14/12/2024
ग्राम खंड मल्ला
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड,खंड तल्ला ओर मल्ला पौड़ी गढ़वाल का सीमांत गांव है यहाँ से लगभग 8 km आगे गिदोखाल नामक पहाड़ है जहाँ से चमोली की सीमा सुरु हो जाती है यही से पश्चिमी नयार का उद्गम स्थान भी है और दूधातोली का उत्तर पश्चिम भाग भी यही से सुरु होता ये गांव किसी समय मे अपने पठालो, सिलबट्टे ओर जन्दुरु यानिकि घरेलू चक्की के पाठ के लिये प्रशिद्ध होता था लेकिन आधुनिक विकासवाद में अब ये सब देखना ओझल सा हो गया यहाँ समुद्रतल से लगभग 3000 मीटर की ऊँचाई पर घंडियाल यथार्थ घंटाकर्ण देवता का प्रशिद्ध मंदिर है जहाँ से आप चमोली जिला और अल्मोड़ा जिले को निहार सकते हैं।भगवान घंडियाल ब
बद्रीनाथ भगवान के क्षेत्रपाल भी हैं ओर समय दमय पर इनका निशान ये धार्मिक यात्रा निकाली जाती है जिसमें पैदल ओर नंगे पांव जाना पड़ता है ।जहाँ जहाँ इस गांव की धियानिया यथार्थ बहिनें विवाहित है उन उन गांवो में ये निशान भर्मण करने जाता है जिसमे ढोल ,दमाऊ, नगाड़ा ,भँकोर भोंपू आदि बाध्य यंत्र होते हैं और रिंगाल से निर्मित एक बक्सा होता है जिसे स्थानीय भाषा मे डाबलु कहते है इसमें पूजन सामग्री होती है।रोचक तथ्य यह है कि जिस ओर भी इस निशान का इसारा होगा उसी दिशा में यात्रा आगे बढ़ती है।