब दें, जैसा कि आपने 3 अक्तूबर को मीडिया के सामने कहा था।
सांसद जी, जवाब दें और अपनी बयान पर काबिज रहते हुए कल के धरना में उपस्थित हों आप, नही तो पब्लिकली अपने बयान को वापिस लें आप। अन्यथा आप #झूठा_व्यक्ति कहलाएंगे पूर्णियां के द्वारा।
#PurneaAirport
#Purnea
#novotewithoutpurneaairport
#Bihar
#बिहार
कल के ट्विटर ट्रेंड के लिए अभिनेत्री #मृणाली_मृतेशना जी की अपील।
#NoVoteWithoutPurneaAirport इस हेस्टेग को कल यानी 13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें।
Purnea Airport
13 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे से दिन के 02 बजे तक #NoVoteWithoutPurneaAirport हेस्टेग को ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें और Purnea Airport को शुरू करवाने के लिए सरकार से मांग को मजबूती दें।
वीडियो क्लिप में #मिथिला के मशहूर लोक गायक/मैथिली गायक श्री #धीरजकांत जी हैं।
Purnea Airport के लिए 13 अगस्त को होनेवाले ट्विटर कैंपेन में ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करके सभी लोग सोए हुए सरकार तक पूर्णियां एयरपोर्ट की आवश्यकता को समझाने और अपनी मांग प्रमुखता से पहुंचाने में सहयोग करें।
इसबार का हेस्टेग है— #NoVoteWithoutPurneaAirport
जो भी ट्विटर अकाउंट अबतक नही बनाएं हैं, वो जल्द से जल्द ट्विटर लोड करके अकाउंट क्रिएट कर लें।
अब नहीं तो कब, पूर्णियाँ एयरपोर्ट?
#उपलब्धि।✈️✈️😊😊
#दरभंगा_एयरपोर्ट की सफलता बता रही है की बिहार सरकार के उदासीनता के चलते #बिहार आजतक पीछे और पिछड़ा रहा है, न की किसी अन्य वजह से।
और दावा के साथ यह कहा जा सकता है की Purnea Airport भी #भारत के टॉप 10 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में एक वर्ष के भीतर सूचीबद्ध होगी।😊
#PurneaAirport ✈️✈️
#Purnea
#Bihar
#india
#पूर्णियां शहर के ऊपर ऐसा सुंदर नजारा कबतक देखने को मिलेगा, अब ऊपरवाला ही जाने??
क्योंकि नीचेवाले को तो फिलहाल अपनी समर्थन और भीड़ बढ़ाने से फुर्सत ही कहां है। और अभी #एयरपोर्ट शुरू कराने से ज्यादा महत्वपूर्ण काम है 2024 में देश का #प्रधानमंत्री बनने के लिए जमके मेहनत किया जाए।
#PurneaAirport
#Purnea
#Bihar
#India
#बालाजी_सेवा_संघ_पूर्णियां द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल भक्तजनों द्वारा Purnea Airport ✈️✈️ की मांग को एक झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो अद्भुत रहा।
हर तरफ उठ रही है मांग,
#PurneaAirport है अपनी शान।
Honr #ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी से निवेदन कि इसे निरंतर अपने स्तर से देखा जाए।
#Purnea
#Bihar
#India
#पूर्णियां_एयरपोर्ट ✈️✈️✈️
#विद्या_विहार_इंजीनियरिंग_कॉलेज(VVIT) पूर्णियां के प्रांगण में #पूर्णियां_जिला_कुश्ती_संघ के तत्वाधान में आज #होली_मिलन_समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में #पूर्णियां_एयरपोर्ट मुहिम में सहयोग देने की बात कही और कल होनेवाले #ट्विटर_ट्रेंड में ज्यादा से ज्यादा #ट्वीट (#Tweet)करते हुए #PurneaAirport को इंडिया लेवल पर #टॉप_1 पर ट्रेंड करे, इसके लिए सभी को जागरूक करने पर विचार विमर्श हुआ।
कल के ट्रेंड के लिए हेस्टेग है— #PurneaAirport
समय— सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक।
#Purnea
#Bihar
#India
#Twitter
#चर्चा।✈️✈️
#पूर्णियां में पहली बार पूर्णियां सांसद श्री संतोष कुमार कुशवाहा जी, पूर्णियां के सामाजिक व्यक्तियों के बीच उपस्थित होकर इस मुद्दे पर अपने विचारों को साझा किया।
#PurneaAirport
#Purnea
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल।
अभी बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी से पूर्णियां व पूर्णियां प्रमंडल के 7 सूत्री मांग को लेकर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संवाद जारी है।
#PurneaAirport ✈️✈️
#पूर्णियां_अंतर्राष्ट्रीय_एयरपोर्ट।✈️✈️✈️
और यह बात कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए की पूर्णियां प्रमंडल, मिथिलांचल समेत बिहार के कई हिस्सों से हमसबों का एक साथ एक मंच पे आकर सालों से संघर्ष और अथक परिश्रम करने का नतीजा ही है की आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित और घोषणा की गई हवाई हड्डे के निर्माण समेत जीर्णोद्धार और हवाई सफर की शुरुआत करने के लिए और #पूर्णियां_समेत_बिहार के कई जिलों में हवाई सफर के क्षेत्र में नई क्रांति लाने हेतु सीधे तौर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विमानन मंत्री श्री ज्योरादित्य सिंधिया जी ने बिहार की जरूरतें और भौगौलिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री महोदय को व्यक्तिगत इसपर अमल करने का आह्वाहन किया गया है।
अब देखना ये होगा की हमारे मुख्यमंत्री का क्या एक्शन प्लान और रणनीति होती है इस बड़े मुद्दे पर
#पूर्णियां_अंतर्राष्ट्रीय_एयरपोर्ट✈️ को लेके आगामी 8 अगस्त दिन रविवार सुबह 9 से दिन के 1 बजे तक के लिए होनेवाले ट्विटर ट्रेंड महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करने हेतु और सहयोग करने के साथ सभी जन आवाम का ट्विटर अकाउंट क्रिएट करने हेतु पूर्णियां के अनेकों शिक्षण संस्थान में जाके इस मुहिम के लिए सभी छात्र—छात्राओं को जागरूक करने का काम निरंतर जारी है।
नितदीन की तरह आज भी इसी क्रम में पूर्णियां के विश्वसनीय कंप्यूटर शिक्षण संस्थान STS संस्थान का कुछ तस्वीर।🙏
#PurneaAirportLA
@PurneaAirportt
https://twitter.com/PurneaAirportt?s=09