28/09/2022
दिनांक 27/9 /2022 को विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग एवं हिमरूट के तत्वाधान में विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर रुद्रप्रयाग मुख्यालय से कार्तिक स्वामी मंदिर तक ट्रैक का आयोजन किया गया उक्त ट्रैक में जनपद के 35 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं इस वर्ष निर्धारित विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर कार्तिक स्वामी मंदिर के प्रांगण में स्थानीय युवाओं, पर्यटकों के मध्य निर्धारित थीम री थिंकिंग (पर्यटन पर पुनर्विचार) पर चर्चा पर चर्चा की गई।
पर्यटन अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष के विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी इंडोनेशिया के द्वारा की जा रही है पर्यटन सेक्टर में पुनर्विचार की आवश्यकता है कैसे इसे लचीला सुगम बहु आयामी बनाया जा सकता है इस पर थीम के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता है। हमारा उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है पर्यटन हमारे प्रदेश की आर्थिकी है इसे कैसे सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जाए इस पर हमें चर्चा करनी चाहिए पर्यटकों को नए-नए पर्यटक स्थल खोज कर हमें प्रस्तुत करने चाहिए इस पर हमें पुनर्विचार करना होगा।
युवा छात्राओं को ट्रक पर ले जाने का दूसरा मकसद यह भी है की पर्यटन एवं पर्यावरण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का एक जरिया है पर्यावरण को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए कि पर्यटन भी चले और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे इसलिए इस ट्रेक का आयोजन विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर किया गया।
ट्रक के आयोजन पर हीम रूट संस्था के एमडी श्री नीरज वशिष्ठ जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री सुशील नौटियाल राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के श्री सिंह पंवार उपस्थित थे ट्रेक के दौरान कार्तिक स्वामी में आयोजित परिचर्चा में छात्र छात्राओं के द्वाराअपने विचार रखे गए एवं खुशी रावत, साक्षी गैरोला, सिजील सजवाण, के द्वारा पर्यटन को कैसे और किस प्रकार से पर्यावरण से जोड़ा जाए के संबंध में सुझाव दिए गए।