Myfilmtourism

Myfilmtourism "Film Tourism India - 2017"

Chhattisgarh Drama  # Habib Tanvir # Gaon ka Naam Sasural, Mor Naam Damad #Habib Tanvir (1 September 1923 – 8 June 2009)...
10/06/2018

Chhattisgarh Drama # Habib Tanvir # Gaon ka Naam Sasural, Mor Naam Damad #

Habib Tanvir (1 September 1923 – 8 June 2009) was one of the most popular Indian Urdu, Hindi playwrights, a theatre director, poet and actor. He was the writer of plays such as, Agra Bazar (1954) and Charandas Chor (1975). A pioneer in Urdu, Hindi theatre, he was most known for his work with Chhattisgarhi tribals, at the Naya Theatre, a theatre company he founded in 1959 in Bhopal. He went on to include indigenous performance forms such as nacha, to create not only a new theatrical language, but also milestones such as Charandas Chor, Gaon ka Naam Sasural, Mor Naam Damad and Kamdeo ka Apna Basant Ritu ka Sapna.

West Bengal Tourism mulling to frame film tourism policyThe Tourism Department of West Bengal is thinking of framing a f...
20/04/2018

West Bengal Tourism mulling to frame film tourism policy

The Tourism Department of West Bengal is thinking of framing a film tourism policy which would promote West Bengal as a film tourism destination. “We are thinking of having a single window clearance for films so that we can invite filmmakers to shoot their films in the state,” said Swarupa Barua, Assistant Director, West Bengal Tourism.

Simultaneously, the tourism department is mulling to frame a home stay policy to boost tourism and promote the state as a hub of Meetings, Incentives, Conferences and Exhibitions (MICE) in the state.

“In West Bengal homestays are coming up in a big way, which is why the government is also thinking on framing a homestay policy. It is in the pipeline. Tour operators are registered with the government. After the policy is framed, we can have same system for homestay providers also. Information related to homestays will be available on the website which will be helpful for the tourists,” she added.

Additionally, efforts are on to promote Bengal as a MICE tourism hub. Bengal comprises 42 tourist lodges across the state managed by West Bengal Tourism Development Corporation (WBTDC). To attract MICE business, the upgradation of these properties is underway.

She said that the effort of the government was to have overall growth of the tourism sector as it had potential of creating employment opportunities like other industries. Stating that West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee was keen on promoting new destinations in the state, she said efforts were being made to promote all the destinations in the state equally.

“West Bengal is a state with bounty of natural beauty. We have Himalayas, we have Bay of Bengal, other than Sundarban, which is world heritage site, we have forest region in Dooars also. We want to promote all the destinations equally. It’s not that only we are promoting Darjeeling or Sundarban. We have cultural heritage belt that is Malda, Murshidabad, Bishnupur, Shantiniketan. Our Chief Minister is interested in promoting new destinations. People know about Darjeeling and Sundarban but we want them to know entire West Bengal. We are not only promoting Bengal’s culture and heritage but also cuisine of the state. Promotions are being done mostly by participating in exhibitions and we are hitting now tier-II and III cities also so that we can reach out to more and more people,” she highlighted.

छत्तीसगढ़ में बनी न्यूटन फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार , छत्तीसगढ़  के कलाकार एवं फिल्म टीम को बधाई !!!
13/04/2018

छत्तीसगढ़ में बनी न्यूटन फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार , छत्तीसगढ़ के कलाकार एवं फिल्म टीम को बधाई !!!

Happy Republic Day 2018 !!!
24/01/2018

Happy Republic Day 2018 !!!

छत्तीसगढ़ के जंगलों में जी जान लगाकर बनी 'न्यूटन'नक्सलियों से बिना डरे फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले स्थानीय लोगों ने...
29/10/2017

छत्तीसगढ़ के जंगलों में जी जान लगाकर बनी 'न्यूटन'

नक्सलियों से बिना डरे फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले स्थानीय लोगों ने जी जान लगाकर दुनिया के सामने नक्सलवाद के खिलाफ कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से लोकतंत्र की जंग जीतने की कहानी को पेश किया है। फिल्म शूटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट ऑफिसर, रेंजर सहित पुलिस बल मौजूद रहा, वहीं छग सरकार और प्रशासन ने भी पूरा सहयोग किया।

फिल्म 'न्यूटन" में बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र के एक ऐसे दुर्गम पोलिंग बूथ की कहानी दिखाई गई है, जहां पहुंचना काफी मुश्किल है। यहां सिर्फ 76 मतदाता हैं और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई कवायदें दिखाई गई हैं। इस कहानी की पृष्ठभूमि पूरी तरह सच्ची है, सिर्फ किरदार काल्पनिक हैं।

कहानी में न्यूटन नाम के किरदार ने एक ऐसे सरकारी नौकर का चेहरा दिखाया है जो नक्सलवाद जैसी बड़ी समस्या का एकमात्र समाधान लोकतंत्र के पर्व यानी चुनाव और सुशासन को मानता है।

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह रियलिस्टिक महसूस होती है, क्योंकि इसमें राजकुमार राव, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्थानीय आदिवासियों ने काम किया है। ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने जिन्दगी में कभी कैमरा फेस नहीं किया था।

फिल्म में गोंडी भाषा का प्रयोग

इस फिल्म में स्थानीय आदिवासियों की भाषा गोंडी का प्रयोग किया गया है। जंगल में मुनादी से लेकर इलेक्शन के दौरान ग्रामीणों को निर्देश देने के लिए इस भाषा का प्रयोग फिल्म में किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बॉलीवुड की किसी फिल्म में स्थानीय आदिवासियों की भाषा सुनने को मिली है। इस फिल्म में नक्सल क्षेत्र में काम कर रहे एसपीओ और ग्रामीणों के बीच के संवाद गोंडी भाषा में हैं।

“As human begins, our greatness lies not so much in being able to remake the world- that is the myth of the atomic age- ...
01/10/2017

“As human begins, our greatness lies not so much in being able to remake the world- that is the myth of the atomic age- as in being able to remake ourselves.”
#

विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाये !!!
27/09/2017

विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाये !!!

न्यूटन  शानदार फिल्म  छत्तीसगढ का जबरदस्त  रिसर्च /// छत्तीसगढ के सभी कलाकारो एव टीम  को बधाई !!!
24/09/2017

न्यूटन शानदार फिल्म छत्तीसगढ का जबरदस्त रिसर्च /// छत्तीसगढ के सभी कलाकारो एव टीम को बधाई !!!

Job Opening  # Film Industry # Chhattisgarh #
24/09/2017

Job Opening # Film Industry # Chhattisgarh #

Happy Nawratri !!!
24/09/2017

Happy Nawratri !!!

क्या रेडियो , सिनेमा से समाज में बदलाव आ सकता है !!! # महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण  #एक सोच !!!मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ...
11/09/2017

क्या रेडियो , सिनेमा से समाज में बदलाव आ सकता है !!!
# महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण #

एक सोच !!!
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सीमा पर एक गांव चाण्डा में एक व्यक्ति विनोद कानस्कर ने यह सोचा की क्यों न बैगा जन जाती के लोग अपनी बात अपनी बोली में लोगो को बता सके अपनी संस्कृति को रिकॉर्ड करके रख सके , माध्यम रेडियो या सिनेमा हो जो आने वाले पीढ़ी को दिखया जा सके और संस्कृति को संरक्षित किया जा सके !!!

समस्याएं !!!
यह गांव मधय प्रदेश के डिंडोरी से 70 किलोमीटर और कवर्धा छत्तीसगढ़ से 110 किलोमीटर शहडोल रोड पर है यह गांव आदिवासी गांव है , यहाँ मुलभुत सुविधाएं , बिजली, स्वस्थ्य , शिक्षा , टेक्नोलॉजी न के बराबर है , गांव की आबादी भी कम है !

टीम !!!
विनोद कानस्कर ,मुकुंद शर्मा , रवि विल्लियम्स ,गोपाल सिंह
परिणाम !!!
जिस बैगा जनजाति को कम पढ़ा लिखा समझा जाता रहा उनका अपना रेडियो का काम 2010 से टेस्टिंग प्रारम्भ हुवा और 25 जून 2013 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान के द्वारा इस कम्युनिटी रेडियो का उद्घाटन किया गया , पहले सिर्फ दो घंटे का कार्यक्रम हुवा करता था आज पांच घंटे का का कार्यक्रम होता है और उसको रीपीट भी किया जाता है ,इस तरह यह कार्यक्रम दस घंटे का हो गया है
इसकी रेडिओ जॉकी स्थानीय महिला है एवं सारे कलाकार , टेक्निसिअन भी स्थानीय है !
इसमें कार्यक्रम बैगानी बोली में होती है, इनमे ब्रेकिंग न्यूज़ किसी व्यक्ति या जानवर के खो जाने की सुचना या स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रचारित की जाती है !!!

सिनेमा एक बदलाव का युग !!!

अब बैगा जनजाति की लड़किया रेडियो से निकलकर फिल्म एवं कैमरा में भी महारत हासिल कर ली है अब ता 250 घंटे के फिल्म रिकॉर्ड कर चुके है और इनकी फिल्म लमसेना को 40 देशो की फिल्म फेस्टिवल में स्थान मिल चूका है !

विरोधाभास !!!

छत्तीसगढ़ में सिनेमा को लेकर कई आंदोलन हुए लेकिन कारगर दिशा में योजना या रीसर्च नहीं होने की वजह से हम अब भी भारत के अन्य प्रदेशो से पिछड़े हुए है !!!

"If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key socie...
04/09/2017

"If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key societal members who can make a difference. They are the father, the mother and the teacher." - Dr APJ Abdul Kalam

Onam is the biggest and the most important festival of the state of Kerala. It is a harvest festival and is celebrated w...
04/09/2017

Onam is the biggest and the most important festival of the state of Kerala. It is a harvest festival and is celebrated with joy and enthusiasm all over the state by people of all communities. According to a popular legend, the festival is celebrated to welcome King Mahabali, whose spirit is said to visit Kerala at the time of Onam. HAPPY ONAM !!!

ईद मुबारक !!!
01/09/2017

ईद मुबारक !!!

छत्तीसगढ़ की मनोरंजन उद्योग की दशा !!!1. छत्तीसगढ़ के लोग 80% जो मनोरंजन के लिए पैसा खर्च करते है वह है ड्रामा नाचा सांस्क...
28/08/2017

छत्तीसगढ़ की मनोरंजन उद्योग की दशा !!!
1. छत्तीसगढ़ के लोग 80% जो मनोरंजन के लिए पैसा खर्च करते है वह है ड्रामा नाचा सांस्कृतिक प्रोग्राम ,छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 पार्टी या ग्रुप है जो साल भर में लगभग 15000 गावो में प्रोग्राम देते है इनका एक दिन का रेट कम से कम 20000 से 150000 तक होती है और इस व्यवसाय में छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा लोग काम करते है
यह अर्थव्यवस्था लगभग 500 करोड़ की है , अभी गणेश चतुर्थी , नवरात्र, दशहरा दीपावली , फिर मेला मड़ई में इनका डिमांड होता है राजनीतिज्ञ भी चुनाव प्रचार के लिए ड्रामा या नट लोगो का सहारा लेते है ताकि लोगो की भीड़ जुटाई जा सके , सभी राजनितिक दलों ने पिछले चुनाव में इनका भरपूर उपयोग किया है ,
छत्तीसगढ़ के लोगो के बारे में ये कहना गलत है की वो अपनी बोली में अपनी संस्कृति को देखने पैसा खर्च नहीं करते , छत्तीसगढ़िया लोग छत्तीसगारिया बोली या ड्रामा देखने के लिए अच्छा रकम खर्च करते है
छत्तीसगढ़ में यदि विश्व स्तरीय ड्रामा थिएटर का निर्माण किया जाय तो छत्तीसगढ़ में अलग तरह का रोजगार पैदा हो सकता है , ड्रामा कॉलेज लंदन और फिल्म इंस्टिट्यूट पुणे में आज भी चरण दास चोर की कहानियो पर रीसर्च किया जाता है ! छत्तीसगढ़ में ड्रामा लोगो को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है !!!
2. छत्तीसगढ़ में फोक म्यूजिक का भी कारोबार है यह अभी 8% ही रह गया है यह ज्यादातर धार्मिक गीतों पर आधारित लोकल बोली में होती है और लोग इन गीतों में अपने आपको जुड़ा हुवा पाते है लेकिन इस विधा में ( बौद्धिक सम्पदा अधिकार ) की जानकारी नहीं होना , इस कारन जो कमाई का ग्राफ बहुत कम है !
3. छत्तीसगढ़ में फिल्मो में निवेश तो बहुत बेहतर हो रहे है पर वह अपने फिल्मो छत्तीसगढ़ के दर्शक को जोड़ने में असफल रहे है इसका मुख्य कारण ,सिर्फ फिल्म थिएटर पर निर्भरता , फिल्म की अधिकार की जानकारी न होना , फिल्म मार्किट में सही तरीके से अपने प्रोडक्ट का प्रचार न कर पाना , छत्तीसगढ़ का जो दर्शक फिल्म देखने के बाद अपने को ठगा महसूस करते है उनको संतुष्ट करने की आवश्यकता है
छत्तीसगढ़ में हर साल 15 से 20 फिल्मे बनती है जिनकी लागत 2500000 से 10000000 तक होती है लेकिन प्रोजेक्ट ऑडिट किसी प्रोडक्शन हाउस में नहीं होता ,यह छत्तीसगढ़ के फिल्म निवेशकों के मन में (प्रोडूसर ) डर और घाटे का सौदा साबित हो रहा है , छत्तीसगढ़ में जब तक कहानी का पंजीयन , और सही दिशा में काम नहीं किया जायेगा यह ड्रामा इंडस्ट्री को टक्कर नहीं दे पायेगी !!!
छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री का आर्थिक आकलन अभी संभव नहीं है क्योकि इसमें लागत और लाभ के विषय में प्रोडूसर बात नहीं करना चाहते , हमारे सर्वे में छत्तीसगढ़ में मात्र ५% लोग ही छत्तीसगढ़ के फिल्मो के पक्ष में बात करते है !!!
4. छत्तीसगढ़ के परम्परा के अनुसार धन कटाई के बाद पुरे छत्तीसगढ़ में मेले मड़ई का आयोजन शुरू हो जाता है यह ज्यादतर धार्मिक , सांस्कृतिक और फिक्स डेट का आयोजन होता है इसमें सारे मनोरंजन के विषय रहते है , इसमें एक बड़ी बात यह की इन दिनों को लोग ब्लॉक बस्टर फिल्म की तरह इंतज़ार करते है और इन मेले मड़ई में सभी उम्र के लोग एक साथ मनोरंजन का फायदा उठाते है , यह छत्तीसगढ़ में 2% मनोरजन का साधन है जो एक दिन से लेकर 15 दिन का होता है यह छत्तीसगढ़ के लोगो के दिल से जुड़ा हुवा पहलु है ! मेला कितना भीड़ रहेगा ये फसल की पैदावार पर निर्भर करता है यह बहुत ही छोटे समय के लिए अर्थ्वव्स्था छोटा एवं महत्वपूर्ण योगदान देता है !!!

Address

Raipur
492006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Myfilmtourism posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Myfilmtourism:

Share