Chamoli Garhwal

Chamoli Garhwal Chamoli district (Hindi: चमोली ज़िला) is the second largest district of Uttarakh The administrative headquarters of the district is Gopeshwar.
(200)

Chamoli district (Hindi: चमोली ज़िला) is the second largest district of Uttarakhand state of India. It is bounded by the Tibet region to the north, and by the Uttarakhand districts of Pithoragarh and Bageshwar to the east, Almora to the south, Garhwal to the southwest, Rudraprayag to the west, and Uttarkashi to the northwest. Chamoli hosts a variety of destinations of pilgrim and tourists' interes

t. Badrinath, Hemkund Sahib, Valley of Flowers and Auli. Chamoli also happened to be a birthplace of "Chipko movement". Chamoli proved itself "the most spectacular in its natural assets; be it maintain scenery, valley aspects, water-edges, floristic varieties, dramatic landform or the climatic cardinalities".

श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह पंचमुखी डोली कार्यक्रम 2024
07/05/2024

श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह पंचमुखी डोली कार्यक्रम 2024


06/05/2024

जंगल सारे जलाकर गांववाले कह रहे गुलदार आदमखोर हो गये, गजब मेरे पहाड़ प्रेमियों,

Heli Ticket booking will start at 12 PM on 6 May for cancelled tickets.For any assistance call Team UT : 8800867200
04/05/2024

Heli Ticket booking will start at 12 PM on 6 May for cancelled tickets.
For any assistance call Team UT : 8800867200

We can offer Chardham Helicopter seats from Dehradun - Chardham-DehradunDate / Seats Availability 14 May 24.  (2)19 May ...
02/05/2024

We can offer Chardham Helicopter seats from Dehradun - Chardham-Dehradun
Date / Seats Availability
14 May 24. (2)
19 May 24. (4)
20 May 24. (6)
22 May 24. (6)
23 May 24. (6)
24 May 24. (6)
25 May 24. (6)
26 May 24. (6)
27 May 24. (6)
28 May 24. (6)
1 June 24. (6)
2 June 24. (6)
3 June 24. (6)
4 June 24. (6)

Call us : 8800867200

Chardham yatra starting from 10 May Call us for Yatra : 8800867200
02/05/2024

Chardham yatra starting from 10 May
Call us for Yatra : 8800867200

Shubh ratri Devbhoomi uttarakhand se  !WhatsApp Team UT : 8800867200
27/04/2024

Shubh ratri Devbhoomi uttarakhand se !
WhatsApp Team UT : 8800867200

27/04/2024

श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए संपर्क करें : 8800867200
#चारधामयात्रा2024 #केदारनाथधाम #केदारनाथ #केदारनाथयात्रा #केदारनाथधाम

.                   🕉️चारधाम यात्रा 2024🪯       हरिद्वार पुलिस आप सभी का स्वागत करती है💐⭕ अगर आप भी इस वर्ष यात्रा/पर्यट...
26/04/2024

. 🕉️चारधाम यात्रा 2024🪯
हरिद्वार पुलिस आप सभी का स्वागत करती है💐

⭕ अगर आप भी इस वर्ष यात्रा/पर्यटन हेतु उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपके लिए ध्यान देने वाली कुछ बातें

----------------------

प्राकृतिक दृष्टिकोण से बेहद समृद्ध उत्तराखंड राज्य में प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालुगण आते हैं और लगे हाथों आस्था स्थलों के साथ-साथ उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों में भी रमण करते हुए अद्भुत आनंद उठाते हैं। घर जाकर उनके इस आनंद की चर्चा सुनकर अन्य लोग भी उत्तराखंड आना चाहते हैं यही कारण है कि प्रतिवर्ष उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुगण की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। जब संख्या बढ़ रही है तो जाहिर है कि हमको सावधानी भी अधिक रखनी चाहिए।

उत्तराखंड में इस वर्ष 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है जिसमें आने के लिए आपको दिए गए लिंक पर अपना e-रजिस्ट्रेशन कराना है- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ 🖥️

पिछले कुछ दिनों में चारों धामों (गंगोत्री, यमुनोत्री, श्री केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ) की ऑनलाइन बुकिंग की संख्या को देखते हुए इस वर्ष रिकार्डतोड़ श्रद्धालुगण के उत्तराखंड आने की संभावना है।

उत्तराखंड आने वाले यात्रियों में से अधिकांशत: हरिद्वार " #पतित_पावनी_मां_गंगा_नदी" में स्नान करने के उपरांत ही अपनी यात्रा का आरंभ व समापन करना चाहते हैं जिस कारण उत्तराखंड के अन्य जनपदों के मुकाबले हरिद्वार में यात्रियों का सबसे अधिक दबाव रहता है और जिसको स्मार्टली हैंडल करने के लिए हरिद्वार पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि आप भी निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें और उत्तराखंड से सुनहरी यादें लेकर अपने गंतव्यों को प्रस्थान करें।

यात्रा से जुड़ी ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

1- "जान है तो जहान है" :- यात्रा से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करवा लें। अपने डॉक्टर से पूछ लें की उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थान में जाने पर आपको कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। यात्रा के दौरान सभी महत्वपूर्ण दवाएं अपने साथ रखें।

2- आप जहां से आ रहे हैं वहां पर तापमान लगभग 40 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे अधिक होगा लेकिन उत्तराखंड में कई ऊंचाई वाले स्थान ऐसे हैं जहां रात में तापमान 2 से 5 डिग्री तक रहता है इसलिए अपने यात्रा प्लान को देखते हुए अपने साथ जरूरी गर्म कपड़े अवश्य लेकर आएं।

3- चार धाम में ऊंचाई वाले स्थानों पर मौसम बहुत तेजी से बदलता है और बारिश आने पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिस कारण कभी-कभी यात्रा को स्थिति के अनुसार कुछ घंटे अथवा दिन के लिए रोका जाता है। ऐसे मौकों पर कृपया पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें उनसे अनावश्यक बहस न करें। ऐसी परिस्थितियों में ताजा जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस अथवा हरिद्वार पुलिस के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

4- जरूरी फोन/मोबाइल नंबर:- यात्रा के दौरान प्रत्येक समूह के प्रत्येक सदस्य के पास सभी महत्वपूर्ण नंबरों की सूची अवश्य होनी चाहिए। अपने साथ आए बच्चों को माता-पिता के मोबाइल नंबर देने के साथ-साथ "कभी समस्या आने पर" उत्तराखंड में कहीं से भी 112 पर कॉल करने के लिए बताएं। आपकी हर समस्या को सुना, समझा एवं यथासंभव उपचार किया जाएगा।

5- स्थानीय भोजन:- उत्तराखंड में कहीं भी जाएं तो स्थानीय खाद्यान्न का स्वाद/आनंद लें, ऐसा करने से आप उस स्थान से प्राकृतिक रूप से जल्दी और आसानी से सामंजस्य बैठा पाएंगे जिससे आपका शरीर स्वास्थ्य बेहतर रहते हुए आपकी यात्रा भी सुगम होगी।

6- धार्मिक स्थलों की मर्यादा का ध्यान रखें:- वक्त के बदलते दौर में कुछ नवयुवक रील्स बनाकर ज्यादा लाइक व कमेंट पाने के लिए धार्मिक स्थलों में अमर्यादित आचरण करते हैं जो न सिर्फ समाज में एक विक्षोभ पैदा करता है बल्कि कभी भी भयानक रूप ले सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का सम्मान करें और उनकी महत्ता को समझें।

7- सुरक्षा की जाँच:- आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं इसलिए जहां कहीं भी आपको सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोका जाए तो कृपया उसमें सहयोग करें।

8- पर्यटन के नियम/विनियम:- उत्तराखंड में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर भौगोलिक स्थिति बदलने के कारण न सिर्फ मौसम में काफी भिन्नता पाई जाती है बल्कि किसी स्थान विशेष जाने की मान्यता एवं आचरण के नियमों में भी। जिस कारण उत्तराखंड में ऐसे स्थानों में जाने पर पहले आसपास से जानकारी अवश्य कर लें कि किसी स्थान विशेष में जाने के लोकल नियम अथवा मर्यादा क्या हैं तद्नुसार पर्यटन के नियमों और विनियमों का पालन करें।

9- प्रकृति को निहारें, नुकसान न पहुंचाएं
"पर्यावरणीय संरक्षण" :- यात्रा के दौरान कई पर्यटक अधिक उत्साह में ऐसे स्थान/स्थानों पर चले जाते हैं जो जोखिम भरा होने के साथ ही प्राकृतिक संपदाओं को भी काफी नुकसान पहुंचाता है। कई पर्यटक उत्तराखंड से 'कुछ याद' अपने साथ ले जाने के लिये चुपके से कई दुर्लभ प्रजाति के पुष्प अथवा कोई प्राकृतिक वस्तु अपने साथ ले जाते हैं जो उचित नहीं। कृपया पर्यावरण का सम्मान करें और स्थानीय प्रयासों में सहभागिता करें।

10- कहां से कहां तक जाना है, टैक्सी भाड़ा इत्यादि पहले से ही तय कर लें। रजिस्टर्ड संस्था से ही गाड़ी बुक करें।

11- आस्था के स्थलों पर हो सकता है कि कहीं कुछ ऐसा हो जाए जो आपके नजरिए से उचित न हो तो उसके बारे में आप संबंधित संस्था अथवा प्रशासन के उच्च अधिकारी को अपनी बात सही प्रकार से रखें/बताएं न की सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक ऐसा माहौल पैदा करें जो अन्य लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाती हो। कभी-कभी सोशल मीडिया में इस प्रकार से प्रचार-प्रसार करने से अर्थ का अनर्थ हो जाता है जबकि मुख्य मामला वहीं का वहीं रह जाता है।

12- गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ने पर जाम लगने की स्थिति में भी स्वयं को गर्म न होने दें। एक बात अवश्य ध्यान रखें जो सड़कें कुछ हजार लोगों के आने जाने के लिए बनाई गई है उनमें अचानक कुछ लाख लोगों के आने पर थोड़े समय के लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है लेकिन आपके व्यवहार और उत्तराखंड पुलिस की मेहनत से कहीं भी लगने वाले जाम को जल्दी से जल्दी सामान्य कर लिया जाएगा हमें आपके/आपसे सहयोग की अपेक्षा है।

13- घर लौटते समय स्थानीय स्तर पर संबंधित एजेंसी को अथवा घर लौटने के बाद जहां तक संभव हो पत्राचार के माध्यम से अपना फीडबैक अवश्य दें ताकि व्यवस्था में उत्तरोत्तर सुधार होता रहे।

14- ऊंचाई वाले दुर्गम ट्रैकिंग रूट पर अपने साथ स्थानीय गाइड को अवश्य रखें अन्यथा आपकी जान को खतरा बना रहता है।

15- यात्रा में आ रहे यात्रीगण बच्चों समेत अपनी आईडी अपने साथ अवश्य रखें। अगर आप अपने प्राइवेट वाहन से आ रहे हैं तो उसके संपूर्ण कागजात अप-टू-डेट रखें।

16- घाटों में स्नान करते समय बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें। जोखिम वाले स्थान में स्नान न करें। एक व्यक्ति सामान के पास अवश्य रहे।

17- यात्रा के दौरान पहाड़ की सड़कों पर ट्रैफिक काफी अधिक रहता है इसलिए अपने वाहनों से टशन अथवा स्टंटबाजी बिल्कुल न करें।

18- मादक पदार्थों का सेवन न करें। मर्यादा में रहकर यात्रा करें। भगवान आपकी यात्रा मंगलमय करे:)

हरिद्वार पुलिस आपके अधिक से अधिक संख्या में हरिद्वार आने पर आपका स्वागत💐 करती है और आपके दुःख-सु:ख की साथी है। कृपया व्यवस्था बनाए रखने में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें:)

Uttarakhand Police




यदि आपको लगता है कि केदारनाथ धाम के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हट्सएप पर मिले लिंक 🔗 या गूगल पर सर्च करने से आपको 🚁 टिकट...
25/04/2024

यदि आपको लगता है कि केदारनाथ धाम के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हट्सएप पर मिले लिंक 🔗 या गूगल पर सर्च करने से आपको 🚁 टिकट उपलब्ध हो रही है तो यकीन मानिये कि आप अपना पैसा साइबर ठगों को देने जा रहे हैं।
केदारनाथ धाम के लिए हैलीकॉप्टर टिकट केवल https://heliyatra.irctc.co.in पर उपलब्ध हैं, इसके लिए इस वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें। अन्य कोई भी वेबसाइट या लिंक आपको टिकट तो नहीं दिला सकती परन्तु आपकी गाढ़ी कमाई पर डाका जरूर डाल सकती है।


22/04/2024

शिशुपाल रावत जी की मार्मिक अपील। प्लीज हेल्प
"दुखद सूचना"
आप सभी भाई बहनो से अपील करता हू कि में शिशुपाल रावत ग्राम- नल गाँव , ब्लॉक - नारायण बगड, जिला - चमोली का निवासी हूँ,
दिनाँक,13/04/2024 को मेरी पत्नी अपने गाय भैंष के चारे के लिए हमेशा की तरहा जंगल गई हुई थी , अचानक पहाड़ भू - स्खलन होने से मेरे पत्नी के सिर में भारी भरकम पत्थर गिरने से मेरी पत्नी के सिर में बहुत ही गंभीर चोटें आई हैं जो कि वर्तमान में इंद्रेश महंत हॉस्पिटल में Admit है, डॉक्टर का कहना है कि सिर के oppration के लिए लगभग 10 लाख रूपये की जरूरत है, जबकि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है,मेरे द्वारा अपनी पत्नी के इलाज हेतू पूर्ण इलाज धनराशि का भुगतान करना असंभव है,
आप सभी भाई बहनो से पुनः सादर अपील करता हू कि आप सभी की आर्थिक सहायता से मेरी पत्नी का सफल इलाज किया जा सकता है,
आप सभी की मदद से मेरी पत्नी को एक नया जीवन मिल सकता है,
आप सभी का जीवन भर आभारी रहूँगा,
मेरा नाम - पूनम रावत
मेरा एकाउंट नंबर -31666905901
IFSC- SBIN0005478
गूगल पे नंबर 7830104733
मोबाइल नंबर-7830104733

Heli ticket booking will start from 19 April  !For more details call us : 8800867200
16/04/2024

Heli ticket booking will start from 19 April !
For more details call us : 8800867200

Contact team Uttaranchal Tourism for any Help : 8800867200
15/04/2024

Contact team Uttaranchal Tourism for any Help : 8800867200

13/04/2024

Plan Shri Kedarnath Dham Yatra
through Team Uttaranchal Tourism
Connect us : 8800867200

*******   पैसे की जगह रिश्ते बनाओ   ********एक बार मैं अपने एक मित्र का तत्काल कैटेगरी में पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट ऑफिस...
11/04/2024

******* पैसे की जगह रिश्ते बनाओ ********

एक बार मैं अपने एक मित्र का तत्काल कैटेगरी में पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट ऑफिस गया...

लाइन में लग कर हमने पासपोर्ट का तत्काल फार्म लिया और फार्म भर भी लिया...

लेकिन अब तक काफ़ी समय हो चुका था

और अब हमें पासपोर्ट की फीस जमा करनी थी

परंतु जैसे ही हमारा नंबर आया तब तक बाबू ने खिड़की बंद कर दी

और कहा कि समय ख़त्म हो चुका है * अब कल आईयेगा

मैंने उससे बहुत मिन्नतें की और उससे कहा कि

आज पूरा दिन हमने खर्च किया है

और बस अब केवल फीस जमा कराने की बात रह गई है

आप कृपया फीस ले लीजिये...

लेकिन बाबू और बिगड़ गया

कहने लगा कि आपने पूरा दिन ख़र्च कर दिया

तो उसके लिए वो ज़िम्मेदार है क्या...??

अरे सरकार ज़्यादा लोगों को बहाल करे

मैं तो सुबह से अपना काम ही कर रहा हूँ...

ख़ैर * मेरा मित्र बहुत मायूस हुआ

और उसने कहा कि चलो * अब कल आयेंगे..!!

मैंने उसे रोका और कहा कि थोड़ा रुको

एक और कोशिश करके देखता हूँ...

बाबू अपना थैला लेकर उठ चुका था

मैंने कुछ कहा नहीं * बस चुपचाप उसके पीछे हो लिया

वो एक कैंटीन में गया * वहाँ उसने अपने थैले से लंच बॉक्स निकाला और धीरे धीरे अकेला खाने लगा

मैं उसके सामने की बेंच पर जाकर बैठ गया

मैंने कहा कि तुम्हारे पास तो बहुत काम है

रोज़ बहुत से नये नये लोगों से मिलते होगे...??

वो कहने लगा कि हाँ * मैं तो एक से एक बड़े अधिकारियों से मिलता हूँ...

कई आई.ए.एस. * आई.पी.एस. और विधायक रोज़ यहाँ आते हैं

मेरी कुर्सी के सामने बड़े बड़े लोग इंतज़ार करते हैं

फिर मैंने उससे पूछा कि एक रोटी तुम्हारी प्लेट से मैं भी खा लूँ...??

उसने हाँ कहा...

मैंने एक रोटी उसकी प्लेट से उठा ली और सब्जी के साथ खाने लगा

मैंने उसके खाने की तारीफ़ की और कहा कि

तुम्हारी पत्नी बहुत ही स्वादिष्ट खाना पकाती है..

मैंने उसे कहा कि तुम बहुत महत्वपूर्ण सीट पर बैठे हो...

इतने बड़े बड़े लोग तुम्हारे पास आते हैं

तो क्या तुम अपनी कुर्सी की इज्ज़त करते हो..??

तुम बहुत भाग्यशाली हो जो तुम्हें इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिली है

लेकिन तुम अपने पद की इज्ज़त नहीं करते...!!

उसने मुझसे पूछा कि ऐसा कैसे कहा आपने...??

मैंने कहा कि जो काम दिया गया है

उसकी इज्ज़त करते तो तुम इस तरह रुखे व्यवहार वाले नहीं होते...

देखो तुम्हारा कोई दोस्त भी नहीं है...

तुम दफ़्तर की कैंटीन में अकेले खाना खाते हो...

अपनी कुर्सी पर भी मायूस होकर बैठे रहते हो

लोगों का होता हुआ काम पूरा करने की जगह

अटकाने की कोशिश करते हो...

बाहर गाँव से आ कर सुबह से परेशान हो रहे लोगों के अनुरोध करने पर कहते हो कि

सरकार से कहो कि ज़्यादा लोगों को बहाल करे

अरे ज़्यादा लोगों के बहाल होने से तो तुम्हारी अहमियत घट जायेगी...

हो सकता है तुमसे ये काम ही ले लिया जाये

भगवान ने तुम्हें मौका दिया है रिश्ते बनाने के लिए...

लेकिन तुम अपना दुर्भाग्य देखो

तुम इसका लाभ उठाने की जगह रिश्ते बिगाड़ रहे हो...

मेरा क्या है * कल आ जाऊँगा या परसों आ जाऊँगा

पर तुम्हारे पास तो मौका था किसी को अपना

अहसानमंद बनाने का

तुम उससे चूक गये

मैंने कहा कि पैसे तो बहुत कमा लोगे

लेकिन रिश्ते नहीं कमाये तो सब बेकार है...

क्या करोगे पैसों का...??

अपना व्यवहार ठीक नहीं रखोगे तो

तुम्हारे घर वाले भी तुमसे दुखी रहेंगे...

यार दोस्त तो पहले से ही नहीं हैं...

मेरी बात सुन कर वो रुँआसा हो गया

उसने कहा कि आपने बात सही कही है पंडित जी

मैं अकेला ही हूँ...

पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई है

बच्चे भी मुझे पसंद नहीं करते...

माँ है मगर वो भी कुछ ज़्यादा बात नहीं करती

सुबह चार पाँच रोटी बना कर दे देती है

और मैं तनहा खाना खाता रहता हूँ

रात में घर जाने का मन भी नहीं करता

समझ में नहीं आता कि गड़बड़ी कहाँ है...??

मैंने हौले से कहा कि ख़ुद को लोगों से जोड़ो

किसी की मदद कर सकते तो तो अवश्य करो

देखो मैं यहाँ अपने दोस्त के पासपोर्ट के लिए आया हूँ

मेरे पास तो पासपोर्ट है ही

मैंने दोस्त की ख़ातिर तुम्हारी मिन्नतें कीं

एकदम निस्वार्थ भाव से...

इसलिए मेरे पास दोस्त हैं * तुम्हारे पास नहीं हैं

वो उठा और उसने मुझसे कहा कि पंडित जी आप मेरी खिड़की पर पहुँचीये

मैं आज ही फार्म जमा करुँगा और उसने काम कर दिया

फिर उसने मेरा फोन नंबर मांगा जो मैंने दे दिया

इस वाकये को बरसों बीत गये

इस दीवाली पर एक फोन आया

रवींद्र कुमार चौधरी बोल रहा हूँ पंडित जी

कई साल पहले आप हमारे पास अपने किसी

दोस्त के पासपोर्ट के लिए आये थे

और आपने मेरे साथ रोटी भी खाई थी

आपने कहा था कि पैसे की जगह रिश्ते बनाओ

मुझे एकदम याद आ गया

मैंने कहा हाँ जी चौधरी साहब * कैसे हैं...??

उसने खुश होकर कहा ;- "पंडित जी आप तो उस दिन चले गये फिर मैं बहुत सोचता रहा...

मुझे लगा कि पैसे तो सचमुच बहुत लोग दे जाते हैं

लेकिन साथ खाना खाने वाला कोई नहीं मिलता

मैं साहब अगले ही दिन पत्नी के मायके गया

बहुत मिन्नतें कर उसे वापस घर ले आया

जबकि वो मान ही नहीं रही थी

वो खाना खाने बैठी तो मैंने उसकी प्लेट से एक रोटी उठा ली

उससे कहा कि साथ खिलाओगी...??

वो हैरान थी और यकायक रोने लगी

मेरे साथ चली आई

बच्चे भी साथ चले आये

साहब * अब मैं पैसे नहीं कमाता

बल्कि रिश्ते कमाता हूँ

जो आता है * उसका काम कर देता हूँ...

पंडित जी * आज आपको हैप्पी दीवाली बोलने के लिए फोन किया है

अगले महीने बिटिया की शादी है

आपको ज़रूर आना है...

बिटिया को आशीर्वाद देने

रिश्ता जोड़ा है आपने

वो बोलता जा रहा था

और मैं सुनता जा रहा था

सोचा नहीं था कि सचमुच उसकी ज़िंदगी में भी पैसों पर रिश्ता इतना भारी पड़ेगा

"दोस्तों....आदमी भावनाओं से संचालित होता है

कारणों से नहीं

कारण से तो मशीनें चला करती हैं"

ये पोस्ट बहुत समय पहले मैंने लिखा था आज आप सबके बीच दोबारा रखा हूँ अच्छा लगे तो अपने मित्रों के साथ शेयर करें....

हो सकता है कि फ़िर कोई रिश्ता नये सिरे से जी उठे

पोस्ट पसंद आये तो कृपया पोस्ट को लाइक एवम फॉलो करें

साथ ही साथ कमेंट में अपना सुझाव भी व्यक्त करें....!!

Do Dham ( Badri - Kedar ) Yatra by team Uttaranchal Tourism !Contact us for Yatra by Helicopter : 8800867200
11/04/2024

Do Dham ( Badri - Kedar ) Yatra by team Uttaranchal Tourism !
Contact us for Yatra by Helicopter : 8800867200

For any help contact team UT : 8800867200
09/04/2024

For any help contact team UT : 8800867200

Chardham by Helicopter  , Contact team Uttaranchal Tourism Yamunotri - Gangotri - Kedarnath - Badrinath5 Night - 6 DaysC...
08/04/2024

Chardham by Helicopter , Contact team Uttaranchal Tourism
Yamunotri - Gangotri - Kedarnath - Badrinath
5 Night - 6 Days
Contact us : 8800867200

Book your heli tickets throughhttps://www.heliyatra.irctc.co.inWhatsApp team Uttaranchal Tourism for details : 880086720...
02/04/2024

Book your heli tickets through
https://www.heliyatra.irctc.co.in
WhatsApp team Uttaranchal Tourism for details : 8800867200

Official Website of helicopter services to Shri Kedarnath Ji Dham

Chardham Yatra with team Uttaranchal Tourism : 8800867200
01/04/2024

Chardham Yatra with team Uttaranchal Tourism : 8800867200

Beautiful 3D Model of Shri Gangotri Dham .Contact us : 8800867200
01/04/2024

Beautiful 3D Model of Shri Gangotri Dham .
Contact us : 8800867200

Mountain Bros के नाम : पहाड़ों पर मैं बहुत घूमती हूँ - घूमती रही हूँ सालों से. देखती हूँ कि जेन ज़ी, कम से कम दिल्ली चंड...
24/03/2024

Mountain Bros के नाम : पहाड़ों पर मैं बहुत घूमती हूँ - घूमती रही हूँ सालों से. देखती हूँ कि जेन ज़ी, कम से कम दिल्ली चंडीगढ़ के आस पास की तो , पूरी की पूरी पहाड़ों पर ही पड़ी रहती है. ‘Romanticising the mountains’ वाले क्लिशे को ज़िंदा रखने वाले समूह का मैं ख़ुद भी अभिन्न हिस्सा रही हूँ. इसमें कोई बुराई नहीं है. जज नहीं कर रही हूँ. लेकिन ब्रो आपके प्रिय पहाड़ों पर जब इतनी आफ़तें आ रही हैं तो वह आफ़तें कुछ तो दिखाई पड़ें आपकी फीड में! या सिर्फ़ दफ़्तर का ज़ूम कॉल निपटा कर बाक़ी समय काले बॉर्डर वाले इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए है पहाड़ प्रेम ? यूँ तो सारे तथाकथित ‘ट्रैवल इंफ्ल्युएंसर्स’ तंबू गाड़ें ही रहते हैं हिमालय की छाती पर ….उनके सिवा जेन ज़ी की आम जानता भी ‘जॉइंट’ लगा कर पड़ी ही रहती है. ढेर के ढेर मिल जाएँगे इस ‘work from mountains’ वाली फ़ौज में. लेकिन मजाल है कि कोई भी लद्दाख गया हो. सिर्फ़ मज़े लेने के लिए हैं पहाड़. जब भी बाढ़ आए तब भाग जाओ, जब सूखा पेड़ तब भाग जाओ - और अब जब एक आदमी अट्ठारह दिन से हिमालय पर भूखा बैठा है तब भी वहाँ कोई नहीं जा रहा. जा नहीं सकते तो एक पोस्ट तो लिख सकते हैं ?! यह काम तो ‘स्वतंत्र’ और non-mainstream पत्रकारों का है ना. तो बारहमासा में राहुल कोटियाल इस पर बात करेंगे. और बाक़ी जर्मनी से ध्रुव राठी तो है हीं. लेकिन हिमालय का सबसे ज़्यादा आनंद लेने वाली work from mountains की फ़ौज पूरी तरह नदारद है. इतना भी क्या apolitical होना- एक आध पोस्ट ही कर दो दोस्तों. अपने ही पहाड़ हैं. अपना ही देश है. अपना ही हिमालय है.

23/03/2024

Kedarnath Yatra
Call us for any Help : 8800867200

चारधाम यात्रा के लिए संपर्क करें टीम उत्तराँचल टूरिज्म से : 8800867200
22/03/2024

चारधाम यात्रा के लिए संपर्क करें टीम उत्तराँचल टूरिज्म से : 8800867200

Address

Chamoli
246446

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamoli Garhwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chamoli Garhwal:

Videos

Share