यह प्राकृतिक दृश्य....
सिर्फ एक झलक उत्तराखंड
करिए नेपाल के बूढ़ा नीलकंठ मंदिर के दर्शन. जहां भगवान विष्णु विश्राम की मुद्रा में विराजमान हैं.
#Nepal #budhanilkanthtemple #lordvishnu
Www.meethimalaya.com
महाराज संसार चंद के ऐतिहासिक शहर सुजानपुर में भी अब मानव परिंदे उड़ेंगे और पहले की तरह सुजानपुर विश्व मानचित्र पर उभरेगा।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में पैराग्लाइडिंग शुरू करवाने के लिए एक टीम परीक्षण के लिए भेजी थी।
इस पैराग्लाइडिंग टीम के सदस्यों ने महाराज संसार चंद के महल से उड़ान भरी और 5 किलोमीटर दूर तक आसमान में उड़ते हुए इन मानव परिंदें चैगान में उतरे।
एडवेंचर सपोर्ट की ओर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी का यह सराहनीय कदम है। जल्द ही सुजानपुर में पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
यह है हिमाचल का जटौली शिव मंदिर, जो एशिया के सबसे ज़्यादा ऊंचाई पर बने मंदिरों में एक है।
मुसाफ़िर विपिन की ओर से।
✨🔱ननखड़ी के कोट काली मंदिर, जहां लोगों की आस्था का प्रतीक है, वहीं यह एक धार्मिक स्थल के साथ पर्यटक स्थल भी है। 11 हजार 500 फुट की ऊंचाई पर स्थित कोट काली मंदिर में हर वर्ष ज्येष्ठ महीने के प्रथम रविवार को एक विशाल मेले का आयोजन होता है। एक दिवसीय कोट काली मेला रविवार को आयोजित हुआ। विभिन्न तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने कोट पीक पहुंचकर कोट काली मां के दर्शन करने भारी सैलाब उमड़ा। कहते हैं जो सच्ची श्रद्धा व आस्था से कोट काली मां के मंदिर पहुंचता है उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। हरे-भरे घने जंगलों में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शांत व एकांत स्थान पर कोट काली मां का मंदिर विराजमान है।
#जय_मा_कोटकाली।🙏
श्री बदरीनाथ धाम 1952 👇👇
(Badrinath Dham and trek route to Badrinath in 1952)
बद्रीनाथ पैदल यात्रा मार्ग..
1952 के बीच जोशीमठ , ज्योतिर्मठ , विष्णुप्रयाग , पांडुकेश्वर , हेमकुंड साहिब , लामबगड़ , श्री बदरीनाथ धाम , वसुधारा तक की यात्रा ।।
।। जय बदरीविशाल ।।
#badrinath #kedarnath #Gangotri #yamunotri
#vishnuprayag #hemkund #lambagad #pandukeshwar #alaknanda #vasudhara
Www.meethimalaya.com