Uttaranchal Tourism

Uttaranchal Tourism Rafting | Rock Climbing | Rappelling | Camping | Beach activities | Cliff Jump | Honeymoon Packages |Group Tours | Corporate Tours | Pilgrimage Tours
(23)

Uttaranchal : Where Nature Sings With You. Enjoy the Beauty of Himalaya ,the Greenry , the Culture. Welcome To Uttaranchal ********
For Trek or Travel Plan Contact us at :
[email protected]
or +91 8800867200

25/06/2024
अगर आप उत्तराखंड के मूल निवासी है , तो एक बार गैरसैंण विधानसभा देखने अवश्य जाए !जिस राज्य मे आज भी बिजली , पानी , रोड जै...
21/06/2024

अगर आप उत्तराखंड के मूल निवासी है , तो एक बार गैरसैंण विधानसभा देखने अवश्य जाए !
जिस राज्य मे आज भी बिजली , पानी , रोड जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है , वहा साल के केवल 4 दिन के विधानसभा सत्र चलाने के लिए अरबों रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं ! गेट पर एक सिक्योरिटी कर्मी को छोड़ कर पूरा स्थल खाली है !
उत्तराखंड के नाकारा विधायको को देहरादून मे 43° सेल्सियस मे AC चला कर रहना अच्छा लगता है लेकिन प्राकृतिक 22° सेल्सियस मे इन्हे ठंड लगती है !

For Chardham Yatra , Call team Uttaranchal Tourism : 8800867200
12/06/2024

For Chardham Yatra , Call team Uttaranchal Tourism : 8800867200

06/06/2024

सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स की खोज के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान संपन्न हो गया। इस अभियान में 13 ट्रैकर्स को गत दिवस सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था। आज दूसरे दिन वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर से घटनास्थल से चार शवों को निकाल कर नटीण हैलीपैड लाया गया। इस प्रकार हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या 9 हो गई है। सुरक्षित रेस्क्यू किये गए 8 ट्रैकर्स को गत दिवस देहरादून भेजा जा चुका है। 5 अन्य को आज देहरादून भेजा जा रहा है। घटनास्थल से बरामद सभी नौ शवों को नटीण हेलीपैड से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाकर पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। सभी शवों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जाएगा।


Shubhratri Shri Gangotri Dham se  !
01/06/2024

Shubhratri Shri Gangotri Dham se !

31/05/2024

केदारनाथ मे थार गाड़ी किस लिये?
नेता / अभिनेता को हेलीपैड से मंदिर तक लाने के लिये??
बीमार यात्रियों के लिये?.
क्या लगता है आपको??

#केदारनाथ

केदारनाथ मे थार गाड़ी किस लिये?नेता अभिनेता को हेलीपेड़ से मंदिर तक लाने के लिये??बीमार यात्रियों के लिये?.क्या लगता है आप...
31/05/2024

केदारनाथ मे थार गाड़ी किस लिये?
नेता अभिनेता को हेलीपेड़ से मंदिर तक लाने के लिये??
बीमार यात्रियों के लिये?.
क्या लगता है आपको??

#केदारनाथ

Newly opened Outlet of Team uttranchal tourism & Handicrafts @ Badrinath DhamContact us for details: 8800867200
31/05/2024

Newly opened Outlet of Team uttranchal tourism & Handicrafts @ Badrinath Dham
Contact us for details: 8800867200

Shubh Yatra
23/05/2024

Shubh Yatra

रुद्रप्रयाग पुलिस की चेकिंग के दौरान फर्जी एवं कूटरचित पंजीकरण लेकर चल रहे यात्रियों की शिकायत पर एक ही दिन में कोतवाली ...
23/05/2024

रुद्रप्रयाग पुलिस की चेकिंग के दौरान फर्जी एवं कूटरचित पंजीकरण लेकर चल रहे यात्रियों की शिकायत पर एक ही दिन में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर दर्ज किये गये 09 मुकदमे

फर्जी या कूटरचित पंजीकरण लेकर चलने वाले हो जायें सावधान, मुकदमा दर्ज कर पुलिस करेगी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही

जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं यात्री वाहन आ रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर आतिथि तक यानि मात्र 12 दिवसों में ही साढ़े तीन लाख से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। जबकि केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रुकने की एक निश्चित क्षमता है और जनपद में स्थित पार्किंगों की भी एक निश्चित क्षमता है। सबसे बड़ी बात कि सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किंगों में किसी वाहन की एन्ट्री हो जाने के उपरान्त वाहन तीन दिन तक पार्किंग में ही रहता है। पार्किंग की एक निश्चित क्षमता होने तथा इससे निकासी काफी कम होने व बाहर से अत्यधिक संख्या में वाहनों के आने से यात्रा मार्ग पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है। इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन व पुलिस के स्तर से समय-समय पर जानकारी साझा करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण के उपरान्त ही यात्रा पर आने की अपील की जा रही है। पुलिस के स्तर से बिना पंजीकरण अथवा बाद की तिथि के पंजीकरण वाले यात्रियों व वाहनों की चेकिंग निरन्तर की जा रही है। पुलिस के स्तर से की जा रही चेकिंग की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के स्तर से भी की जा रही है।
आज चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल ने सख्ती के साथ चेकिंग की कार्यवाही की गयी। पुलिस बल के स्तर से जवाड़ी पर पहुंचे वाहनों में आये यात्रियों के पंजीकरण को पर्यटन विभाग की टीम के स्तर से नियुक्त स्कैन करने वाले कार्मिकों द्वारा चेक करने पर पाया तो यात्रियों द्वारा दिखाये जा रहे पंजीकरण एवं पंजीकरण में अंकित तिथि में काफी अन्तर आ रहा है, जिससे स्पष्ट है कि बाद की तिथि के पंजीकरणों में कूट रचना करते हुए आजकल की तिथि हेतु उपयोग में लाया जा रहा है। पुलिस के स्तर से मौके पर सम्बन्धित यात्रियों एवं ट्रैवल्स एजेन्सी से पूछताछ करने पर इनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिये जाने पर ऐसे प्रकरणों में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु नजदीकी कोतवाली रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है। जहां पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऐसे कुल 09 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाने पर आवश्यक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि देश के अलग-अलग हिस्सों से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये यात्रियों को सम्बन्धित टूर ऑपरेटर, हरिद्वार क्षेत्र में मिले व्यक्तियों इत्यादि द्वारा धोखे में रखकर कूटरचित पंजीकरण दिये गये हैं, जिसका इनको आज पुलिस की चेकिंग में पता चला है।

*शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संक्षिप्त विवरणः-*
1 भिमाराव गंगाराम शिंदे पुत्र श्री गंगाराम निवासी ग्राम कोशलज थाना भाराम जिला हिजोली महाराष्ट्र को हरिद्वार निवासी राजेश नाम के व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराये गये। इस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से दो बसों में लाये यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में तीन लाख पचास हजार रुपये की धनराशि भी ली गयी थी। इन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की सूचना इनको आज चेकिंग के दौरान पता चली।
2 धीरज कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी मीरानपुर, कटरा, शाहजहांपुर ने बताया कि हरिद्वार में किसी व्यक्ति ने उनसे प्रति व्यक्ति 500 रुपये लेकर पंजीकरण उपलब्ध कराये गये थे, परन्तु ये पंजीकरण फर्जी है, इसकी जानकारी इनको आज पुलिस चेकिंग में पता चली।
3 अमर सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी एमडी मिशन के पास पीके पुरम थाना क्षेत्र जिला कोटा, राजस्थान ने बताया कि हरिद्वार में सोनू बब्बर टूर एण्ड ट्रेवल्स के द्वारा इनसे प्रति व्यक्ति 2500 रुपये लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया, इनको इसके फर्जी होने की जानकारी आज पता चली।
4 बृजेश कुमार पुत्र श्री राम किशन राणा निवासी दीवान मौहल्ला, खाण्डेवाला जिला पटना, बिहार ने शिकायत की है कि सौरभ नामक व्यक्ति ने उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार किया गया।
5 पटेल भास्कर भाई निवासी सादली शिजारे बड़ोदरा, गुजरात ने शिकायत की है कि हरिद्वार में एक व्यक्ति ने इनके रजिस्ट्रेशन किये जो कि फर्जी हैं इसकी जानकारी आज पता चली।

6 विजय जायसवाल पुत्र श्री ओम प्रकाश जायसवाल निवासी वार्ड नम्बर 3, जवाहरनगर, गोलाबाजार जनपद कुशीनगर ने शिकायत की है कि हरिद्वार में अक्षय नाम के व्यक्ति जिसने स्वयं को टूर एण्ड ट्रैवल्स संचालक बताया और रजिस्ट्रेशन बनाने के उनसे 35600 रुपये की धनराशि ली गयी।
7 आशीष कुमार सिंह पुत्र श्री राधे श्याम सिंह निवासी विद्यावतीपुर, मंगलपुर, थाना लोहता, वाराणसी ने शिकायत की है कि हरिद्वार में एक व्यक्ति ने उनसे 13000 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन दिलाया गया, अपनी शिकायत में इन्होने ठगी करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नम्बर और पैसे ट्रांसफर करने में प्रयुक्त यूपीआई उपलब्ध कराया है।
8 सजैराओ भगवान हणुमर पुत्र भगवान पंवार निवासी नियर मार्केट यार्ड पलूस जिला सांगली महाराष्ट्र ने शिकायत की कि हरिद्वार निवासी जोगेन्द्र सिंह व दिल्ली निवासी राकेश ने इनके तीन साथियों से रजिस्ट्रेशन के 25000 रुपये लिये गये व आज चेकिंग में रजिस्ट्रेशन का फर्जी होना पाया गया है।
9 लम्बाकुला किरन कुमार पुत्र लम्बाकुला वस्वाराज श्री निवास कॉलोनी, शादनगर, मंडल गुरूनगर,, जिला महबूब नगर तेलंगाना ने शिकायत की है कि ऋषिकेश व हैदराबाद निवासी व्यक्तियों ने मिलकर इनके कुल 13 व्यक्तियों के 17000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से हैदराबाद से ऋषिकेश तक लाने का पैकेज एवं उसमें रजिस्ट्रेशन का भी पैसा लिया गया है। जब आज यहां पहुंचे हैं तो उनको रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने व उनके साथ ठगी होने की जानकार पता चली है।

पुलिस के स्तर से ठगी करने, जालसाजी व दस्तावेज का उपयोग धोखाधड़ी करने के प्रयोजन, जाली दस्तावेज का असली में उपयोग करने सम्बन्धी धाराओं मे पंजीकृत हुए इन सभी 9 अभियोगों में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित कर दी गयी है।

जनपद पुलिस केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती है व जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों से अपील है कि वे अपना पंजीकरण करने के उपरान्त ही श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आयें व पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग करें। साथ ही इस बात के लिए भी चेतावनी जारी करती है कि यदि किसी भी यात्री अथवा टूर ऑपरेटर या ट्रैवल्स ऐजेन्सी के स्तर से कूटरचित पंजीकरण लाया जाना पाया जाता है तो सम्बन्धितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इसलिए यात्रा पर ही आयें न कि ऐसा कृत्य करें कि यात्रा तो नहीं कर पाये परन्तु मुकदमा झेलना पड़ जाये।

उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु सभी तीर्थयात्र...
22/05/2024

उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।


सुरक्षा भी, सेवा भी..श्री केदारनाथ धाम दर्शन करने आयी वृद्धा श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्वस्थ महसूस कर र...
21/05/2024

सुरक्षा भी, सेवा भी..

श्री केदारनाथ धाम दर्शन करने आयी वृद्धा श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। मंदिर परिसर में तैनात के जवानों ने उन्हें सहारा दिया और दर्शन करवाए।



20/05/2024

Shri kedar route today !

19/05/2024

श्री केदारनाथ धाम में आपका रात्रि विश्राम का होटल का चार्ज क्या था ? और कितने लोगो का ? होटल के नाम के साथ स्लिप भी शेयर करिएगा ?

19/05/2024

श्री केदारनाथ धाम में नशे पर रोक , वीआईपी दर्शन पर स्थायी रोक , आश्रम (जिससे होटल के दाम नियंत्रित रहें ) जैसे मुद्दों पर काम करना अति आवश्यक हो गया है ,
जो भी यात्री देश विदेश से देवभूमि उत्तराखंड आए वो अच्छे दर्शन एव यादें लेके जाए !

19/05/2024

संस्कृत के मंत्रों, श्लोकों, स्तुतियों, स्तोत्रों के साथ साथ गढ़बोली में भी तुम्हारी स्वर लहरियां सदैव तुम्हारी स्मृतियों को जीवंत रखेंगी परम शैव मृत्युंजय हिरेमठ ❤️।

केदार सभा एव उत्तराखंड पुलिस से निवेदन है कि मंदिर परिसर के पीछे की साइड इन ट्रेकर्स एव ब्लॉगर्स के टेंट अति शीघ्र हटवान...
19/05/2024

केदार सभा एव उत्तराखंड पुलिस से निवेदन है कि मंदिर परिसर के पीछे की साइड इन ट्रेकर्स एव ब्लॉगर्स के टेंट अति शीघ्र हटवाने का कष्ट करें , ये लोग हफ्ते हफ्ते यहा अनावश्यक रह कर भीड़ बढ़ा रहें हैं !

उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी ट्रैक इस बार 01 जून 2024 से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाए...
18/05/2024

उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी ट्रैक इस बार 01 जून 2024 से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। फूलों की घाटी ट्रैक अपने विभिन्न तरह के फूलों के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
फूलों की घाटी दुर्लभ हिमालयी वनस्पतियों से समृद्ध है और जैव विविधता का अनुपम खजाना है। यहां 500 से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगे फूल खिलते हैं। फूलों की घाटी से टिपरा ग्लेशियर, रताबन चोटी, गौरी और नीलगिरी पर्वत के विहंगम नजारे भी देखने को मिलते हैं। फूलों की घाटी 30 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। उप वन संरक्षक बीबी मर्तोलिया ने बताया कि फूलों की घाटी के लिए पर्यटकों का पहला दल 01 जून को घांघरिया बेस कैंप से रवाना किया जाएगा। पर्यटकों को फूलों की घाटी का ट्रैक करने के बाद उसी दिन बेस कैंप घांघरिया वापस आना होगा। बेस कैंप घांघरिया में पर्यटकों के ठहरने की समुचित व्यवस्था है। फूलों की घाटी ट्रैकिंग के लिए भारतीय नागरिकों को 200 रुपए तथा विदेशी नागरिकों के लिए 800 रुपए ईको ट्रैक शुल्क निर्धारित किया गया है। फूलों की घाटी के लिए बेस कैंप घांघरिया से टूरिस्ट गाइड की सुविधा भी रहेगी।

17/05/2024

उत्तराखंड चारधाम यात्रा , उत्तराखंड अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन है , उसे भी लचर अफसरशाही ठीक से नहीं चला पा रही हैं !
उत्तराखंड सरकार ना रोजगार दे पाई और जो स्वरोजगार कर यात्रा रूट पर काम कर रहें हैं उन्हे भी काम नहीं करने दे रहें हैं !
धन्यवाद पत्रकार महोदय को !

Address

Shimla Byepass , Dehradun
Dehra Dun
248007

Telephone

+918800867200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttaranchal Tourism posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttaranchal Tourism:

Videos

Share

Nearby travel agencies