Love My Uttarakhand

Love My Uttarakhand Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Love My Uttarakhand, Travel Service, Rudraprayag.

29/12/2024
21/12/2024

Valley fog. From Munsyari to Pithoragarh in UK

10/12/2024

माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को विवाह हेतु प्रसन्न किया और भगवान शिव ने माता पार्वती के प्रस्ताव को स्वीकार किया। माना जाता है शिव-पार्वती का विवाह इसी मंदिर में सम्पन्न हुआ था। भगवान विष्णु ने माता पार्वती के भ्राता होने का कर्तव्य निभाते हुए उनका विवाह संपन्न करवाया। ब्रह्मा जी इस विवाह में पुरोहित थे। इस मंदिर के सामने अग्निकुंड के ही फेरे लेकर शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। उस अग्निकुंड में आज भी लौ जलती रहती है। यह लौ शिव-पार्वती विवाह की प्रतीक मानी जाती है, इसलिए इस मंदिर को अखंड धूनी मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर के पास ही तीन कुण्ड भी है।

ब्रह्माकुण्ड:- इस कुण्ड में ब्रह्मा जी ने विवाह से पूर्व स्नान किया था व स्नान करने के पश्चात विवाह में प्रस्तुत हुए।

विष्णुकुण्ड:- विवाह से पूर्व विष्णु जी ने इस कुण्ड में स्नान किया था।

रुद्रकुण्ड:- विवाह में उपस्थित होने वाले सभी देवी-देवताओं ने इस कुण्ड में स्नान किया था।

इन सभी कुण्डों में जल का स्रोत सरस्वती कुण्ड को कहा गया है। सरस्वती कुण्ड का निर्माण विष्णु जी की नासिका से हुआ है। माना जाता है कि विवाह के समय भगवान शिव को एक गाय भी भेंट की गई थी, उस गाय को मंदिर में ही एक स्तम्भ पर बांधा गया .
और बाहर से लोग आकर triyuginarayan temple 🛕 मे शादी करते है।

08/11/2024

卐 || • ॐ नमः शिवाय • || 卐
☘️🔱 ᴏᴍ ɴᴀᴍᴀʜ ꜱʜɪᴠᴀya 🪔🧘

04/11/2024

सुनी पड़ गई केदारपुरी भक्तों के बिना

03/11/2024

आज बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद केदारबाबा की पंचमुखी चल बिग्रह उत्सव देव डोली आज अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर रही है

30/10/2024

धनतेरस की रात्रि को निकली प्रसिद्ध हरियाली कांठा यात्रा, हजारों भक्तों ने लिया भाग,
हरियाल पर्वत में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा ने किया जसोली के लिए प्रस्थान,

सिद्धपीठ हरियाली देवी की डोली यात्रा ने मंगलवार शाम हरियाल पर्वत के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान जसोली स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई, जबकि देवी के पश्वा ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। आज हरियाल पर्वत से डोली यात्रा पूजा-अर्चना के बाद वापस जसोली लौटी।
हरियाली देवी को विष्णुशक्ति, योगमाया, महालक्ष्मी का रूप माना जाता है। इस देवी की क्रियाएं सात्विक रूप में पालन की जाती हैं। यात्रा करने से सात दिन पूर्व तामसिक भोजन मीट-मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का त्याग करना जरूरी होता है। यह विश्व की एक ऐसी यात्रा है, जो रात के समय की जाती है और इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं।

29/10/2024

परम्परा का निर्वहन : केदारनाथ कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू , शीतकाल में छः माह के लिये केदारपुरी के रक्षपाल बाबा भकुंड भैरव के कपाट हुए बन्द

17/10/2024

पंच केदारों में चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए पूर्ण विधि विधान से आज बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने से पूर्व मंदिर में पुजारी श्री वेदप्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। जिसके पश्चात पौराणिक परंपराओं के अनुसार मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिसके बाद श्री रुद्रनाथ जी ने डोली ने सैकड़ों भक्तों के साथ अपने शीतकालीन पूजा स्थल गोपीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया।

03/10/2024

जय धारी माँ, नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां धारी देवी जी के प्रातः काल लाइव दर्शन

Address

Rudraprayag
246422

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Love My Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category