खबरों के अनुसार अभी-अभी निगुलसारी स्लाइड प्वाइंट पर काम कर रहे जेसीबी ऑपरेटर पर पत्थर गिरने से जेसीबी ओपरेटर jcb के साथ फस गया हैं अभी इसकी पुष्टि नही किया जा सकता है कि ओपरेटर सुरक्षित हैं की नही
श्रीमान जी
जय हिन्द
निवेदन इस प्रकार से हैं थाना क्षेत्राधिकार के अंतर्गत हो रही लगातार वर्षा के कारण निगुलसरी ब्लाक प्वाईंट पर पहाडी से पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण NH-05 निगुलसरी ब्लाक प्वाईंट पर वाहनो की आवाजाही को पूर्णत रोक दिया गया हैं । मन प्रभारी मय थाना मुलाजमानों के कानून व्यवस्था डियुटी हेतु निगुलसरी में हाजिर हूँ ।
सूचनार्थ
प्रभारी
पुलिस थाना भावानगर
जिला किन्नौर हि0प्र0 ।
इस आदमी ने सुंगरा महेश्वर जी के मन्दिर मे दान पेटी की चोरी किया है |जो कोई भी व्यक्ति इस आदमी को को जानता है पहचनता है कृपया सूचित करे |
सड़क खोलने का कार्य चला हुआ है पत्थर भी गिर रहे है | सडक कब खुलेगा अभी बता नही सकते कृपया सुनिश्चित कर के ही घर से निकले
किन्नौर् नाथपा NH-5 पिछले रात से बंद है | पत्थर लगातार गिर रहे है जिस् वजह से सडक खोलने का कार्य बंद है आज सड़क खुलने की संभावना बहुत कम है |
सबसे पहले तेल के टैंकर और सिलिंडर गैस के गाड़ियो को किन्नौर् की और बेजा जा रहा है |
ताजा स्थिति NH-5 नाथपा ब्लॉक की| सब कुछ सही रहा तोह बहुत जल्द सड़क खुल सकता है |
किन्नौर् के नाथपा के पास पिछली रात से भूस्खलन हो रहा है |NH-5 सभी प्रकार के गाड़ियो के लिए बंद है | छोटी गाड़ियों से पलिंगी से निचार होते हुए वांगतु तक वेकल्पिक मार्ग से पहुंचा जा सकता है| बताया जा रहा है सड़क को खुलने मे बहुत दिन लग सकता है| निचार वांगतु मार्ग पर किन्नौर् साइड से 4*4 जीप आ सकते है सड़क को ठीक किया जा रहा है सभी छोटी गाड़ियों के लिए |
आज सुबह 7:30 बजे से यातायात चालू कर दिया गया है |
Nilgulsari road totally block not possible for vehicle movement today. MHC BHAWANAGAR
आज तरंडा गाँव के चित्रलेखा माता (दुर्गा माता) जी के मन्दिर मे फुल्याच् मेला मनाया जा रहा है | फुल्याच् मेला चार दिन तक मनाया जाता है | आज का दिन महासू मेले का दिन है आज के दिन इस चार दिन के मेले का सबसे खास दिन होता है |
Video Credit | Ramesh Kumar
सडक खोलने का कार्य शुरू हो गया है परन्तु समय लग जायेगा कृपा पता कर के ही घरों से निकले
आज फिर से निगुलसारी ब्लॉक पॉइंट मे पत्थर गिर रहे है और सड़क बंद है |
निगुलसारी ब्लॉक पॉइंट पर कल रात फिर से बहुत सारे पत्थर गिरे है और अभी सड़क बंद है |
निगुलसारी block पॉइंट आज सुबह
किन्नौर् का 6-700 साल पुराना घर का इतिहास | Shomyan House Sungra Kinnaur
Video Credit | Varsha Shomyan
कुछ लोग सोशल मीडिया मे बोल रहे है की निगुलसारी मे इतना जाम क्यु लग रहा है उन लोगो को बता दु इतना आसान आप वीडियो मे देख कर जान सकते है | ज्यादा ज़रूरी नही हो तोह बेवजह यात्रा न करे | घर पर रहे सुरक्षित रहे