I Love SADRI

I Love SADRI जब शहर में दम घुटता है तब मुझे मेरा गाँ? https://www.instagram.com/ilovesadri/
(16)

sadri rawan
05/10/2022

sadri rawan

27/09/2022
*सादड़ी -* इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना" का शुभारंभ कार्यक्रम में आज भादरस रोड़ स्थित नाड़ी पर आयोजित हुआ, जिसम...
09/09/2022

*सादड़ी -*
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना" का शुभारंभ कार्यक्रम में आज भादरस रोड़ स्थित नाड़ी पर आयोजित हुआ, जिसमे वीडियो कॉन्फ्रेंस से योजना का शुभारंभ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित इंदिरा गांधी योजना के तहत आज से सम्पूर्ण राजस्थान में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जा रही ! माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने संबोधन में कहा गरीब,अत्यंत गरीब लोगो को इस योजना से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने का आहान किया ! इस दौरान उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा पूर्व चेयरमैन दिनेश मीणा पार्षद ओमप्रकाश बोहरा पार्षद रमेश प्रजापत कानाराम चौधरी शंकर देवड़ा हितेश लुहार प्रकाश जाट हेमाराम चौधरी सोहन प्रजापत घीसूलाल चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में पंजीकृत लोगों को जोब कार्ड वितरण कर योजना का शुभारंभ कर श्रमदान किया ! जनप्रतिनिधि,अधिकारीगण व एवं योजना के अंतर्गत पंजीकृत शहरी आमजन मौजूद रहे !

24/08/2022

मैन आखरिया चौहराय में अवारा पशु छांड का आतंक आम जनता परेशान कभी बड़ी घटनाएं हो चकती है

17/08/2022

Rankpur dam

16/08/2022

सादड़ी रणकपुर बांध आज शाम 5 बजे ओवरफ्लो हो गया , ग्रामिणों व किसानों में हर्ष - एक दुसरे को दी बधाई ,
पर्वतमालाओं में पानी आवक जारी , रिमझीम बारिश का दाैर चालू
रणकपुर नदी पूरी योवन पर हैं नदी उफान से बह रही है
बांध ओवरफ्लो होने के बाद ओवरफ्लो का पानी मघाई नदी से सादड़ी की और आगे बढ़ रहा है , रात्री में नदी का पानी सादड़ी पार करेगा !

सावधानी बरते-नदी के मुहाने या आसपास रहने वाले ग्रामिण विशेष घ्यान रखे

आज बांध ओवरफ्लो होने पर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष भीमा राम चौधरी, उप जिला प्रमुख जगदिश चौधरी, पुखराज चौधरी राजपुरा, घिसू लाल सूथार अशोक शर्मा डॉ.मानसिंह भदोरिया, बांध संगम के किसानों सहीत ग्रामिणों ने बांध पर इंन्द्र देवता ,माताजी व भेरू जी की विधिवत पूजा अर्चना कर सभी के लिये खुशहाली की कामना की व बाबा परशुराम महादेव जय घोष करते हूए एक दुसरे को बधाई दी ।

यह जंगल कहां का है सादड़ी में कोई बता पाएगा
16/08/2022

यह जंगल कहां का है सादड़ी में कोई बता पाएगा

जय बाबा री श्री रामदेवरा पैदल यात्रा संघ सादड़ी से रामदेवरा
16/08/2022

जय बाबा री श्री रामदेवरा पैदल यात्रा संघ सादड़ी से रामदेवरा

HAPPY INDEPENDENCE DAY!
15/08/2022

HAPPY INDEPENDENCE DAY!

14/08/2022

*हर घर तिरंगा' आजादी का अमृत महोत्सव*

मेरी आन तिरंगा है,

मेरी शान तिरंगा है...

जय हिन्द 🇮🇳


तिरंगा रैली को लेकर सादड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित... कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी🚩🚩🇮🇳🇮🇳
13/08/2022

तिरंगा रैली को लेकर सादड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित... कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी🚩🚩🇮🇳🇮🇳

उसका हुसन गया कलेजा चीर,नयनों से छूटा एक तीर,वो मुस्कराई, नज़दीक आई औरबोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”
11/08/2022

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”

10/08/2022

युवा मोर्चा सादडी मण्डल की तिरंगा यात्रा

सभी मुस्लिम भाइयों को मुहर्रम पर्व पर हार्दिक बधाई
10/08/2022

सभी मुस्लिम भाइयों को मुहर्रम पर्व पर हार्दिक बधाई

*सादड़ी रणकपुर बांध* *दिनांक 9/8/2022**कुल भराव क्षमता 62.70 फीट**आज शाम 6 PM , गेज 49 फीट*रणकपुर अरावली पर्वत मालाओं मे...
09/08/2022

*सादड़ी रणकपुर बांध*

*दिनांक 9/8/2022*
*कुल भराव क्षमता 62.70 फीट*
*आज शाम 6 PM , गेज 49 फीट*

रणकपुर अरावली पर्वत मालाओं में कल दोपहर बाद 1 घंटे भर झमाझम तेज बारिश से सादड़ी रणकपुर बांध की सहायक नदी मघा से निकलने वाली मघाई नदी में पानी की अच्छी आवक होने से बांध का गेज लगातार बढ़ रहा है, बांध में पानी की आवक जारी !

पिछले वर्ष बारिश बहुत कम होने से क्षेत्र के बांधों में पानी की आवक बहुत ही कम हूई, बांध का पानी सिर्फ पेजल के लिये ही रिजर्व रखा गया था ,
हजारों बीघा किसानों की जमीन सिचाई से वंशित रह गई !
*इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी बारिश के साथ सभी बांध, एनीकट, तालाब लबालब हो जाए - यही कामना इन्द्रदेव व बाबा परशुराम महादेव से करते है ,

03/08/2022
Hr hr mahadev
01/08/2022

Hr hr mahadev

31/07/2022

*सादड़ी - परशुराम महादेव , रणकपुर अरावली पर्वतमालाओं पर सोमवार देर रात से रिमझिम तो कही झमाझम बारिश ,*🌨️
*पर्वतमालाओं से नदी नालों में पानी बहने लगा ,*

*सादड़ी देसूरी बाली सहीत पूरे क्षेत्र में ग्रामीणों को झमाझम अच्छी बारिश का इंतजार ..*🌨️
*सादड़ी देसूरी बाली क्षेत्र के अभी तक सभी बांध खाली .

मौसम ठड़ा व खुशनुमा हो चला है.

31/07/2022

सादड़ी- रणकपुर मैन रोड़ पर पेड़ गिरने से रास्ता जाम ..
आम रोड़ से पेड़ हटवाया जाकर रास्ता खुलवाया जा रहा है

*कुंभलगढ़ में अमरनाथ परशुराम महादेव में दो साल बाद एक बार फिर से 3 अगस्त को मेला भरेगा।* मेले को लेकर प्रशासन के अधिकारी...
31/07/2022

*कुंभलगढ़ में अमरनाथ परशुराम महादेव में दो साल बाद एक बार फिर से 3 अगस्त को मेला भरेगा।* मेले को लेकर प्रशासन के अधिकारी और परशुराम महादेव ट्रस्ट मंडल तैयारी में लग गया है। मेला परिसर के आसपास जेसीबी से काम भी करवाया जा रहा है।

Address

SADRI
Sadri
306702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Love SADRI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Love SADRI:

Videos

Share

Category

सादडी राजस्थान राज्य के पाली जिले की देसुरी तहसील का एक नगर है, जो कि अरावली की पहाड़ियों की गोद मे बसा हुआ है।यह क़स्बा विभिन्न चौहानो का बांग्ला,सिंधलो का रावला,राठौड़ो का रावला ,राजपूत कॉलोनी आदि के कारण सादडी और रणकपुर सभी कॉम का वर्चस्व वाला क्षेत्र है।

वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला। उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला॥

सादड़ी इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण नगर रहा है यहां पर राजस्थान के अमरनाथ कहलाने वाले *परशुराम महादेवजी* का मंदिर है यहां पर श्रावण शुक्ला षष्ठी को प्रतिवर्ष मेला लगता है जिसमें राजस्थान के तमाम भजन गायक अपनी हाजिरी प्रस्तुत करते सादड़ी वर्तमान पाली जिले जोधपुर संभाग में स्थित है लेकिन रियासत काल में यह मेवाड़ रियासत के अंदर था महाराणा प्रताप को धन भेंट करने वाले दानवीर भामाशाह की यह जन्म भूमि भी है भामाशाह के पिता जी भारमल और उनके बड़े भाई ताराचंद जी कावेडिया थे ताराचंद जी की और भामाशाह की यहां पर बावड़ी बनी हुई है ऐसा कहा जाता है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को इन्होंने इनकी पूरी निजी संपत्ति दे दी थी इसलिए सादडी को साहूकारों की सादड़ी भी कहते हैं| विश्व प्रसिद्ध राणकपुर जैन मंदिर भी इसी नगर के अंतर्गत है | जिसका निर्माण सेठ धरनक शाह/ अर्थात धन्ना सेठ ने कराया था यह महाराणा कुंभा के समय मैं बनाया गया यहां पर रणकपुर प्रस्तुति की भी रचना की गई इस मंदिर का वास्तुकार दीपक था इस मंदिर का निर्माण 1439 ईसवी में किया गया इस मंदिर के अंदर 1444 खंभे है इस मंदिर की विशेषता है कि किसी भी जगह से खड़े होकर भगवान की मूर्ति देखो तो कोई भी खंबा बीच में नहीं आता यह मंदिर मगाई नदी के किनारे रणकपुर बांध के अंतिम छोर पर स्थित है इस मंदिर को इतिहास में वनों का स्तंभ भी कहा जाता है यहां पर रणकपुर बांध भी है जो पाली जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध है जो जोधपुर दरबार के अधीन है इसका कुल गेज 62 फीट 4 पत्ती है यहां पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का भी जन्म हुआ यहां पर cello ग्रुप के मालिक घीसू लाल जी बदामिया की भी यह जन्मभूमि जिनका हाल ही में निधन हो चुका है

यहां पर रणकपुर जैन मंदिर की वजह से प्रतिदिन फोरेनर पब्लिक बहुत अधिक आती है

यहां पर एक हॉस्पिटल बोन एंड ज्वाइंट का आसपास के इलाकों में प्रसिद्ध है यहां पर दो सरकारी हॉस्पिटल भी हैं और एक पशुओं का हॉस्पिटल भी है सादड़ी के अंदर आने के लिए तीन रोड जुड़े हुए हैं जो एक सादड़ी से उदयपुर को जोड़ता है राणकपुर घाट से होकर दूसरा सादड़ी से फालना जोधपुर और तीसरा राजस्थान सादड़ी से देसूरी घाट की तरफ जाता है| यहां पर एक बड़ा बस स्टैंड भी है जहां पर प्रत्येक बस 10 मिनट कम से कम रूकती है


Other Sadri travel agencies

Show All