22/09/2021
*भोपाल से होकर जाने वाली 14 गाड़ियां निरस्त; एक सप्ताह तक उत्तरप्रदेश, मुंबई और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी*
भोपाल होकर आने-जाने वाली 14 ट्रेन को निरस्त किया गया है। डीआरएम ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य चौंराह-पोखरयां-मलासा स्टेशनों पर किया जा रहा है। करीब 19.10 किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम होना है।
इस कारण कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते अगले एक सप्ताह तक मुंबई, यूपी और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।
**यह ट्रेन रद्द*
25 सितंबर को गाड़ी संख्या 02121 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल
26 सितंबर को गाड़ी संख्या 02122 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल
23 सितंबर को गाड़ी संख्या 05102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल
21 सितंबर को गाड़ी संख्या 05101 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल
21 एवं 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 02597 गोरखपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस स्पेशल
22 एवं 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 02598 सीएसएमटी-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल
21 एवं 26 सितंबर को गाड़ी संख्या 01073 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल
21, 22 और 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 01074 प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल
26 सितंबर को गाड़ी संख्या 02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस स्पेशल
21 और 28 सितंबर को सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
24 सितंबर को गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल
26 सितंबर को गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल
24 सितंबर गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल
27 सितंबर को गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।