ये गाड़ियां होंगी निरस्त
तीसरी लाइन कनेक्टीविटी काम के चलते ये ट्रेनें निरस्त होंगी.
1) दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
2) दिनांक 20 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी.
3) दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
4) दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
5) दिनांक 19 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6) दिनांक 20 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7) दिनांक 18 से 25 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8) दिनांक 19 से 26 फरवरी’ 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9) दिनांक 17 से 25 फरवरी’ 2024 तक
बताया जा रहा है कि गाड़ी ठीक से नहीं चलाने का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से लैस युवक ठेकेदार के दफ्तर में घुस गए और ड्राइवर पर हमला कर दिया। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।कोनी क्षेत्र के सेंदरी का रहने वाला हरीश कुर्रे ठेकेदार और कांग्रेस के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल का हाईवा चलाता है। ठेकेदार ने मंगला के धुरीपारा में ही दफ्तर खोल रखा है। रविवार को हरीश हाईवा लेकर ऑफिस की ओर आ रहा था। पास ही बाइक सवार एक युवक ने हाईवा को ओवरटेक करते हुए गाली-गलौज की। इसे हरीश ने नजरअंदाज कर दिया और ऑफिस आ गया, जहां सारा विवाद हुआ।
#bilaspur #bilaspurnews #bilaspurcity #chhattisgarhnews
#bilaspur__cg
उसलापुर ROR का आरम्भ - नए भारत का नया पथ।
बिलासपुर मण्डल ने मोबिलिटी के मामले में हासिल किया मील का पत्थर ।
300 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस ROR से यात्रियों और मालपरिवहन दोनों होंगे लाभान्वित ।
#Bilaspur #bilaspur_cg #bilaspurdarshan #bilaspur__cg #bilaspurians #bilaspurnews #bilaspurnews #secr #bilaspurcity #Chhattisgarh #chhattisgarhnews
बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में 19 विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं, जिसमें मत्स्य विभाग की प्रभु श्रीराम और निषाद राज की मित्रता की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों पर स्कूली छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
#Bilaspur #bilaspur_cg #bilaspurdarshan #bilaspurnews #smartcitybilaspur #bilaspurcity #Chhattisgarh
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या बिलासपुर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। पूरा शहर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन दिखा। वहीं, शहर में हर जगह दीपोत्सव का नजारा है। चौक-चौराहों और हर गली मोहल्लों को भगवा झंडे और तोरण-पताकों से सजाया गया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
#chhattisgarhnews #Bilaspur #bilaspur_cg #bilaspur__cg #bilaspurians #bilaspurcity #bilaspurnews #jaishreeram #ayodhyarammandir🚩 #ayodhya
बिलासपुर में सोमवार को अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पूर्व शहर में राम भक्ति का अभूतपूर्व माहौल नजर आया। भाजपा, आरएसएस और श्रीराम मंदिर तिलक नगर समिति के सदस्यों ने सुबह प्रभात फेरी निकाल कर श्रीराम का जयघोष किया। समिति द्वारा पिछले चार दिनों से लगातार प्रभात फेरी निकाल रही है।
#Chhattisgarh #bilaspur_cg #Bilaspur #bilaspurdarshan #bilaspur__cg #smartcitybilaspur #bilaspurcity #ayodhyarammandir🚩 #ayodhya #ayodhaya #jaishreeram
बिलासपुर वाले जय श्री राम बोलकर अपनी हाजरी लगाए।
21 जनवरी को रैली में जरूर शामिल होए।
#bilaspurdarcity #bilaspur__cg #bilaspurdarshan #bilaspur_cg #smartcitybilaspur #bilaspurnews #Chhattisgarh
बिलासपुर में मंगलवार की शाम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और लोक नृत्य राउत नाचा पर जमकर थिरके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी अजय यादव ने लोगों से यातायात नियमों के प्रति सजग रहने की अपील की।
#bilaspur_cg #bilaspur__cg #bilaspurdarshan #bilaspurcity #smartcitybilaspur #bilaspurpolice
अयोध्या से करीब 786 किमी दूर भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में भी महोत्सव मनाने की तैयारी है। यहां स्थित कौशल्या धाम देश का इकलौता मंदिर है, जहां भगवान राम बाल रूप में अपनी मां की गोद में विराजमान हैं। मंदिर का जलसेन तालाब के बीचो बीच बना है। इसका निर्माण 8वीं शताब्दी में किया गया था।
#ayodhya #ayodhyarammandir🚩 #ayodhaya #chhattisgarhnews #chhattisgarhtourism #raipur #bilaspurdarshan #hamarchhattisgarh
मां महामाया मंदिर, रतनपुर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
आज का श्रृंगार,15th जनवरी 2024
#bilaspurcity #bilaspurdarshan #Chhattisgarh #mahamaya #ratanpur
बिलासपुर में शनिवार को बाजारों को व्यवस्थित करने निकले निगम अमले ने मंगला क्षेत्र के तरकारी उत्पादक किसान और सब्जी विक्रेताओं को बृहस्पति बाजार से हटा दिया। इसे लेकर काफी देर तक बवाल मचा रहा। कुछ लोगों के ठेले जब्त किए गए और काउ कैचर में सब्जियां भर कर ले गए। वहीं विरोध में सब्जी विक्रेताओं और किसानों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया।
#bilaspurnews #bilaspurcity #bilaspur__cg #bilaspur_cg #bilaspurdarshan
सफाई के मामले में बिलासपुर शहर देश के 4449 शहरों से आगे है। बिलासपुर का नंबर 28वां हैं। एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के बीच मुकाबले में मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, रांची जैसे शहरों से हम आगे हैं। यह एक खुशी की बात है, लेकिन निराशा इसलिए है, क्योंकि हम तीन अंक लुढ़क गए हैं। पिछली बार बिलासपुर शहर की रैंकिंग 25 थी।
#bilaspurnews #Chhattisgarh #bilaspurdarshan #bilaspur__cg #bilaspur_cg #bilaspurcity #smartcitybilaspur
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक आरक्षक की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सामने आया है। युवती और कुछ युवक सिपाही की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कॉन्स्टेबल को काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है
कि गांजा-शराब बेचने का आरोप लगाकर आरक्षक पैसे वसूली करने पहुंचा था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया।
कॉन्स्टेबल अजीत सिंह सिविल लाइन थाने में पदस्थ है। दो दिन पहले वह सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा स्थित शराब दुकान के पास गया था। जहां अवैध शराब और गांजा बेचने के नाम पर वसूली कर रहा था। इस दौरान नशे में वह महिलाओं और उनके परिवारों को नशे का सामान बेचने और पुलिस बुलाकर पकड़वाने की धमकी देने लगा।
वायरल वीडियो में पैसे लेनदेन का भी जिक्र हो रहा है। पिटाई करने वाले युवकों का आरोप है कि आरक्षक से उन्हें 25 हजार रुपए लेना है। वहीं, आरक्षक भी उनके पैसे देने और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिख र
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा और बिलासपुर में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। 11 जनवरी से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है। पेंड्रा में सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। सोमवार को नारायणपुर सबसे ठंडा रहा है। यहां रात का पारा 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं जगदलपुर सबसे गर्म रहा यहां अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री रहा।
#chhattisgarhnews #bilaspurnews #chhattisgarh
बिलासा ताल उद्यान में पर्यटकों को पहले से ज्यादा मजा आने वाला है। सैर को और खास बनाने के लिए वन विभाग यहां बत्तख, एमू पक्षी और खरगोश लाने की तैयारी कर रहा है। हरियाली व तालाब के बीच जब पर्यटक इन नए मेहमानों का दीदार करेंगे तो मन प्रफुल्लित हो उठेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए पर्यटकों को ज्यादा दिन इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा। विभागीय प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
#bilaspur__cg #bilaspurvlog #bilaspurdarshan #bilaspur_cg #bilaspurnews #chhattisgarhnews #Chhattisgarh #smartcitybilaspur
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मूवी दृश्यम जैसा मामला सामने आया है। एक युवक करीब 3 साल पहले लापता हो गया। पुलिस ने अब उसका कंकाल एक खेत से बरामद किया है। इस मामले में युवक के ही 3 नाबालिग सहित 4 दोस्त पकड़े गए हैं। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
Source: Dainik Bhaskar
#masturi #Bilaspur #Chhattisgarh
कोयला खनन के लिए हसदेव जंगल में बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है। इससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए अलग-अलग संगठनों की ओर से जंगल की कटाई का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के पर्यावरण प्रेमी हसदेव आंदोलन से जुड़े लोगों के समर्थन में आगे आए हैं। रविवार को पर्यावरण प्रेमी कोन्हेर गार्ड पर जुटे थे। यहां से भी कोरबा जाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया। सभी को पकड़कर सिविल लाइन थाने लाया गया। इसकी जानकारी लगते ही और भी पर्यावरण प्रेमी थाने पहुंच गए। थाने में करीब 25 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
#bilaspurcity #bilaspurnews #bilaspur_cg #bilaspur__cg #smartcitybilaspur #savehasdeo #savehasdeoforest
बिलासपुर निगम नहीं भरा 80 करोड़ का बिजली बिल
नगर निगम अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहा है। वहीं दूसरी ओर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सोलर पैनल से बिजली बनाने की शुरू की गई योजना भी निगम की खस्ता माली हालत के कारण अधर में लटक गई है।
#bilaspurnews #bilaspurcity #Chhattisgarh #cseb #smartcitybilaspur
अयोध्या के लिए बिलासपुर से सप्ताह में दो दिन और मिल सकती है नई ट्रेन, बिलासपुर से अयोध्या जाने का सफर होगा और आसान, ये ट्रेन विशाखापट्नम से गोरखपुर के बीच चलेगी।
#indianrailways
#bilaspurnews #bilaspur__cg #bilaspurcity #bilaspurdarshan #Chhattisgarh #chhattisgarhnews