
02/10/2024
नवरात्र का पहला दिन शैलपुत्री का माना जाता है। शैलपुत्री का एक प्राचीन मंदिर पूरे भारत में फेमस है। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते है। माना जाता है कि यहां पर आने मात्र से ही भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है। यह शैलपुत्री का मंदिर घाटों के शहर कहे जाने वाले वाराणसी में है।
यूपी के वाराणसी के अलईपुर में मां शैलपुत्री का प्राचीन मंदिर है।
नवरात्र में इस मंदिर में पूजा करने का खास महत्व होता है। माना जाता है कि अगर आपके दापत्यं जीवन में परेशानी आ रही है तो यहां पर आने से आपको सभी कष्टों से निजात मिल जाता है। इस मंदिर को लेकर एक कथा प्रचलित है। इसके अनुसार माना जाता है कि मां कैलाश से काशी आई थी।