22/04/2024
जिला #गाजीपुर और क्षेत्र की नाम रौशन करने वाली,कमसार की बेटी,UPSC 2023 में 165 रैंक लाकर IAS बनीं साइमा खान पुत्री सेराज अहमद,ग्राम उसीया का भव्य स्वागत समारोह दिनांक - 24-04-2024, को बी के गर्ल्स पी जी कालेज, उसिया, दिलदार नगर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
आप सभी की उपस्थिति में बेटी IAS साइमा का स्वागत हम सब के लिए फख्र की बात होगी।
आयोजक - गुलाम मजहर खान,चेयरमैन- बी के गर्ल्स पी जी कालेज, उसिया,दिलदार नगर,गाजीपुर।