22/08/2020
खम्मा घनी सा🙏
आज आपणा राजस्थान सु जुड़्योड़ी पांच मजेदार बातां।।
1. ज्यादातर बड़े शहर रंगों से भी पहचाने जाते है।
#गुलाबी #नगर #जयपुर आप सभी को पता है ही
इसके अलावा #झालावाड़ #पर्पल
#जोधपुर #नीला और
#उदयपुर #सफेद 👍
2.राज्य में दक्षिण से उत्तर में फैली हुई अरावली पर्वतमाला,अपने देश की सबसे पुरानी श्रृंखला है।😱
3.भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल भी राजस्थान का ही है।
4.रेत के टीबे ही नही ,आपने यहां hill स्टेशन भी तो है
😍
5. चूहों वाली माता, देशनोक ,करनी माता भी तो अपने राजस्थान की ही शान है।
𝐁𝐨𝐧𝐮𝐬: *अगली पोस्ट में कुलधरा गांव का रहस्य*
𝐍𝐞𝐱𝐭 𝐩𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐧 𝐤𝐮𝐥𝐝𝐡𝐚𝐫𝐚 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞
😍🙏🙏🙏