27/08/2024
इंसानी जिस्म की उंगलियों में लकीरें तब नमूदार होने लगती हैं जब इंसान मां की कोख में 4 महीने का हो जाता है। ये लकीरें एक रेडियल तरंग की सूरत में गोश्त पर बनना शुरू होती हैं। इन तरंगों को भी मैसेज DNA देता है मगर हैरत की बात ये है कि पड़ने वाली ये लकीरें इस बच्चे और बाकी तमाम लोगों और उनके पूर्वजों से मेल नहीं खातीं। गोया लकीरें बनाने वाला इस क़दर दाना और हिकमत रखता है कि वह खरबों की तादाद में इंसान जो इस दुनिया में हैं और और जो दुनिया में नही रहे उनकी उंगलियों में मौजुद लकीरों की शेप और उनकी एक-एक डिज़ाइन से बा-ख़बर है। यही वजह है कि वह हर बार एक नए अंदाज़ का डिज़ाइन कोख में पल रहे बच्चे की उंगलियों पर नक्श करके ये साबित करता है -
कि है कोई मुझ जैसा डिज़ाइनर .?
कोई है मुझ जैसा कारीगर .?
कोई है मुझ जैसा आर्टिस्ट .?
कोई है मुझ जैसा मुसव्विर .?
कोई है मुझ जैसा तख़्लीक़-कार .?
हैरानी की इंतेहा तो इस बात पर ख़त्म हो जाती है कि अगर जलने, ज़ख़्म लगने या किसी और वजह से ये फिंगरप्रिंट मिट भी जाएं तो दोबारा हू-ब-हू वही लकीरें जिनमे एक सेल की भी कमी पेशी नही होती ज़ाहिर हो जाती है .!!
तो अब बात ऐसे है कि पूरी दुनिया भी जमा होकर इंसानी उंगली पर किसी वजह किसी हादसे से मिट जाने वाली एक फिंगरप्रिंट को दोबारा नहीं बना सकती .!!
कोई तो है जो निज़ाम-ए-हस्ती चला रहा है,
वही *"'खुदा"'* है वही *"'खुदा"'* है वही *"'खुदा"'* है .!!!!!!
#अल्लाह की कुदरत