Arki

Arki Arki is a town, a tehsil and a Nagar panchayat in Solan district in the state of Himachal Pradesh, I

हिमाचल के हर गांव में दो , चार बजुर्ग ऐसे पाए जाते है ...जिन्होंने या तो भूत के साथ कुश्ती लड़ी होती है , या भूत ने इनसे ...
17/06/2022

हिमाचल के हर गांव में दो , चार बजुर्ग ऐसे पाए जाते है ...
जिन्होंने या तो भूत के साथ कुश्ती लड़ी होती है , या भूत ने इनसे बीड़ी मांगी होती है .......😁😁😁

17/06/2022

गडकरी ला रहे नई योजना Wrong parking की फोटो भेजने पर मिलेंगे 500 रुपये I

22/07/2021

ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय ।
22/07/2021

ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय ।

Jai Mata BaglaMukhi:
ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय ।

माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में 8वीं हैं। खासतौर से इनकी आराधना दुश्मनों पर जीत पाने के लिए की जाती है।

Temple is in District Kangra, HP in a place called Bankhandi.

21/07/2021

हिमाचल में नए मोटर वाहन अधिनियम की अधिसूचना जारी,जानिए क्या बदलाव

18/07/2021

मुझे ये तो नही पता ये कंहा का, कब का वीडियो है लेकिन हमारे
जी Union Minister I&B/ Youth Affairs & Sports, है जो एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गर्मी से बचने के लिए हवा दे रहे हैं।

He is fulfilling the dreams seen by ji ~ ji

18/07/2021

छोटा शहर उनका
शिमला था घर उनका
मिलना वो चाहते तहे पर
मिल ना वो पाते तहे
चौखट पे हम भी उनकी
जागते सो जाते थे
कोई तो आएगा
संदेसा लाएगा
हालत उनकी कोई
हुमको बतलाएगा फिर
नैनो की कश्ती से
आई इक चित्ति थी
कुछ कहते थे वो
कुछ कहती उनकी मिट्टी थी..
तू आइयो रे आइयो
तू आके हूमें ले जइयो Lyrics Deepak Rathor

26/06/2021
18/06/2021

मंडी की कश्मकश : कांग्रेस और भगवा दोनों ही दुविधा में

मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सीट में भगवा में कतार बहुत लंबी है लेकिन यही उसके लिए सबसे बड़ा ड्रॉबैक भी है
●Ajay
●प्रवीण पिन्नु
●ब्रिगेडियर
यह प्रमुख नाम है
2014 के चुनाव जहां पर पूरे हिंदुस्तान में सिर्फ 2 सीटों के नाम तय नहीं कर पाई थी भगवा !

एक गुरदासपुर जहां से विनोद खन्ना उनका नाम तय करने में पार्टी को बहुत समय लग गया था क्यूंकि विनोद खाना 2009 के चुनावो में 8 ,342 वोटों से कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा से हार गए थे , लेकिन फिर बाद में विनोद खन्ना को ही उस सीट पर उतारा गया और वह विजई घोषित हुए।

दूसरी सीट थी मंडी की उसमे हिमाचल के उस समय के भगवा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल और संगठन मंत्री को दिल्ली तलब किया गया। भगवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोटा भाई ने पूछा बताइए यह पैनल आपने भेजा है इसमें किस को तय करना है
पैनल में जो नाम थे उनमे से पंडित जी का फाइनल किया गया।
यहां पर पंडित जी को एडवांटेज मिल गई संघ से जुड़े होने की
फटाफट संगठन मंत्री ने नाम दिया और इस तरह मंडी के सुदामा ने बाज़ी मार ली !
शर्माजी तकरीबन 39 ,856 वोटों से इस सीट पर विजय घोषित हुए 2019 में उन्होंने 4,05,459 से रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल की, जो की मंडी के इतिहास में सब से बड़ी जीत है।

अब अगर कोई इस सीट को जीत सकता है या तो वह मंडी का सबसे कद वार नेता ठाकुर साब , है या मनाली से गोविन्द । लेकिन अगर भगवा , महेंद्र सिंह या गोविंद को टिकट देती है तो फिर उनके लिए विधानसभा क्षेत्र में फिर से बाय इलेक्शन करवाने पड़ेंगे और जनता इस बात से खुश नहीं होगी।

● उधर कांग्रेस दांव खेल सकती है कॉल सिंह की बेटी चंपा पर , या पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुपुत्र विक्रमादित्य लेकिन समस्या यहाँ भी है की विक्रमादित्य को शिमला ग्रामीण छोड़नी पड़ेगी और फिर उपचुनाव , लेकिन कांग्रेस के पास है सबसे बड़ी प्रतियाशी वो है , पूर्व संसद प्रतिबा सिंह। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की पत्नी , दो बार यहाँ की संसद रह चुकी है , एक बार 2004 में और उप चुनाव 2013 मे।
2013 के उपचुनाव में प्रतिबा सिंह ने भगवा के वर्तमान मुख्यमंत्री को 1,36,727 वोटो से शिकस्त दी थी !
कांग्रेस कभी भी पंडित सुखराम के सुपुत्र आश्रय शर्मा को यह टिकट दे कर फिर से हार का सामना नहीं करना चाहेगी ! सबसे मजबूत उमीदवार प्रतिभा ही है।
वैसे कांग्रेस मंडी से यदुपति ठाकुर के नाम की भी आवाज़े आ रही है बहुत से युवा उनका नाम ले कर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है ! लेकिन अगर कांग्रेस को भगवा को टक्कर देनी है तो प्रतिभा या फिर यदुपति ही सबसे उपुक्त उमीदवार है

अब भगवा क्या करे , ऐसे में अगर भाजपा से कोई टक्कर दे सकता है तो वह नाम है कांति शर्मा या क्रांति शर्मा जो कि दिवंगत नेता पंडित रामस्वरूप शर्मा के सुपुत्र है !

मंडी में पंडित रामस्वरूप शर्मा का कामकाज यही दोनों देखा करते थे। ऐसे में भगवा को एडवांटेज मिल सकती है ! लेकिन एक disadvantage भी है , की विपक्ष और जनता और स्वयं भगवा के कार्यकर्ता ही यह दोष लगा सकते है की "फिर परिवार वाद" को भढावा दिया जा रहा है।

खैर , यह तो समय ही बता पायेगा किन्तु भगवा के लिए यह डगर कठिन साबित हो सकती है ! क्यूंकि कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं , सब कुछ पाने को ही है। और भगवा जो कुछ है वह उसे गवाना नहीं चाहेगी

By :
Akshara Singh Sisodiya, Yamini Bhardwaj & Akhilgya Pratap Singh
The HuM Himachal

17/06/2021

🟥 सुरेश भारद्वाज को प्रभारी बनाने से जुब्बल कोटखाई की जनता में ख़ुशी
की लहर

🟥🟥 शिमला जिला में सब से कदवार मंत्री है सुरेश भरद्वाज
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाने का भाजपा हिमाचल कोर ग्रुप ने फैसला लिया है।
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪
पार्टी हर सूरत में इस सीट पर दोबारा काबिज होना चाहेगी। इसलिए शिमला के सबसे दिग्गज नेता भारद्वाज को किसी कमान सौंपी है जिनके पास हर जोड़-घटाव का पुराना अनुभव तो है ही , परन्तु जुबल खोटखई की हर समस्या का समाधान भरद्वाज करते रहे है।
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से पिछले कई दशकों से विधायक उसी पार्टी से बनते आ रहे हैं, जिसकी सरकार बनती है।
अगर कांग्रेस की बात की जाये तो जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में रोहित ठाकुर पूरे दमखम से मैदान में पिछले 4 साल से डेट हुए है , जिसका नतीजा जिला परषिद और BDC और पंचायत चुनावो में देखा जा सकता है , रोहित ने इन पंचयात निकाई चुनावो में अपने प्रतियाशी जितवा कर अपना लोहा पहले ही मनवा लिया है !
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
अब अगले प्रदेश विधानसभा चुनावो को भी ज्यादा वक़्त नहीं रह गया है , इसलिए कर्मचारी वर्ग और व्यापारी वर्ग भी खुल कर रोहित के समर्थन में आ गए है।
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
ऐसे में सत्ताधारी पक्ष को यह सीट जीतने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ेगा। सूत्रों की माने तो मुकाबला चेतन या नीलम और रोहित में होगा , ऐसी स्थिति में रोहित काफी मजबूत नज़र आ रहे है !
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
हमारे सहयोगी , अमर चंद ने कोटखाई के रहने वाले धनि राम से बातचीत की , धनि राम का कहना है की टिकट भाजपा की और से चेतन को मिलना चाहिए ,

🔻 उनके पिता की अकस्माक देहांत से , लोगो में उनके परिवार के प्रति
संवेदनाये है ,
🔻 लेकिन साथ हे वो यह भी कहते है की अगर चेतन चुनाव हार जाते है तो
ब्रागटा परिवार के राजनैतिक सफर पर विराम चिन्ह लग सकता है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
🔻 हमारे संवादाता ने पंडित लाइक राम से भी चर्चा की , लियाक राम जुबल के
रहने वाले है और बताते है की रोहित की राशि सिंह है और यह वर्ष
🔻14 अगस्त के जन्मे रोहित के लिए बेहतरीन साल होगा
🔻🔻🔻🔻🔻🔻

🔻🔻 इस साल रोहित की कुंडली में शनि और बृहस्पति देव छठे भाव में है
इससे उन्हें छोटी-छोटी सफलताओं के साथ आप बड़ी सफलता की
ओर भी कदम बढ़ाएंगे।

अभी तक 13 बार हुए है यहाँ पर चुनाव जिसमे
🎲 ठाकुर राम लाल पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश 7 जीते है,
🎲🎲 2 उनके पौते रोहित ठाकुर ,
🎲 1 बार राजा वीरभद्र , और
🎲🎲2 बार नरेंद्र ब्रागटा।

पहले इलेक्शन 1951 में यह सीट कांग्रेस के बाला नन्द ने जीती थी , इस लिहाज़ से यह कोंग्रेसी किला रहा है /
अब देखना होगा की क्या भाजपा फिर से इस मजबूत कांग्रेसी किले को पास रख पाती है या , रोहित अपने किले को फिर से हासिल करने में कामयाब हो पाते है।

🎯 बरहाल नतीजे जो भी हो वो तो समय बताएगा पर अभी के समीकरणों के
हिसाब से रोहित बहुत ही मजबूत स्तिथि में है।

🎯 बाकि निर्णय जनता के हाथ में ही है और रहेगा , यही हमारे लोकतंत्र के
सबसे खूबसूरत बात है ।
Note:
✅ चित्र में : रोहित ठाकुर पूर्व विधायक जुब्बल खोटखाई जनसभा को
सम्बोधित करते हुआ चित्र 2017 का है |

13/06/2021
cowin.gov.in पर किस तरह से हम *Registered* कर सकते हैं आइए एक डेमो देखते हैं आप सभी को वैक्सीन जरूर लगवाने चाहिए https:/...
28/04/2021

cowin.gov.in पर किस तरह से हम *Registered* कर सकते हैं आइए एक डेमो देखते हैं आप सभी को वैक्सीन जरूर लगवाने चाहिए

https://www.youtube.com/watch?v=sJJ0aA21D5I

As India continues to reel under the lethal second wave of Coronavirus, the government is all set to roll out the extended vaccination drive across the count...

04/03/2021

मेट्रो मैन वर्सेज रोड मैन

■ ई श्रीधरन का आना,धूमल के लिए भी यही होगा पैमाना !
● 88 साल के श्रीधरन हैं तो 2022 में धूमल होंगे 78 के
● हिमाचल में कहीं दिल बैठ रहे कहीं उछल रहे बल्लियों

भाजपा ने केरल के चुनावों में ई श्रीधरन को अगले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। यह वही भाजपा है जिसने सियासत की उम्र पर बंधन डालने का रिवाज चलाया था। देश भर में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी स्टेट के लिहाज से केरल में भाजपा पहली दफा बड़ा खेल खेलने जा रही है।

खबर पर आने से पहले आपको खबर की वजहें बताते हैं। ई श्रीधरन साहब को मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म 12 जून 1932 को हुआ था। आज इनकी उम्र है 88 साल। इसके साथ एक और पॉलिटिकल वेल्यू एडिशन भी कर लीजिए। कर्नाटक के सीएम वायएस यदुरप्पा हैं। इनका जन्म 27 फरवरी 1943 को हुआ था। आज यह 78 साल के हैं।
केरल में भाजपा को श्रीधरन साहब की काबलियत में भगवा की जीत दिखी है। जबकि यदुरप्पा वक़्त की नजाकत के लिहाज से सियासी जरूरत बने थे।

चलिए,अब उस खबर का रुख करते हैं,जिसमें केरल का वर्तमान है तो हिमाचल भाजपा का भविष्य निहित है। साल 2017 में भाजपा ने प्रो प्रेम कुमार धूमल को सीएम का चेहरा बनाया था। पर कुछ किस्मत का खेल और कुछ सियासी हेर-फेर ऐसे हुए कि धूमल के नाम पर सत्ता तो मिल गई,पर उनको वनवास मय्यसर हुआ। वक़्त आगे बढ़ा, सरकार भी तीन साल की हो गई। पर वो न हो पा रहा है जो मोदी-शाह की जोड़ी को उनके कहे मुताबिक अगले 15-20 साल के लिए चाहिए है। यानि सरकार दर सरकार की वापसी का भरोसा। तीन सालों में ही सरकार की हकीकत से सभी वाकिफ़ हैं। ऐसे में जैसे ही सरकार के तीन साल पूरे हुए वैसे ही धूमल नाम की किरण अचानक से भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रकाश पुंज नजर आने शुरू हो गई। वजह था सरकार का हालात-ए-हाजरा। वक़्त का पहिया कुछ इस तरह से घूमा कि बिना किसी पूर्व चर्चा के ही अब धूमल पूरी चर्चा में हैं। कमल के फूल को ही भाजपा मानने वाला तबका सक्रिय हो गया है। इसकी वजहें हैं धूमल साहब की मौजूदा उम्र,उनके साथ हुए सियासी खेलों की पीड़ा और उनकी अनदेखी।
प्रो धूमल का जन्म 10 अप्रैल 1944 को हुआ था। आज उनकी उम्र 76 साल है। यानि मौजूदा सीएम यदुरप्पा उनसे 2 साल बड़े है तो केरल के घोषित भावी सीएम श्रीधरन उनसे 12 साल बड़े हैं। केरल के ऐलान के बाद अब हिमाचल भाजपा और कैडर में यह आस जग गई है कि जब 78 और 88 के सियासी नायक हैं तो हिमाचल में यह प्रयोग क्यों नहीं ? जब उम्र की सीमा न रही तो सियासी जन्मतिथि का बंधन क्यों ? श्रीधरन मेट्रो मैन हैं तो धूमल भी रोड मैन हैं। सड़कों वाला मुख्यमंत्री सड़क पर क्यों ?

खैर, केरल की बदौलत हिमाचल भाजपा के बड़े धड़े को सियासी दौलत की उम्मीद दिखने शुरू हो गई है। विरोधी धड़े भी चौकन्ने हो गए हैं। काउंटर किया जा रहा है कि यह इम्पॉसिबल है। कोई फेरबदल कभी भी नहीं होगा। न चुनाव से पहले न ही चुनावी बेला में। जो है वो वैसा ही रहेगा। पर सियासी माहिर इस दलील से इत्तेफ़ाक़ नहीं रख रहे। इनका कहना है कि सियासत में सहूलियत का लीड रोल होता है। वक़्त एक सा नहीं रहता। धूमल में भाजपा कैडर को सहूलियत नजर आ रही होगी तभी चंद महीनों से शोर उठा हुआ है। अलबत्ता धूमल ने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है जो उनके लिए चर्चा का सबब बनता। चुप में भी सुख होते हैं। चलिए,यह सियासत है,वो सियासत ही क्या जिसमें सस्पेंस न हो ? मेट्रो मैन के आने की खबर के साथ ही हिमाचल के रोड मैन का जिक्र शुरू हो गया है। अब तो सोशल मीडिया पर भी पोस्टर चलने शुरू हो गए हैं। टैग लाइन दी गईं है "75 पार हम हैं तैयार। इइन्सान की कद्र उम्र से नहीं कर्म से होती है।" यह सियासत है,अगर यह एक दौर में प्रो धूमल को ठगने में कामयाब हो गई थी,अब न जाने किसको ठग जाएगी...

11/02/2021
25/12/2020

A Tribute to Atal Ji : - Ravi Rai Rana.

22/12/2020
22/12/2020

पंचायत चुनाव : 2021
उम्मीदवारों को चुनाव के समय आयी बेसहारा पशुओं की याद

यार ज्यादा खुश न हो , सिर्फ घोषणा पत्र में होगा हमारा नाम
फिर वोही "ढाक के तीन पात' जब निकल जायेगा इनका काम

05/12/2020

‘‘आज के मुख्य समाचार’’
ऽ राज्य सरकार घरों में उपचाराधीन कोरोना मरीज़ों को अस्पताल स्थानांतरित करने के लिए चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध करवाएगी अतिरिक्त वाहन।
ऽ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के प्रयासों से देश में 34 वर्षों बाद लागू हुई नई शिक्षा नीति।
ऽ केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन जल्द समाप्त होने की जताई उम्मीद-कहा- न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था रहेगी जारी।
और
ऽ प्रदेश में आज अभी तक कोरोना के 3 सौ 95 नए मामलों की पुष्टि- मृतकों की संख्या 7 सौ के पार।

04/12/2020

Regional News Bulletin 04/12/2020

01/11/2020

देवभूमि में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान

शिखर पर देवभूमि
31/10/2020

शिखर पर देवभूमि

शिखर पर देवभूमि !

13/06/2020

*प्रादेशिक समाचार पौने आठ वाले !*
क्या कहा मुख्यमंत्री *जयराम ठाकुर* ने ? क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री *शांता Kumar और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने* ? गोविन्द ठाकुर का क्या कहना था ? *कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किसकी की तारीफ़ ?*
आइये सुनते है प्रादेशिक समाचार : *शेयर भी कर दे बोहत से आप की मित्र भी सुनलेंगे !*
👇👇
https://www.facebook.com/1553730748241555/posts/2743446782603273/

13/06/2020

*प्रादेशिक समाचार : सवा नो वाले !*
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत क्या किया *SDM काँगड़ा श्री जतिन लाल ने ?*
आज मुख्यमंत्री *श्री जयराम Thakur* किस किस जगह करेंगे वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस ?
*क्या लिखते है धवला और भाजपा* के बारे में आज के समाचार पत्र ?
जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे !
https://www.facebook.com/1553730748241555/posts/2743094772638474/

हमारे पेज को लाइक और शेयर करे
प्रदेश की जनता के लिए जनहित में जारी !
धन्यवाद

O SHANKRA - A Soldier's Tale Lord Shiva - The most beautiful songBy Mr. MahendraSharma Solan Himachal Pradesh. हर हर महा...
19/02/2020

O SHANKRA - A Soldier's Tale
Lord Shiva - The most beautiful song
By Mr. MahendraSharma Solan Himachal Pradesh.
हर हर महादेव | ॐ नमः शिवाय

O SHANKRA song is inspired by a soldier's tale. All audio & video work done under "SNOW BIRDS " music & film productions. Main lead singer & actor is Nirmal ...

Address

Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby travel agencies



You may also like