Ojha Tour & Travels

Ojha Tour & Travels One stop solution for all your tour & travel needs in Varanasi.

09/10/2024

पैसे की यहाँ बसावट है, पैसे का ही बसेरा है,
पैसे से ही साँझ यहाँ, पैसा ही करता सबेरा है।

पैसे से सूरज उगता है, पैसे से ही ढलता भी,
रात चाँदनी पैसे से, पैसे से ही अँधियारा है।

सप्तर्षि हैं पैसे से, पैसा ही ध्रुवतारा है,
आकाश की गंगा पैसा है, पैसा ही पुच्छल तारा है।

भोर का शुकवा पैसा है, सांझ का शुकवा भी पैसा,
पैसा ही गढ़ता मंगल है, या दिन दिखलाता तारा है।

सर्जक, सर्जन सब पैसा है, सृष्टि का स्रष्टा भी पैसा,
जगतनियंता भी पैसा, इसका ही अखिल पसारा है।

09/10/2024

भोले, तुम ही मेरे सर्वस्व हो। 🙏💐

आज सुबह 10 बजे 'ओझा टूर एंड ट्रेवल्स' और 'केसरिया चाय' के सौजन्य से कमच्छा सट्टी में रहने वाले स्कूली बच्चों के साथ एक श...
06/10/2024

आज सुबह 10 बजे 'ओझा टूर एंड ट्रेवल्स' और 'केसरिया चाय' के सौजन्य से कमच्छा सट्टी में रहने वाले स्कूली बच्चों के साथ एक शैक्षणिक संवाद सत्र आयोजित किया गया। सत्र के दौरान बच्चों को अंग्रेजी के कुछ सामान्य परिचयात्मक वाक्यों जैसे कि What is your name?, What is your father's name?, What is your mother's name?, In which school do you study? को सीखने-सीखाने का प्रयास किया गया। साथ ही, उन्हें निःशुल्क चाय दी गई और परोपकार एवं उदारता का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। आज के सत्र में कुल 5 बच्चे शामिल हुए जिनके नाम इस प्रकार हैं -
1. आशु सोनकर
2. राकेश सोनकर
3. बजरंगी राय
4. ऋषभ सोनकर
5. सोयम सोनकर

"जब काजीपुर जईबs तबे आगे के भी रास्ता लउकी"बचपन में जब बाबा, पापाजी या फिर चाचाजी लोग किसी काम से घर से यह कहकर निकलते क...
06/10/2024

"जब काजीपुर जईबs तबे आगे के भी रास्ता लउकी"

बचपन में जब बाबा, पापाजी या फिर चाचाजी लोग किसी काम से घर से यह कहकर निकलते कि डुमराँव जा रहे हैं, तो मेरे मन में एक बालसुलभ जिज्ञासा सहज ही पैदा हो जाती। दरअसल, डुमराँव मेरे गाँव ब‌ड़का सिंहनपुरा से दक्षिण करीब 9-10 किमी दूर स्थित एक कस्बा है। और पूछने पर घर के बड़े लोग बताते कि काजीपुर पार करके डुमराँव जाना पड़ता है। काजीपुर मेरा सीवानदरहा गाँव है जो मेरे गाँव के दक्षिण में है। मेरे घर की छत से काजीपुर गाँव और उसका सीवान साफ-साफ नजर आता है। तब मेरे मन में यह सवाल पैदा होता कि काजीपुर के पास जब रास्ता बंद हो जाता है तब ये लोग उसे पार करके आगे कैसे जाते हैं? वस्तुतः होता यह था कि जब भी मैं (डुमराँव जाने से पहले तक) अपनी छत या इमलीटोला (इसी टोले में मेरा घर है) बगीचे से काजीपुर की ओर देखता तो क्षितिज के छोर पर जहाँ धरती और आसमान एक-दूसरे को गले लगाते प्रतीत होता है, वहीं जाकर सारे रास्ते बंद हो जाते दिखते। फिर मेरे बालमन में सहज ही यह जिज्ञासा पैदा होती कि जब काजीपुर जाकर सारे रास्ते बंद हो जाते हैं फिर बाबा, पापाजी, चाचाजी लोग वहाँ से आगे कैसे जाते हैं।
एक दिन मैं अपने दुआर की म‌ड़ई में बैठे अपने बड़का बाबा (मेरे बाबा चार भाई थे और सबसे बड़े बाबा को हम 'बड़का बाबा' ही कहते थे) को प्रसंगवश किसी से यह कहते हुए सुना - "बबुआ, जब काजीपुर जईबs तबे आगे के भी रास्ता लउकी।" फिर एक दिन वह सुखद संयोग भी हुआ जब मुझे बिहारी के एक्का से बड़का पापाजी के साथ डुमराँव जाने का मौका मिला। एक्का पर मैं आगे की ओर ही बैठा कि आज तो इस रहस्य की गुत्थी तो सुलझ ही जाएगी। हमारा एक्का इमलीटोला से खुला। 'नउवा के परती' को पार करते हुए मेरे मन में यही चल रहा था कि जल्दी से यह एक्का काजीपुर पहुँच जाता और मैं इन लोगों को दिखा देता कि देखिए, यहीं से रास्ता बंद हो जाता है, फिर आप लोग इसे पार करके डुमराँव कैसे जाते हैं। लेकिन बड़ों को गलत साबित करने का मेरा यह उत्साह धीरे-धीरे शांत पड़ता गया। जब हमारा एक्का गाँव के सीवान के करीब पहुँचा तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि छत से देखने पर जहाँ यह रास्ता बंद हुआ लगता था, वहाँ तो कहीं भी धरती आसमान से मिलते हुए नहीं दिख रही है और अब तो यहाँ से अच्छा-खासा रास्ता भी दिख रहा है। इस प्रकार, डुमराँव पहुँच जाने के बाद मेरी वह जिज्ञासा भी शांत हो गई और मन-ही-मन मुझे बड़का बाबा द्वारा मड़ई में कही गई बात स्मरण हो आई। लेकिन तब बाबा ने यह नहीं बताया था कि यही बात हमारे जीवन-पथ के भी संदर्भ में भी लागू होती है। जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं कि जब आगे के सारे रास्ते बंद हो चुके से लगते हैं, लेकिन जब हम वास्तव में वहाँ तक पहुँचते हैं तो आगे के लिए नए-नए रास्ते खुलने लगते हैं।

॥हरिः शरणम॥

भगवान भूतभावन भोलेनाथ और माता अन्नपूर्णेश्वरी की असीम कृपा, करुणा और कुछ चुनिंदा मित्रों के प्रबल सहयोग से कमच्छा, भेलूप...
05/10/2024

भगवान भूतभावन भोलेनाथ और माता अन्नपूर्णेश्वरी की असीम कृपा, करुणा और कुछ चुनिंदा मित्रों के प्रबल सहयोग से कमच्छा, भेलूपुर क्षेत्र (पिन कोड 221010) की फ्रेंचाइजी के लिए करीब डेढ़ महीने से चल रही जद्दोजहद पूरी हुई और 'ओझा लॉजिस्टिक्स' प्रतिष्ठान को इसका कोड मिल गया। मेरे प्रशिक्षणोपरांत सेवाएँ भी शीघ्र ही शुरू हो जाएंगी।
बताते चलें कि इस फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करने के लिए ही 'केसरिया चाय' शुरू किया गया था और केसरिया ने अपना वादा पूरा-पूरा निभाया और इस स्थान का किराया निकालने में सहजता से मदद की। क्षेत्र के लोगों और शहरवासियों से मिल रहे शानदार प्रतिसाद को देखते हुए यह फैसला हुआ है कि 'केसरिया चाय' को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही, इसका उपकार भी है कि इसने गाढ़े समय में साथ निभाया।
ओटीटी (ओझा टूर एंड ट्रेवल्स) का भी योगदान आंशिक ही सही लेकिन मिला जरूर।

"भाविउ मेटि सकहिं त्रिपुरारी"

"Bhosadi ke" is a kamaal kaa term in the Kashika language spoken in Varanasi, and its surrounding areas. It is used for ...
04/10/2024

"Bhosadi ke" is a kamaal kaa term in the Kashika language spoken in Varanasi, and its surrounding areas. It is used for greetings, blessings, negation marker, questions, exclamations, over emotional terms and more. While typically considered abusive, in the Kashika language and culture it is used in a non-offensive way between people to show familiarity and bonding.

'हर हर महादेव' के साथ 'भोसड़ी के' का नारा यहाँ का सार्वजनिक अभिवादन है। (काशीनाथ सिंह)

04/10/2024

जीवन में पैसे से बढ़कर सगा कोई नहीं। अगर आपके पास पैसा है तो सगों की कतार लग जाएगी, लेकिन अगर नहीं है तो सगे भी सगे नहीं।

कल (01 अक्टूबर) के काव्यार्चन की घाट संध्या की खबर आज के 'आज' में।
02/10/2024

कल (01 अक्टूबर) के काव्यार्चन की घाट संध्या की खबर आज के 'आज' में।

यदि बनारस में या फिर बनारस से बाहर कहीं भी जाने के लिए आपको किसी भी कैब या अन्य चारपहिया वाहन की ज़रूरत है, तो अपनी सारी ...
30/09/2024

यदि बनारस में या फिर बनारस से बाहर कहीं भी जाने के लिए आपको किसी भी कैब या अन्य चारपहिया वाहन की ज़रूरत है, तो अपनी सारी टेंशन भूलकर बस ओटीटी (ओझा टूर एंड ट्रैवल्स) को याद कीजिए। हम आपकी सेवा में हमेशा हाजिर हैं।

Explore Varanasi with Ojha Tour & Travels:Welcome to Varanasi, one of the oldest living cities in the world, where spiri...
29/09/2024

Explore Varanasi with Ojha Tour & Travels:

Welcome to Varanasi, one of the oldest living cities in the world, where spirituality meets vibrant culture! Our tour and travel company is dedicated to providing you with an unforgettable experience in this enchanting city. Here’s a glimpse of the services we offer:

1. Customized Tour Packages
We understand that every traveler is unique. Our tailored tour packages cater to various interests, whether you're seeking a spiritual journey, cultural immersion, or a historical exploration. Choose from half-day, full-day, or multi-day itineraries that suit your schedule.

2. Guided City Tours
Experience Varanasi like never before with our knowledgeable local guides. They will take you through the winding streets, sacred ghats, and ancient temples, sharing captivating stories and insights about the city’s rich history and traditions.

3. Ganga Aarti Experience
Witness the mesmerizing Ganga Aarti ceremony at Dashashwamedh Ghat. Our packages include prime seating and a local guide who will explain the significance of this beautiful ritual, allowing you to soak in the spiritual ambiance.

4. Boat Rides on the Ganges
No trip to Varanasi is complete without a serene boat ride on the Ganges River. We offer sunrise and sunset boat tours that provide a stunning perspective of the ghats and the vibrant life along the riverbank.

5. Cultural Experiences
Engage with the local culture through our exclusive workshops and experiences. From learning to make traditional Banarasi silk sarees to participating in yoga sessions by the river, we help you immerse yourself in the local lifestyle.

6. Accommodation Arrangements
We collaborate with a range of hotels and guesthouses to provide comfortable and convenient accommodation options, from budget stays to luxury hotels, ensuring a pleasant experience during your visit.

7. Transportation Services
Our travel company offers hassle-free transportation solutions, including airport pickups, private car rentals, and guided local transport. We ensure you have a smooth journey throughout your stay.

8. Culinary Tours
Explore the famous culinary delights of Varanasi with our food tours. Taste the local street food, visit renowned eateries, and even participate in cooking classes to learn how to make authentic dishes.

9. Pilgrimage Tours
For those seeking spiritual solace, we offer specialized pilgrimage tours to key religious sites, including temples and ashrams, providing deeper insights into the spiritual practices of Varanasi.

10. 24/7 Customer Support
Our dedicated team is available around the clock to assist you with any queries or concerns during your trip, ensuring a seamless travel experience.

Why Choose Us?
Local Expertise: Our team consists of locals who know Varanasi inside out.
Personalized Service: We prioritize your preferences to create a memorable journey.
Commitment to Sustainability: We promote responsible tourism to help preserve Varanasi's cultural and natural heritage.

Join us for an unforgettable journey through the heart of Varanasi! Let us help you create lasting memories in this mystical city. For bookings and inquiries, feel free to contact us today!

#वाराणसी #बनारस #काशी #ओझाटूरएंडट्रैवल्स

आज 'ओझा टूर एंड ट्रैवल्स' की पहली कार बुकिंग हुई और यह पहली बुकिंग आदरणीया कनक पांडेय आंटी जी द्वारा की गई। हम उनके प्रत...
28/09/2024

आज 'ओझा टूर एंड ट्रैवल्स' की पहली कार बुकिंग हुई और यह पहली बुकिंग आदरणीया कनक पांडेय आंटी जी द्वारा की गई। हम उनके प्रति हृदय से आभारी हैं और उन्हें बाबा विश्वनाथ को अर्पित दुपट्टा भेंट करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहते हैं।

सादर,
ओझा टूर एंड ट्रैवल्स

27/09/2024

*Welcome To Ojha Tour & Travels - Feel The Luxury!!!*

*OUR DAILY TOURS*
*✓KASHI DARSHAN*
*✓GAYA-BODHGAYA*
*✓DEOGHAR*
*✓PRAYAGRAJ*
*✓AYODHYA*
*✓CHITRAKOOT*

*All Cabs Available*
*✓Sedan , Ertiga , Innova ,Cresta,*
*✓Tampo Seater- 9, 12 ,14 ,17, 20 , 26 , 29 ,35*
*✓Bus Luxury- 45 ,55 ,65 (45 Seat ,20 Sleeper)*
*✓Luxury Cars - Honda City ,Audi ,BMW, Mercedes*

*Best Regards,*

Now dormitory facility available in Varanasi @ Rs.400/night near Rathyatra. अब बनारस में डाॅर्मिटरी बेड की सुविधा उपलब्ध...
26/09/2024

Now dormitory facility available in Varanasi @ Rs.400/night near Rathyatra.

अब बनारस में डाॅर्मिटरी बेड की सुविधा उपलब्ध @ 400 रुपये/रात्रि
#बनारस #वाराणसी

Address

Kamachchha
Varanasi
221010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ojha Tour & Travels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Varanasi travel agencies

Show All