Uttrakhand Gallery

  • Home
  • Uttrakhand Gallery

Uttrakhand Gallery We are wildlife enthusiast and expert in nature based experiences such as wildlife safaris, birding,
(4)

टांग के बस्ता, उठा के तंबू जाए दूर पहाड़ो में।वहाँ भी DJ दारू मस्ती, चाहे शहर उजाडों में।फिर शहर बुलाये उसको तो जाता है छ...
26/05/2022

टांग के बस्ता, उठा के तंबू जाए दूर पहाड़ो में।
वहाँ भी DJ दारू मस्ती, चाहे शहर उजाडों में।

फिर शहर बुलाये उसको तो जाता है छोड़ तबाही पीछे।
कुदरत को कर दाग़दार सा, छोड़ के अपनी स्याही पीछे ।
और वो ही बन्दा वापस जाकर,
फिर से वही हरियाली चाहता है।
आदमी ...
- rahgir

Caravanserai of Jasuli Shaukyani (Datal).Jasuli a Rang (also called Shaukas) widow who inhabited the Johar region in ear...
20/05/2022

Caravanserai of Jasuli Shaukyani (Datal).

Jasuli a Rang (also called Shaukas) widow who inhabited the Johar region in early 19th century.
She was from an extremely rich family at Dantu Budharath village in the far off Darma Valley Jasuli Datal probably got widowed at an early age. She shortly lost her only son also and in a mood of utter dejection was all set to immerse her proverbial wealth, loaded on backs of several ponies in the form of silver coins, in the flowing waters of the Ganges. It was then that she happened to have a chance encounter with Sir Ramsay, commissioner of Kumaon whose stay in Himalayan region is spanned over a period of 30 years, from 1856 to 1887. Fluent in the local dialect Commissioner Ramsay convinced Jasuli that building charitable inns for tribes of border region, who kept on frequenting the foothill city of Haldwani to buy provisions and merchandise, would be a better option.There being over hundred of such caravanserais all over Kumaon at a mutual distance of nine miles. In the Mahendra Nagar and Baitari districts of Nepal and in Tibet also Jasuli built these charitable constructions. Saxena said there was fresh water in all these inns. They also had well maintained flower beds, he said.

Jasuli has been commemorated in a statue erected in her native village in August 2012.

तोड़ देंगे जंगलों का मौन,वे नहीं करेंगे इन्तज़ार सूरज आने काबल्कि अल-सुबह हीवे कुहरे की चादर चीरकरभेड़ों के डोरे खोल दें...
17/05/2022

तोड़ देंगे जंगलों का मौन,
वे नहीं करेंगे इन्तज़ार सूरज आने का
बल्कि अल-सुबह ही
वे कुहरे की चादर चीरकर
भेड़ों के डोरे खोल देंगे
और चल देंगे जंगल की तरफ

तब भेड़ों के खाँकर बजेंगे जंगलों के बीच
खनन-मनन वाली धुनों में

दूर किसी पहाड़ पर
कुहरे के भीतर गूँजेंगी
शाश्वत खिलखिलाहटें
बजेंगी
घस्यारिनों की दरातियाँ

धीरे-धीरे ही छटकेगा
कुहरा
आवाजें और साफ
और हमारे करीब होती जाएँगी
एक दिन

ठीक उसी वक़्त धार पर चढ़ेगा सूरज
और बिखेर देगा
ढलानों पर
रोशनी का घड़ा
मोतियों की तरह !
- अनिल कार्की

बहुत-सी चीज़ें मसलन ख़ामोशी कोई चीज़ है मैं कभी नहीं जान पाता अगर पैदा न हुआ होता पहाड़ में। - प्रमोद कोंस्वाल
14/05/2022

बहुत-सी चीज़ें
मसलन ख़ामोशी कोई चीज़ है
मैं कभी नहीं जान पाता
अगर पैदा न हुआ होता
पहाड़ में।
- प्रमोद कोंस्वाल

काफल | Kafal | Bayberry.Kaphal grows in the forests of the mid-Himalayan region at altitudes ranging between 1,300 and 2...
12/05/2022

काफल | Kafal | Bayberry.

Kaphal grows in the forests of the mid-Himalayan region at altitudes ranging between 1,300 and 2,100 metres. The fruits are small, seedy, bright deep red in colour, turning nearly purple at full maturity.

It has a very pleasant sweet and sour taste, but like most other small fruits, it does not keep for very long and its shelf life is just two days.

चैत्र (मई) में उत्तराखंड आये और काफल नही खाए मतलब आपकी यात्रा अधूरी है।

काफल फल एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण मनुष्य के शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है एवम् फल अत्यधिक रस-युक्त और पाचक होता है। काफल फल में कई तरह के प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं। जैसे माइरिकेटिन, मैरिकिट्रिन और ग्लाइकोसाइड्स इसके अलावा इसकी पत्तियों में फ्लावेन-4, हाइड्रोक्सी-3 पाया जाता है। इस फल को खाने से पेट से सम्बंधित कई बीमारियां दूर हो जाती हैं जैसे कि कब्ज या एसिडिटी।

"Yellow himalayan raspberry (हिसालू)".Health Benefits - Beneficial for fevers, gastric troubles, diarrhea, dysentery, co...
11/05/2022

"Yellow himalayan raspberry (हिसालू)".
Health Benefits - Beneficial for fevers, gastric troubles, diarrhea, dysentery, colic, peptic ulcers, stomach pain and headaches, diabetes and Jaundice.

हिसालू’, उत्तराखंड का एक ऐसा अद्वितीय और बहुत स्वादिष्ट फल है जो पहाड़ी क्षेत्रों में, मुख्य रूप से अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में पाया जाता है। यो कांटेदार छोटी-छोटी झाड़ियों वाला होता है, जो मध्य हिमालय में अधिक मात्रा में पाया जाता है। मई-जून के महीने में पहाड़ की रूखी-सूखी धरती पर छोटी झाड़ियों में उगने वाला एक जंगली रसदार फल, Rubus ellipticus नाम से जाना जाता है, जो एक Rosaceae कुल की झाडीनुमा वनस्पति है।
हिसालू फलों में प्रचुर मात्र में एंटी ऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा होने की वजह से ये शरीर के लिए काफी गुणकारी माना जाता है। हिसालू की ताजी जड़ के रस का प्रयोग करने से पेट सम्बंधित बीमारियों दूर हो जाती हैं और इसकी पत्तियों की ताजी कोपलों को ब्राह्मी की पत्तियों और दूर्वा (Cynodon Dactylon) के साथ मिलाकर स्वरस निकालकर पेप्टिक अल्सर की चिकित्सा की जाती है। इसके फलों से प्राप्त रस का प्रयोग बुखार, पेट दर्द, खांसी औऱ गले के दर्द में बड़ा ही फायदेमंद होता है।

इसकी छाल का प्रयोग तिब्बती चिकित्सा पद्धतिमें भी सुगन्धित और कामोत्तेजक प्रभाव के लिए किया जाता है। इस फल के नियमित उपयोग से किडनी-टोनिक के रूप में भी किया जाता है और साथ ही साथ नाडी-दौर्बल्य, अत्यधिक है।

Address

Uttrakhand

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttrakhand Gallery posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Travel Agency?

Share